भदोही सांसद ने ज्ञानपुर स्टेशन का सदन में उठाया मुद्दा:अंडर पास सहित सुविधाओं की मांग की, बोले-यात्रियों को होती है परेशानी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद ने रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं को संसद में उठाया है नियम 377 के तहत उन्होंने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के विस्तारीकरण ,ककराही, सरायकंसराय और हरदुआ में अंडरपास को लेकर संसद को अवगत कराया ।
इस मौके पर उन्होंने मांग की है कि इन बिंदुओं पर कार्य होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के विस्तारीकरण को लेकर लंबे समय से जनता के द्वारा मांग की जा रही थी। रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई ,कोलकाता सहित कई क्षेत्रों के लिए ट्रेनों का आवागमन होता है। ऐसे में प्लेटफार्म का विस्तारीकरण होने से रेल यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा जिसको लेकर सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद ने संसद में इस मामले को उठाया साथ ही उन्होंने इस अवसर पर नियम 377 के तहत ककराही रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास और सराय कंसराय और हरदुआ में अंडरपास के बिंदु पर मामले को उठाया है।
आपको बता दें की सराय कंसराय समेत अन्य क्षेत्रों में बड़े समय से क्षेत्र के लोग अंडरपास की मांग कर रहे हैं। अंडरपास बनने से लोगों को आवागमन में आसानी होगी। सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने कहा कि ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन लोकसभा क्षेत्र की अहम रेलवे स्टेशन है जहां से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों का आवागमन होता है ऐसे में प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तारीकरण हो और विभिन्न क्षेत्रों में अंडरपास को लेकर लगातार क्षेत्र की जनता के द्वारा मांग की जा रही थी इन मामलों को संसद में उठाया है।
लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास इसको कई तरह के प्रयास किया जा रहे हैं आगे भी जनहित के जो मामले हैं उनको संसद में उठाया जायेगा।
Jul 23 2024, 17:10