janhitkari.ambari

Jul 22 2024, 19:08

आजमगढ़ : तहसील समाधान दिवस में 52प्रकरण में 4 मामले का हुआ निस्तारण
तहसील समाधान दिवस में 52प्रकरण में 4 मामले का हुआ निस्तारण

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  आजमगढ़। फूलपुर तहसीलदार चमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को फूलपुर तहसील सभागार में  तहसील समाधान दिवस का  आयोजन किया गया। इस दौरान  कुल 52 प्रकरण आए जिसमें  4 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया । 
 तहसील समाधान दिवस में 32 मामले राजस्व ,  16 पुलिस , 2विद्युत , 2 विकास से सम्बंधित मामले आये । 
।कुल 52मामलों में से  4 मामलों का तत्काल निस्तारण  तहसीलदार चमन सिंह के द्वारा किया गया । तहसीलदार चमन सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया । 
 फूलपुर तहसील के इस अवसर पर बीडीओ फूलपुर बिमला चौधरी ,इशरत रोमिल  विद्युत विभाग जेई मनीष कुमार ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव , राजेश पांडेय ,  कानूनगो अशोक सिंह, कुलदीप , प्रकाश यादव ,किरण पाण्डेय, अखिलेश विन्द ,विशाल सिह समेत अन्य लोग रहे  ।

janhitkari.ambari

Jul 08 2024, 19:39

आजमगढ़ : चांद का नमूदार होते ही मजलिसों का दौर हुआ शुरू


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़  । फूलपुर और ग्रामीण इलाको में मोहर्रम का चांद नमूदार होते ही मजलिसों का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान रविवार की रात इमाम बारगाहो में कई मजलिसे आयोजित की गई। अज़ाखाने सजा दिए गए है। अजादारों ने नौहा मातम पेश कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया।
 मेजवां  गांव  स्थित इमामबाड़ा में मौलाना  वसी मोहम्मद खां ने  मजलिस को खिताब  किया। अंजुमन अब्बासिया के लोगो ने नौहा मातम   पेश किया। मौलाना  ने कहा कि इमाम हुसैन इंसानियत का नाम है उन्होंने अपनी अजीम कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाया। जनाबे जैनब ने  ही पूरी दुनिया को बताया  था कि करबला में इमाम हुसैन को कुरबानी देने का मकसद क्या था। इमाम हुसैन सिर्फ 72 की फौज लेकर इंसानियत को बचाने के लिये करबला के मैदान में उतरे और 3 लाख की फौज का मुकाबला किये। यहाँ तक कि यज़ीदी फौजो ने नहरे फोरात पर कब्ज़ा कर लिया था।  जिसके चलते लोग पानी के लिये तरस गए। इस दौरान मजलिस में लोग गम का प्रतीक काला लिबास पहन कर आये हुए थे। उधर रसूलपुर गांव  में  महिलाओं ने ताबूत उठाया। जकीरा  ततहीर फातिमा ने मजलिस को खिताब किया। फूलपुर शिया आबादी,  चमावा, दसमडा, शहजेरपुर, मक्खापुर, बहाउद्दीनपुर, कंदरी गांव के इमामबाड़ा में मजलिस आयोजित कर करबला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया। 

janhitkari.ambari

Jul 05 2024, 20:25

आजमगढ़ : फूलपुर के पूर्व चेयरमैन स्व शिव प्रसाद जायसवाल की मनायी गयी तीसरी पूण्य तिथि ,वक्ताओं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर किया चर्चा


सिद्धेश्वर पांडेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व, शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि  शुक्रवार उनके   एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में  संयुक्त  रूप से  मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

शुरुआत उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल ने स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिक्षा जगत से जुड़े रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान फूलपुर नगर को विकास के पथ  पर लाने का कार्य किया है वे फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि के साथ कैफ़ी आज़मी की संस्था मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक के पद पर रहकर  अनेक साहसिक कार्य किए। उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज हम  उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। तभी  उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  

संचालन कामेश्वर पांडेय ने किया। इस मौके पर प्रतीक जायसवाल, कमला प्रजापति, सोनू ठाकुर, सुनील प्रजापति, चन्द्र कान्त, दीपक, राम शकल, सैय्यद, प्रवीन , राजेश सहित स्कूल के बालक और बालिकाएं थी। जी  एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

janhitkari.ambari

Jul 05 2024, 17:47

पूर्व नगर अध्यक्ष स्व शिव प्रसाद जायसवाल की मनायी गयी तीसरी पुण्यतिथि


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व, शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि  शुक्रवार उनके   एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में  संयुक्त  रूप से  मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। शुरुआत उनके पुत्र अंशुमान जायसवाल ने स्वर्गीय शिवप्रसाद जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि वह जीवन भर शिक्षा जगत से जुड़े रहे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान फूलपुर नगर को विकास के पथ  पर लाने का कार्य किया है वे फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि के साथ कैफ़ी आज़मी की संस्था मिजवा सोसाइटी के प्रबंधक के पद पर रहकर  अनेक साहसिक कार्य किए। उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता है। आज हम  उनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। तभी  उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  


संचालन कामेश्वर पांडेय ने किया। इस मौके पर प्रतीक जायसवाल, कमला प्रजापति, सोनू ठाकुर, सुनील प्रजापति, चन्द्र कान्त, दीपक, राम शकल, सैय्यद, प्रवीन , राजेश सहित स्कूल के बालक और बालिकाएं थी। जी  एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

janhitkari.ambari

Jul 01 2024, 19:36

आजमगढ़ : अमनावे गांव के ग्रामीणों के खाद गड्ढ़े पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार को सौपा पत्रक


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।  जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के अमनावें गांव में पट्टा के नाम पर खाद गड्ढ़ा पर अतिक्रमण किया जा रहा है । नाराज ग्रामीणों नें खाद गड्ढ़ा पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर तहसील मार्टिनगंज में तहसीलदार को अपनी मांग से सम्बंधित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा सौपा है ।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दशरथ राजभर पुत्र बलिराज , भानुप्रताप राजभर पुत्र बलिराज के द्वारा खाद गड्ढ़ा पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है । मना करने पर फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं , जब कि उक्त घूर गड्ढ़े खाते की जमीन में अगल-बगल के घरों का पानी निकासी का एक मात्र माध्यम है। आराजी संख्या 363 जो 165हेक्टेयर खाद गड्ढ़ा खाते की भूमि सुरक्षित भूमि होने के कारण उक्त आराजी पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना न्याय हित में आवश्यक है। इस अवसर पर प्रार्थना पत्र देने वालों में अंगेज सिंह, रवि राजभर, हरिश्चंद्र, दयाशंकर,लालमन, रामबदन, शर्मीला, सीमा, अवनीश सिंह विक्की आदि थे।

janhitkari.ambari

Jun 30 2024, 20:29

आजमगढ़ : नहर बिभाग के मेट की सदरुद्दीनपुर में भव्य विदाई समारोह



सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर हैट पर नहर विभाग में मेट रहे परवेज अहमद के सेवा निवृति होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धीरेंद्र कुमार जेई ,इंद्रजीत यादव जिलेदार,दुर्गा प्रसाद पेशकार जियावन यादव सीजपाल, मोहम्मद खालिद अरविंद राय सीजपाल,ग्राम प्रधान उस्मान अहमद , विंदशेखर चौहान,जुबेर अहमद, अच्छू भाई, पारसनाथ यादव बेलदार घनश्याम यादव पूर्व प्रधान राकेश यादव एडवोकेट,आदि क्षेत्र वासियों ने माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया । वक्ताओ ने कहा ऐसे ही ईमानदार और कर्मठ कर्मचारी की अपेक्षा करते हैं। ऐसी चर्चा लोगों में बनी रही उनकी ईमानदारी की बात करते हुए अन्य कर्मचारियों को भी उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की गई, क्षेत्र वासियों ने काफी भावुक मन से उनकी विदाई की ।

janhitkari.ambari

Jun 29 2024, 20:23

आजमगढ़ : माहुल में वर्ग विशेष पर टिप्पणी का वीडियो वायरल,लोगो में आक्रोश


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । माहुल पुलिस चौकी के सामने एक युवक विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।जिससे यहां के अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश उत्पन्न हो रहा और लोगो ने युवक पर कार्यवाही की मांग की है। वायरल वीडियो माहुल पुलिस चौकी के सामने का है।जिसमे टेन चार युवक आपस में बात कर रहे है और एक युवक यह कह रहा कि माहुल में जो चोरिया हुई है सब हिंदुओ की दुकान में हुई है और यह युवक मुस्लिमो पर अभद्र टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा।वायरल वीडियो शनिवार का है उस समय माहुल के व्यापारी चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस चौकी के सामने स्थित आंबेडकर जी की प्रतिमा के सामने धरना दे रहे थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे का कहना है कि मामला संज्ञान में है वायरल वीडियो की जांच की जा रही। जांचोपरांत विधि सम्मत कार्यवाही होगी।

janhitkari.ambari

Jun 28 2024, 17:21

आजमगढ़ : मार्टीनगंज में शिव शक्ति संस्था के द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन, वार्षिकोत्सव में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

सिद्धेश्वर पाण्डेय

  आजमगढ़ : जिले के नगर पंचायत मार्टिनगंज के मालवीय नगर वार्ड में शिव शक्ति संस्था जैगहामोड पर दूसरे वार्षिकोत्सव में अखंड रामायण पाठ के बाद  दोपहर से ही प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया था, शिव शक्ति संस्था के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आयोजित भंडारे में प्रसाद और लोगों को ठंडा जल पिलाने के लिए सुबह 10:00 बजे से ही व्यवस्था की गयी । शिव शक्ति संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रसाद ग्रहण के बाद भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया । शिव शक्ति संस्था के सहयोगी शरद सिंह रानू सिंह उत्कर्ष सिंह गोविंदा संजय सिंह ने कहां की संस्था के दूसरे वार्षिकोत्सव में जिस तरह कीश्रद्धालुओं ने जिस तरह का सहयोग मिला है वह अविस्मरणीय है

janhitkari.ambari

Jun 27 2024, 20:51

आजमगढ़ : नवागत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने किया पदभार ग्रहण

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। आईपीएस हेमराज मीणा गुरुवार की शाम को आजमगढ़ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। साथ ही मातहतों के साथ मिलकर जिले के कानून व्यवस्था का हाल जाना। नये एसपी हेमराज मीणा के जिला मुख्यालय पहुंचने पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने स्वागत किया। नये पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के कैम्प कार्यालय में पहुंचने पर उन्हे गार्द द्वारा सलामी दी गयी। इसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया।

janhitkari.ambari

Jun 26 2024, 19:26

आजमगढ़ : जगदीशपुर के मंदिर में चोरी के मामले में अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,1 कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस ,2 मोबाइल फोन, 1110 रूपये बरामद
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।जिले के फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर स्थित मंदिर से चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार को भोरमऊ से फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी अभियुक्त के पास से 1 कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस ,2 मोबाइल फोन और 1110 रूपये बरामद किया । बाबा भगवती दास आश्रम जगदीशपुर स्थित मंदिर के पुजारी अवधेश दास ने 20 जून को तहरीर दिया था कि 18 जून को ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र स्व0 सोभनाथ यादव निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर , लाल बाबा पुत्र सुन्दर यादव और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने राम जनकी मन्दिर से पर चांदी के दो मुकुट, दान पेटी, वादी का मोबाइल फोन, चोरी कर ले गये । तहरीर के अनुसार फूलपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । बुधवार को फूलपुर उपनिरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर फूलपुर कोतवाली के भोरमऊ गांव से अभियुक्त राधेश्याम मौर्या पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी लोनियाडीह थाना फूलपुर को 1 कट्टा, 2 जिन्दा कारतुस , 2 मोबाइल फोन और 1110 रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बुधवार को बताया मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।