बजट में बिहार के लिए कई सौगात... एक्सप्रेस-वे, पावर प्लांट और कॉरिडोर समेत कई ऐलान

डेस्क: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार को कई सौगात मिली हैं. इनमें 26 हजार करोड़ रुपये के तीन एक्सप्रेस-वे, 21 हजार करोड़ रुपये का 2400 मेगावाट का एक पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज और कई एयरपोर्ट शामिल हैं.  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बिहार को वित्तीय मदद देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि हम बिहार के 'गया' में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे. 'पूर्वोदया' के तहत सरकार देश के पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगी. हम सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास में भी सहयोग करेंगे.  

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने तीन एक्सप्रेस-वे तैयार करने की घोषणा की है. इनमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस-वे शामिल हैं. इसके अलावा सरकार बक्सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का पुल का निर्माण करेगी. सरकार इन एक्सप्रेस-वे पर 26 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. 

पावर प्लांट, एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज का ऐलान

इसके अलावा 21,400 करोड़ रुपये की लागत से बिहार में 2400 मेगावाट पावर प्लांट तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इंफ्रा तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा बिहार सरकार की अपील पर राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा. 

 

विष्णुपाद और महाबोधि कॉरिडोर का ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भारत को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार के गया का विष्णुपाद मंदिर और बोधगया का महाबोधि मंदिर की एक अलग पहचान है. काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विष्णुपाद कॉरिडोर और महाबोधि कॉरिडोर को विकसित किया जाएगा. यही नहीं राजगीर जोकि हिंदुओं, जैनियों और बुद्धों का प्रसिद्ध तीर्थ है. इसे भी विश्वस्तरीय डेस्टिनेशन की तर्ज पर तैयार करेंगे. इसके साथ ही नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. नालंदा विश्वविद्यालय को उसके गौरवशाली स्वरूप में पुनर्जीवित किया जाएगा.

बिहार में फिर कब से होगी झमाझम बारिश? मौसम विभाग ने दी जानकारी, पटना और आरा वालों के लिए खुशी

डेस्क : बिहार में सावन का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में बीते 10 दिनों से उमस वाली गर्मी से परेशान लोगों के राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल सावन के पहले हफ्ते से ही बिहार के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरे हफ्ते में बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से एक्टिव होने का पूर्वानुमान, जिसके बाद राज्य का अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं इससे पहले आज 23 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में बारिश का पूर्वानुमान है.

दरअसल इस बार बिहार में अभी तक उम्मीद के मुताबिक मॉनसून की बारिश नहीं हो पायी है. कुछ जिलों में कुछ दिनों तक मध्यम बारिश हुई, जिससे बाद लगातार बारिश में कमी होती गयी. हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार और मंगवार को भी कई जिलों में वर्षा की संभावना जताई थी. लेकिन, सोमवार को सिर्फ कुछेक जगहों पर छिटपुट बारिश हुई है. इसके साथ ही मंगलवार 23 जुलाई भी कई जिलों में बारिश की संभावना दी गयी है.

मौसम विभाग ने 23 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, रोहतास, मुंगेर, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वही इन जिलों में 24 और 25 मई को भी बारिश की संभावना है. हालांकि मौसम वैज्ञानिक आनन्द शंकर की माने तो सिर्फ ट्रफ लाइन की सम्भावित जगह पर नहीं रहने के कारण बारिश को लेकर यह परिस्थिति बनी हुई है जबकि बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के कारण भी बारिश नहीं हो पा रही है.

बता दें कि 21 जुलाई तक बिहार में सामान्य से 25 फीसदी कम वर्षा हुई है. अबतक 405.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी जबकि मात्र 302.5 मिमी ही बारिश हुई है. वहीं वर्षा नहीं होने से धान की खेती करने वाले किसान मायूस हैं. हालांकि मॉनसून को सक्रिय करने वाले घटकों का निर्माण धीरे-धीरे हो रहा है. इस वजह से आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है. पूर्वी बिहार के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा, उत्तरी भाग में हल्की वर्षा और दक्षिण बिहार के क्षेत्रों में में बारिश की संभावना जताई गयी है.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जदयू की मांग पर केन्द्र सरकार ने संसद में दिया यह साफ जवाब

डेस्क : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। केन्द्र सरकार ने एक तरह से साफ कर दिया है कि यह पूरी नहीं की जा सकती।  कल यानी 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में बजट पेश करेंगी। हालांकि इससे पहले ही जेडीयू की मांग पर केंद्र सरकार ने संसद में जवाब दिया और कहा कि मौजूदा प्रावधानों के मुताबिक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस जवाब से आने वाले दिनों में एनडीए के भीतर घमासान बढ़ सकता है।

बताते चले कि  जेडीयू लंबे समय से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार से कर रही है। जेडीयू पक्ष में हो या विपक्ष में हमेशा विशेष दर्जा की मांग केंद्र के सामने उठाती रही है। एनडीए में शामिल अन्य पार्टियों ने भी जेडीयू की इस मांग का समर्थन किया है। विपक्ष भी जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए दबाव बनाता रहा है। विपक्षी दल लगातार यह कह रहे हैं कि राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है ऐसे में नीतीश कुमार बिहार को विशेष दर्जा दिलाएं।

वहीं  सरकार गठन के बाद से ही जेडीयू ने अपनी पुरानी मांग को उठाना शुरू कर दिया था। दिल्ली में जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए प्रस्ताव लाया गया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था। जेडीयू के नेता लगातार बिहार को विशेष दर्जा या स्पेशल पैकेज देने की मांग कर रहे थे। जेडीयू का कहना है कि विशेष दर्जा बिहार का हक है और उसे हर हाल में विशेष दर्जा मिलना चाहिए। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मांग को समय समय पर उठाते रहे हैं।
सर्व सम्मति से विप के सभापति बनने जा रहे अवधेश नारायण सिंह, नामांकन में प्रस्तवाक के रुप में राजद की राबड़ी देवी भी शामिल

डेस्क : अबतक बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के भूमिका में रहे अवधेश नारायण सिंह अब विधान परिषद के सभापति होंगे। वे सर्वसम्मति से बिहार विधान परिषद के सभापति बनने जा रहे है। आज उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने अवधेश नारायण सिंह को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इन सब के बीच आज सबसे बड़ी बात यह रही कि आम तौर पर भाजपा पर हमलावर रहने वाले राजद ने सत्र शुरू होने के पहले सबको चौंका दिया। विधान परिषद के सभापति पद के लिए अवधेश नारायण सिंह ने नामांकन किया तो उनके प्रस्तावक के रूप में राजद की राबड़ी देवी भी रही। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही राबड़ी देवी से जब इस बावत पूछा गया कि उन्होंने भाजपा के अवधेश नारायण को क्यों समर्थन किया तो इस पर राबड़ी ने खास बात कही। उन्होंने कहा कि अवधेश नारायण सिंह सर्वसम्मति से सभापति बनाए जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने प्रस्तावक के रूप में अवधेश सिंह का समर्थन किया है। इसके पहले अवधेश नारायण सिंह ने सोमवार को बिहार विधान परिषद के सभापति के लिए नामांकन किया। वे अभी तक सदन के कार्यकारी सभापति पद पर थे। करीब एक महीने पहले ही उन्हें कार्यकारी सभापति बनाया गया था और अब सभापति के रूप में अवधेश नारायण सिंह ने नामांकन किया है।
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की आज से हुई शुरुआत, सत्र में शामिल होने पहुंचे सीएम का एनडीए सदस्यों ने किया ऐसे स्वागत

डेस्क : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की आज से शुरुआथ हो गई। सोमवार की सुबह 11 बजे से विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में पक्ष और विपक्ष के सदस्य मौजूद हैं। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने रूपौली उपचुनाव में नवनिर्वाचित हुए सदस्य शंकर सिंह को शपथ दिलाई।

वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने पहुंचे तो एनडीए सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम नीतीश के साथ राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। 

बता दें बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र पांच दिनों तक चलेगा। वहीं मानसून सत्र के पहले ही दिन बैठकों की दौर भी जारी रहे हैं। आज सीएम नीतीश की अध्यक्षता में एनडीए विधानमंडल की बैठक होने वाली है। वहीं दूसरी ओर मंत्री विजय चौधरी के आवास पर भी जदयू की अहम बैठक होनी है। दोनों बैठकों की अध्यक्षता सीएम नीतीश करेंगे। सीएम नीतीश बैठक में सदन में विपक्ष के हमलों के जवाब को लेकर रणनीति बनाएंगे। साथ ही सरकार की उपलब्धियों को कैसे प्रभावी ढंग से रखा जाए इसको लेकर भी बैठक में चर्चाएं होंगी।

सावन को लेकर राजधानी पटना में सजें मंदिर और शिवालय, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डेस्क : पावन सावन महीने की आज से शुरुआत हो गई है। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन माना जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस वर्ष सावन की शुरुआत और समाप्ति सोमवार को ही होगी। श्रवण नक्षत्र में प्रीति, आयुष्मान व सर्वार्थ सिद्ध योग में सावन की शुरुआत हुई है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार 22 और 29 जुलाई के अलावा 5, 12 और 19 अगस्त को सोमवारी पड़ेगा। सावन में सोमवार को शिव का अभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

सावन को लेकर मंदिरों व शिवालयों में को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर स्थित शिवलिंगों पर एक हजार रूद्राभिषेक की बुकिंग कराई गई है। शहर के खाजपुरा शिव मंदिर, कंकड़बाग पंचशिव मंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर, विजय नगर(हनुमान नगर) मानसा पूरण मंदिर, बैंकमेंस कॉलोनी स्थित मनोकामना मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में भी सावन की तैयारियां पूरी हो गई है। कंकड़बाग के विजय नगर स्थित मानस मंदिर के राजीव कुमार बताते हैं कि सावन के दौरान मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र जाप, रुद्राभिषेक पूजा आदि के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

इन चीजों की बढ़ी मांग 

आज सोमवार से सावन के शुरू होने के कारण बाजार में भक्तों ने जमकर फूल-माला और पूजन सामग्री की खरीदारी की। उड़हूल फूल 1 रुपये पीस और गेंदा की माला 10 से 20 रुपये में बाजार में रविवार को बिका। 11 बेलपत्र 10 रुपये में, पांच रुपये प्रति पीस धतूरा, पांच रुपये में एक पुड़िया भांग बिक रहा है।

*पंचायत निर्माण कार्य नियमावली का मुखिया संघ अैर पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा विरोध, नियमावली पर सरकार करेगी पुनर्विचार

डेस्क : पंचायतों में 15 लाख से कम की योजना का काम भी टेंडर के माध्यम से कराने के फैसले पर सरकार पुनर्विचार करेगी। पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने बीते रविवार की शाम प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है। बता दें बीते शुक्रवार 19 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल को स्वीकृति मिली थी। इसके तहत पंचायतों में 15 लाख से कम की योजना का काम भी टेंडर से ही होना था। सरकार के इस फैसले का राज्य भर में मुखिया संघ अैर पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया गया। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ ने सोमवार से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी शुरू कर दिया था। रविवार को प्रखंड मुख्यालय में पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल की प्रति को जलाकर विरोध किया। इसके बाद रविवार की शाम से ही संघ और विभाग में शीर्षस्तर पर देर रात तक वार्ता का दौर जारी रहा। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल को लेकर पुनर्विचार के लिए मुख्य सचिव के माध्यम से फाइल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भेज दी गई है। उधर, मंत्री की इस घोषणा के बाद प्रदेश मुखिया महासंघ ने भी अपना आंदोलन तत्काल स्थगित कर दिया है। महासंघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने यह जानकारी दी है।
मौसम का मिजाज : राजधानी पटना समेत प्रदेश के इन जिलों में आज गरज के साथ हल्की बारिश के आसार

डेस्क : पिछले कुछ दिनों के मानसून की बेरुखी से राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में उमश भरी गर्मी ने एकबार फिर जिना मुहाल कर रखा है। वहीं बारिश नहीं होने की वजह से किसान भी परेशान है। किसान खेतो में रोपनी नहीं कर पा रहे है। इसी बीच मौसम विभाग से एक राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश के आसार हैं। राजधानी सहित 26 जिलों में गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन प्रदेश वासियों को मानसून की झमाझम बारिश के लिए अभी इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून का ट्रफ लाइन बिहार या उसके आसपास के राज्यों में मौजूद नहीं है। ट्रफ लाइन आने के बाद ही प्रदेश में तेज बारिश होने की उम्मीद है। प्रदेश में अब तक मानसून की बारिश 405.7 मिलीमीटर होनी चाहिए। लेकिन 302.5 मिलीमीटर ही हुई है। यह सामान्य से 25 प्रतिशत कम है। *पटना में रविवार शाम को हुई हल्की बारिश* राजधानी में पटना में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई। इस दौरान राजा बाजार और सगुना मोड़ इलाके हल्की बारिश हुई। वहीं कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई। पटना में 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई। जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिली। रविवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। वहीं बीच-बीच में बादल छाए रहने के कारण लोगों को राहत मिली। राजधानी सहित बिहार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। लेकिन वायुमंडल में आद्रता की मात्रा 60 से 70 प्रतिशत तक होने के कारण लोगों को 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक के तापमान का एहसास हो रहा है। जो लोगों को असहज कर रहा है।
आज से शुरु होने जा रहा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, इन मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे का आसार*

डेस्क : आज सोमवार से बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरूआत होने जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामें के आसार है। इस सत्र को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पूरी तरह से तैयार है। एक तरफ विपक्षी दलों ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने और सवालों को लेकर अपनी तैयारी की है। वहीं, सत्तापक्ष भी विपक्षी सदस्यों के हर सवाल का जवाब देने और सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखने के लिए मुस्तैद है। आज सोमवार को सत्र के पहले ही दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र के दौरान कई विधेयक भी पारित किये जाएंगे। 26 जुलाई को अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। इस संबंध में संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह सत्र छोटा है, पर काफी महत्वपूर्ण है। इसमें कई वित्तीय कार्य के साथ-साथ विधायी कार्य भी निष्पादित किये जाएंगे। हम आशा करते हैं कि सदन को सुचारू रूप से चलाने में विपक्षी सदस्य भी सहयोग करेंगे। इससे सदन में सार्थक बहस हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के गंभीर-से-गंभीर सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार और मुस्तैद है। विपक्षी सदस्यों के सभी तरह के जनहित के सवालों को सरकार ध्यानपूर्वक सुनेगी और उसका उत्तर भी देगी। कठिनाई तब आती है, जब विपक्ष सदन में निर्धारित कार्यक्रम बाधित करता है और अव्यवस्था फैलती है।
रुपौली उपचुनाव में हार के बाद भी जदयू को हुआ बड़ा फायदा, निर्दलिए के तौर पर जीते शंकर सिंह ने दिय़ा यह बड़ा संकेत

डेस्क : पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भले ही जदयू की हार हो गई, लेकिन इसके बावजूद उनका बड़ा फायदा होने जा रहा है। रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते शंकर सिंह अब अपनी आगे की सियासी पारी जदयू के साथ मिलकर बढ़ा सकते हैं। शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करने का फैसला किया है। 

जदयू के कुछ नेताओं के शंकर सिंह से संपर्क करने की खबर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में थी। इस बीच आज रविवार को शंकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश को समर्थन देने का फैसला लिया है। 

शंकर सिंह ने कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है और इस जीत पर सबसे पहला हक रुपौली की जनता का है। चुनाव जितने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता रुपौली के विकास की है, जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए मदद की मांग करूंगा। ताकि जनता को किया हुआ वादा निभा सकूं। 

वहीं जदयू में जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय है और मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया है। मैं उनके विकास कार्यों से काफी प्रभावित हूं। मैं साफ-साफ कहता हूं कि मैं नीतीश कुमार को समर्थन दूंगा।

शंकर सिंह के बातों से यह साफ हो गया है कि जल्द ही आधिकारिक रूप से जदयू के मंच पर दिख सकते हैं। मौजूदा समय में जदयू के कुल 47 विधायक हैं। शंकर सिंह के आने से विधानसभा चुनाव में सीमांचल के इलाके में जदयू को मजबूती मिलेगी।

बताते चले कि रुपौली से बीमा भारती जदयू प्रत्याशी के तौर पर पिछले कुछ चुनावों से लगातार सफल हो रही थी। वर्ष 2020 में भी रुपौली में बीमा ने जदयू के टिकट पर चुनाव जीता था। लेकिन, इसी वर्ष जब सीएम नीतीश ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आने का फैसला लिया तो बीमा भारती ने विद्रोही तेवर दिखाए। बाद में वह जदयू छोड़कर राजद में चली गई। साथ ही विधानसभा सदस्यता भी छोड़ दी। अब शंकर सिंह के जदयू के साथ आने से रुपौली में सीएम नीतीश की पार्टी पहली की तरह ही मजबूत होगी। साथ ही रुपौली सहित पूरे पूर्णिया के इलाके में शंकर सिंह के रूप में सीएम नीतीश को एक मजबूत साथी मिल सकता है।