कमरे को बंद कर स्पोर्ट्स टीचर का थर्ड डिग्री सामने आया
कमरे के सीसीटीवी पर कपड़ा डाल बेरहमी से बच्चो को पीटा, बच्चों ने बताई आप बीती
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : रांची के कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर के स्पोर्ट्स टीचर करतूत सामने आया। स्पोर्ट्स टीचर के द्वारा एक दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गई है। मामले को लेकर परिजनों ने स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ गोंदा थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।
दरअसल मामला यह है कि डीएवी गांधीनगर में पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक ने बताया कि 22 जुलाई को बोकारो में आयोजित अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में उनके बच्चे सहित एक दर्जन से ज्यादा बच्चे भाग लेने के लिए गए हुए थे। खेल में कई बच्चे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए जब बच्चे रात में वापस लौटे तब स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने स्कूल में ही बच्चों को बेरहमी से पीटा।
पिटाई इतनी ज्यादा हुई कि बच्चों के पैर और पीठ में काफी जख्म उभर आए। कैमरे में कैद ना हो इसलिए शिक्षक ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डालकर बच्चों की पिटाई की गई है।
बच्चों ने अपने पिटाई की दास्तान अभिभावक को बताया तो वे एकजुट होकर बुधवार को स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल के सामने पूरी बात रखी। प्रिंसिपल ने मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है लेकिन उससे परिजन संतुष्ट नहीं हुए। परिजनों स्कूल में भी जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मामला थाना पहुचा।
स्कूल में हंगामा करने के बाद सभी परिजन एक साथ रांची के गोंदा थाना पहुंचे और बच्चों के साथ हुई बर्बरता पूर्वक पिटाई के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। गोंदा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jul 24 2024, 20:18