खेतों में शौच के लिए गई महिला के साथ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी
फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, 21 जुलाई 2024 की शाम जब वह शौच के लिए खेतों में गई थी, तब गांव के प्रीतम सिंह पुत्र राम बरन और उनके साथी संजय पुत्र रामसिंह ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और छेड़खानी की।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर जब पीड़िता का लड़का और पति मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने उक्त लोगों के घर परिजनों से शिकायत की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि उसने थाना बकेवर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उल्टा, मुसाफा चौकी थाना बकेवर पुलिस द्वारा उन्हें समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। मामले की जांच जारी है।

सागर कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी पर उठे सवाल: भारतीय किसान महिला मोर्चा ने की शिकायत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
फ़तेहपुर जिले के सागर कॉन्वेंट स्कूल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम से शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्कूल प्रबंधक पक्की रसीद नहीं देते और बच्चों को स्कूल से निकाल देते हैं। डीएम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
फतेहपुर जिले में बिजली समस्या को लेकर आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के सैकड़ो किसानो ने ललौली थाना क्षेत्र के जिन्दपुर टोल प्लाजा के सामने जमकर प्रदर्शन किया फिर धरने में बैठ गए और बांदा टांडा हाइवे को आधा घंटे तक जाम रखा। किसानों के धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार अमृत कुमार और बिजली एसडीओ अभिनव कुमार, ललौली थाना प्रभारी बच्चेलाल प्रसाद ने मौके पर पहुचकर किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों ने मांग करते हुए बताया कि जनपद में लोवोल्टेज और बिजली कटौती की गंभीर समस्या है जिसकी वजह से धान की रोपाई प्रभावित है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कहा कि डबल ग्रुप की बिजली दी जाए।बिजली विभाग के जिम्मेदार किसानों के प्रति गंभीर नही है। इनके उदासीन रवैये की वजह से बिजली समस्या और किसानों की समस्याओं का निराकरण नही हो रहा है। कई सालों से उपकेंद्रों में जमे हुए लाइनमैन और एसएसओ (आपरेटर) को दूसरे उपकेंद्रों में ट्रांसफर किया जाए। किसानो ने जिलाधिकारी के नाम से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अमृत कुमार को सौंपते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। इस मौके पर
जिला संगठन मंत्री रवि शंकर पटेल, कमलेश मिश्रा, भानू पटेल, श्याम किशोर पटेल, प्रकाश पटेल, राजू, सरोज पटेल, रामचन्द्र, अमरपाल, कल्लू पटेल, विकास विश्वकर्मा समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
धाता मे बिजली समस्या को हुआ चक्का जाम

तहसील खागा क्षेत्र में किसानों को धान की रोपाई के लिए बिजली पर्याप्त नहीं मिल पा रही है जहां सैकड़ों किसानों की धान की बेढ़ (नर्सरी) सूख गई है बिजली न मिलने के कारण किसान अपनी धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है। क्षेत्र मे अक्सर लाइन टूट कर गिर जाती है। तहसील अध्यक्ष किसान यूनियन अखिलेश सिंह ने कहा कि जब बिजली कर्मचारियों को फोन मिलाते हैं तो फोन नहीं उठाते। गुस्साए लोगों ने चक्का जाम करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जमकर नारेबाजी की, को अधिकारी न्याई है, वो हमारा भाई है। जो अधिकारी गुंडा है उसके लिए हमारा डंडा है, और ये तो अभी अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। धरने के बाद तहसीलदार जगजीत को ज्ञापन देकर किसान संगठन ने धरना समाप्त किया।

गर्भपात कराने के बाद पीड़िता के परिवार को धमका रहा आरोपी,दुष्कर्म के बाद खुलेआम घूम रहे आरोपी का दुस्साहस
फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने नाबालिग किशोरी को हवस का शिकार बना डाला था जिससे उसको गर्भ आ गया जिसका जबरन गर्भपात भी करा दिया। अब पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।   बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अधेड़ ने विगत कुछ माह पूर्व एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर अपनी हवस का शिकार बना डाला था। पीड़िता नाबालिग किशोरी ने परिजनों को न बताकर मामले को दबा दिया था लेकिन कुछ माह बाद नाबालिग किशोरी के छह माह का गर्भ ठहर गया तब परिजनों को जानकारी हुई तो आरोपी ने धमकाकर उसका गर्भपात करवा दिया अब पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी अमर सिंह ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद गर्भपात प्रकरण की जांच चल रही है। इस मामले में पीड़ित के भाई ने रविवार को चांदपुर थाने में लिखित शिकायत दी है जिसने कहा है कि अमर सिंह पुत्र सूबेदार ने उसकी बहन के साथ दुराचार किया है फिर जबरन एक निजी हॉस्पिटल में गर्भपात करा डाला है। अब मामले को दबाने और किसी से शिकायत न करने को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। किशोरी के भाई ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस बावत चाँदपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है जाँच प्रेषित कर दी गयी है जाँचकर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।

14 वर्षीय छात्रा का अपहरण, तीन पर एफआईआर
फतेहपुर जिले में स्कूल गई 14 वर्षीय छात्रा रहस्मय ढंग से गायब हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री कक्षा 9 की छात्रा है जो शनिवार को अपने विद्यालय चांदपुर थाना के अंतर्गत वृज बिहारी शिक्षण संस्थान न्योरी जलालपुर पढ़ने गई थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटी परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों का शक उसकी एक सहेली पर हुआ है जिस पर पिता अखिलेश ने जनपद बांदा के अतर्रा निवासी दामिनी, उसके पिता प्रवीण कुमार, भाई अमरीश के खिलाफ पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि तीन लोगो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंदिर से घंटे उड़ा ले गए चोर,सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोड हाईवे में रानीपुर के समीप गंगा प्रसाद यादव का मंदिर है जहां से चोरों ने घंटो को चुरा लिया है। गंगा प्रसाद ने बताया एक घंटा 10 किलो का पीतल का, अन्य चार छोटे घंटे पीतल के थे। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह 4 बजे घंटे खोलकर बाइक से ले जाते दो चोर दिखाई पड़ रहे हैं। गंगा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी है।
16 जुलाई को मंदिर के पास ही हाजीपुर मोड में राजू के कारखाना से लोहा चोरी हुआ था। राजू के कारखाने में कैमरे लगे हुए हैं। शिवालय से घंटे चोरी की घटना भी इन्हीं कैमरों में कैद हुई है।

पेड़ लगाने को लेकर विवाद में भाई ने भाई की हत्या की
फतेहपुर जिले के राक्तपुर गांव में पेड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। घटना 21 जुलाई 2024 की शाम लगभग 3:30 बजे की है। मृतक चन्द्रप्रकाश के बेटे ने इस घटना की जानकारी दी।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता चन्द्रप्रकाश और उसकी मां कुसुम कली प्रधान द्वारा दिए गए अमरूद के पेड़ को खेत में लगाने गए थे। वहां पहुंचते ही उसके चाचा कृष्ण पाल और उनके छोटे बेटे विपिन ने पेड़ लगाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया और उसके पिता पर हमला कर दिया।
मृतक के बेटे के अनुसार, उसके पिता पिछले दो-तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे। उसने बताया कि कृष्ण पाल ने उसके पिता का गला दबा दिया और विपिन ने उनके सीने पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय उसकी मां ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक के बेटे ने यह भी बताया कि इस घटना को गांव के कई लोगों ने देखा।इस मामले में पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

फतेहपुर के प्रधानों ने समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर जिले में अखिल भारतीय प्रधान संगठन, फतेहपुर के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन (पप्पू) के नेतृत्व में जिले के प्रधानों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
प्रधान संगठन ने बताया कि ग्राम प्रधानों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने मांग की है कि पूर्व वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजनान्तर्गत कराए गए सामग्री कार्यों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि नोट-कॉम फोटो न लगाई जाए, क्योंकि हाजिरी भरते समय जिओ टैग और कार्यस्थल की दूरी बढ़ जाने से सभी मजदूरों की फोटो नहीं आ पाती है, जिससे कार्य को फर्जी बताया जाता है।
ज्ञापन में अन्य मांगों में शामिल हैं: मनरेगा/राज्य वित्त योजनान्तर्गत होने वाले कार्यों की पत्रावली में सभी हस्ताक्षरकर्ताओं को जिम्मेदार माना जाए, एल.एम.आर. का अपडेशन हर 6 माह में कराया जाए, मनरेगा योजनान्तर्गत एक वित्तीय वर्ष में एक प्रकार का ही आडिट कराया जाए, ऑनलाइन हाजिरी बंद की जाए, ग्राम पंचायतों की निधि से दिए जा रहे मानदेयों को अलग से देने की व्यवस्था की जाए, प्रधानों का मानदेय एक रूपया बढ़ाकर दिया जाए, प्रधानों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए, और आवास चयन/सर्वे में ग्राम प्रधानों की महती भूमिका होनी चाहिए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि उक्त मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो एक माह बाद प्रधान समस्त प्रकार के शासकीय और अशासकीय कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।प्रधान संगठन ने आशा जताई है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और शीघ्र समाधान किया जाएगा ताकि ग्राम स्तर पर विकास कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलते रहें।

बच्चों को वितरित की गई शिक्षण सामग्री
फतेहपुर जिले में आज सामाजिक संगठन युवा विकास समिति ने काशीराम कॉलोनी में गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनके समाजसेवी संगठन ने ग्रामीण इलाकों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की पहल शुरू की है।

इस पहल के तहत गरीब परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। वितरण के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने अपने हाथों से बच्चों को कॉपी, बैग, पेंसिल आदि सामग्री दी और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर अमन, ओम मिश्रा, विकास त्रिवेदी, ऋषि बाजपेई और आफताब सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
न्यायालय ने अलग अलग मामलों के अभियुक्तों को सुनाई सजा
फ़तेहपुर जिले में जेएम न्यायालय खागा ने महामारी अधिनियम के एक मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए अभियुक्त रामपाल पुत्र शिवराज पासवान निवासी ग्राम कटखेरवा थाना कोतवाली खागा को सबूतों के आधार पर दोषी करार देते हुए एक हजार रुपये के अर्थदण्ड अदायगी समेत न्यायालय उठने तक कि सजा सुनाया है। अभियुक्त के खिलाफ कोरोना काल के दौरान वर्ष 2021 में कोतवाली पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। तब से मामला अदालत में विचाराधीन था। अभियुक्त के खिलाफ शासकीय अधिवक्ता राकेश कुमार ने गवाहों के बयान सबूत व दलीले पेश किये। इसी क्रम में ग्राम न्यायालय बिन्दकी ने आबकारी अधिनियम के एक मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर अभियुक्त सदलू पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी कश्मीरीपुर देवमई थाना बकेवर को दोषी करार देते हुए न्यायालय उठने तक समेत 500 रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। अभियुक्त के खिलाफ बकेवर थाना पुलिस ने वर्ष 2016 में आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। जो कि अदालत में विचाराधीन था। एसीजे (जेडी)/जेएम कोर्ट ने आबकारी अधिनियम के एक मामले की सुनवाई करते हुए अभियुक्त भवई पासी पुत्र फग्गुन निवासी ग्राम बरौरा थाना मलवां को जेल में बिताई गई अवधि समेत दो हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने वर्ष 2011 में आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। इसी प्रकार जिला न्यायालय के एसीजे(जेडी)/जे एम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए अभियुक्त संजय सिंह पुत्र जयकरन सिंह निवासी ग्राम हाथीपुर थाना महाराजपुर जिला कानपुर नगर को गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर दोषी करार देते हुए दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड़ की सजा सुनाई है। अभियुक्त के खिलाफ मलवां थाना पुलिस ने वर्ष 1996 में सड़क दुर्घटना का मुकद्दमा दर्ज किया था। जो कि तभी से अदालत में विचाराधीन था। शनिवार को न्यायालय ने अंतिम सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया।
अभियुक्त के खिलाफ शासकीय अधिवक्ता( महिला) पुष्पा रावत ने गवाहों के बयान सबूत व दलीले पेश किया।