तीन महीने में डिजिटल एक्स-रे का ड्रैग कार्ड खराब, एक्स-रे बंद
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ बेड के अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन तीन महीने में ही खराब हो गई। एक्स-रे रिपोर्ट में प्रिंट कर देने वाली ड्रैग कार्ड खराब हो चुका है। तीन महीने पहले ही नया ड्रैग कार्ड लाकर लगाया था।
जिससे डिजिटल एक्स-रे एक बार फिर बंद हो गया है। सरपतहां स्थित सौ बेड के अस्पताल का संचालन फरवरी 2022 में हुआ था। शुरू में यहां पर केवल ओपीडी चलायी जाती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे यहां सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन 2017 से ही आकर रखी थी, लेकिन अस्पताल संचालन के बाद करीब ढाई साल बाद किसी तरह उसका संचालन नहीं हो सका। तीन माह पहले मशीन में लगी ड्रैग कार्ड नया मंगाकर विभाग द्वारा डिजिटल एक्स-रे शुरू कराया गया था।
मशीन की खराब गुणवत्ता और देखरेख के अभाव के कारण डिजिटल एक्स-रे में लगा ड्रैग कार्ड एक बार फिर से जवाब दे गया है। बीते पांच दिनों से मरीजों का डिजिटल एक्स-रे नहीं हो पा रहा है। जिससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीज लौट रहे हैं। आने वाले एक सप्ताह में डिजिटल एक्स-रे शुरू होने की संभावना भी नहीं है।
ड्रैग कार्ड तकनीकी खामियां होने के कारण दो दिन तीनों से एक्स-रे बंद है। संबंधित कंपनी को सूचना दे दी गई है। उसे बनवकार शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ सुनील पासवान सीएमएस
Jul 24 2024, 17:32