streetbuzzmanish

Jul 25 2024, 18:49

बीजेपी बिहार को कभी नही देगी विशेष राज्य का दर्जा, यह जदयू को अच्छी तरह से है पता : तेजस्वी
* डेस्क : केन्द्र सरकार द्वारा इस बजट में भी बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया गया है। हालांकि केन्द्र सरकार ने 2600 करोड़ की बड़ी राशि बिहार को दी है। वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर विपक्ष प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। पहले आज दिल्ली से पटना लौटते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को लेकर सीएम पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव आज पटना लौटे और पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए ने कहा कि हम लोगों को पहले से ही पता था बीजेपी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नही देगी। यह लोग केवल धोखा देना जानते हैं। जदयू भी केवल नौटंकी कर रही है कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर के यह लोग मांग करते हैं। लेकिन सच्चाई है कि ये लोग् सरकार में है और जदयू के वजह से ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। कहा कि विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भाजपा शुरू से मन बनाई हुई है नहीं देंगे और यह जनता दल यूनाइटेड भी जानती है। तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को पुरानी मांग रही है विशेष राज्य के दर्जे को लेकर। इसमें कोई भी संशोधन करने की जरुरत है तो संशोधन किया जाए। सच्चाई यह है कि कोई भी इंटरेस्ट इसमें भारत सरकार दिखाने का काम नहीं करती है। बहुत सारे संशोधन हुए हैं यह सिर्फ मामूली साथ संशोधन करना है। बिहार को देना चाहिए लेकिन यह लोग सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं। जनता के दिल में हम हैं आप लोग सब जान रहे हैं। 15 अगस्त से हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं और जनता के बीच जाने से पहले थोड़ा हमको फिट होना था। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 25 2024, 18:40

प्रदेश की नीतीश सरकार पर हमलावर हुआ राजद, लगाए यह गंभीर आरोप

* पटना : बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी दौरान आज प्रेस-वार्ता का आयोजन कर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ,राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने मीडिया क संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2023 24 के अनुसार बिहार में विद्युत की आपूर्ति सर प्लस है। वहीं दूसरी तरफ खेतों को आपूर्ति करने में कटौती की जा रही है। क्या यह न्याय संगत है? बिहार में अपना उत्पादन शून्य है परंतु बाहर से खरीद कर बिहार के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है, परंतु सारे लोगों को आपूर्ति किए जाने के बावजूद भी आपकी रपट यह कह रही है कि बिजली सरप्लस है तो क्या बिजली खरीद कर बेची जा रही है। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राजद नेता सुनील सिंह को लेकर कहा कि जो सदन में सच बोलेगा उसको दंडित किया जाएगा। सिर्फ एक विषय हमारे पार्टी के नेता सुनील सिंह ने उठाया बिजली के इश्यू पर। सुनील सिंह ने कहा था कि राज्य सरकार ना तो बिजली बनाती है ,केवल राज्य सरकार बिचौलिया का काम करती है। उदय नारायण चौधरी ने कहा हमको संभावना है कि यही सच बोलने के कारण सुनील सिंह को दंडित भी किया जा सकता है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 25 2024, 16:48

ललन सिंह के बयान पर भड़का राजद, कहा-महिलाओ के प्रति जदयू की सोच आई सामने

* पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के नेता ललन सिंह पर बड़ा हमला बोला है। एजाज अहमद ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान मंडल राबड़ी देवी के संबंध में जिस तरह से अशब्दों का इस्तेमाल किया गया। जिस तरह से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया या स्पष्ट करता है कि जनता दल यूनाइटेड के नेता की सोच महिलाओं की प्रति क्या है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्बंध में जिस भासा का इस्तेमाल किया यह कहीं से उचित नहीं है। इसके लिए ललन सिंह आप राबड़ी देवी से क्षमा याचना कीजिए माफी मांगिये। क्यूंकि इस तरह की भाषा को कोई भी सभ्य समाज बर्दास्त नहीं कर सकता है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि कल जिस प्रकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में राजद की विधायिका रेखा देवी पासवान के संबंध में जिस भाषा का इस्तेमाल विधानसभा के अंदर किया उसे भाषा को मुख्यमंत्री के स्तर से और मुख्यमंत्री के द्वारा दिया जाना वह कहीं ना कहीं पद और गरिमा के खिलाफ है। इस तरह के अपमानजनक भाषा वो भी दलित महिला के लिए वह भी शब्द समाज के लोगों के बीच स्वीकार नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 25 2024, 10:38

पटना में फोर्ड कंपनी के सर्विस सेंटर में लगी भयानक आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया
*्
* पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दानापुर के सगुना मोड़ के पास स्थित फोर्ड कंपनी के सर्विस सेंटर में भयानक आग लग गई है। इस आगलगी की घटना में दर्जनों गाड़ियों आग में जलकर राख होने की सूचना है। मिल रही जानकारी के अनुसार आग ने कई मकानों को अपने आगोश में ले लिया है। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ी पहूचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आसपास घरों को खाली कराया गया है। लोगों को घर से निकालने का काम किया जा रहा है। आग कैसे लगी यह अभी ताक पाता नही चला पाया है। लेकिन बताया जाता है की शॉर्ट सर्किट को वजह से आग लगने की बता बताई जा रही है। इसमें कई लग्जरी गाड़ियां जल गई है। जिसमे करोड़ों का नुक़सान बताया जा रह हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Jul 24 2024, 18:58

बजट में सोने चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती के बाद भी देश के बाजारों में कीमतें स्थिर, AIJGF ने दिया स्पष्टीकरण

* पटना: बजट में घोषित सोने पर सीमा शुल्क में 15% से 6% की हालिया कटौती के बावजूद भी देश की सभी सर्राफा बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में आपेक्षित गिरावट नहीं आई है ग्राहकों में भ्रम की स्थिति है इस गलतफहमी को दूर करने के लिए ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने स्पष्टीकरण जारी किया है । ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ( AIJGF ) बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और प्रदेश महासचिव श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने बताया कि ग्राहक भ्रमित है वह बजट पूर्व के 75 के भाव में 9% कम कर गणना कर रहा है जो की त्रुटि पूर्ण है ग्राहक के हिसाब से आज 68500 भाव होना चाहिए जो की नही है आज 71500 का भाव है। जबकि बजट आने से पहले सोने का बेसिक भाव 65000 था जिस पर एमसीएक्स ने 1000 ड्यूटी कट कर 64000 बेसिक भाव मान रक्खा था जिस पर 15% कस्टम और 3% जीएसटी जोड़ने पर 75500 भाव बन रहा था । श्री अशोक कुमार वर्मा और श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने यह भी कहा कि अब बजट के बाद बेसिक भाव 65000 पर 6% कस्टम और 3% जीएसटी से आज 71000 प्रति 10 ग्राम सोने का भाव बन रहा है। श्री अशोक कुमार वर्मा और श्री प्रेम नाथ गुप्ता ने यह भी कहा की ग्राहक पूर्व में चल रहे भाव पर कुल 9% घटा कर गणना कर रहा है जो भ्रम पूर्ण है जब की सही गणना में आज 6500 बेसिक भाव पर 9% 5850 जोड़ने पर 70850 भाव बनता है जो की आज देश की सभी बाजारों में लगभग चल रहा है और मान्य है।

streetbuzzmanish

Jul 24 2024, 17:12

उप प्रेस कांफ्रेंस, बजट को लेके जानिए क्या कहा* मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीजेपी कार्यालय में किया
* पटना: उप मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें मंत्री रेणु देवी ,एमएलसी संजय मयूख सहित अन्य नेता मौजूद रहे । सम्राट चौधरी ने कहा पीएम मोदी ने बिहार जैसे गरीब राज्य को अपना भरपूर सहयोग दिया जब जब एनडीए की सरकार बनी बिहार को विशेष सहायता दी। वर्ष 14 -- 15 में पीएम मोदी ने विशेष सहायता दी थी।कल बजट में 12.5 हजार करोड़ बाढ़ से सहायता के लिए 2 एक्सप्रेसवे पहले से स्वकृत थे और तीन नए एक्सप्रेसवे बनाया जायेगा बोध गया से वैशाली , पटना से पूर्णिया नया ग्रीन फील्ड की मंजूरी मिली ,4 एयरपोर्ट का निर्माण के लिए मंजूरी और कई मेडिकल कालेज की मजूरी मिली है ।कांग्रेस पार्टी विकाश विरोधी है ।कांग्रेस ने विकास किया होता तो दूसरी पार्टी को विकास के लिए नही सोचना पड़ता। आरजेडी वो जनता दल की सरकार रही जिसे 4 हजार करोड़ बाजपेई जी की सरकार ने दी लेकिन उसे खर्च नही किया ,बाद में एनडीए की सरकार ने राशि खर्च की । आज इतना महत्वपूर्ण कानून बने लेकिन राजद के लोग उससे बाहर रहे ,ये लोग विकाश विरोधी हैं ,अपराध को संरक्षण देने वाले लोग हैं। केंद्र ने बिहार को विशेष आर्थिक सहयोग की है ,नेपाल के साथ मिल कर डैम बनाने की पहल की जा रही है। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 24 2024, 15:12

महंगाई पेपर लीक कांड सहित कई मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा निकाला गया विधानसभा मार्च*

पटना: महंगाई पेपर लीक कांड सहित कई मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था। बोरिंग रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में निकले थे। हालांकि पुलिस ने बोरिंग रोड चौराहे पर कार्यकर्ताओं को रोका पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। काफी नोक झोंक भी बाद में वाटर कैनन के साथ-साथ पुलिस ने लाठी चार्ज किया और जमकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ नोट झोंक भी हुआ हालांकि इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी घायल हुए कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी। प टना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 24 2024, 15:09

बिहार विधान परिषद में सत्ता पक्ष के सदस्यों का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

* पटना: बिहार विधान परिषद के बाहर आज सत्ता पक्ष के लोगों ने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री को बिहार को विशेष सहायता बजट में दी जाने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने आज बिहार को इतना बड़ा तोहफा दिया है और यह लोग कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला और बजट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं जबकि 59000 करोड रुपए का यह विशेष पैकेज मिला है उन्होंने कहा कि 2025 के इलेक्शन में विपक्ष को सब कुछ पता चल जाएगा। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 24 2024, 15:07

विजय चौधरी ने आरक्षण और नवमी अनुसूची पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा*

पटना: विपक्ष के द्वारा बिहार विधानसभा में आरक्षण के दायरे को नवमी अनुसूची में डाले जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह लोग कहना क्या चाह रहे हैं हम लोग तो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं और केंद्र सरकार को भेज चुके हैं लेकिन यह लोग लोगों की फर्जी सहानुभूति लेना चाहते हैं लेकिन जनता समझती है उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य सरकार आरक्षण के मुद्दे पर बिल्कुल गंभीर है। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Jul 24 2024, 15:05

विजय चौधरी ने आरक्षण और नवमी अनुसूची पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा*

पटना: विपक्ष के द्वारा बिहार विधानसभा में आरक्षण के दायरे को नवमी अनुसूची में डाले जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा के बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह लोग कहना क्या चाह रहे हैं हम लोग तो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं और केंद्र सरकार को भेज चुके हैं लेकिन यह लोग लोगों की फर्जी सहानुभूति लेना चाहते हैं लेकिन जनता समझती है उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य सरकार आरक्षण के मुद्दे पर बिल्कुल गंभीर है। पटना से मनीष