विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस पर आयोजित हुआ राज्य स्तरीय फ्लड मॉक एक्सरसाईज
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस के अवसर पर बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय फ्लड मॉक एक्सरसाईज का आयोजन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन, जिलाधिकारी विशाल सिंह की उपस्थिति व देख-रेख में सीतामढ़ी घाट पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को बाढ़ से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे एक वैश्विक कार्यक्रम है जो डूबने के कारण खोई जिन्दगियों को याद करने के साथ ही जल व उसके आप-पास सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। बाढ़, मॉक एक्सरसाईज के दौरान डूबने से होने वाली मृत्यु के कारणों को पता लगाना और रोकथाम हेतु सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। डूबने से होने वाली मानवीय, सामाजिक तथा आर्थिक क्षति असहनीय है । लेकिन इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है।
डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए साक्ष्य आधारित किफायती रणनीतियों को लागू करके डूबने के खतरे को काफी कम किया जा सकता है। मॉक रिहर्सल के दौरान दर्शकों को सुरक्षित बचाव व पुर्नाजीवन तकनीतियों की जानकारी देना जैसे सीपीआर व मूंह से सांस लेने का प्रशिक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने उपस्थित नाविको, गोताखोरो के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें जल जीवन रक्ष मित्र के रूप में उनकी प्रसंशा किया। कहा कि आप लोग एक सजग जल प्रहरी के रूप में स्थानीय स्तर पर 24 घण्टे उपलब्ध रहकर डूबते व बाढ़ में फसे व्यक्तियों की जान को बचाते है। यह बहुत की मानवीय, नैतिक व पूर्ण्य कर्म है।
Jul 25 2024, 17:56