31जुलाई 20024 तक चलेगा विशेष अभियान, सिर्फ परिवार के मुखिया का नही, सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कार्ड


31जुलाई 20024 तक चलेगा विशेष अभियान, सिर्फ परिवार के मुखिया का नही, सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कार्ड । जिला पदाधिकारी जिले के 1329 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड : जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया , जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया,डीपीएम, राज्य स्वास्थ्य समिति पूर्णिया तथा डीपीसी आयुष्मान भारत पूर्णिया के साथ आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु आयोजित विशेष अभियान की समीक्षा की गई।
        जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक सीएससी पूर्णिया से पूछा गया कि कम एक्टिव वीएलई के बारे में पृच्छा किया गया तथा निर्देश दिया गया की अविलंब वीएलई/ मानवबल बढ़ाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीएम, स्वस्थ्य समिति पूर्णिया तथा डीपीसी आयुष्मान भारत को निर्देश दिया गया कि सभी वीएलई अचूक रूप से समय पर संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर पहुंचे इसे सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापरवाही करने वाले वीएलई के विरुद्ध प्रतिवेदीत करने का निर्देश दिया गया।
         जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी 1329 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सुबह 8:00बजे से अचूक रूप से आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य चालू किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्णिया जिले के सभी पात्र लाभुक जिन्हे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हे अचूक रूप से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित किया जाए।  
         मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने हेतु लाभुकों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल तथा राशन कार्ड साथ लेकर उनके संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानों पर विशेष अभियान के अवधि में जाना होगा । जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया को पंचायतों में पदस्थापित पंचायत कार्यपालक सहायकों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड बनाने में उपयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतो के मुखिया, वार्ड सदस्य तथा अन्य पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने हेतु जन वितरण प्रणाली दुकानों पर लाने में सहयोग हेतु समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे । जिला पदाधिकारी द्वारा पीएचसी पर उपलब्ध वाहनों से आयुष्मान भारत,मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के संबंध में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया जिससे लोगो को जागरूक किया जा सके और लोग अपना आयुष्मान भारत कार्ड इस विशेष अभियान में बनवा सके । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा सभी छूटे लाभुकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है इसलिए यह जरूरी है कि विशेष अभियान अवधि के दौरान प्रति केंद्र अधिकतम लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके ।
        जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस विशेष अभियान को पूरी तरह सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया है आम लोगो के बीच ऐसा भावना है की सिर्फ राशन कार्ड में जिस परिवार के मुखिया का नाम दर्ज है उनका ही कार्ड बनाया जायेगा जो की गलत है। राशन कार्ड में दर्ज सभी यूनिट का कार्ड बनेगा इसके लिए सभी को जन वितरण प्रणाली दुकानों पर जाकर विशेष अभियान की अवधि 31 जुलाई तक अपना कार्ड बनवा लेना होगा । जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीसी आयुष्मान भारत को सभी 1329 केंद्रों पर परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड से संबंधित बैनर लगाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जीविका दीदी, आशा कर्मी को इस विशेष अभियान में और ज्यादा एक्टिव तरीके से पात्र लाभुकों को जन वितरण प्रणाली दुकानों पर लाने हेतु मोबिलाइज करने का निर्देश डीपीएम स्वस्थ्य समिति पूर्णिया तथा डीपीएम जीविका को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, सहायक समाहर्ता पूर्णिया,जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूर्णिया, डीपीएम स्वस्थ्य समिति पूर्णिया, डीपीसी आयुष्मान भारत पूर्णिया , प्रबंधक, सीएससी पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे
स्कूल के शौचालय में ताला बंद रहने के कारण दो बच्ची शौच के लिए तालाब किनारे गयी पैर फिसलने से डूबी हुई मौत


केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अलीनगर-2 स्कूल के बगल के तालाब में डूबने से हुई मौत। लोगो ने बताया कि स्कूल का शौचालय में ताला बंद रहने के कारण दो बच्ची स्कूल से के बगल में बाँसबाड़ी में शौच के लिए गयी थी। शौच के बाद तालब के पास गई जिससे पैर फिसल गया और दोनों बच्ची तलाब में डूब गई जिससे दोनों की मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे है। मृतक बच्ची की पहचान गोकुलपुर अलीनगर वार्ड सं०-09 निवासी चन्दन कुमार उर्फ टुनटुन साह की 10 वर्षीय पुत्री अंजली कुमार एवं बबलू साह की 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है। वही घटनास्थल पर अंचलाधिकारी केनगर दिवाकर कुमार, थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार लोगों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।
      घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आई और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया । वही निलंबन के दौरान प्रधानाध्यापक प्रखंड कार्यालय में योगदान करेंगे ।

बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह भी प्रीत परिवारों से मिलने गई और  अधिकारी को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा दिया जाए ।
बाबा की नगरी पहुचने से पहले कटोरिया में पूर्णिया से शिविर में होगा आपका भव्य स्वागत


आज बांका जिला के कटोरिया प्रखण्ड के तरपतिया दुलीसार में 30 दिवसीय पूर्णिया सेवा शिविर का पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण के पश्चात शुभ उद्घाटन हुआ। उद्घाटन बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह , मंत्री जयंत राज ,सांसद गिरधारी यादव ,विधायक निक्की हेम्ब्रम और विधायक मनोज यादव पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
       पूर्णिया वासियों के सहयोग और सेवा-शिविर के कार्यकर्ताओं के श्रम-दान से संचालित यह शिविर आस्था,समर्पण और सेवा -भाव का बेहतरीन उदाहरण है।सच भी तो यही है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।मानव सेवा सनातन धर्म और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।विश्वास है भविष्य में भी कांवरियों की सेवा इस सेवा शिविर में निर्वाध जारी रहेगी।
सरकार की फैसले से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश



बिहार सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने 15लाख रुपए से ऊपर की योजना को टेंडर प्रक्रिया में डालने को लेकर त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है .रविवार को अमौर प्रखंड के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधिगण बिहार सरकार के जनप्रतिनिधियों के भेदभावपूर्ण रवैया को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष गुलाम अजहर के नेतृत्व मैं एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद अफसर नदवी के अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में अमौर प्रखंड के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि यथा मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद सदस्य एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. धारणा को संबोधित करते हुए मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष गुलाम अजहर ने कहा की बिहार सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया किया जा रहा है

       15 लाख रुपए से ऊपर की योजनाएं टेंडर प्रक्रिया में कर देने से कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा. अभी जिन योजनाएं टेंडर प्रक्रिया के द्वारा पंचायत में संचालित हुई है. उसका हाल बेहाल है. प्रमुख प्रतिनिधि मो अफसर नदवी ने बताया कि गुंडागर्दी भ्रष्टाचार सरकार कर रही है और हम लोग जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य जो विकास का कार्य कर रहे हैं. सरकार समझ रही है कि हम लोग धांधली कर रहे हैं. यह सरकार की सरासर जनप्रतिनिधि के साथ भेदभावपूर्ण रवैया है. जिसे हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं.झौवारी पंचायत मुखिया शाकिर आलम ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा टेंडर प्रक्रिया द्वारा पंचायत में नल जल योजना चलाई गई थी. वह सिर्फ महज खाना पूर्ति ही हो रही है. वास्तविकता में कहीं भी सही ढंग से नहीं चल रहा है. बकैनिया बरेली पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा टेंडर प्रक्रिया से स्ट्रीट लाइट लगाई गई है .सिर्फ शोभा की बस्तु  बनी हुई है .गांव को साफ सुथरा करने के लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण महज दिखावा की वस्तु बन कर रह गया है .अब दोबारा सरकार द्वारा 15 लाख तक की योजनाएं को टेंडर कर देने पर ग्राम सभा के कार्य के गुणवत्ता को जांचने वाला कोई नहीं होगा.

       जिला परिषद सदस्य सहाबुज्जमा उर्फ लड्डू ने कहा कि बिहार सरकार खास कर नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. यह सरकार किसी की सुनने वाली नहीं है. ग्राम सभा स्तर पर नल जल योजना, स्ट्रीट लाइट ,सोलर लाइट, खेलकूद की सामान्य एवं अन्य योजना को टेंडर द्वारा कर देने से ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विभिन्न सामान को ग्राम पंचायत में लगाया जो कुछ समय बाद ही खराब हो गया. जिसका आज तक ना ही कोई गुणवत्ता चेक करने वाला है. त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि बिहार सरकार की तीनों योजनाओं का बहिष्कार करती है और जब तक योजना सरकार वापस नहीं लेती त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने बिहार सरकार की निंदा करते हुए कहा कि जब तक सरकार तीनों योजनाओं को वापस नहीं लेती सभी जनप्रतिनिधि धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. मौके पर मुखिया साबिर आलम, नैय्यर आलम, अहमद हुसैन, सनोवर आलम, सज्जाद आलम, प्रतिनिधि नैयर आलम, इकबाल खान उर्फ लाल खान, मुख्तार आलम ,इनायतुल्लाह खान आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद .थे
वित्तीय साक्षरता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन


ठाकुर उच्च विद्यालय खूॅट जानकीनगर, प्रखंड- वनमंखी जिला-पूर्णियाँ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक का थीम है "करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट". ये कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया द्वारा आयोजित और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम "वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी" का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा विद्यालय प्रधान श्री मनोज कुमार जी के सहयोग से किया गया। श्री अजय कांत झा ने पूर्णिया जिला मे बच्चों को नियमित बचत के लिये प्रेरित कर रहे है. साधारण सूद और कमंपांडिंग (चक्रवध्दी) सूद पर विस्तार से बताया गया .
         वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम कर इसके मूल मंत्र को बताया. उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ठाकुर उच्च विद्यालय खूॅट मे श्री मनोज कुमार सर के देखरेख मे बच्चों की टीम ने भाग लिया. मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने बताया कि विद्यार्थी अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल ले और परिवार के मुखिया नियमित बचत करे तो आर्थिक रूप से बराबर मजबूत बने रहेंगे. डिजिटल लेनदेन सुनिश्चित करना है और अपना सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन कैसे करे पर चर्चा किया गया. डिजिटल बनने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस काम के लिए प्रेरित करे. भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि "डिजिटल ट्रांसैक्शन करो साथ ही अन्य को भी जोड़ो", इसके लिए बच्चो को जागरूक भी किया। श्री झा ने कहा कि किसी से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको OTP देने या बारकोड/QR कोड स्कैन करने या MPIN दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है।
           कभी कोई ऐसा करने को कहे या मेसेज भेजे, तो सावधानी बरतें। SBI के YONO Lite apps से QR कोड को स्कैन कर SBI ATM से कार्डलैस कैश निकासी कर सकते हैं. QR कोड को किसी भी UPI apps का उपयोग कर भुगतान ATM से भी प्राप्त कर सकते हैं. वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी भी किया गया जिसमे प्रथम स्थान शशि सम्राट, द्वितीय अंशु कुमार और तृतीय स्थान तेजस्वी कुमार ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया। ये कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया के सौजन्य से संपन्न हुआ. विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा और उन सबों का उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक श्री मिथिलेश कुमार और संजीव कुमार ने भी संबोधित किया.
वित्तीय साक्षरता पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन


ठाकुर उच्च विद्यालय खूॅट जानकीनगर, प्रखंड- वनमंखी जिला-पूर्णियाँ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक का थीम है "करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय-स्मार्ट". ये कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया द्वारा आयोजित और नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम "वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता एवं प्रश्नोत्तरी" का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार के द्वारा विद्यालय प्रधान श्री मनोज कुमार जी के सहयोग से किया गया। श्री अजय कांत झा ने पूर्णिया जिला मे बच्चों को नियमित बचत के लिये प्रेरित कर रहे है. साधारण सूद और कमंपांडिंग (चक्रवध्दी) सूद पर विस्तार से बताया गया .
         वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम कर इसके मूल मंत्र को बताया. उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ठाकुर उच्च विद्यालय खूॅट मे श्री मनोज कुमार सर के देखरेख मे बच्चों की टीम ने भाग लिया. मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार ने बताया कि विद्यार्थी अगर बचपन से ही बचत की आदत डाल ले और परिवार के मुखिया नियमित बचत करे तो आर्थिक रूप से बराबर मजबूत बने रहेंगे. डिजिटल लेनदेन सुनिश्चित करना है और अपना सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज लेन-देन कैसे करे पर चर्चा किया गया. डिजिटल बनने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस काम के लिए प्रेरित करे. भारतीय रिजर्व बैंक कहता है कि "डिजिटल ट्रांसैक्शन करो साथ ही अन्य को भी जोड़ो", इसके लिए बच्चो को जागरूक भी किया। श्री झा ने कहा कि किसी से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको OTP देने या बारकोड/QR कोड स्कैन करने या MPIN दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है।
           कभी कोई ऐसा करने को कहे या मेसेज भेजे, तो सावधानी बरतें। SBI के YONO Lite apps से QR कोड को स्कैन कर SBI ATM से कार्डलैस कैश निकासी कर सकते हैं. QR कोड को किसी भी UPI apps का उपयोग कर भुगतान ATM से भी प्राप्त कर सकते हैं. वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी भी किया गया जिसमे प्रथम स्थान शशि सम्राट, द्वितीय अंशु कुमार और तृतीय स्थान तेजस्वी कुमार ने प्राप्त किया जिन्हें ट्रॉफी, मेडल और सम्मान पत्र वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के द्वारा प्रदान किया गया। ये कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता केंद्र पूर्णिया के सौजन्य से संपन्न हुआ. विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल रहा और उन सबों का उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर सभी शिक्षक उपस्थित थे। इस तरह के कार्यक्रम से विद्यालय परिवार काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक श्री मिथिलेश कुमार और संजीव कुमार ने भी संबोधित किया.
खुद के बनाये आशियाने को तोड़ने पर मजबूर है पूर्णिया के कटाव पीड़ित


पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के बैसा, अमौर और बायसी प्रखंड में महानंदा , कनकई और परमान नदियों के कटाव से लोग परेशान हैं। बैसा प्रखंड के हिजली, सिरसी मल्हना,  बैरबना  , मठुआ टोली में महानंदा नदी का कटाव काफी तेज है । लिहाजा लोग अपने पक्के मकान और कच्चे मकानों को अपने ही हाथों छैनी हथौड़े से तोड़ रहे हैं। और सुरक्षित स्थलों पर जाने को विवश है।

      वहीं सूचना मिलते ही अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान भी कटाव पीड़ितों से मिलने सिरसी, मठुवा टोली गांव पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों के दुख दर्द को करीब से देखा। स्थानीय महिला नाजमी बेगम , दिलशाद समेत कई लोगों का कहना है कि महानंदा नदी हर साल कहर बरपाती है। नाजमी बेगम ने कहा कि उनके पास आठ बीघा जमीन था । सब कट कर नदी में समा गया। अभी घर बनाने तक के लिए जमीन नहीं है। वे लोग अपना घर तोड़ रहे हैं । लेकिन कहां जाएंगे यह पता नहीं है। कुछ लोग सुरक्षित ऊंचे जगह पर और सड़कों के किनारे शरण लिए हुए हैं । वहीं विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सरकार कहती है कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है। बायसी अनुमंडल के हजारों लोग हर साल बाढ़ और कटाव से पीड़ित होते हैं। 
       लेकिन उनके लिए सरकार के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं हो रही है । सिर्फ बाढ़ और कटाव के टाइम में फ्लड फाइटिंग का काम दिखाकर खानापूर्ति करती है। और करोड़ों रुपए का लूट मचा रही है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द इन कटाव प्रभावित इलाकों में फ्लड फाइटिंग का काम करने का निर्देश दिया।
सांसद पप्पू यादव ने ताजिया जुलूस के दौरान उभरे विवाद को कराया शांत, कहा – पूर्णिया अमन की धरती है, यहाँ नफरत के लिए जगह नहीं


पूर्णिया


ताजिया जुलूस के दौरान पूर्णिया के पोखरिया गांव में माहौल बिगड़ने के बाद स्थानीय सांसद पप्पू यादव ने देर रात्रि डेढ़ बजे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शांति स्थापित किया। इससे पूर्व पप्पू यादव खुद पूर्णिया में विभिन्न जगहों पर मुहर्रम के अवसर पर शामिल होते और शांति एवं सद्भाव का संदेश देते नज़र आये थे। लेकिन देर रात तकरीबन डेढ़ बजे पूर्णिया सदर एसडीओ, एवं डीएसपी सदर और अन्य अमन पसंद लोगों के फ़ोन से मिली जानकारी के अनुसार जैसे विवाद की सूचना मिलने के बाद बिना देर किये मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर विवाद को शांत कराया और अमन के साथ त्यौहार को मनाने की अपील लोगों से की।

इस दौरान सदर डीएसपी, सदर एसडीओ, पूर्व मेयर व अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद ने पूर्णिया वासियों से करबद्ध आग्रह करते हुए है कि पूर्णिया और सीमांचल को बदनाम करने की असामाजिक तत्वों की साजिश का शिकार ना बनें। कोई भी धर्म बैर और हिंसा नहीं सिखाता। इसलिए पूर्णिया में जो देर रात्रि अशांति फैलाने की कोशिश हुई है, उसके मंसूबे पर शांति बना कर पानी फेरने का काम करें। उन्होंने लोगों से घटना का राजनीतिकरण ना करने की अपील की और कहा कि आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाएं। पप्पू यादव ने बताया कि मुझे एक बजे रात को सदर डीएसपी साहब व अन्य लोगों का फोन आया कि पोखरिया गांव में कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत से माहौल बिगड़ने लगा है। सूचना पाकर मैं तुरंत वहां गया और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। आक्रोशित लोग का कहना था कि पहलाम अब कल करेंगे, लेकिन मेरे आग्रह और भरोसे के बाद मामला शांत हुआ। पूर्णिया का माहौल खराब नहीं होने देंगे। क्षेत्र में तनाव ना रहे, इसके लिए प्रयास जारी है।गुमराह ना हों।        

       पूर्णिया का शासन, प्रशासन और आपका बेटा किसी भी तरह की नाइंसाफी से निपटने में सक्षम है। किसी के समाज के साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी, ये वचन देता हूं। और आग्रह करता हूं कि धैर्य से काम लें। पूर्णिया में अमन कायम रखने में अपना योगदान दें।इस मौके पर पूर्व नगर परिषद चैयरमैन शाहिद राजा, वैश खान, राजेश यादव,अरसद, संजय सिंह, वसी अहमद, सोनू सेख,
महागठबंधन 20 जुलाई को निकलेगी प्रतिरोध मार्च,मुकेश सहनी को वाय सुरक्षा देने का किया मांग



वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या से पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल में सनसनी फैल गई थी।वही हत्या को लेकर गुरुवार को पूर्णिया स्थित लाइन बाजार में शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजित किया गया।कार्यकम की अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार कर रहे हैं।

       बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वीआईपी जिलाध्यक्ष विजय महलदार ने कहा जीतन सहनी की नृशंस हत्या की गई है।उनकी हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, प्रशासन हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार करें।यदि शीघ्र दोषियों को पकड़ा नही जाता है तो निषाद समाज पूरे बिहार में आंदोलन खड़ा करेगी। उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में पूर्णिया वीआईपी परिवार पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के साथ खड़ा है।
          वहीं उन्होंने कहा कि पहले सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को वॉइ सुरक्षा मिला था राज्य और केंद्र सरकार की गंदी राजनीतिक से वाइ श्रेणी की सुरक्षा भी हटा दी है।अब ऐसे में मुकेश सहनी के ऊपर भी खतरा मर्डर रहा है केंद्र और राज्य सरकार से उन्होंने मुकेश साहनी को वाई सुरक्षा देने का मांग किया है। उन्होंने कहा की आगामी 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च महागठबंधन के द्वारा निकाला जाएगा ।जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।वही इस मौके पर राजद के पूर्व जिलाअध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार यादव ने कहां की बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता का निर्मम हत्याकांड का में घोर निंदा करता हूं।उन्होंने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार निरंकुश सरकार है ।इस सरकार में पुलिस का खौफ अपराधियों से खत्म हो चुका है।अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।दिन प्रतिदिन हर रोज हत्या,मर्डर,लूट, बलात्कार जैसी अन्य घटनाएं पूरे बिहार में आम बात हो गई है और यह सरकार हाथ पर हाथ धरे हुए हैं ।बिहार और केंद्र सरकार सिर्फ जातिवाद और धर्म,उच्च,नीच, अगरा,पिछड़ा की राजनीतिक कर रही है।उन्होंने कहा कि बिहार में फिलहाल जंगल राज टू का रिटर्न हो चुका है।अपराधी अब बेखौफ हो चुका है।वहीं उन्होंने कहा कि इसको लेकर महागठबंधन के सभी दल के नेता और कार्यकर्ता आगामी 20 जुलाई को पूर्णिया में प्रतिरोध मार्च निकलेगी।उन्होंने कहा कि इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।आज श्रद्धांजलि सभा व शोक सभा में हमलोगों ने शपथ लिया कि बिहार में जब तक अपराधी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

        वही इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने मंतव्य रखा और रोष व्यक्त किया।बैठक में दिवंगत जीतन सहनी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।इस मौके पर बम भोला सहनी,शिव शंकर साहनी,रानी देवी,सुमित कुमार,रविंद्र कुमार,सुशील महलदार,भवानी कुमार,भारत महलदार,सिकंदर महलदार, टुनटुन महलदार,ललन सहनी, सुनील मंडल, पांडू कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और सभी दल के नेता मौजूदथे।
गन प्वाइंट पर मेडिकल शॉप से 2 लाख 50 हजार रुपए की लूट


पूर्णिया में सोमवार की रात बेखौफ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मेडिकल शॉप एजेंसी में घुसकर 2 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। 6 नकाबपोश बदमाश दो बाइक से आए। दुकान में काम कर रहे स्टॉफ पर बंदूक तान दी । कनपट्टी पिस्टल तानकर 3 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया और 2लाख 50 हजार लूट कर फरार हो गया ।


        वारदात मेडिकल एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही के. हाट थाने की पुलिस और फॉरेनसिक टीम पहुँच पर दुकान में रखे सभी समानो की बारीकी से जाँच की और अपराधियों की फिंगर प्रिंट खोजने में जुट गईं,पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पीड़ित मेडिकल एजेंसी संचालक की पहचान जेल रोड निवासी प्रभास कुमार सिंह के रूप में हुई है।
                    संचालक किसी काम से बाहर गये हुए हैं, इधर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना शहर के के. हाट थाना क्षेत्र के रामबाग होप चौराहा स्थित निर्मला मेडिकल एजेंसी की है। स्टॉफ ने बताया की काम खत्म होने के हिसाब करने के बाद मेडिकल शॉप बंद करने की तैयारी हो रही थी मेडिकल एजेंसी संचालक के स्टाफ ने बताया कि मेडिकल शॉप बंद करने की तैयारी में थे तभी रात करीब 10:17 बदमाश आए। सब ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था, सभी पिस्टल से लैस थे। वे पिस्टल का भय दिखाते हुए दुकान के अंदर घुसे और सभी स्टॉफ पर पिस्टल तान दी और रूपये लूट कर पोस्टमार्टम रोड के फरार हो गये. वही पूर्णिया पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही हैं.