Amethi

Jul 24 2024, 17:23

सावधानी अपनाये, जीवन बचाएं :अपर जिलाधिकारी

अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की है कि नदियों, तालाबों अथवा अन्य जल स्रोतों के पास बच्चों को न जाने दें, जल स्रोतों में डूबने के कारण जनहानि होती है।

इसलिए सतर्कता बरतने और जागरूकता फैलाने का हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने बताया है कि जल स्रोतों में डूबने व फंसने की स्थिति में राहत पाने के लिए एम्बुलेंस-108, पुलिस सहायता-112 व राहत आपदा कंट्रोल रूम-1070 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने डूबने से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय के विवरण में बताया है कि यदि तैरना न आता हो तो नदी, नहर, नाले अथवा तालाब आदि में कदापि न जाएं एवं अपने स्वजन को भी जाने से रोकें।

बच्चों को पुलिया एवं ऊंचे टीलों से पानी में कूद कर स्नान करने से रोकें, अति आवश्यक हो तो ही पानी में उतरें एवं गहराई का ध्यान रखें। ओवरलोडेड नौकाओं में न बैठें। कोशिश करें कि किसी नदी, पोखर, तालाब या जल स्रोत में सामूहिक रूप से स्नान करने जाते समय अपने साथ 10-15 मीटर लंबी रस्सी या धोती/साड़ी अवश्य रखें। नदियों, नहरों, जलाशयों या अन्य जल स्रोतों के पास लिखी हुई चेतावनी की अवहेलना न करें। छोटे बच्चों को घाटों एवं जल स्रोतों के समीप न जाने दें। किसी के उकसावे में आकर पानी में छलांग न लगाएं। नदियों या अन्य जल स्रोतों के घाटों पर रीति-रिवाजों एवं संस्कारों का निर्वहन करते समय सावधानी बरतें। नदी या तालाब में तैरते/स्नान करते समय स्टंट न करें, सेल्फी आदि न लें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि जल स्रोतों में डूबने के कारण मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये देने का प्राविधान है, जिसके लिए (पोस्टमार्टम एवं पंचनामा अनिवार्य), शारीरिक दिव्यांग होने पर 74 हजार से 2 लाख 50 हजार, मकान की क्षति होने पर 4 हजार से 1 लाख 20 हजार, पशु की मृत्यु होने पर 4 हजार से 37 हजार 500 तथा फसल की क्षति होने पर 8 हजार 500 से 22 हजार 500 रूपये आपदा पीड़ित को देने का प्राविधान किया गया है।

Amethi

Jul 24 2024, 17:22

10 ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम के प्रधानों वा सचिवों से सीडीओ ने किया संवाद

अमेठी। सूरज पटेल, आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल ग्रामों के रूप में चयनित ग्रामों में SLWM के कार्यों को पूर्ण कराए जाने एवं ओडीएफ निरंतर को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से सीधा संवाद किया।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत ओदारी, तेंदुआ, ब्रहमिनी, पीढ़ी, सराय महेशा, मोहना, जमालपुर रामपुर, सैम्बसी तथा विकास खंड भादर के टीकरमाफी एवं नरहरपुर के ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से सीधा संवाद किया मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपरोक्त संदर्भित ग्राम पंचायत में ओडीएफ प्लस तथा SLWM के तहत कराए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली गई एवं उन्हें कतिपय (स्वच्छता बनाए रखने हेतु) सुझाव भी दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत के कचरा ढोने वाले वाहन अर्थात ई रिक्शा की मैकेनिकल जानकारी हेतु संबंधित ई रिक्शा एजेंसी के मैकेनिक से समन्वय स्थापित करते हुए वाहन चालकों के वर्कशॉप आयोजन हेतु निर्देश भी दिए गए। इस वर्कशॉप से वाहन चालक हाइड्रोलिक मशीन तथा अन्य उपकरण के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं आपातकालीन स्थिति में वह स्वयं से ही मरम्मत करने में सक्षम हो सकेंगे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपरोक्त सभी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से एक-एक करके उन्हें आ रही समस्याओं को विस्तार से सुना भी गया एवं उसके निराकरण हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया तथा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या को अविलम्ब निस्तारित कराने के निर्देश भी दिए गए।

Amethi

Jul 23 2024, 20:02

वन स्टॉप सेन्टर द्वारा विशेष जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

अमेठी।भारत सरकार द्वारा निर्गत संकल्प एचईडब्लू हब फॉर एंपावर मेंट आॅफ वूमेन के अंतर्गत 100 दिवसीय गतिविधियों का आयोजन के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य के निर्देश के क्रम मेंमगंलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीगंज जनपद अमेठी में बालिकाओं व महिलाओं को गायत्री देवी( सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित विधवा पेंशन योजना,वन स्टाप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं दी जाने वाली सुविधाओ कानूनी सहायता, परामर्श सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, आपातकालीन सहायता, आश्रय सहायता को बताया गया। घरेलू हिंसा हिंसा से पीड़ित महिला को हेल्पलाइन नंबर 181पर शिकायत कर सकती हैं। बालिकाओं व महिलाओं को पम्पलेट देकर ,टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन,1090 वूमेन पावर लाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी गई ।इस कार्यक्रम में गायत्री देवी( सेन्टर मैनेजर )वन स्टॉप सेन्टर, किरन सिंह काउंसलर, पूजा देवी केस वर्कर उपस्थित रही।

Amethi

Jul 23 2024, 19:49

कवि सम्मेलन में बही काव्य रसधार

अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के गायत्री नगर में मंगलवार को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में कवियों ने चंद्रशेखर आजाद जी को अपनी कविताओं से श्रद्धासुमन समर्पित किए।

मंगलवार शाम को गायत्री मंदिर परिसर में ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिरुद्ध मिश्र द्वारा चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में अनेक कवि और कवयित्रियों ने अपनी कविताओं से सभी को भावविभोर कर दिया।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी और ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दिनेश तिवारी ने माता सरस्वती और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. केशरी शुक्ला और आयोजक अनिरुद्ध मिश्र ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट करके स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों को भी अंगवस्त्र भेंट करके उनका सम्मान किया।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ गीतकार सुरेश शुक्ल नवीन ने वाणी वंदना के द्वारा किया। वीर रस के कवि अभिजित त्रिपाठी की पंक्तियों स्वतंत्रता का था महाव्रती, मौत से भी वो नहीं डरा। वीर लाडला जगरानी का आजाद जिया, आजाद मरा। पर पूरा पांडाल तालियों से गुंजायमान हो उठा। कवयित्री डा आशा गुप्ता ने श्रृंगार रस की कविताओं के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि एवं पत्रकार सुधीर रंजन द्विवेदी ने अपनी अवधी कविता हम नेता नहीं दलाल अही के द्वारा राजनीति पर व्यंग्य किया। कवयित्री अर्चना ओजस्वी की पंक्तियों मैं बेटी भारत माता की, मुझको समझो कमजोर नहीं। के द्वारा नारी सशक्तीकरण पर बल दिया।

कवि अनिरुद्ध मिश्र ने अपनी पंक्तियों कोई सम्राट बनने से नहीं है धन्य हो जाता, वही है धन्य जो निज देश हित बलिदान देता है। के द्वारा वीर बलिदानियों को नमन किया। गीतकार डा केसरी शुक्ला की पंक्तियों यूँ आजाद नहीं बन जाते कुछ दंगों और धरनों से। मातृभूमि हित बलिदानी को पागल होना पड़ता है। ने चंद्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शायर शिव भानु कृष्णा की पंक्तियों आपके ब्याह में मैं नहीं आऊँगा। पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।

इसके अतिरिक्त कवयित्री सरिता भालोठिया, कवि रामेश्वर सिंह निराश, राजेन्द्र शुक्ल अमरेश, सुरएश शुक्ल नवीन, दिवस प्रताप सिंह, जगदम्बा तिवारी, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, रामबदन शुक्ल पथिक आदि ने भी काव्यपाठ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश तिवारी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद आजादी के महानतम नायक थे। वो परतंत्रता के काल में भी आजाद रहे और लोगों को आजादी प्राप्त करने के लिए संघर्ष हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर भूपेंद्र मिश्र, मनोज तिवारी, यतेन्द्र प्रताप त्रिपाठी, डा त्रिवेणी सिंह, अमित तिवारी, गिरजा शंकर शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 23 2024, 18:29

ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाएगा राजीव गांधी का जन्मदिन

अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी ने आज केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अमेठी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले अमेठी के जन जन में बसे राजीव गांधी जी का 20अगस्त 2024को 80 वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारी बैठक हुई ।

बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सभी 17 ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी एवं कार्यक्रम आयोजकों के साथ बैठक कर वृहद चर्चा की एवं अमेठी संसदीय क्षेत्र के छात्रों, किसानों नौजवानों, महिलाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई।

अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने निबंध प्रतियोगिता के समन्वयक अशोक तिवारी सहीत कांग्रेस पदाधिकारी को सौंपी।

बैठक में विजय पासी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी, कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह,मीडिया कोडिनेटर डाॅ अरविन्द चतुर्वेदी, डा देव मणि तिवारी ब्लाक अध्यक्ष,सुनील सिंह,वीरेन्द्र मिश्र, धर्म राज बहेलिया,सर्वेश कुमार सिंह,तुलसी राम पासी,सैय्यद हुसैन,अशोक कुमार तिवारी,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jul 23 2024, 18:28

किसानो की समस्याओ को लेकर सपा नेताओ का प्रदर्शन

अमेठी ।मंगलवार को स्थानीय सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिले में सुखी पड़ी नहरों व अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया ।

सपाइयों ने भादर ब्लाक के बैधिकपुर मे सूखी नहरों में बाल्टी से पानी डाल कर अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया.

मंगलवार को सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने अपने समर्थकों के साथ भादर ब्लॉक के बैधिकपुर के पास सूखी पड़ी नगर में जाकर बाल्टी से भर कर पानी छोड़ा ।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि एक तरफ जहां बरसात नही हों रही है वही जिले में नहरें सूखी पड़ी हुई है।इसके साथ अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से किसानों की समस्याएं बढ़ गई है।उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकार बाजार पेश करके किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रही है लेकिन जब किसानों की फसल ही नहीं होगी तो आय कैसे दोगुना होगी।

किसान आत्माहत्या करने को मजबूर है और सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है. इस सरकार का बजट पूरी तरह से कागजो तक सिमित रह गया है,अगर जल्द नहरो मे पानी नहीं छोड़ा गया तो हम समाजवादी लोग किसानो के समर्थन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

इस मौके पर मंगरू गुप्ता,बृजेश यादव,बाबूराम,मो.शहजाद,लल्लू पाल,मानिक कोरी,नागेंद्र सिंह,ऋषि, सीपी,सरफ़राज़, आशीष,संतोष यादव कई लोग मौजूद रहे.

Amethi

Jul 23 2024, 14:02

थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार



जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामहिन्द सिंह थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 219/24 धारा 70(2),137(2),351(3) बीएनएस, 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त लल्ली उर्फ दिलीप मौर्या पुत्र रामअभिलाख मौर्या निवासी ग्राम पूरे राजा मजरे नसरतपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष को नसरतपुर पुल से गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।







गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

• लल्ली उर्फ दिलीप मौर्या पुत्र रामअभिलाख मौर्या निवासी ग्राम पूरे राजा मजरे नसरतपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष ।




पंजीकृत अभियोग-

• मु0अ0सं0 219/24 धारा 70(2),137(2),351(3) बीएनएस, 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी । (में वांछित) 




गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. उ0नि0 रामहिन्द सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

2. का0 अंशुल कुशवाहा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

3. का0 विनय सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

Amethi

Jul 23 2024, 14:01

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में की गई पैदल गश्त

अमेठी।आगामी त्यौहार श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में, “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं व बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी द्वारा कस्बा जामो में, क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह द्वारा थानाक्षेत्र पीपरपुर में, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र शिवरतनगंज में एवं जनपद के थानों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया ।

जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया/चार पहिया वाहनों पर लाल-नीली बत्ती व हूटर/सायरन एवं मुख्य मार्गों, हाइवे, चौराहों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की चेकिंग की गयी ।

Amethi

Jul 22 2024, 18:10

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 01 बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 शिवबक्श सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम सुनवा थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष को चोरी की मोटरसाइकिल UP 44 AN 1676 के साथ बाजारशुक्ल मोड़ कस्बा जगदीशपुर से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि सीएचसी जगदीशपुर से मोटरसाइकिल को चुराया था उक्त चोरी के संबंध में थाना जगदीशपुर पर मु0अ0सं0 222/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

• विशाल सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम सुनवा थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग-

• मु0अ0सं0 222/24 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0 थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

बरामदगी-

• एक काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल नंबर UP44AN1676

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. उ0नि0 शिववक्श सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 आद्या प्रसाद तिवारी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

3. हे0का0 विजयभान सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

4. हे0का0 अरुण वर्मा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

5. का0 अवनीश कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 493/21 धारा 379,411 भादवि थाना रुदौली जनपद अयोध्या ।

2. मु0अ0सं0 533/21 धारा 411,413 भादवि थाना रुदौली जनपद अयोध्या ।

3. मु0अ0सं0 47/24 धारा 379,411 भादवि थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ।

4. मु0अ0सं0 48/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ।

Amethi

Jul 22 2024, 18:08

अमेठी जिला के जगदीशपुर एवं लखनऊ से बनारस हाईवे पे रोडवेज बस जगदीशपुर बस अड्डे पर न जाने की समस्या

अमेठी जिला के सभी विधानसभा की जनता जगदीशपुर तिलोई सालोंन अमेठी की जनता को मुख्यालय गौरीगंज जाने के लिए कोई साधन नहीं है। जगदीशपुर विधानसभा के लोगों को मुख्यालय जाने के लिए प्राइवेट बसों और फोर व्हीलर का उपयोग करना पड़ता है, जो कि ओवरलोड चलते हैं और सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाते हैं।

इतिहास और परिवर्तित स्थिति अमेठी जिला का मुख्यालय गौरीगंज, मायावती सरकार के दौरान बनाया गया था। उस समय जिले का नाम छत्रपति साहू जी महाराज नगर रखा गया था। सरकार बदली, और जिले का नाम बदलकर सुल्तानपुर कर दिया गया। सपा सरकार आई और जिले का नाम फिर से बदलकर अमेठी कर दिया गया, जिसका मुख्यालय गौरीगंज रखा गया। उस समय अमेठी के सांसद राहुल गांधी थे।

इसके बाद, भाजपा की सरकार आई और स्मृति ईरानी जी अमेठी की सांसद बनीं। वर्तमान में कांग्रेस के सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी हैं। अमेठी जिले की हर विधानसभा सीट के विधायक भी बदलते रहे, परंतु कोई भी विधायक अपने क्षेत्र की जनता के लिए मुख्यालय जाने के लिए रोडवेज की बसें उपलब्ध नहीं करा सका।

वर्तमान स्थिति जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र, जिसमें हलियापुर, शुकुल बाजार, और जगदीशपुर जैसी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र हैं, वहां भी मुख्यालय जाने का कोई साधन नहीं है। एक बार राधे श्याम विधायक जी और दो बार सुरेश पासी जी विधायक रहे, जो कि पूर्व मंत्री भी रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी इस समस्या का समाधान नहीं किया। आज भी अमेठी की जनता गौरीगंज मुख्यालय जाने के लिए विकलांग है। शुकुल बाजार, हलियापुर, और मुसाफिरखाना जैसे स्थानों से गौरीगंज मुख्यालय जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है।

समस्याओं का विश्लेषण साधनों की कमी जगदीशपुर, हलियापुर, शुकुल बाजार, और मुसाफिरखाना जैसे बड़े कस्बों से मुख्यालय गौरीगंज जाने के लिए कोई रोडवेज बस सेवा उपलब्ध नहीं है प्राइवेट बसों और ओवरलोड फोर व्हीलर का उपयोग जनता को प्राइवेट बसों और ओवरलोड फोर व्हीलर का उपयोग करना पड़ता है, जिससे न केवल उनकी यात्रा असुरक्षित होती है, बल्कि सरकार को भी राजस्व की हानि होती है।भेदभावपूर्ण व्यवहार आलमबाग बस अड्डे पर जगदीशपुर, मुसाफिरखाना और अलीगंज के यात्रियों को बैठाने से मना कर दिया जाता है और यदि वे बैठ भी जाते हैं, तो उन्हें बाईपास पर ही उतार दिया जाता है राजस्व की हानि रोडवेज बसें बाईपास से निकल जाती हैं, जिससे सरकार के राजस्व में कमी होती है और यात्रियों को असुविधा होती है।जनता की मांगें रोडवेज बस सेवा जगदीशपुर विधानसभा के लोगों की मांग है कि मुख्यालय जाने के लिए रोडवेज की बसें उपलब्ध कराई जाएं। कर्मचारी नियुक्ति जगदीशपुर बस अड्डे पर कोई कर्मचारी नियुक्त किया बस अड्डे पर कंडक्टर को टोकन जाए जो बाईपास पर जाने वाली बसों पर नजर रखे और उच्च अधिकारी से शिकायत करे। समाधान की आवश्यकता अमेठी की जनता उम्मीद करती है कि सरकार इस समस्या का शीघ्र समाधान करेगी और जगदीशपुर तहसील के लोगों को मुख्यालय जाने के लिए सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराएगी। सरकार को चाहिए कि वह जनता की इस महत्वपूर्ण मांग पर ध्यान दे और जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, और अलीगंज की जनता मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से निवेदन करती है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और जगदीशपुर बस अड्डे पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी आदेशित किए जाएं, जो बाईपास जाने वाली रोडवेज बसों पर निगरानी रखें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। ताकि रोडवेज बसों की सेवाएं सुधरें और यात्रियों को राहत मिल सके। उम्मीदें और अपेक्षाएँअमेठी की जनता उम्मीद करती है कि उनके सांसद और विधायक इस समस्या को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इसका समाधान करेंगे। ताकि अमेठी का विकास हो सके और जनता को राहत मिल सके।