Amethi

Jul 25 2024, 19:57

कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ कार्यालय में कई जगह गंदगी पाई गई जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पत्रावलियों के रखरखाव को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ कार्यालय में सभी पटल सहायकों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा कहा कि कार्यालय परिसर में दलाल व बिचौलियों का बोलबाला ना रहे, डीएम ने स्पष्ट कहा कि जन सामान्य के कार्य को सीधे तौर पर किया जाए उसमें किसी दलाल व बिचौलियों की संलिप्तता न रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय परिसर में पत्रावलियों के रखरखाव, साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा किया तथा सभी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, एआरटीओ सर्वेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सात्विक श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jul 25 2024, 19:56

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने तथा संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण कर लें तथा जहां पर जो भी कमियां हैं उसमें सुधार करें।

अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए, जो आवश्यक सामग्री, उपकरण उपलब्ध नहीं है उन्हें खरीदने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।

Amethi

Jul 25 2024, 19:55

डीएम की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 की बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नवीनीकरण, नए पंजीकरण, चिकित्सा परिवर्तन सहित अन्य कार्यों को लेकर बैठक आयोजित हुई।

बैठक में समिति के समक्ष कुल 18 प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिन पर समिति द्वारा विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रसाद, समिति के अन्य सदस्य तथा अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक मौजूद रहे।

Amethi

Jul 25 2024, 09:50

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए : डीएम

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, श्रम बंधु, व्यापार बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम तथा एमओयू क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सर्वप्रथम समिति के समक्ष उद्यमियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए औद्योगिक क्षेत्र त्रिशुंडी में पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा से जिलाधिकारी द्वारा पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में जानकारी ली गई तथा शीघ्र पुलिस चौकी का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में रोड नंबर 3 से उतेलवा तक सर्विस रोड के अधूरे कार्य को पूरा करने, औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में शिवकुमार चौरसिया महासचिव एसोचेम अमेठी को उनके प्लांट पर कब्जा दिलाने, औद्योगिक क्षेत्र जगदीश जगदीशपुर के भूखंड संख्या ई- 8 सेक्टर 21 पर अनाधिकृत व्यक्तियों से कब्जा खाली कराने, औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी में पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र उपरोक्त प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।


इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय के उपरांत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के संबंध में शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा की गई तथा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।


बैठक में निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू के क्रियान्वयन तथा उन्हें धरातल पर उतारने के संबंध में चर्चा की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि उद्योग स्थापना में यदि किसी भी उद्यमी को किसी भी विभाग से समस्या आ रही हो तो समिति को अवगत कराएं।

बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा अजय यादव द्वारा बताया गया कि यूपीसीडा द्वारा उद्यमियों को भूमि आवंटन के उपरांत भी कई वर्षों से उनके द्वारा ना तो कोई निर्माण कार्य कराया जा रहा है और ना ही उद्योग संचालित किया जा रहा है जिससे औद्योगिक भूखंड रिक्त पड़े हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 5 साल पुराने औद्योगिक भूखंड जो उद्यमियों को आवंटित किए गए हैं किंतु उनके द्वारा अभी तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया है यदि उनके द्वारा 31.12.2024 तक कोई निर्माण कार्य अथवा उद्योग संचालित नहीं किया जाता है तो उनके भूखंड आवंटन को निरस्त कर दिया जाए।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की समीक्षा किया जिसमें सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव ने सभी उद्यमियों को अवगत कराते हुए बताया कि उनके यहां कार्यरत श्रमिकों को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाए यदि ऑफलाइन माध्यम से भुगतान किया जाता है तो किसी भी प्रकार का दावा आदि मान्य नहीं होगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में श्रमिक पंजीकरण, अधिष्ठान पंजीकरण के संबंध में भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक का संचालन उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र दिनेश कुमार चौरसिया ने करते हुए गत बैठक की कार्यवाही सहित बैठक के एजेंडा बिंदुओं को समिति के समक्ष रखा तथा बैठक के अंत में उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को जो निर्देश दिए गए हैं उनका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, एलडीएम गणेश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 24 2024, 19:15

एसडीएम का जनसुनवाई कार्यक्रम कारगर ,बदलाव से जनता को राहत

अमेठी। एसडीएम अमेठी आशीष सिंह का जनसुनवाई कार्यक्रम कारगर साबित हो रहा है। पीड़ित परिवार को राहत मिल रही है।

संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को अपने दयात्वि का पालन करना पड रहा है। पीड़ित परिवार के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। लोगो को न्याय मिल रहा है।

जनप्रतिनिधियो की बात अब अधिकारी और कर्मचारी सुनकर निस्तारित कर रहे है। एसडीएम के सख्त निर्देश के चलते अमेठी तहसील परिक्षेत्र का महौल परिवर्तन होने के नजरे देखने को मिल रहे है। इस तरह पहली बार बदलाव दिख रहा है।

Amethi

Jul 24 2024, 19:08

विद्युत समस्याओ को लेकर ऊर्जा मंत्री को सांसद ने लिखी चिट्ठी

अमेठी ।सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी की जनता एवं देश की अवाम के अन्नदाता किसानों की समस्याओं को लेकर अरविंद कुमार शर्मा ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा और बिजली विभाग के एमडी लखनऊ से भी फोन पर वार्ता की है।

इसके अतिरिक्त मुख्य अभियंता फैजाबाद व जनपद के अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंताओ (अमेठी, सलोन रायबरेली) से लगातार बिजली की समस्या के निराकरण के लिए बैठक वा वार्ता की जा रही है।

यह जानकारी अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दी

Amethi

Jul 24 2024, 17:25

जिलाधिकारी ने आज सिंचाई व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ किया बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सिंचाई व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नहरों में पानी व रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने को लेकर समीक्षा किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में नहरों में पानी न आने तथा बिजली से संबंधित शिकायतें अत्यधिक प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरों में पानी की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि नहरों में रोस्टर के अनुसार पानी दिया जाए जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि नहरों में पानी दिए जाने के रोस्टर का जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे किसानों को जानकारी हो सके कि उनके क्षेत्र में पड़ने वाली नहरों में कब तक पानी आएगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली एवं कहा कि वर्तमान समय में सिंचाई को लेकर ज्यादा शिकायतें आ रही हैं इसके दृष्टिगत जिन क्षेत्रों में नहरों का पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां सरकारी नलकूपों से सिंचाई हो रही है परंतु विद्युत कटौती तथा लो वोल्टेज के कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी नलकूपों पर अनिवार्य रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए तथा लो वोल्टेज की समस्या ना रहे जिससे किसान भाइयों को सिंचाई हेतु पानी मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की विद्युत आपूर्ति का रोस्टर जारी किया जाए तथा हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा जिससे जन सामान्य विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए विद्युत व सिंचाई विभाग को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत संजय गुप्ता, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 मनीष रंजन सहित सिंचाई व विद्युत विभाग के अन्य अधिशासी अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Jul 24 2024, 17:23

सावधानी अपनाये, जीवन बचाएं :अपर जिलाधिकारी

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि नदियों, तालाबों अथवा अन्य जल स्रोतों के पास बच्चों को न जाने दें, जल स्रोतों में डूबने के कारण जनहानि होती है।

इसलिए सतर्कता बरतने और जागरूकता फैलाने का हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने बताया है कि जल स्रोतों में डूबने व फंसने की स्थिति में राहत पाने के लिए एम्बुलेंस-108, पुलिस सहायता-112 व राहत आपदा कंट्रोल रूम-1070 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय के विवरण में बताया है कि यदि तैरना न आता हो तो नदी, नहर, नाले अथवा तालाब आदि में कदापि न जाएं एवं अपने स्वजन को भी जाने से रोकें।

बच्चों को पुलिया एवं ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें, अति आवश्यक हो तो ही पानी में उतरें एवं गहराई का ध्यान रखें। ओवरलोडेड नौकाओं में न बैठें। कोशिश करें कि किसी नदी, पोखर, तालाब या जल स्रोत में सामूहिक रूप से स्नान करने जाते समय अपने साथ 10-15 मीटर लंबी रस्सी या धोती/साड़ी अवश्य रखें। नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल स्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें। छोटे बच्चों को घाटों एवं जल स्रोतों के समीप न जाने दें। किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगाएं। नदियों या अन्य जल स्रोतों के घाटों पर रीति-रिवाजों एवं संस्कारों का निर्वहन करते समय सावधानी बरतें। नदी या तालाब में तैरते/स्नान करते समय स्टंट न करें, सेल्फी आदि न लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि जल स्रोतों में डूबने के कारण मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये देने का प्राविधान है, जिसके लिए (पोस्टमार्टम एवं पंचनामा अनिवार्य), शारीरिक दिव्यांग होने पर 74 हजार से 2 लाख 50 हजार, मकान की क्षति होने पर 4 हजार से 1 लाख 20 हजार, पशु की मृत्यु होने पर 4 हजार से 37 हजार 500 तथा फसल की क्षति होने पर 8 हजार 500 से 22 हजार 500 रूपये आपदा पीड़ित को देने का प्राविधान किया गया है।

Amethi

Jul 24 2024, 17:22

10 ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के प्रधानों वा सचिवों से सीडीओ ने किया संवाद

अमेठी। सूरज पटेल, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों के रूप में चयनित ग्रामों में SLWM के कार्यों को पूर्ण कराए जाने एवं ओडीएफ निरंतर को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से सीधा संवाद किया।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत ओदारी, तेंदुआ, ब्रहमिनी, पीढ़ी, सराय महेशा, मोहना, जमालपुर रामपुर, सैम्बसी तथा विकास खंड भादर के टीकरमाफी एवं नरहरपुर के ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से सीधा संवाद किया मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपरोक्त संदर्भित ग्राम पंचायत में ओडीएफ प्लस तथा SLWM के तहत कराए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली गई एवं उन्हें कतिपय (स्वच्छता बनाए रखने हेतु) सुझाव भी दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत के कचरा ढोने वाले वाहन अर्थात ई रिक्शा की मैकेनिकल जानकारी हेतु संबंधित ई रिक्शा एजेंसी के मैकेनिक से समन्वय स्थापित करते हुए वाहन चालकों के वर्कशॉप आयोजन हेतु निर्देश भी दिए गए। इस वर्कशॉप से वाहन चालक हाइड्रोलिक मशीन तथा अन्य उपकरण के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं आपातकालीन स्थिति में वह स्वयं से ही मरम्मत करने में सक्षम हो सकेंगे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपरोक्त सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से एक-एक करके उन्हें आ रही समस्याओं को विस्तार से सुना भी गया एवं उसके निराकरण हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया तथा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या को अविलम्ब निस्तारित कराने के निर्देश भी दिए गए।

Amethi

Jul 23 2024, 20:02

वन स्टॉप सेन्टर द्वारा विशेष जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

अमेठी।भारत सरकार द्वारा निर्गत संकल्प एचईडब्लू हब फॉर एंपावर मेंट आॅफ वूमेन के अंतर्गत 100 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य के निर्देश के क्रम मेंमगंलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज जनपद अमेठी में बालिकाओं व महिलाओं को गायत्री देवी( सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित विधवा पेंशन योजना,वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं दी जाने वाली सुविधाओ कानूनी सहायता, परामर्श सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, आपातकालीन सहायता, आश्रय सहायता को बताया गया। घरेलू हिंसा हिंसा से पीड़ित महिला को हेल्पलाइन नंबर 181पर शिकायत कर सकती हैं। बालिकाओं व महिलाओं को पम्पलेट देकर ,टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन,1090 वूमेन पावर लाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी गई ।इस कार्यक्रम में गायत्री देवी( सेन्टर मैनेजर )वन स्टॉप सेन्टर, किरन सिंह काउंसलर, पूजा देवी केस वर्कर उपस्थित रही।