10 लाख की एक्स-रे मशीन, आठ साल बाद भी नहीं हुई शुरू
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जनपद समेत जौनपुर सीमावर्ती गांवों की लगभग तीन से चार लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाली सुरियावां सीएचसी पर आठ सालों से एक्स-रे मशीन का संचालन लटका है। करीब 10 लाख से लगाई गई इस मशीन को इंस्टाल नहीं करने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में भले ही पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है, लेकिन कुछ अस्पताल ऐसे हैं। जहां अब भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। सुरियावां सीएचसी ऐसा ही अस्पताल है। क्षेत्र समेत जौनपुर के सीमावर्ती गांवों के करीब तीन से चार लाख की आबादी को स्वास्थ्स सुविधाएं मुहैया कराने वाले सुरियावां सीएचसी पर रखी एक्स-रे मशीन बीते आठ सालों से शोपीस बनी है।इसके संचालन को लेकर यहां एक्स-रे टेक्नीशियन की भी तैनाती कर दी गई है, जो बीते छह सालों से यहां तैनात है और उसका वेतन भी मिल रहा है, लेकिन विभागीय पेंच के कारण मशीन इंस्टाल नहीं हो सकी।
बताया जाता है कि मशीन आवंटन के बाद आपूर्ति करने वाली संस्था और विभाग के बीच बिल भुगतान का पेंच फंसा है। जिससे संस्था ने इंजीनियर को मशीन इंस्टाल करने के लिए नहीं भेजा।
अस्पताल में रखे-रखे मशीन की वारंटी भी खत्म हो चुकी है। वहीं मशीन के कई पार्ट्स भी खराब होने लगे हैं। जिससे अब इस मशीन को इंस्टाल होना मुश्किल है। अस्पताल में एक्स-रे न होने से मरीजों को बाहर जाना पड़ता। यहां हर दिन 400 से 500 की ओपीडी होती है। जिसमें 60 से 70 मरीजों को एक्स-रे की जरूरत होती है।
बाहर देना होता है 150 से 200 रुपये भुगतान
सुरियावां सीएचसी में एक्स-रे मशीन इंस्टाल न होने के कारण मरीजों को बाहर एक्स-रे कराना होता है। जहां उन्होंने एक्स-रे के लिए 150 से 200 रुपये तक भुगतान करना होना है। स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से इसकी मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी।
अन्य सेंटरों पर चल रही मशीनें
सुरियावां सीएचसी के साथ ही औराई, डीघ, भानीपुर, गोपीगंज और भदोही सीएचसी पर एक्स-रे मशीन लगी थी। वहां नियिमित एक्स-रे का किया जा रहा है, लेकिन सुरियावां को लोगों को आठ सालों से इसका लाभ नहीं मिला।
एक्स-रे मशीन में बिजली आपूर्ति से जुड़े कई पार्ट न होने के कारण संचालन नहीं हो सका है। शिकायत के बाद फर्म से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अब अस्पताल में नई मशीन मंगाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे मंगाकर इंस्टाल कराया जाएगा। - अभिषेक नाग, सीएचसी अधीक्षक।
Jul 24 2024, 17:29