sultanpur

Jul 25 2024, 07:35

*राहुल गांधी 26 जुलाई को विशेष कोर्ट में होंगे हाजिर..*
*वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय बोले...*

*मानहानि के मुकदमा में जमानत पर हैं राहुल गांधी,*

*रिपोर्ट-उदय प्रकाश मिश्रा,*

सुल्तानपुर,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होंगे। कोर्ट ने राहुल गांधी का बयान दर्ज करने के लिए 26 जुलाई की तारीख नियत की है। इस मामले में कोर्ट ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। गौरतलब है कि बंगलुरु में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान बाजी की थी। जानकारी देते हुए वादी पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि जिले के कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 04 अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया था,जिसमें राहुल गांधी की जमानत पहले ही हो चुकी है। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार राहुल गांधी कोर्ट में पेश होने के लिए शुक्रवार को जिले में आएंगेइस दौरान वह कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। उनके आगमन को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

sultanpur

Jul 24 2024, 14:15

*मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत दशकों से बने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार का जीर्णोधार का शुभारंभ किया गया*
सुल्तानपुर,मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत विधि विधान पूजन अर्चन कर दशकों से बने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोधार का शुभारंभ किया गया।

दरअसल नगर के दीवानी चौराहे पर स्थिति दशकों से बने पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार अब आधुनिक सुविधाओं सुसज्जित किया जायेगा, यू पी पी सी एल व नगर पालिका परिषद की देख रेख़ में करोड़ों की लागत से पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में ए सी से लेकर साउंड प्रूफ हाल बाउंड्री वॉल, वॉल सीलिंग आधुनिक लाइटों से सुसज्जित अब सभागार दिखेगा। जिसके लिए आज पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा,अपना दल एस जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल , गोमती मित्र मंडल प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व नगर पालिका परिषद के सभासद,अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम गणमान्य की उपस्थिति में विधि विधान से पूजन अर्चन कर सभागार के जीर्णोधार का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि दशकों से बना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार काफी जर्जर अवस्था में था , जिसके जीर्णोधार के लिए मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता के तहत प्रस्ताव भेजा गया था , प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद आज पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोधार के लिए पूजन अर्चन कर शुरुआत किया गया ।

sultanpur

Jul 23 2024, 14:13

*माटीकला बोर्ड द्वारा आयोजित लाभार्थियों को हुआ टूल किट का वितरण*
सुल्तानपुर,मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह और चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने किया वितरण। इसके पहले आवास पर विधायक विनोद सिंह ने क्षेत्रवासियों से की मुलाकात, सुनी समस्या किया निस्तारण।* सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह आज भी कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास पर क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए, इस दौरान न सिर्फ उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी, बल्कि उनके निस्तारण के लिए भी प्रयासरत नजर आए। यहां के बाद वे विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार पहुंचे और माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय टूल किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, माटीकला बोर्ड के राज्य सरकार के सदस्य मंगरू प्रजापति, अपना दल एस जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल ,खादी भवन के अधिकारी सुरेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं विधायक विनोद सिंह और अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा 40 लोगों को इलेक्ट्रिक चाक, 7 लोगों को पत्तल बनाने की मशीन,9 लोगों को पॉपकॉर्न बनाने की मशीन लाभार्थियों को वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीब और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में ये वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि और जो भी लाभार्थी हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाए ताकि उन्हें भी योजना का लाभ दिलवाया जा सके और वे अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार का भरण पोषण कर करें।

sultanpur

Jul 23 2024, 12:56

*आदर्श शिक्षा मित्र एसोशिएशन कूरेभार एवं उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से दिया ज्ञापन*

सुल्तानपुर आज शिक्षक संगठन ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से यदि हमारी मांगे 15 दिन के अंदर नहीं मानी गई तो पुनः संगठन आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन / आंदोलन किया जाएगा संगठन की प्रमुख मांगे अध्यादेश लाकर सहायक अध्यापक बनाया ,अनुदेशकों को समान कार्य समान वेतन,महिलाओं को उनके ससुराल/ निकटतम विद्यालय में स्थानांतरण, प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी विषयों के अंशकालिक अनुदेशको को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत उसी पद पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण कालिक शिक्षक के रूप में नियमित किया जाए। केंद्र एवं राज्य सरकार की भांति ही समस्त प्रकार के अवकाश चिकित्सा सुविधा, स्थानांतरण इत्यादि का लाभ हम अनुदेशक को प्रदान किया जाए! जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक लगातार आंदोलन जारी रहेगा।आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित आदर्श शिक्षा मित्र एसोसिएशन की ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह, मंत्री मेवा लाल अनुदेशक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष आशुतोष यादव,जिलाउपाध्यक्ष / ब्लॉक अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह,अटेवा अध्यक्ष अशोक सिंह गौरा,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश मिश्रा,मंत्री ओमप्रकाश ,जिला महिला उपाध्यक्ष मंजुलता राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ,अजीत सिंह भारतीय, स्मृता, नीलम, गायत्री यादव, रामनाथ यादव, राजेंद्र दूबे, हरि ओम, लालजी यादव,राममिलन,मेराज अहमद , अजय तिवारी,सभाजीत, इंदु,गीता वर्मा, संगीता मौर्य,नाजिया कौसर, मनोरमा सिंह,मंजू पांडे,कुमारी पूजा,ललिता शिक्षामित्र अनुदेशक साथी आदि उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 23 2024, 12:33

*रुद्राष्टक पाठ के बाद हुई संध्या कालीन साप्ताहिक मंगला आरती, हर हर महादेव के उद्घघोष के साथ झूमे शिव भक्त*
सुल्तानपुर,बाबा जनवारी नाथ में सावन के पहले सोमवार को उमड़े शिवभक्त लंभुआ, । जिले के प्रसिद्ध बाबा जनवारी नाथ धाम में सावन मास का पहला सोमवार होने के कारण संध्याकालीन मंगला आरती में हजारों शिवभक्त हर हर महादेव के उद्घघोष के साथ पहुँचे। साप्ताहिक मंगला आरती के ऐन पहले विद्वान पुरोहितों व आचार्य गणों ने रुद्राष्टक का सस्वर पाठ करते हुए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर पंचामृत स्नान कराते हुए पूजन अर्चन व भव्य श्रृंगार स्वर्णजड़ित नेत्रों को लगाते हुए किया। आरती पश्चात भोलेनाथ बाबा के भजन *शिव का बनूं मैं पुजारी मेरे भोले भण्डारी*, *ऊं नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय* आदि भजन शिव भक्तों द्वारा प्रस्तुत किया गया,समीप के सैतापुर सराय गांव में मौजूद बाबा जनवारी नाथ धाम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रत्येक सोमवार देर शाम मंगला आरती का आयोजन बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान द्वारा करवाया जाता है संध्या कालीन मंगला आरती के मुख्य यजमान युवराज सिंह व सानिध्य राज सिंह मौजूद रहे। मंगला आरती के मुख्य आचार्य पं रवि शंकर शुक्ल के संयोजन में विद्वान पुरोहितों की टोली ने विधि विधान से पूजन, अर्चन,अभिषेक कराया। मुख्य यजमान ने सपरिवार भगवान के विग्रह, गणेश जी व नन्दी जी का विधिवत पूजन किया। इस दौरान अर्ध्या समेत शिवलिंग व नंदी जी का फूलों से सजाया गया था। रुद्राष्टक का पाठ दर्जनों आचार्यगणों ने सस्वर किया। खासी संख्या में मौजूद महिला पुरुष शिव भक्तों ने भगवान शिव की आरती उतारी। इस मौके पर पं. आशीष तिवारी, प्रमोद योगी, पै सुधांशु तिवारी, ट्रस्ट अध्यक्ष रणबीर सिंह, संतराम तिवारी गयाप्रसाद दूबे मुन्ना मिश्रा अनीता वरनवाल कामना तिवारी शकुंतला सिंह विद्या सिंह राजेन्द्र प्रसाद सिंह अखिलेश, बृजेश, शिवम, आशीष बरनवाल, नीरज शर्मा आलोक तिवारी आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 22 2024, 19:53

*जनपद के सभी बी.आर.सी.केंद्रों पर शिक्षामित्रो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा*
सुलतानपुर,आदर्श शिक्षामित्र एशोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह कुशवाहा व महामंत्री उमेश पाण्डेय के आह्वान पर जिले के कुड़वार ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षक संघ ,शिक्षामित्र संगठन,व अनुदेशक संगठन ने सयुंक्त रूप से धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन दिया। तथा अपनी माँगो से सम्बंधित ज्ञापन आज दिनांक 22 जुलाई को 3 बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी कुडवार कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ।यदि हमारी माँगे 15 दिन के अन्दर नही मांगी गयी तो पुनः संगठन आगामी 09 अगस्त को जिला मुख्यालयो पर धरना-प्रदर्शन /आन्दोलन किया जाऐगा। संगठन की प्रमुख मांगे- अध्यादेश लाकर स.अ.बनाया जाय ,अध्यादेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य समान वेतन,महिलाओ को उनके ससुराल/ निकटतम विद्यालयो मे स्थानांतरण,मूल विद्यालय/निकटतम विद्यालयो मे समायोजन,मृतक शिक्षामित्रो के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान किया जाय। 62 वर्ष की सेवा किया जाय,सहित अन्य मांगे भी है। जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तब तक लगातार आन्दोलन जारी रहेगा। आदर्श शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव मंत्री राजेश त्रिपाठी प्रमोद यादव ,कोषाध्यक्ष मृदुल तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान, मंत्री बृजेश मिश्र ,विनय पांडेय सुहेल सिदीकी ,राजेश मिश्रा कोषाध्यक्ष यूपीएस संघ,सिकंदर वर्मा,मुहम्मद मुज्तबा,रमन तिवारी,देवशंकर मिश्र शिवबहादुर,जगन्नाथ रामयज्ञ मौर्य,सरिता मिश्रा,मंजू सिंह पूनम वर्मा ,दीपमाला,अनुपम सिंह नीलम अरुण वर्मा ,मनीराम सरदार जितेंद्र मौर्य,श्रवण शुक्ला, मुहम्मद आरिफ,फ़ैज़ उल्लाह अंसारी ,राकेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 22 2024, 04:43

बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली,बदमाश मौके से फरार,दोनों घायल लखनऊ रेफर।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र की माने तो आपसी वाद विवाद में अंजाम दिया गया है। मामला थाना कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के चाँदा मोड़ रोड पर अल्देमऊ गाँव के रहने वाले गौरव सिंह व सूरज धुरिया को गोली लगी है,पहुंची पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी है।

sultanpur

Jul 22 2024, 03:57

आपसी रंजिश में अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली,दोनों लखनऊ रेफर,धड़ पकड़ के लिए तीन टीमें गठित*
यूपी के सुल्तानपुर में रविवार की देर शाम पुरानी आपसी रंजिश चली गोली,बाइक सवार बदमाशों ने घर से बाजार जा रहे दो युवकों को गोली मार दी और मौके से बदमाश फरार हो गए। जहां आस पास के लोग दोनों घायलो को सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे,और जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि पुलिस की माने तो,घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। दरअसल कादीपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के गोपालपुर मोड़ के पास के चांदा रोड का मामला है, जहां घर से बाजार जा रहे नूरपुर अल्देमऊ निवासी गौरव सिंह और उसके साथी सूरज धुरिया को गांव के ही रहने वाले बदमाशों ने गोली मार दी,और तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया,जहां डॉक्टरों दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही घायल गौरव की माने तो वारदात को शिवम,राज और आकाश ने अंजाम दिया है। गौरव के चाचा दिवाकर की माने तो ये घर से बाजार जा रहा था कि गोपालपुर मोड़ के पास शिवम सिंह ने इसे गोली मार दी। परिजनों ने पुरानी रंजिश होने से इनकार किया है। वहीं घायलों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र की माने तो मामला थाना कोतवाली कादीपुर के चाँदा रोड पर अल्देमऊ गाँव के रहने वाले गौरव सिंह व सूरज धुरिया को गोली लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है। दोनों की हालत स्थिर है। अब तक की जो जानकारी मिली,उसके अनुसार घटना का कारण आपसी वाद-विवाद बताया जा रहा है। अनावरण के लिए 3 टीमें लगायी गयी हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। शीघ्र ही घटना के अनावरण कर अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

sultanpur

Jul 21 2024, 08:57

*बाबा जनवारीनाथ धाम पर महारुद्राभिषेक व श्रीराम कथा*
सावन के पहले सोमवार से शुरू होगा धार्मिक आयोजन - शिवभक्तों का होगा जमावड़ा लंभुआ (सुलतानपुर)। जिले के प्रसिद्ध बाबा जनवारी नाथ धाम में सावन मास के पहले सोमवार से विशेष धार्मिक आयोजन किया गया है। इस धार्मिक आयोजन में लगातार सात दिन प्रातःकाल छः बजे से पार्थिव शिवलिंग बनाकर महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। प्रत्येक दिन 11- 11 परिवार इस विशेष अनुष्ठान में भाग लेंगे। रोजाना शाम को श्री राम कथा का भी आयोजन किया गया है। बाबा जनवारी नाथ धाम के साप्ताहिक मंगला आरती के प्रधान आचार्य पं. रविशंकर शुक्ल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिसर में मौजूद खुले हाल में यह आयोजन किया जाएगा। रोजाना 11 परिवार पार्थिव शिवलिंग पर धाम परिसर में रूद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आठ विद्वान पुरोहित व आचार्य गण भी मौजूद रहेंगे। पूजन - अर्चन व आरती के बाद पार्थिव के विसर्जन की भी व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के सदस्य डा के पी सिंह/सभासद लम्भुआ,प्रमोद मिश्र व रमा शंकर मिश्र ने बताया कि धाम में पूरे सावन मास में ट्रस्ट के एक पदाधिकारी व आचार्य भी मौजूद रहेंगे। बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अध्यक्ष रणबीर सिंह ने कहा कि सात दिवसीय आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी आशीष बरनवाल व शिवम बरनवाल को दी गई है। जिससे शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो।

sultanpur

Jul 20 2024, 15:53

मुख्य सचिव उ0प्र0 द्वारा नक्षत्र वाटिका में हरिशंकरी पौध का किया गया रोपण।*
सुलतानपुर,'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ 'वृक्षारोपण महाअभियान -2024 के अवसर पर मुख्य सचिव उ0प्र0 सरकार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हरि प्रताप शाही, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) एस. सुधाकरण ,ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बल्दीराय तहसील अन्तर्गत कुवांसी में यूपीडा, पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे के किनारे बने 'नक्षत्र वाटिका'में हरिशंकरी वृक्ष ( पीपल ,पाकड़ , बरगद) का पौध रोपित किया गया। इस बृहद वृक्षारोपण महाभियान के तहत आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य बनाया गया है जिसमें सभी जिलों में मा.प्रभारी मंत्रीगण द्वारा भी प्रतिभाग किया गया है। मा. मुख्य सचिव उ0प्र0 द्वारा वृहद वृक्षारोपण महाभियान 2024 'एक वृक्ष मां के नाम' लगाने की अपील सभी से की गई।उन्होंने सभी से अपील की आज के दिन रोपित पौधों की देखरेख व संरक्षा करना हम सब की प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान के दृष्टिगत अधिक से अधिक पौध रोपित किए जाए ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकें।उन्होंने जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहां कि सरकार द्वारा संचालित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।