जिलाधिकारी कार्यालय पर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी कार्यालय पर पीड़ित महिला सुमन यादव ने अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले सुमन यादव ने कहा कि उसके पति धर्मेन्द्र यादव की गोली मार कर हत्याकी गई थी।
उसने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही तथा विपक्षियों द्वारा बनाये गए मकान का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि में बनाये जाने की शिकायत लेकर वह आयी थी। सुनवाई होने के बाद भी बाहर जाकर किसी के उकसाने से अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किया, जिसको वहां पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने रोक दिया।
पुलिस वालों ने सुमन का मेडिकल कराकर उसे उसके घर भेज दिया। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि धर्मेन्द्र यादव की हत्या मामले में कोतवाली खलीलाबाद में कुल 6 आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है। इसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक महिला के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। सरकारी जमीन पर बने मकान के प्रकरण में भी पैमाइश कराई गई है। जल्द अतिक्रमण हटवा दिया जायेगा।
Jul 24 2024, 16:07