देवघर: अंचलाधिकारी, मधुपर यामुन रविदास को शो-कॉज करते हुए वेतन पर रोक लगाया गया है।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर मेला क्षेत्र में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने और दिए गए दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए अंचलाधिकारी, मधुपर यामुन रविदास को शो-कॉज करते हुए वेतन पर रोक लगाया गया है। ज्ञात हो कि राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के पहले दिन व पहली सोमवारी को अपने कर्तव्यों के निर्वाहन में कोताही और लापरवाही को देखते हुए उपायुक्त के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी, मधुपुर के वेतन पर रोक लगाते हुए इस संदर्भ में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया गया है कि श्रावणी मेला के दौरान दिए गए दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही व कोताही बरतने वालों पर कड़ी पीड़क कारवाई की जाएगी।
देवघर- कावरिया पथ सरासनी में शिव शंकर सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया।
देवघर: के कांवरिया पथ के पास सरासनी में शिव शंकर सेवा शिविर (सिवान) का उद्घाटन देवघर के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ पत्रकार रामनंदन सिंह, शिव शंकर सिंह, बबलू सिंह, संयुक्त रूप से फीता काटकर आज उद्घाटन किया जहां कांवरिया को सभी तरह की सुविधा फर्स्ट एंड एड चाय नाश्ता सोने के लिए पंडाल हेल्थ सुविधा और भी बहुत तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे किसी भी श्रद्धालु कांवरिया को कोई भी तरह की दिक्कत या परेशानी ना हो। मौके पर बबलू सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं बहुत पहले बोल बम आया था जब श्रद्धालु कांवरिया की तकलीफ से देखी तो मैं भी बाबा से प्रार्थना किया की बाबा मुझे इस लायक बना दो कि मैं भी कांवरिया बंधु का सेवा कर सकूं और बाबा ने उनकी सुन ली आज वह इस लायक है कि पूरे एक महीना तक यह मेला चलने वाले मैं श्रद्धालु कांवरिया को हर तरह की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। और उन्होंने कहा कि आस्था और विश्वास पर भरोसा रखने से इंसान को कुछ भी मिल सकता है बाबा ने हमें सब कुछ दिया है इसीलिए मैं आज श्रद्धालु कांवरिया के लिए एक महीना के लिए शिविर लगता हूं और कावड़िया बंधु की सेवा करता हूं इस सेवा शिविर में मेरे पूरे परिवार मुझे साथ देते हैं। इस कार्य मैं रोहित सिंह का भरपूर सहयोग मिलता है।
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला, 2024 का विधिवत उदघाटन माननीय मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर व श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
देवघर: 21 जुलाई को माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड मिथलेश कुमार ठाकुर एवं माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन विभाग दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से श्रावणी मेला, 2024 का शुभ उद्घाटन किया गया। इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने हेतु 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके अलावे कार्यक्र्रम के दौरान माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार मिथिलेश ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो रहा है। ऐसे में कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा। आगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में बाबा नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सभी के लिए यह अवसर है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। वहीं सूचना है कि पिछले वर्ष की तुलना में अबकि दोगुना श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन विभाग दीपिका पाण्डेय सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला राज्य ही नहीं देश मे एक विशिष्ठ पहचान रखती है। हम सबों का उद्देश्य है देवघर आने वाले कांवरियों की सुविधा और सरलता पूर्वक जलार्पण करवाया जाए, ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। आगे उन्होंने कहा कि कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही मेला में तैनात अफसर और जवान इसका विशेष ख्याल रखें कि मेला में आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आगे कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक नारायण दास ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले ये हम सभी की कामना है। इसके अलावे कार्यक्रम की शुरूआत में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर ने स्वागत भाषण के साथ सभी माननीय मंत्री, अतिथियों व देवतुल्य श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने स्वागत भाषण में उपायुक्त ने मेला में कृत प्रशासनिक एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का परिचय दिया। वहीं कार्यक्रम के अंत उप विकास आयुक्त नवीन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे पर्यटन सचिव मनोज कुमार, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार विद्यार्थी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया।
देवघर: 20 जुलाई 2024 को भारतीय स्टेट बैंक कांवरिया सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। यह सेवा शिविर विशेष रूप से श्रावण मास में आने वाले सभी देवतुल्य कांवरियों को समर्पित है। शिविर का उद्देश्य कांवरियों को शुद्ध पेयजल, नींबू पानी, मौसमी फल और प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। इन सेवाओं का संचालन भारतीय स्टेट बैंक के सभी कर्मियों द्वारा अपने वेतन से योगदान कर किया जा रहा है। यह सुविधाएं पूरे श्रावण मास के दौरान प्रत्येक दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, ताकि कांवरियों को किसी भी समय इनका लाभ मिल सके। इस शिविर का महत्व केवल सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों की निस्वार्थ सेवा भावना का एक प्रतीक है। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मियों द्वारा वर्षों से यह सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष हजारों कांवरियों को सुविधाएं प्राप्त होती हैं। भारतीय स्टेट बैंक के इस प्रयास से न केवल कांवरियों को यात्रा में सहूलियत मिलती है, बल्कि यह समाज में सेवा और सद्भावना की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। शिविर में कार्यरत सभी कर्मी निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं, जिससे कांवरियों को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव हो सके। इस प्रकार, भारतीय स्टेट बैंक का यह सेवा शिविर समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा के उच्च आदर्शों को दर्शाता है, जो वास्तव में प्रेरणादायक है।इस मौके पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार झा , विभु प्रकाश ,मिथलेश, प्रफुल्ल कुमार झा ,भैया एन एन साह,धीरज कुमार,प्रणव कुमार ,प्रभा शंकर झा,आदित्य कुमार,सत्यम कुमार,मृत्युंजया,नेहा,केशव, कुबेर सिंह,रतन कुमार,मोतीलाल,जी पी गुप्ता एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद थे ।
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर मेला क्षेत्र में 35 स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित:- उपायुक्त विशाल सागर
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 35 स्थाई व अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य शिविरों के सफल संचालन को लेकर चिकित्सकों के अलावा मेडिकल कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा सभी शिविर प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि शिविर में प्रतिदिन इलाज करने वाले कांवरियों का प्रतिवेदन श्रावणी मेला कार्यालय को उपलब्ध करायें। *इसके अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत* दुम्मा, सोमनाथ भवन, नवाडीह, बांक, आध्यात्मिक भवन, सरासनी, खिजूरिया, हिंदी विद्यापीठ, बरमसिया, बीएड कॉलेज, जलसार, नेहरू पार्क, शिवगंगा, क्यू कॉम्प्लेक्स, बाबा मंदिर, सुविधा केंद्र, पुराना सदर अस्पताल, कोठिया बस स्टैंड, कुमैठा स्टेडियम, बाधमारा बस स्टैंड, नंदन पहाड़, हथगगढ़ बस स्टैंड, सदर अस्पताल देवघर, देवघर रेलवे स्टेशन, प्राइवेट बस स्टैंड, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, जसीडीह रेलवे स्टेशन, एपीएचसी तपोवन, एपीएचसी खड़गडीहा, स्वाथ्य केंद्र त्रिकुट पहाड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र घोरमारा, मारवाड़ी कांवर संघ, प्राइवेट बस स्टैंड रिखिया, स्वास्थ्य केंद्र चौपा मोड़, दर्दमारा बस स्टैंड में स्थायी एवं अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहें हैं।
देवघर- इनर व्हील क्लब ऑफ बाबा धाम की नई अध्यक्षा निधि राज ने पत्रकारों को सम्मानित किया।
देवघर: इनरव्हील क्लब ऑफ़ बाबाधाम द्वारा मीडिया अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों मीडिया कर्मी शामिल हुए। इस दौरान इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर की सीजीआर सारिका साह भी उपस्थित थीं। अभिनन्दन समारोह के दौरान क्लब क़ी अध्यक्षा निधि राज ने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है, जो समाज में हो रहे अच्छे- बुरे सूचनाओं का प्रसार कर समाज को जागरूक करने में अपना योगदान देते हैं। वहीं सचिव रीमा केशरी और एडिटर नेहा केशरी ने संयुक्त रूप से बताया कि इनरव्हील क्लब ऑफ़ बाबाधाम के सत्र 2024-25 की नयी कार्यकारिणी का गठन 21.07.24 को वीओरे मॉल के बेंक्विट हॉल में होना सुनिश्चित है, इस मौके पर समाचार संकलन हेतु के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधी आमंत्रित हैं। इनर व्हील क्लब ऑफ बाबा धाम हर समय समाज सेवा में तत्पर रहती है मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ़ बाबाधाम की कई सदस्यों के साथ विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
देवघर- इनर व्हील क्लब के द्वारा मीडिया प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
देवघर: दिनांक 18 जुलाई 2024 इनरव्हील क्लब,देवघर द्वारा आज झौसागढी, दुखी साह रोड स्थित संदीप पब्लिक स्कूल में "मीडिया प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह" का आयोजन, अध्यक्ष अर्चना भगत व सचिव कंचन मूर्ति शाह के नेतृत्व में किया गया ,जिनमें विभिन्न व अनेक मीडिया प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मुख्य रूप से कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण से किया तथा सचिव ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि- वास्तव में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तथा समाज के जागरूक प्रहरी हैं । यह ही वे व्यक्ति हैं जो समाज में फैली विसंगतियों को लोगों के प्रकाश में लाने का काम करते हैं। देश, दुनिया ,समाज में जो घटनाएं घट रही है, आपके अपने शहर ,कस्बे में जो बीत रहा है ,जैसे कहीं सड़के टूटी हैं, कहीं बिजली का खंभा गिरा है, कहीं हादसे की आशंका है, कहीं कुछ घटित हुआ है, किसी विभाग में कोई लापरवाही हो रही है ,कहीं कुछ कार्यक्रम होने वाला है तो दिन-रात की परवाह न करते हुए उस स्थल पर पहुंचकर उसकी समीक्षा करते हैं और प्रकाशित करते हैं जिससे लोग से लेकर अधिकारी तक जाग पड़ते हैं तथा सुषुप्त पड़ा विभाग भी सचेत होकर उसे दूर करने में लग जाता है। वहीं दूसरी ओर अनेक सामाजिक संस्थाएं ,समाज के उत्थान के लिए काम कर रही हैं तो उनकी भी बातों को प्रमुखता से छापना, प्रकाशित करना और लोगों के बीच ध्यान में लाने का काम बखूबी करते हैं। जिससे कि समाज के अन्य लोगों के बीच भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा पहुंचती है। आईपीपी सारिका साह ने पिछले सत्र 2023 - 24 के सहयोग के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया कर्मियों ने भी इनरव्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि -इनर व्हील क्लब लगातार कई वर्षों से अच्छा काम कर रही है और उनका काम शहर में दिखाई देता है।, उन्हें उम्मीद है कि आगे भी इनर व्हील क्लब ,देवघर ,सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए काम को करती रहेगी। जिन में मुख्य रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य जागरूकता बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाना, अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ,समाज के आसक्त व्यक्तियों के लिए संसाधन जुटाना ,कुछ आश्रम को गोद लेना ,शहर का सौंदर्य करण ,वृक्षारोपण ,सर्वाइकल कैंसर जागरूकता प्रोग्राम, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, तंबाकू निषेध कार्यक्रम आदि आदि । उक्त अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण, एडिटर बेबी रोमा, सदस्य रेनू सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल ,मीडिया प्रतिनिधियो के अलावे संदीपनी पब्लिक स्कूल के कुछ शिक्षक गण उपस्थित थे।
देवघर-उपायुक्त के निर्देशानुसार जनता दरबार का किया गया आयोजन....*
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक की अध्यक्षता में आज दिनांक 18.07.2024 को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला को बनाया गया है धुम्रपान मुक्त क्षेत्रः- उपायुक्त विशाल सागर
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के द्वारा जानकारी दी गयी है कि राजकीय श्रावणी मेला को स्वच्छ व स्वस्थ्य मेला बनाने के उदेश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को धुम्रपान मुक्त मेला घोषित किया गया है। ज्ञात हो कि 22 जुलाई 2024 से श्रावणी मेला प्रारंम्भ हो रहा है। साथ हीं श्रावणी मेला क्षेत्र सार्वजनिक स्थल परिभाषा के दायरे में आता है। ऐसे में राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र को धुम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके अलावा श्रावणी मेला को गैर धूम्रपान क्षेत्र घोषित किए जाने एवं तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाए जाने हेतु व्यापक रूप से मेला क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ हीं श्रावणी मेला को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र/ तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किए जाने से श्रावणी मेला के मार्ग, श्रावणी मेला एवं संबंधित स्थल के आस-पास वाले क्षेत्र में श्रावणी मेला सम्पन्न होने तक तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। श्रावणी मेला मार्ग, मंदिर परिसर आदि सभी संबंधित प्रमुख स्थलों में गैर धूम्रपान क्षेत्र/तंबाकू मुक्त क्षेत्र के बोर्ड का व्यापक रूप से प्रदर्शन भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि भारत में प्रति वर्ष 13 लाख लोगों से अधिक की मौत होती है। झारखण्ड में 38.9 प्रतिशत वयस्क आबादी किसी ना किसी रूप में तम्बाकू का इस्तेमाल करते हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत 28.6 प्रतिशत से काफी अधिक है एवं गंभीर चिन्ता का विषय है। आम जनमानस में व्यापक रूप से तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाए जाने एवं सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 (COTPA, 2003) के प्रभावकारी अनुपालन हेतु सरकार व जिला प्रशाषण कृत संकल्पित है। साथ हीं COTPA, 2003 की धारा-4 के अन्तर्गत मेला क्षेत्र में पूर्णरूप से धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है।
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की।
देवघर: के बाबा मंदिर में महामहिम राज्यपाल उड़ीसा के रघुवर दास बाबा का पूजा अर्चना करने के लिए बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना की साथ ही सभी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। मौके पर उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि श्रावण मास में बाबा बैजनाथ मंदिर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मैं मेला लगने से पहले ही हर साल यहां पूजा करने आता हूं और उन्होंने कहा कि मैं देश की सुख समृद्धि एवं जनता की खुशहाली के लिए बाबा भोलेनाथ से कामना करता हूं कि देश की जनता खुश रहे खुशहाल रहे बाबा बैद्यनाथ की पूजा श्रावण मास में लगने वाला मेला एक अनोखा सुखद अनुभूति प्रदान करता है यह मेल विश्व प्रसिद्ध है जहां लोग देश के साथ विदेश से भी यहां पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु आते हैं