Jamshedpur

Jul 23 2024, 18:16

युवाओं और किसानों के लिए यह ल़ॉलीपॉप बजट है – डॉ. अजय कुमार


जमशेदपुर । पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों युवाओं और किसानों को बरगलाने या यूं कहे तो ठगने का काम किया है. 

थोड़ा दूसरी भाषा में कहें तो मोदी सरकार ने युवाओं और किसानों को इस बजट के माध्यम से लॉलीपॉप थमा दिया है. मतलब आप लॉलपॉप का आनंद लिजिए और मस्त रहिए. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवाओं से पहली नौकरी पक्की गारंटी का वादा किया था. 

मोदी सरकार ने इस बजट में उसका नकल किया है. लेकिन किसको नौकरी मिलेगी यह सरकार तय करेगी. मतलब इसमें क्या प्रावधान होंगे यह साफ नहीं किया गया है. जबकि कांग्रेस नें अपने घोषणापत्र में सभी युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी. वही यह बजट कागजों पर तो अच्छा लग सकता है, लेकिन जमीनी स्तर पर इससे किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा. 

किसानों को जैविक खेती सिखाने वाली कंपनियों को इससे फायदा होने वाला है. लेकिन किसानों के हाथ कुछ भी लगने वाला नहीं है. सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद देनी चाहिए, खेती के उपकरणों पर जीएसटी कम करना चाहिए. लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा.

डॉ. अजय ने कहा कि बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति वर्ष लाखों रोजगार सृजन होता. वहीं स्वास्थय और शिक्षा पर कोई विशेष फोकस नहीं है. इन्कम टैक्स में नौकरी पेशा लोगों के लिए कोइ खास छुट नहीं. जबकि पूंजी पतियों को राहत देने की बात कही गई है.

उन्होंने कि यह एक निराशाजनक बजट है. इस बजट में आम आदमी के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी नहीं है.

Jamshedpur

Jul 20 2024, 20:36

बेशर्म हो चुकी है ये एनडीए की सरकार, लोगों की जान से कर रही है खिलवाड़ : डॉ. अजय कुमार

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस वर्किंग कमिटी सदस्य डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार को बेशर्म हो चुकी है। रेल दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है और रेल मंत्री रील बनाने में व्यस्त है। एनडीए सरकार पूरी तरह से जनहित की मुद्दों से डिरेल हो गई है।

उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी जी ने कहा था, "मैं देश को गारंटी देता हूं कि अगले पांच साल में वे भारतीय रेलवे में ऐसा बदलाव देखेंगे जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।"  

सच में आज उनका हर एक कथन सत्य हो गया है। ये रेल दुर्घटनाएं अकल्पनीय हैं. 

 

कंचनजंगा एक्सप्रेस & डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना ने फिर साबित कर दिया है कि इस सरकार को आम जनता के जीवन की कोई परवाह नहीं है। और तो और रेलवे REEL मंत्री का दुस्साहस देखिए, वे रील बनाने में व्यस्त हैं और लोगों की सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए उनके पास समय नहीं है। जुलाई 2021 से रेल सह रील मंत्री के रूप में अश्वनी वैष्णव का कार्यकाल अधिकतम प्रचार सोशल मीडिया पर दिखावा और शून्य जवाबदेही का कार्यकाल रहा है। 

 

 डॉ. अजय ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद सोमवार को सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दस से अधिक लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए।

कंचनजंगा रेल हादसे पर CCRS (Chief

Commissioner of Railway Safety) जांच रिपोर्ट में कहा गया कि 

-स्वचालित सिग्नल की खराबी-(

जब हादसा हुआ, उसके 3 घंटे पहले से सिग्नल खराब था)

-लोको पायलट और ट्रेन प्रबंधक के पास वॉकी-टोकी जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण की अनुपलब्धता,

-परिचालन प्रबंधन में खामियाँ

-लोको पायलट के पास कोई उचित प्रशिक्षण नहीं था।

-ऑटोमेटिक ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (कवच) लगाने की सिफारिश

उन्होंने कहा कि 2021 में आई CAG (Comptroller and Auditor General of India) की रिपोर्ट में बताया गया है की

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘राष्ट्रीय

रेल संरक्षा कोष’(RRSK) बनाया था। जिसमे 5 साल के लिए 1 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। टैक्स पेयर्स के इस पैसे का इस्तेमाल यात्रियों की सुरक्षा

सुनिश्चित करने के लिए किया जाना था, लेकिन रेलवे के अधिकारी इस पैसे को खुद पर खर्च कर रहे हैं। र‍िपोर्ट में कहा गया कि इस फंड का इस्‍तेमाल गैर-जरूरी चीजों पर क‍िया गया।

अब इन गैर-जरूरी चीजों की ल‍िस्‍ट भी देख लीज‍िए ...

• फुट मसाजर

• जैकेट

• फर्नीचर

• महंगी

क्रॉकरी

• किचन

का सामान 

• इलेक्ट्रॉनिक

उपकरण

• लैपटॉप

डॉ. अजय केंद्र सरकार से पूछा कि कहां है रेलवे का जीरो एक्सीडेंट टारगेट वाला सुरक्षा 'कवच'?- आखिर रेलवे का KAVACH कहां है और यह रेल यात्रियों की सुरक्षा के काम क्यों नहीं आ पा रहा है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम को पूरे भारत में सभी मार्गों पर शीघ्रता से स्थापित किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हाल में जितने भी एक्सीडेंट हुए हैं सब में सरकार एक ही रट लगा रही है- कवच नहीं था, अरे भाई! मुंबई-अहमदाबाद बुलेट

ट्रेन के ₹1,08,000 करोड़ के आगे सभी ट्रेन में सुरक्षा कवच की लागत सिर्फ ₹63,000 करोड़ है. तो फिर मोदी सरकार (डेरियल सरकार) इसमें देरी क्यों कर रही है?

कवच तो लग नहीं रहा..बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं!

डॉ. अजय ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी स्टेशन सुंदर बनवा रहे हैं लेकिन ड्राइवर के पास वॉकी टॉकी तक की सुविधा नहीं, वाह मोदी सरकार!

राहुल गांधी जी ने लोको पायलटों से मुलाकात की थी और उन्होंने उनके सामने आने वाली समस्या

को सरकार के सामने उठाया था लेकिन मोदी जी ने अनसुना कर दिया।

उन्होंने कहा कि स्टेशन सुंदर बनाओ, और वरिष्ठ नागरिकों & मीडियाकर्मियों का टिकट रियायत खत्म कर दो.

आज तो हर एक मध्यम वर्ग और गरीब लोग ट्रेन में चढ़ने से पहले दो बार सोचते हैं। ऐसा लगता है कि ट्रेन पर चढ़े तो भाई! जिंदा मंजिल तक पहुंचेंगे या नहीं.

और और केवल सोशल मीडिया पर दिखावा और शून्य जवाबदेही" का काल रहा है।

अगस्त 2021 से ट्रेन दुर्घटनाओं और सुरक्षा मुद्दों के कारण 329 लोगों की जान चली गई।

पिछले 10 सालों में हुए कुछ बड़े रेल हादसेः

26 मई, 2014 गोरखधाम एक्सप्रेस

25 लोगों की मौत

50 से ज्यादा चापल

20 मार्च 2015 जनता एक्सप्रेस 58 लोगों की मौत 150 से ज्यादा चापल

20 नवंबर, 2016 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 150 लोगों की मौत 150 से ज्यादा धापत

21 जनवरी 2017 हीराखंड एक्सप्रेस 41 लोगों की मौत 68 से ज्यादा धापत

18 अगस्त 2017 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 23 लोगों की मौत 60 घायल

23 अगसा 2017 कैफियत एक्सप्रेस 70 लोग घायल

2 जून 2023 बालासोर रेल हादसा 296 लोगों की मौत 900 से ज्यादा चापत

17.जून, 2024 कंचनजंगा एक्सप्रेस 15 लोगों की मौत 60 से ज्यादा पापत

18 जुलाई 2024 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 4 लोगों की मौत, कई घायल

Jamshedpur

Jul 17 2024, 16:48

भाजपा राज में पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, बल्कि उन्हें सजा दी जाती है- डॉ अजय


जमशेदपुर: पूर्व सांसद एवम् कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा राज में पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, बल्कि उन्हें सजा दी जाती है, यही भाजपा का चाल और चरित्र है।

 उन्होंने कहा कि ओडिशा राजभवन के कर्मचारी बैकुंठ प्रधान ने राजपाल रघुवर दास के साहबजादे ललित दास पर 7 जुलाई को उनके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत बैकुंठ प्रधान ने विभागीय उच्च अधिकारियों सहित राजपाल को भी थी। रघुवर दास ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। लेकिन रघुवर दास ने अपने बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया। बल्कि आनन फानन में बैकुंठ प्रधान का तबादला अचानक गृह विभाग में कर दिया गया। इससे स्पष्ट है कि भाजपा शासित राज्यों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है। यही भाजपा का चाल और चरित्र है।

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। रघुवर दास के मुख्यमंत्री काल में जब एक पीड़ित व्यक्ति ने न्याय की गुहार लगाई तो भरी सभा में उस पीड़ित व्यक्ति को रघुवर दास बेइज्जत कर भगा दिया गया। वहीं भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं है, जब पीड़ितों को न्याय नहीं मिला। बल्कि सरकार को बदनाम करने के आरोप में सजा दी गई।

उन्होंने कहा कि ओडिशा के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों में रघुवर दास के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

Jamshedpur

Jul 15 2024, 16:37

विपक्ष के सह पर अधिकारी झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार को बदनाम ना करे : डॉ. अजय कुमार


जमशेदपुर : जिला के अधिकारी भाजपा मानसिकता से कार्य ना करें, यह बातें पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सह पर अधिकारी झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है। उनकी साजिश नाकाम होगी और साजिश करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है की वे इस मामले में कानून विशेषज्ञों से बात करेंगे। भुइयांडीह व उससे सटे कल्याण नगर, इंदिरा नगर एवं छाया नगर के एक भी घर नही टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां झारखंड की जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार महिला, युवा सहित आम लोगों को जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार कार्य कर रही। इंडिया गठबंधन की सफलता से विपक्षी परेशान है। एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम करने और सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काने के उद्देश्य से प्रयास किया जा रहा है।

जमशेदपुर अंचल अधिकारी द्वारा सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह व उससे सटे कल्याण नगर, इंदिरा नगर एवं छाया नगर सहित नदी किनारे बने 150 घरों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया। जिससे लोगों में भय व्याप्त है। हालांकि एनजीटी द्वारा किस आधार पर यह आदेश दिया गया है। इस संबंध में उनके पास तथ्य परक जवाब नहीं है। डॉ अजय ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी मिलते ही मैने शनिवार को मुख्यमंत्री से पत्र लिख कर फोन से बात की और इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

 उन्होंने आश्वत किया की इंडिया गठबधन की सरकार के रहते किसी गरीब का घर नही उजड़ने दिया जायेगा। वहीं जब मैंने इस संबंध में संबंधित जिला प्रशासन कार्यालय से बात की, तो उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्य़ूनल (NGT) के आदेश पर 150 घरों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिया गया है। लेकिन यह पूछे जाने पर की एनजीटी ने किस आधार पर यह आदेश दिया है तो अधिकारी कोई तथ्य परक एवम् संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिससे इस पूरे मामले में संदेह उत्पन्न होना स्वाभाविक है। डॉ अजय ने उपायुक्त को पत्र लिख कर कुछ सवाल के जवाब मांगे हैं। जिससे एनजीटी द्वारा जारी आदेश के आधार को समझा जा सके ताकि आगे की कारवाई के लिए पहल की जा सके। कुछ सवाल है जिनके जवाब से यह पूरा मामला साफ हो जाएगा।

*नेशनल ग्रीन ट्रिब्य़ूनल (NGT) के आदेश पर जल संसाधन विभाग, मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जिला प्रशासन का एक संयुक्त सर्वेक्षण किस आधार पर हुआ?

क्या NGT टीम ने जमशेदपुर में इन क्षेत्रों के लिए नदी सीमा को परिभाषित किया है, यदि हां, तो ऐसी अधिसूचना की एक प्रति दिखाई जानी चाहिए।

"इन क्षेत्रों के लोगों को नोटिस जारी करने के लिए NGT के सभी नियम/मानक हमें उपलब्ध कराए।

उन्होंने कहा कि नोटिस जारी करने वाले अंचल कार्यालय के अधिकारी इस मुद्दे पर उचित उत्तर क्यों नहीं दे पा रहे हैं? ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये सब गरीब और मध्यम वर्ग को परेशान करने वाले कुछ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत है जो आज भी भाजपा की मानसिकता के अनुरूप काम कर रहे हैं तथा हमारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी एवम् बस्ती वासियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया था की एक भी घर नही टूटने दिया जाएगा।

Jamshedpur

Jul 14 2024, 20:40

सीतारामडेरा उरांव समाज भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: रविवार को सीतारामडेरा उरांव समाज भवन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में लगभग 236 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उटाया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित हुआ। इसी शिविर में विधवा पेंशन विद्धा पेंशन विकलांग पेंशन महिलाओं के लिए 50 वर्ष से 59 तक का फार्म भरवारा गया।

 शिविर में कुल पेंशन फॉर्म 90 भरवारा गया शिविर को संबोधित करते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि बस्तियों में इस प्रकार का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हर सप्ताह करने हेतु साहू समाज को हर संभव प्रयास करने की बात कही। 

राकेश साहू ने बताया कि कई रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन 17 जुलाई बुधवार को दोपहर 11 उरांव समाज भवन से पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल ले जाकर कराया जाएगा। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ एस जे सिंह कैंप कोऑर्डिनेटर राजकुमार साह लैब टैक्नीशयन डॉ जमाली नेत्र जांच डॉ नीरज पटेल सी ईश्वरी मनीष राज कैंप ऑर्गेनाइजेशन फेफड़ा जांच (रक्तचाप, मधुमेह) दंत चिकित्सा,ब्लड प्रेशर, शुगर जांच आदि के डाक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा के ऑब्जर्वर अभिजीत सिंह,जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष नीरज साहू को साहू समाज के जिला क्षेत्रीय पदाधिकारी ने अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया।

Jamshedpur

Jul 14 2024, 20:36

अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में पोटका विधानसभा के कार्यकर्ताओं को भाजपा ने किया सम्मानित,

जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश द्वारा निर्देशित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है। रविवार को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पोटका विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा सम्पन्न हुई। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में पोटका स्थित त्रिपाठी भवन के सभागार में आयोजित .

अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा के सचेतक दीपक प्रकाश, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो एवं पूर्व विधायक मेनका सरदार मुख्यरूप से शामिल हुए.

 समारोह के दौरान लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों एवं बूथ समिति के कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। गत लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में सबसे अधिक मत प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पोटका विधानसभा के छह मंडलों के छह बूथों के अध्यक्ष एवं उनकी समिति के साथ विधानसभा स्तर पर दस बूथों के अध्यक्ष एवं उनकी समिति के सदस्यों को सादर सम्मानित कर आभार जताया गया.

वहीं, राज्य की झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया गया। समारोह में अतिथियों का स्वागत संबोधन करते हुए जिलाध्यक्ष सह कार्यक्रम के लोकसभा संयोजक सुधांशु ओझा ने लोकसभा चुनाव में सांसद बिद्युत महतो की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए पोटका विस के सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के प्रति आभार जताया और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बूथ मज़बूती के साथ पूरी तन्मयता से संगठन के कार्यों और जनता की समस्याओं पर संघर्ष का आह्वान किया.

 इससे पहले, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सांसद बिद्युत महतो एवं कार्यकर्ताओं के संग हाता चौक पर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। समारोह के प्रारंभ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा के सचेतक बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर शुभकामनाएं व्यक्त की। दीपक प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्नेह हेतु आभार जताया.

अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सचेतक दीपक प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पोटका विधानसभा में अच्छी लीड के साथ चुनाव जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आसन्न विधानसभा चुनाव में अपने-अपने बूथ को जीतने के लिए तैयारी तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष की मुहिम को पूरी मजबूती से जारी रखने की बात कही। दीपक प्रकाश ने जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान में ध्वस्त कानून व्यवस्था और बेदम हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी हमला बोला.

 उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय हो गयी है। सरकार के साथ बड़े-बड़े अधिकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग के जरिये दिनदहाड़े वसूली में लगे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को टास्क सौंपते हुए कहा कि सभी को इस समारोह के संवाद और संकल्प को बूथ स्तर तक लेकर जाना है। दीपक प्रकाश ने कहा कि साढ़े चार से झामुमो-कांग्रेस और राजद सरकार झूठ की खेती ही कर रही है। आज प्रदेश का युवा, महिला, किसान, दलित, आदिवासी, मजदूर सभी खुदको ठगा हुआ अनुभव कर रहे हैं.

 उन्होंने कहा कि झूठे वादे और सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल की जा सकती है, ये झामुमो-कांग्रेस के लोग भलीभांति जानते हैं। इसलिए चुनाव से पूर्व फिरसे जनता को छलने और उन्हें भ्रमित करने के लिए झूठे वादों का पिटारा खोला जा रहा है। लेकिन हम सभी कार्यकर्ताओं को इनके झूठ और वादाखिलाफी पर जनता को जागरूक करना है। आने वाला समय भाजपा का है, जब तक हम इस निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर नहीं कर देंगे तब तक चैन और विश्राम से नही बैठेंगे। 

वहीं, जमशेदपुर के सांसद बिद्युत महतो ने पोटका विधानसभा क्षेत्र से अच्छे मतों से विजयी प्राप्त करने पर सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ है। जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्र सरकार की दर्जनों महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंद और योग्य लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिला है। परंतु राज्य सरकार की उदासीनता और विकास विरोधी रवैये के कारण जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर अड़चन पैदा की गई। सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा में भाजपा जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान में दमदार वापसी करेगी, जिससे कि पूरे झारखंड का सर्वांगीण विकास तेज गति से होगा। कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने गरीबों के हक को मारकर सिर्फ अपनी तिजोरी भरने और राज्य की प्राकृतिक संसाधनों की सत्ता के संरक्षण में लूटने और लुटाने का कार्य किया है। सांसद बिद्युत महतो ने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के दौरान उनके प्रयासों से कई बंद माइंस लगातार खुल रहे थे, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने इस दिशा में पूरी तरह से आंख मूंद ली है और जनहित के भी कोई काम नहीं कर रही है। इसके साथ ही, नगर निकाय नही कराने पर सरकार को घेरते हुए बिद्युत महतो ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट ने निकाय चुनाव नही कराने को 'लोकतंत्र की हत्या करने' की संज्ञा दी है। ये वही लोग हैं जो दिन भर संविधान की दुहाई देकर लोगों को ठगने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों को माननीय हाई कोर्ट ने करारा जवाब दिया है.

 सरकार निकाय चुनाव इसलिए नही कराना चाहती है ताकि वह शहरी स्थानीय निकायों को नियंत्रित कर सके और अपने भ्रष्टाचार के खेल को जारी रख सके। 

पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि साढ़े चार वर्षों में झामुमो-कांग्रेस सरकार ने झारखंड में सिर्फ लूटने का काम किया है। बालू, जंगल, जमीन समेत प्राकृतिक संसाधनों को जमकर लुटा गया। इसी लूट के कारण मंत्रियों व कई अधिकारियों के घर से नोटों के ढेर बरामद होते रहे हैं। राज्य में जब-जब जेएमएम और कांग्रेस की सरकार बनी है तब-तब जमकर लूट-खसोट किया गया है। साढ़े चार साल से गांवों का विकास नहीं हुआ, विकास के एक भी कार्य नही हुए हैं।

Jamshedpur

Jul 13 2024, 15:19

मंत्री श्री बन्ना गुप्ता नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया गया शिलान्यास


स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के कर कमलों द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसमे

कुल प्राक्कलित राशि रु० 5 करोड़ 81 लाख 17 हजार 1 सौ 78 रुपये है।

कुल 40 योजनाओं का शिलान्यास किया गया

इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज कई योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया के रहा हू ताकि क्षेत्र में विकास हो से से यह सारी योजना जनता के बीच 6 महीने में धरातल पर उतर जाएगी।

Jamshedpur

Jul 12 2024, 17:10

जमशेदपुर:समारोह पूर्वक चार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 16 स्कूल के 600 बच्चों के बीच किया गया साइकिल का वितरण।


जमशेदपुर:- राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी साइकिल वितरण योजना के लाभुकों के बीच आज समारोह पूर्वक जमशेदपुर सदर प्रखंड मुख्यालय में साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पोटका के विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 16 विद्यालयों के 600 बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया।

वहीं 15 लाभुकों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना से आच्छादित करते हुए 75 बकरा- बकरी का वितरण एवं सभी 55 पंचायत के लिए फुटबॉल खेल किट का वितरण किया गया।

 उन्होंने कहा कि साइकिल का वितरण और 10 दिनों में कई स्थानों पर किया जाएगा। कुल 7 000 साइकिल वितरण करने हैं, जिसमें 3500 साइकिलों का वितरण हो चुका है।

इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण के पीछे सरकार की अवधारणा है कि जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ नहीं पड़े। आम जनता आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो। परिसंपत्ति वितरण से जमीनी स्तर पर पूंजी सृजित होती है, जिससे लोगों को जीवन यापन में मदद मिलती है।

वहीं पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चाहे रोजगार सृजन हो, आजीविका या महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना तथा युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद पहुंचाना, राज्य सरकार सभी वर्गों के लिए योजनाएं ला रही है। धरातल पर परियोजनाएं कैसे उतारे, इस दिशा में सभी जनप्रतिनिधि काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जैसी योजनाएं सरकार की संवेदनशीलता को बताती है।

 वहीं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि स्कूली छात्राओं को दूर-दूर से पैदल आना पड़ता था। अब साइकिल हो जाने से इनकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से अब बुजुर्गों महिलाओं को पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है की रिक्ति होने पर योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने पंचायत जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि ग्राम सभा कर अपने पंचायत में जनहित की पांच बड़ी योजनाओं को अनुशंसित करें ताकि विकास योजनाओं से जोड़ते हुए ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाया जा सके।

Jamshedpur

Jul 09 2024, 18:11

जमशेदपुर महानगर के जुगसलाई में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा कल

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एवं प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह होंगे शामिल*

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा बुधवार को एन एच 33 स्थित डॉल्फिन क्लब एंड रिसॉर्ट, डांगा में होने वाले जुगसलाई विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर जुगसलाई विधानसभा के कार्यकर्ताओं में उत्साह का मौहाल है। तो वहीं, भाजपा ने समारोह की सफलता को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारियां की है। कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते को पार्टी के ध्वज व बैनर से सजाया जा रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने मंडल एवं बूथ अध्यक्ष व उनके बूथ समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंडल, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। 

बुधवार को सुबह 11 बजे से होने वाले इस समारोह में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर विजयी संकल्प के साथ चुनावी तैयारियों का शंखनाद होगा। मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार, जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं मुचिराम बाउरी, जिला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा हेतु सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य, मंडल के मोर्चा अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी, भवन प्रभारी एवं भवन के सह प्रभारी समेत सभी बूथों के अध्यक्ष एवं बूथ समिति को सूचना/ कॉल के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। समारोह में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह एवं लोकप्रिय सांसद बिद्युत बरण महतो विशेष रूप से सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

 सुधांशु ओझा ने बताया कि जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चारों विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें जुगसलाई के अतिरिक्त पोटका, जमशेदपुर पुर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा शामिल हैं। पोटका में 14 जुलाई, जमशेदपुर पुर्वी में 17 जुलाई एवं जमशेदपुर पश्चिम में तैयारी के साथ समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।

वहीं, कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अभिनंदन सह विजयी संकल्प सभा को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। विजयी संकल्प सभा के जरिये आगामी विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर बड़ी विजयी सुनिश्चित करने एवं आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में जरूरी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी। दिनेश कुमार ने बताया कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता स्वार्थी झामुमो-कांग्रेस और राजद सरकार की विदाई करने को संकल्पित है। इस बार जमशेदपुर सहित कोल्हान के सभी 14 सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत के साथ पुनर्स्थापित होगी।

Jamshedpur

Jun 29 2024, 20:29

डॉ. अजय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात प्रदेश में इंडिया गठबंधन को करेंगे मजबूत

जमशेदपुर:- पूर्व सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की उन्होंने हेमंत सोरेन को उनकी रिहाई पर बधाई दी वहीं दोनों नेताओं के मुलाकात से बीजेपी खेमा में हड़कंप मच गया है। दोनों नेताओं ने प्रदेश की विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की इस मौके पर डॉ.अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश की विकास योजनाओं सहित वर्तमान की राजनीतिक घटना क्रम पर विस्तार से बातचीत हुई है।

उन्होंने कहा जिस प्रकार प्रदेश में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने बेहतर किया है। उसको बेहतर करने के लिए अभी से मिलकर काम करने और इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दिया जा सके भाजपा पर हमलावर होते हुए अजय कुमार ने कहा की जिस प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही शासन चला रही है। वह जन विरोधी है।

आज देश के चौबीस लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है लेकिन सरकार नीट यूजी 2024 परीक्षा मामले में मौन है। इस मामले में सरकार किसे बचाना चाहती है। सदन में जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा करने की बात कही तो उनकी आवाज को दबाने का काम किया गया। मोदी सरकार को युवाओं की चिंता नहीं उन्हे तो अपने नेताओ और भ्रष्ट अधिकारियों की चिंता है। येही कारण है कि सरकार ने अभी तक नीट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा नही कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पिछले दस वर्षों की विकास की पोल दिल्ली हुई एक दिन की बारिश में खुल गई। जब दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल 1 की छत गिर गई। वहीं केंद्रीय मंत्रियों के घरों में पानी भर गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त की देश की जनता सब देख रही है समय आने पर वह हिसाब लेगी