Amethi

Jul 23 2024, 18:29

ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाएगा राजीव गांधी का जन्मदिन

अमेठी। जिला कांग्रेस कमेटी ने आज केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अमेठी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले अमेठी के जन जन में बसे राजीव गांधी जी का 20अगस्त 2024को 80 वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाने की तैयारी बैठक हुई ।

बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सभी 17 ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी एवं कार्यक्रम आयोजकों के साथ बैठक कर वृहद चर्चा की एवं अमेठी संसदीय क्षेत्र के छात्रों, किसानों नौजवानों, महिलाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई।

अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने निबंध प्रतियोगिता के समन्वयक अशोक तिवारी सहीत कांग्रेस पदाधिकारी को सौंपी।

बैठक में विजय पासी पूर्व विधान सभा प्रत्याशी, कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह,मीडिया कोडिनेटर डाॅ अरविन्द चतुर्वेदी, डा देव मणि तिवारी ब्लाक अध्यक्ष,सुनील सिंह,वीरेन्द्र मिश्र, धर्म राज बहेलिया,सर्वेश कुमार सिंह,तुलसी राम पासी,सैय्यद हुसैन,अशोक कुमार तिवारी,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jul 23 2024, 18:28

किसानो की समस्याओ को लेकर सपा नेताओ का प्रदर्शन

अमेठी ।मंगलवार को स्थानीय सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिले में सुखी पड़ी नहरों व अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया ।

सपाइयों ने भादर ब्लाक के बैधिकपुर मे सूखी नहरों में बाल्टी से पानी डाल कर अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया.

मंगलवार को सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने अपने समर्थकों के साथ भादर ब्लॉक के बैधिकपुर के पास सूखी पड़ी नगर में जाकर बाल्टी से भर कर पानी छोड़ा ।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि एक तरफ जहां बरसात नही हों रही है वही जिले में नहरें सूखी पड़ी हुई है।इसके साथ अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से किसानों की समस्याएं बढ़ गई है।उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकार बाजार पेश करके किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रही है लेकिन जब किसानों की फसल ही नहीं होगी तो आय कैसे दोगुना होगी।

किसान आत्माहत्या करने को मजबूर है और सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है. इस सरकार का बजट पूरी तरह से कागजो तक सिमित रह गया है,अगर जल्द नहरो मे पानी नहीं छोड़ा गया तो हम समाजवादी लोग किसानो के समर्थन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

इस मौके पर मंगरू गुप्ता,बृजेश यादव,बाबूराम,मो.शहजाद,लल्लू पाल,मानिक कोरी,नागेंद्र सिंह,ऋषि, सीपी,सरफ़राज़, आशीष,संतोष यादव कई लोग मौजूद रहे.

Amethi

Jul 23 2024, 14:02

थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित 1 नफर अभियुक्त गिरफ्तार



जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामहिन्द सिंह थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 219/24 धारा 70(2),137(2),351(3) बीएनएस, 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त लल्ली उर्फ दिलीप मौर्या पुत्र रामअभिलाख मौर्या निवासी ग्राम पूरे राजा मजरे नसरतपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष को नसरतपुर पुल से गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।







गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

• लल्ली उर्फ दिलीप मौर्या पुत्र रामअभिलाख मौर्या निवासी ग्राम पूरे राजा मजरे नसरतपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष ।




पंजीकृत अभियोग-

• मु0अ0सं0 219/24 धारा 70(2),137(2),351(3) बीएनएस, 5/6 पॉक्सो एक्ट व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी । (में वांछित) 




गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. उ0नि0 रामहिन्द सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

2. का0 अंशुल कुशवाहा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

3. का0 विनय सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।

Amethi

Jul 23 2024, 14:01

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में की गई पैदल गश्त

अमेठी।आगामी त्यौहार श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में, “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं व बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी द्वारा कस्बा जामो में, क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह द्वारा थानाक्षेत्र पीपरपुर में, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र शिवरतनगंज में एवं जनपद के थानों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया ।

जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया/चार पहिया वाहनों पर लाल-नीली बत्ती व हूटर/सायरन एवं मुख्य मार्गों, हाइवे, चौराहों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की चेकिंग की गयी ।

Amethi

Jul 22 2024, 18:10

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा चोरी की 01 बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 शिवबक्श सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम सुनवा थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष को चोरी की मोटरसाइकिल UP 44 AN 1676 के साथ बाजारशुक्ल मोड़ कस्बा जगदीशपुर से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि सीएचसी जगदीशपुर से मोटरसाइकिल को चुराया था उक्त चोरी के संबंध में थाना जगदीशपुर पर मु0अ0सं0 222/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –

• विशाल सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी ग्राम सुनवा थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र करीब 26 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग-

• मु0अ0सं0 222/24 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0 थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

बरामदगी-

• एक काले रंग की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल नंबर UP44AN1676

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. उ0नि0 शिववक्श सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 आद्या प्रसाद तिवारी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

3. हे0का0 विजयभान सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

4. हे0का0 अरुण वर्मा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

5. का0 अवनीश कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 493/21 धारा 379,411 भादवि थाना रुदौली जनपद अयोध्या ।

2. मु0अ0सं0 533/21 धारा 411,413 भादवि थाना रुदौली जनपद अयोध्या ।

3. मु0अ0सं0 47/24 धारा 379,411 भादवि थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ।

4. मु0अ0सं0 48/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या ।

Amethi

Jul 22 2024, 18:08

अमेठी जिला के जगदीशपुर एवं लखनऊ से बनारस हाईवे पे रोडवेज बस जगदीशपुर बस अड्डे पर न जाने की समस्या

अमेठी जिला के सभी विधानसभा की जनता जगदीशपुर तिलोई सालोंन अमेठी की जनता को मुख्यालय गौरीगंज जाने के लिए कोई साधन नहीं है। जगदीशपुर विधानसभा के लोगों को मुख्यालय जाने के लिए प्राइवेट बसों और फोर व्हीलर का उपयोग करना पड़ता है, जो कि ओवरलोड चलते हैं और सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाते हैं।

इतिहास और परिवर्तित स्थिति अमेठी जिला का मुख्यालय गौरीगंज, मायावती सरकार के दौरान बनाया गया था। उस समय जिले का नाम छत्रपति साहू जी महाराज नगर रखा गया था। सरकार बदली, और जिले का नाम बदलकर सुल्तानपुर कर दिया गया। सपा सरकार आई और जिले का नाम फिर से बदलकर अमेठी कर दिया गया, जिसका मुख्यालय गौरीगंज रखा गया। उस समय अमेठी के सांसद राहुल गांधी थे।

इसके बाद, भाजपा की सरकार आई और स्मृति ईरानी जी अमेठी की सांसद बनीं। वर्तमान में कांग्रेस के सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी हैं। अमेठी जिले की हर विधानसभा सीट के विधायक भी बदलते रहे, परंतु कोई भी विधायक अपने क्षेत्र की जनता के लिए मुख्यालय जाने के लिए रोडवेज की बसें उपलब्ध नहीं करा सका।

वर्तमान स्थिति जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र, जिसमें हलियापुर, शुकुल बाजार, और जगदीशपुर जैसी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र हैं, वहां भी मुख्यालय जाने का कोई साधन नहीं है। एक बार राधे श्याम विधायक जी और दो बार सुरेश पासी जी विधायक रहे, जो कि पूर्व मंत्री भी रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी इस समस्या का समाधान नहीं किया। आज भी अमेठी की जनता गौरीगंज मुख्यालय जाने के लिए विकलांग है। शुकुल बाजार, हलियापुर, और मुसाफिरखाना जैसे स्थानों से गौरीगंज मुख्यालय जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है।

समस्याओं का विश्लेषण साधनों की कमी जगदीशपुर, हलियापुर, शुकुल बाजार, और मुसाफिरखाना जैसे बड़े कस्बों से मुख्यालय गौरीगंज जाने के लिए कोई रोडवेज बस सेवा उपलब्ध नहीं है प्राइवेट बसों और ओवरलोड फोर व्हीलर का उपयोग जनता को प्राइवेट बसों और ओवरलोड फोर व्हीलर का उपयोग करना पड़ता है, जिससे न केवल उनकी यात्रा असुरक्षित होती है, बल्कि सरकार को भी राजस्व की हानि होती है।भेदभावपूर्ण व्यवहार आलमबाग बस अड्डे पर जगदीशपुर, मुसाफिरखाना और अलीगंज के यात्रियों को बैठाने से मना कर दिया जाता है और यदि वे बैठ भी जाते हैं, तो उन्हें बाईपास पर ही उतार दिया जाता है राजस्व की हानि रोडवेज बसें बाईपास से निकल जाती हैं, जिससे सरकार के राजस्व में कमी होती है और यात्रियों को असुविधा होती है।जनता की मांगें रोडवेज बस सेवा जगदीशपुर विधानसभा के लोगों की मांग है कि मुख्यालय जाने के लिए रोडवेज की बसें उपलब्ध कराई जाएं। कर्मचारी नियुक्ति जगदीशपुर बस अड्डे पर कोई कर्मचारी नियुक्त किया बस अड्डे पर कंडक्टर को टोकन जाए जो बाईपास पर जाने वाली बसों पर नजर रखे और उच्च अधिकारी से शिकायत करे। समाधान की आवश्यकता अमेठी की जनता उम्मीद करती है कि सरकार इस समस्या का शीघ्र समाधान करेगी और जगदीशपुर तहसील के लोगों को मुख्यालय जाने के लिए सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराएगी। सरकार को चाहिए कि वह जनता की इस महत्वपूर्ण मांग पर ध्यान दे और जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, और अलीगंज की जनता मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से निवेदन करती है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और जगदीशपुर बस अड्डे पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी आदेशित किए जाएं, जो बाईपास जाने वाली रोडवेज बसों पर निगरानी रखें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। ताकि रोडवेज बसों की सेवाएं सुधरें और यात्रियों को राहत मिल सके। उम्मीदें और अपेक्षाएँअमेठी की जनता उम्मीद करती है कि उनके सांसद और विधायक इस समस्या को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही इसका समाधान करेंगे। ताकि अमेठी का विकास हो सके और जनता को राहत मिल सके।

Amethi

Jul 22 2024, 18:08

तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन , जिलाधिकारी ने सुनीं पीड़ितों की शिकायते।

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाअधिकारी से जानसठ तहसील पर जनसमस्याओं को सुना गया तथा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

जुलाई माह के तीसरे शनिवार को लगने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस, शासन के निर्देशानुसार तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ जहां तहसील सभा कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तहसील पर लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुना। वहीं बरसात के मौसम में तहसील दिवस में लगें समाधान दिवस मे कर्मचारी समाधान दिवस मे उपस्थित रहे तथा जिलाधिकारी का समाधान होने के कारण पिडित भी अपनी शिकायते लेकर भारी संख्या में समाधान दिवस में पहुंचे इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व , पुलिस, चकरौड , अवैध कब्ज़ा सिंचाई विभाग विधुत विभाग से संबंधित शिकायतें फरियादियों से प्राप्त हुई ।

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने फरियादीयो की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए शिकायतो के समाधान को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।

इस दौरान तहसील परिसर में एसडीएम सुबोध कुमार, नायब तहसीलदार अजय कुमार आदि अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण के दरानइ वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूद रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से एसडीएम सुबोध कुमार ,,नायब तहसीलदार अजय कुमार विपिन कुमार, मुख्यचिकित्साि महावीर सिंह फौजदार विद्युतएसडीओ जानसठ रवि कुमार , आपूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, सीएचसी प्रभारी अजय कुमार आदि के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व क्रमचारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी से मिले अधिवक्ता

नामांतरण आदेश समय पर हो- जिलाधिकारी जानसठ। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई के लिए पहुंचे जिलाधिकारी महोदय से तहसील बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अजय कुमार पंत के नेतृत्व में मिला। संस्था के सचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि तहसील में नामांतरण कार्रवाई में निरंतर शिथिलता बरती जा रही है, अधिवक्तागणो एवं आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने और नामांतरण आदेश माननीय राजस्व परिषद के निर्धारित समय पर करने हेतु जिलाधिकारी महोदय से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया।

जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डी एम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से ऋषिपाल सैनी सुरेंद्र गुर्जर रघुनाथ सिंह शेखर शक्ति सिंह परवेज जैदि प्रमोद कुशाल मित्रसैन नवनीत शर्मा विकास शर्मा शाहीन गुर्जर अनुज गोयल विकास गुप्ता भूपेंद्र नागर नरेंद्र सोम कपिल चौधरी ईमान अली मोहम्मद नईम जितेंद्र तोमर धर्मेंद्र सैनी दिनेश बंसल सोनू गुप्ता सत्यवीर सिंह शिवचरण सैनी मांगेराम रविंद्र पाल शशि भूषण मनीष प्रजापति मोहम्मद नोमान अक्षत जैन संदीप कुमार साहब आलम आदि अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 21 2024, 16:59

*एक बुराई त्यागने के संकल्प के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया*

अमेठी ।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गुरु पर्व पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। रविवार को सुबह से ही गायत्री शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा।

प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुए यज्ञ में कई पालियों में श्रद्धालुओं ने आहुतियाँ डाली ।

युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारे टोलीनायक बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि जीवन का लक्ष्य एक ही है अपने अंदर देवत्व का उदय।

मनुष्य श्रेष्ठ मार्ग पर चले और देवतुल्य बन जाये इसके लिए आवश्यक है जीवन में एक सद्गुरू का होना। वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एक ऐसे सद्गुरू हैं जिन्होंने अपनी तपश्चर्या से सदबुद्धि और सन्मार्ग के मंत्र गायत्री मंत्र को घर-घर पहुँचाया। गुरुदेव के दिखाये मार्ग पर चलकर हम अपना जीवन धन्य बना सकते हैं।

आराधना, समय दान, अंशदान को अपने जीवन का अंग बना लीजिए इस मार्ग पर चलकर आपको जीवन में शुचिता, संपन्नता, प्रसन्नता सभी की प्राप्ति होगी। गुरुदेव के प्रति श्रद्धा और समर्पण से ही जीवन में उत्कृष्टता आती है।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक बुराई छोड़ने के संकल्प के साथ गुरुदेव एवं वंदनीया माताजी के प्रतीक स्थल सजल श्रद्धा एवं प्रखर प्रज्ञा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में अजय करन दूबे का दीक्षा संस्कार एवं मास्टर शौर्य का जन्मदिवस संस्कार भी कराया गया। शौर्य ने अपने माता पिता व भाई बहन के साथ एक पौधे का पूजन कर वृक्षारोपण का संकल्प लिया।

शान्तिकुंज की संगीत टोली के भास्कर तिवारी, राम शंकर, अभय शंकर के गीत ‘जहाँ ले चलोगे, वहाँ मैं चलूँगा’ ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

गाँव-गाँव पहुँचेगा शांतिकुंज से आया शक्ति कलश

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ में स्थापित शक्ति कलश क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना हो गया। शान्तिकुंज हरिद्वार से पूजित शक्तिकलश 13 जून को गायत्री शक्तिपीठ पर स्थापित किया गया था तभी से निरंतर शक्ति कलश के सम्मुख राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की सफलता हेतु गायत्री मंत्र जप का कार्यक्रम निरंतर चल रहा था। गुरु पूर्णिमा पर्व से यह कलश एक रथ पर स्थापित कर गाँव-गाँव में जायेगा, जिसके माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार व गाँव गाँव में कलश पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा। आज गायत्री शक्तिपीठ पर विधिवत पूजन के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में नगर भ्रमण के साथ शक्ति कलश पंडरी के लिये रवाना हुआ।

Amethi

Jul 21 2024, 09:33

वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम संपन्न

अमेठी।जगदीशपुर --प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ कर लोगो को हरित क्रांति के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान पर शनिवार को मुख्य अतिथि  उत्तर प्रदेश सरकार राज्यमंत्री व जनप्रतिनिधि द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत जगदीशपुर विकासखंड स्थित ग्रामसभा मरौचा तेतारपुर में भूमि पूजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

इस दौरान जिलाधिकारी अमेठी व पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम सभा तेतारपुर में वृक्षारोपण कर आमजनमानस से वृक्षारोपण करने की अपील करते हुए बताया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की अपील की तथा वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी ।

Amethi

Jul 20 2024, 20:04

कैच द रैन अभियान के तहत जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ

जिले में राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान के तहत कैच द रन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं लोगों को जल बचाने के लिए शपथ दिलाई जा रही है. जो की 16 जुलाई से 22 जुलाई तक यह अभियान चलेगा

शपथ लेते लोग

अमेठी के भेटुआ विकासखंड के ब्लॉक परिसर में शनिवार को लघु सिंचाई विभाग द्वारा राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान के तहत कैच द रन के तहत जिले के सभी विकास खंडों में लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई जा रही. जल है तो कल है,

राष्ट्रीय जल मिशन को लेकर ब्लॉक भेटुआ में एडीओ आईएसबी,समाज कल्याण एडीओ अमरीश मिश्रा, सुनील कुमार सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई भेटुआ आदि कर्मचारियों ने जल संरक्षण की शपथ ली, जिसमे जल को बचाने व जल का समुचित उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया,जल शपथ में उन्होंने पानी की हर बून्द का का संचयन करने को कहा, "कैंच द रैन" कार्यक्रम शपथ लेकर शुरुआत किया

जल तरल सोना है इसे नहीं खोना है, पानी से तो संसार पानी पर जीव का अधिकार पानी से है, जीवन की आस इसे बचाने का करें प्रयास, जल को बचाए कल अपना सजाएं, सबको यह बताएं पानी बरसे ना बहाएं, एडीओ आईएसबी ने बताया कि वर्षा जल को भी हम संचय कर लंबे समय तक उस वर्षा जल को उपयोगी बना सकते हैं.