रामपुर बेलवा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर सदर विधायक ने जताई संवेदना




पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के रामपुर बेलवा महादलित टोला के एक ही परिवार के तीन लोगों की एकाएक बीमार होने से हुई मृत्यु पर सदर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। रामपुर बेलवा महादलित टोला में कैप कर रही मेडिकल एवं डब्लूएचओ टीम द्वारा किये जा रहे जाँच एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती रोगी की स्वास्थ्य की जानकारी विधायक ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन से वार्ता कर लिया | चिकित्सक के अनुसार सीजनल वायरल या फ़ूड प्वाईजनिंग के कारण भी ऐसी स्थिति बनती है |सही बीमारी लिए गए सैम्पल जाँच रिपोर्ट के उपरांत स्पष्ट होगा |प्रशासन द्वारा वर्तमान में उस टोला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फोगिंग कराया गया है।प्रखंड स्वास्थ प्रभारी के अनुसार 150 से ज्यादा लोगों की गयी मेडिकल जाँच में सब सामान्य आया है | विधायक ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उक्त स्थान पर विशेष निगरानी एव जरूरी चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने को कहा ।विधायक ने पंचायत के मुखिया निरंजन उड़ाव से स्थानीय जानकारी प्राप्त की तथा टोला वासी से अफवाह से बचने तथा जरूरत पर डॉक्टर से सम्पर्क करने की अपील की है |
केंद्रीय बजट में पूर्णिया पर दिया गया विशेष ध्यान ,भाजपा जिला अध्यक्ष


केंद्रीय बजट में बिहार में विशेष ध्यान देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए पूर्णिया भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान राकेश कुमार ने बजट का स्वागत किया उन्होंने बताया प्रधानमंत्री जी के द्वारा बिहार को जो सड़क निर्माण पावर प्रोजेक्ट औद्योगिक विकास पर्यटन बाढ़ की समस्या से निराकरण पर बल देते हुए जो बिहार पर घोषणा की है वह सराहनीय है

       बिहार में सड़क निर्माण और कनेक्टिविटी के लिए 26000 करोड रुपए आवंटन किए जाने पर एवं बिहार में तीन नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया उन्होंने बताया कि पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट बनाने के बाद पटना से पूर्णिया की दूरी कम हो जाएगी इस एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से ना सिर्फ पूर्णिया कटिहार किशनगंज अररिया बल्कि कोसी और मिथिलांचल के साथ साथ नेपाल से पटना का सीधा जुड़ाव हो जाएगा इस एक्सप्रेसवे से वैशाली समस्तीपुर बेगूसराय खगड़िया सहरसा मधेपुरा पूर्णिया को विशेष रूप से लाभ मिलेगा बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे बिहार से उत्तर प्रदेश के कई शहरों और दिल्ली एवं हरियाणा के बीच की दूरी कम हो जाएगी इसका निर्माण होने से बक्सर से भागलपुर का सफर केवल चार घंटा पूरा किया जा सकेगा

          साथ ही साथ पटना से लखनऊ की दूरी मात्र 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी इस एक्सप्रेसवे से बक्सर भोजपुर सासाराम अरवल जहानाबाद गया औरंगाबाद नवादा जमुई से पूरा बांका एवं भागलपुर का विशेष रूप से लाभ मिलेगा बक्सर में गंगा नदी पर दो लाइन के पुल का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर बोधगया में महाबोधि कॉरिडोर एवं विष्णुपद कॉरिडोर बनाने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा केंद्रीय बजट में जो बिहार में नए एयरपोर्ट से मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स स्टेडियम विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई है इससे बिहार में एक अलग बदलाव भी आएगा केंद्रीय बजट में रोजगार के नए अवसर को सृजित करने के लिए जो कौशल प्रशिक्षण पैकेज रोजगार के लिए 2 लाख करोड रुपए आवंटित किए गए हैं एवं एक करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों के कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी एवं 4.1 करोड़ युवाओं को 5 साल में रोजगार देने की जो व्यवस्था की गई है और एक करोड़ युवाओं को ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता दिया जाएगा

       इससे युवाओं को एक अलग आयाम प्राप्त होगा यह बजट जो है बिहार के लिए तो विशेष बजट है जिससे बिहार का निश्चित रूपेण विकाश होगा
पूर्णियां को गौरवान्वित करता श्रीराम सेवा संघ का देवासी में बना विशाल कांवरिया सेवा शिविर


पूर्णियां को गौरवान्वित करता श्रीराम सेवा संघ का देवासी में बना विशाल कांवरिया सेवा शिविर। श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा नगरी देवघर को जाने वाले कांवरियों के सेवा हेतु कटोरिया के देवासी में विशाल कांवरिया सेवा शिविर का निर्माण कर निशुल्क सम्यक सेवा का मिशाल कायम कर रहा है। श्रीराम सेवा संघ का कांवरिया सेवा शिविर कांवर यात्रियों की पहली पसंद बन चुकी है। इस शिविर का चुल्हा पूजन 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में बिहार सरकार के मंत्री श्रीमती लेसी सिंह एवं श्री राम सेवा संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया।

       शिविर का उद्घाटन सावन के प्रथम दिन एवं पहली सोमवारी 22 जुलाई को पूर्णियां के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक एवं ग्रीन पूर्णियां के संस्थापक परम आदरणीय डाक्टर अनिल कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी गुप्ता द्वारा सैकड़ों श्रीराम सेवा संघ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस पुनीत अवसर पर श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति आर एन साह चौक पूर्णिया के प्रतिनिधि व अधिकारी अवकाश प्राप्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सरोज एवं अवकाश प्राप्त पुलिस इंस्पेक्टर श्री परिमल सिंह के साथ साथ ग्रीन पूर्णियां के वरिष्ठ अधिकारी श्री नीलम अग्रवाल जी, श्री रविन्द्र साह जी, श्री प्रदीप अग्रवाल जी, श्री रविन्द्र झा जी, श्री संजीव कुमार, श्री संजय कुमार, पूर्णिया साइकिल एसोसिएशन के सचिव श्री विजय शंकर जी, श्री राकेश राजपूत जी सहित दर्जनों गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

       शिविर संचालन कार्यक्रम श्रीराम सेवा संघ के माननीय संरक्षक सुविख्यात पूज्य तिवारी बाबा जी महाराज एवं श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक व परम शिव भक्त हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री राणा प्रताप सिंह,संघ संचालक आतिश सनातनी,राहुल सिंह तथा प्रखर नारी शक्ति श्रीमती पल्लवी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। पूजन ,हवन, आरती, संध्या वंदन व्यवस्था, पूज्य तिवारी बाबा के अनुभवी व जानकार पुरोहित शिष्य बनारस के राज रिशु शास्त्री जी एक माह तक संभालेंगे। भजन संध्या आयोजन का प्रभार रोसड़ा के मुखिया श्री शंभू सिंह एवं श्री रंजीत कुशवाहा जी संभाले हुए हैं। भोजन प्रभार का दायित्व संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री विजय मंडल जी बखूबी निभा रहे हैं। कांवरियों के चौबीसों घंटे सेवा के लिए श्रीराम सेवा संघ के समर्पित कार्यकर्ता एवं अधिकारी श्री राणा प्रताप सिंह (संस्थापक),संघ संचालक श्री आतिश सनातनी, कोषाध्यक्ष श्री राहुल राज, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा व कट्टर सनातनी नारी शक्ति श्रीमती पल्लवी मिश्रा जी, वरिष्ठ सदस्य श्री मुरारी सिंह जी, राहुल सिंह, नन्द किशोर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, कुंदन मंडल,राम शर्मा,राजु चक्रवर्ती, दीपक भारती,अमन साह, गणेश रविदास, विजय राय,सुरज यादव, सन्नी राय,मिन्टू सिंह,शुभम वर्मा,गोलू जयसवाल, अविनाश साह, नवनीत सिंह,प्रिंस साह,सुमित मंडल, मनीष मंडल, विवेक शर्मा, विजय सनातनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता तन मन धन से बाबा धाम को जलार्पण के लिए जाने वाले कांवरियों के सेवा के लिए चौबिसों घंटे अपने आप को अर्पित किए हुए हैं। इन स्वयंसेवकों का सेवा और समर्पण बेमिसाल है। राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हमें अपने संघ सेवकों पर गर्व है।श्रीराम सेवा संघ संस्थापक श्री राणा प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीराम सेवा संघ के कांवरिया सेवा शिविर में कांवर यात्रियों को निशुल्क आवास , भोजन, भजन ,गायन,स्नान,शौच, जलपान, फलाहार,गर्म पानी, ठंढा पानी,नींबू पानी,चाय,दवा , स्प्रे एवं मालिश की सुविधा एवं सेवा दी जा रही है। ये सेवा पूरे सावन माह तक उपलब्ध कराई जाएगी।

       बाबा भोलेनाथ एवं पूर्णिया के धर्मप्रेमी दाताओं के कृपा व सहयोग से किसी चीज की कमी नहीं रहेगी। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन चौबिसों घंटे हमारे शिविर में रुक कर हमें सेवा का अवसर देकर हमें कृतार्थ कर रहे हैं। श्रीराम सेवा संघ के कटोरिया स्थित देवासी का कांवरिया सेवा शिविर अपने आप में सेवा, सुरक्षा और संस्कार का मिशाल कायम कर रहा है। यहां रुकने वाले श्रद्धालु एवं कांवर यात्री यहां के सेवा, सेवा भाव, समर्पण, पवित्रता, सफाई, सु व्यवस्था एवं अनुशासन से भाव विभोर होकर संघ कार्यकर्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आशिर्वाद एवं भरपूर स्नेह दे रहे हैं जो कार्यकर्ताओं के लिए उर्जा का कार्य करता है। श्रीराम सेवा संघ कांवर यात्रियों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने शिविर में पधार कर हमें सेवा का मौका दें यही हमारी मजदूरी और आपका आशीर्वाद होगा। हर हर महादेव।
पूर्णिया में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रामपुर मुसहरी टोला में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि एक भाई मितेन और एक गर्भवती महिला मुन्नी देवी आज फिर गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी है। सिविल सर्जन का कहना है कि वायरल डायरिया या फूड प्वाइजनिंग के कारण मौत की संभावना है ।    

        हालांकि अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है की कौन सी बीमारी है । सेंपल को जांच के लिए बाहर भेजा गया है। घटना के बाद गांव में मेडिकल टीम, पीएचइडी विभाग की टीम और एम्बुलेंस तैनात है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय मुखिया निरंजन उरांव और पडोसी की माने तो 18 जुलाई को वासुदेव ऋषि का पुत्र अखिलेश गाजियाबाद से अपने पत्नी के साथ घर आया था । उसने उधर से पीट्ठा लाया था जो पूरे परिवार खाया था। वही उस रात में पूरा परिवार चिकन चावल खाया । इसके बाद अखिलेश को लूज मोशन , दस्त और तेज पेट दर्द हुआ। दवाई खाने के बाद जब वह सोया तो रात में ही उसकी मौत हो गई ।

        वहीं दो दिन बाद 21 जुलाई को अखिलेश की 80 साल की दादी अशिया देवी को भी अचानक पेट में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई । फिर 22 तारीख को अखिलेश का छोटा भाई मिथुन को भी पेट दर्द, लूज मोशन और दस्त हुआ। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी लाया गया। इसके बाद भी उसकी मौत हो गई । आज सुबह फिर अखिलेश का भाई मिथुन को उल्टी, पेट दर्द और लूज मोशन शुरू हो गया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में जीएमसीएच लाया गया। यहां से उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर पीके कनौजिया ने कहा कि जिस तरह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक भाई और एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से बीमार है। प्रथम दृष्टिया लगता है कि यह वायरल डायरिया या फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है। घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है । गांव में दो एंबुलेंस, मेडिकल टीम और पीएचइडी विभाग की टीम मौजूद है। सभी घरों के लोगों का कोविड टेस्ट और अन्य तरह का टेस्ट कराया जा रहा है । फागिंग और ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया गया है। वही पीएचइडी विभाग के द्वारा पानी की भी जांच की जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ उसी परिवार में यह घटनाएं हो रही है।. अगल-बगल के लोग स्वस्थ हैं। लेकिन डर सबके मन में है । वहीं डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार वहां कैंप करने और किसी भी स्थिति में तुरंत इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है ।
सर्जन पूर्णिया

सतत प्रयास का सुखद परिणाम है बजट में पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे की घोषणा : संतोष कुशवाहा


बतौर सांसद वर्ष 2020 से जिस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए प्रयासरत रहा वह वर्ष 2024 में साकार होने वाला है।यह सतत प्रयास का सुखद परिणाम है।आज केंद्र सरकार द्वारा बजट में इस एक्सप्रेसवे की घोषणा कर दी गई।इसके लिए हम पूर्णियावासी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आभारी हैं।यह इस इलाके के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

        उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्रीय बजट में पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे को शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के लिए उन्होंने सबसे पहले वर्ष सितंबर 2020 में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर पूर्णिया से पटना तक के लिए आगरा एक्सप्रेसवे की तरह सड़क निर्माण की मांग रखा था। तब मैंने कहा था कि इस वक्त जो मार्ग उपलब्ध है उससे कम से कम 7-8 घण्टे समय लगते हैं और दूरी भी अधिक है।
         तब श्री गडकरी ने इस मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया था।इस मांग को यथाशीघ्र पूरा करवाने के लिए मैं 19 मार्च 2021 को सांसद दिनेश चंद्र यादव,सांसद दिलेश्वर कामत,सांसद महाबली सिंह,सांसद सुनील कुमार और सांसद विजय मांझी के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी से मिला। श्री गडकरी ने तब बताया कि इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है और प्रक्रिया भी आरम्भ हो गई है।एक्सप्रेसवे के लिए मैंने 05 फरवरी 2022 को लोकसभा के पटल पर इस मांग को जोरदार तरीके से रखा था और तब भी केंद्रीय मंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन मिला था।बाद में डीपीआर का टेंडर हुआ लेकिन तकनीकी बाधाओं की वजह से यह रुका हुआ था लेकिन अब मार्ग प्रशस्त हो गया है।श्री कुशवाहा ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से पूर्णिया -पटना के बीच की दूरी घटकर 215 किमी हो जाएगी और बमुश्किल यह दूरी 03 घण्टे में तय होगी।इस एक्सप्रेसवे की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करने वालों में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,प्रदेश जेडीयू महासचिव अविनाश सिंह,युवा जेडीयू जिलाध्यक्ष राजू मण्डल आदि शामिल हैं।
दर्जनों निशुल्क सेवा शिविर का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन

कसबा हिन्दु युवा संघ पूर्णिया द्वारा कटोरिया ,नि:शुल्क पूर्णियाँ सेवा शिविर, कसबा हिंदू युवा संघ सेवा शिविर पूर्णियाँ, बोलबम सेवा समिति अररिया सेवा शिविर, बोलबम सेवा शिविर समिति टेढ़ागाछ, सिवान धर्मशाला निःशुल्क सेवा शिविर, मिथिला सेवा शिविर, गोपालगंज सेवा शिविर, और भी कई सेवा शिविर का उद्धघाटन माननीय सांसद श्री पप्पू यादव जी ने किया। बांका में आयोजित निशुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया। इस शिविर का उद्देश्य देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में सांसद पप्पू यादव ने कहा, "इस प्रकार के सेवा शिविर कांवरिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कसबा हिन्दु युवा संघ द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और इससे समाज में सेवा और सहायता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
         इस निशुल्क सेवा शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे सामान्य स्वास्थ्य जांच, दवाइयों का वितरण, और स्वास्थ्य परामर्श, निशुल्क उपलब्ध होगी। सांसद पप्पू यादव ने संघ के सदस्यों और स्वयंसेवकों को उनके समर्पण और सेवा के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि ऐसे सेवा शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की। इस प्रकार के सेवा शिविर न केवल स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।
       सांसद पप्पू यादव ने इस तरह की पहल के लिए कसबा हिन्दु युवा संघ की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर गोड्डा पूर्व विधायक संजय यादव, राजद नेता कमल किशोर यादव, संजय सिंह, रितिक साह, दिवाकर चौधरी डबलू यादव, जिला परिषद उमा यादव, पवन साह, पवन यादव, विकास नायक, मनोज यादव, अरुण जयसवाल , हरिष चौधरी, मंटू यादव, राजेश यादव, , पंकज नायक, बबलू भगत, शंकर सहनी, दुर्गा यादव,वैश खान, विक्रम गुप्ता,पंकज बिहारी, अरुण यादव, सुडु यादव,कुनाल चौधरी अनिल राय, सुमित यादव, नितेश गुप्ता, मौजूद रहे।
डंगराह पुल के निकट मिला सात वर्षीय बच्ची का शव


पूर्णिया
जिले के बायसी थाना अंतर्गत डंगराह पुल के एक सात वर्षीय कि बच्ची का शव मिलने से आस पास के ऐलाके मे हलचल मच गई, जिससे देखने के लिए काफी संख्या मे लोग पहुचे, हालाकि शव मिलने के बाद शव कि कोई शिनाख्त नही हो पाई थी लेकिन स्थानीय लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम से शव का फोटो वायरल किया गया, जिसके बाद परिवार वाले बच्ची कि पहचान कि और फोरन डंगराह पहुंचा, बताते चले कि शव की पहचान अमौर प्रखंड के खाड़ी महिन गांव पंचायत के गच्छगरिया चनकी गांव के निवासी मोहम्मद नजाम कि सात वर्षीय पुत्री हेना खातून के रूप मे कि गई है।
         मौके पर पहुंचे मृतिका के भाई से बताया कि हेना रविवार को नहाने का दौरान नदी मे डुब गई थी, जिसकी काफी खोजबीन कि गई लेकिन नही मिला, एक दिन बाद आज डंगराह मे शव मिलने कि खबर मिली और मौके पर पहुंचकर शव को पहचाना गया, वही श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जहिरुददीन शव मिलने कि खबर मिलते ही बायसी थाना को इसकी सुचना दी, जहा सुचना मिलते ही बायसी प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को अज्ञात समझकर अपने कब्जे मे ले लिया था,बाद मे मृतिका के परिजन जब मौके पर पहुची तो कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजन को सोप दिया, जिसके बाद परिवार वाले शव को वहा से लेकर घर चला गया। वही इस पुरी घटना मे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जहीरुददीन ने प्रशासन तथा मृतिका के परिवार वाले का पूरा सहयोग किया और लोगो से अपने अपने बच्चे को सुरक्षित रखने कि अपील भी किए है ।
31जुलाई 20024 तक चलेगा विशेष अभियान, सिर्फ परिवार के मुखिया का नही, सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कार्ड


31जुलाई 20024 तक चलेगा विशेष अभियान, सिर्फ परिवार के मुखिया का नही, सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कार्ड । जिला पदाधिकारी जिले के 1329 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड : जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया , जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया,डीपीएम, राज्य स्वास्थ्य समिति पूर्णिया तथा डीपीसी आयुष्मान भारत पूर्णिया के साथ आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु आयोजित विशेष अभियान की समीक्षा की गई।
        जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक सीएससी पूर्णिया से पूछा गया कि कम एक्टिव वीएलई के बारे में पृच्छा किया गया तथा निर्देश दिया गया की अविलंब वीएलई/ मानवबल बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीएम, स्वस्थ्य समिति पूर्णिया तथा डीपीसी आयुष्मान भारत को निर्देश दिया गया कि सभी वीएलई अचूक रूप से समय पर संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर पहुंचे इसे सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापरवाही करने वाले वीएलई के विरुद्ध प्रतिवेदीत करने का निर्देश दिया गया।
         जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी 1329 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सुबह 8:00बजे से अचूक रूप से आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य चालू किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्णिया जिले के सभी पात्र लाभुक जिन्हे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हे अचूक रूप से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित किया जाए।  
         मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु लाभुकों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल तथा राशन कार्ड साथ लेकर उनके संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर विशेष अभियान के अवधि में जाना होगा । जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया को पंचायतों में पदस्थापित पंचायत कार्यपालक सहायकों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने में उपयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतो के मुखिया, वार्ड सदस्य तथा अन्य पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने हेतु जन वितरण प्रणाली दुकानों पर लाने में सहयोग हेतु समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे । जिला पदाधिकारी द्वारा पीएचसी पर उपलब्ध वाहनों से आयुष्मान भारत,मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के संबंध में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिससे लोगो को जागरूक किया जा सके और लोग अपना आयुष्मान भारत कार्ड इस विशेष अभियान में बनवा सके । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा सभी छूटे लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए यह जरूरी है कि विशेष अभियान अवधि के दौरान प्रति केंद्र अधिकतम लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके ।
        जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस विशेष अभियान को पूरी तरह सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया है आम लोगो के बीच ऐसा भावना है की सिर्फ राशन कार्ड में जिस परिवार के मुखिया का नाम दर्ज है उनका ही कार्ड बनाया जायेगा जो की गलत है। राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का कार्ड बनेगा इसके लिए सभी को जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जाकर विशेष अभियान की अवधि 31 जुलाई तक अपना कार्ड बनवा लेना होगा । जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीसी आयुष्मान भारत को सभी 1329 केंद्रों पर परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड से संबंधित बैनर लगाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जीविका दीदी, आशा कर्मी को इस विशेष अभियान में और ज्यादा एक्टिव तरीके से पात्र लाभुकों को जन वितरण प्रणाली दुकानों पर लाने हेतु मोबिलाइज करने का निर्देश डीपीएम स्वस्थ्य समिति पूर्णिया तथा डीपीएम जीविका को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, सहायक समाहर्ता पूर्णिया,जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया, डीपीएम स्वस्थ्य समिति पूर्णिया, डीपीसी आयुष्मान भारत पूर्णिया , प्रबंधक, सीएससी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे
स्कूल के शौचालय में ताला बंद रहने के कारण दो बच्ची शौच के लिए तालाब किनारे गयी पैर फिसलने से डूबी हुई मौत


केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अलीनगर-2 स्कूल के बगल के तालाब में डूबने से हुई मौत। लोगो ने बताया कि स्कूल का शौचालय में ताला बंद रहने के कारण दो बच्ची स्कूल से के बगल में बाँसबाड़ी में शौच के लिए गयी थी। शौच के बाद तालब के पास गई जिससे पैर फिसल गया और दोनों बच्ची तलाब में डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे है। मृतक बच्ची की पहचान गोकुलपुर अलीनगर वार्ड सं०-09 निवासी चन्दन कुमार उर्फ टुनटुन साह की 10 वर्षीय पुत्री अंजली कुमार एवं बबलू साह की 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है। वही घटनास्थल पर अंचलाधिकारी केनगर दिवाकर कुमार, थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार लोगों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।
      घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आई और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया । वही निलंबन के दौरान प्रधानाध्यापक प्रखंड कार्यालय में योगदान करेंगे ।

बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह भी प्रीत परिवारों से मिलने गई और  अधिकारी को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा दिया जाए ।
बाबा की नगरी पहुचने से पहले कटोरिया में पूर्णिया से शिविर में होगा आपका भव्य स्वागत


आज बांका जिला के कटोरिया प्रखण्ड के तरपतिया दुलीसार में 30 दिवसीय पूर्णिया सेवा शिविर का पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण के पश्चात शुभ उद्घाटन हुआ। उद्घाटन बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह , मंत्री जयंत राज ,सांसद गिरधारी यादव ,विधायक निक्की हेम्ब्रम और विधायक मनोज यादव पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
       पूर्णिया वासियों के सहयोग और सेवा-शिविर के कार्यकर्ताओं के श्रम-दान से संचालित यह शिविर आस्था,समर्पण और सेवा -भाव का बेहतरीन उदाहरण है।सच भी तो यही है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।मानव सेवा सनातन धर्म और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।विश्वास है भविष्य में भी कांवरियों की सेवा इस सेवा शिविर में निर्वाध जारी रहेगी।