फतेहपुर के प्रधानों ने समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर जिले में अखिल भारतीय प्रधान संगठन, फतेहपुर के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन (पप्पू) के नेतृत्व में जिले के प्रधानों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
प्रधान संगठन ने बताया कि ग्राम प्रधानों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने मांग की है कि पूर्व वित्तीय वर्ष में मनरेगा योजनान्तर्गत कराए गए सामग्री कार्यों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि नोट-कॉम फोटो न लगाई जाए, क्योंकि हाजिरी भरते समय जिओ टैग और कार्यस्थल की दूरी बढ़ जाने से सभी मजदूरों की फोटो नहीं आ पाती है, जिससे कार्य को फर्जी बताया जाता है।
ज्ञापन में अन्य मांगों में शामिल हैं: मनरेगा/राज्य वित्त योजनान्तर्गत होने वाले कार्यों की पत्रावली में सभी हस्ताक्षरकर्ताओं को जिम्मेदार माना जाए, एल.एम.आर. का अपडेशन हर 6 माह में कराया जाए, मनरेगा योजनान्तर्गत एक वित्तीय वर्ष में एक प्रकार का ही आडिट कराया जाए, ऑनलाइन हाजिरी बंद की जाए, ग्राम पंचायतों की निधि से दिए जा रहे मानदेयों को अलग से देने की व्यवस्था की जाए, प्रधानों का मानदेय एक रूपया बढ़ाकर दिया जाए, प्रधानों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाए, और आवास चयन/सर्वे में ग्राम प्रधानों की महती भूमिका होनी चाहिए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि उक्त मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो एक माह बाद प्रधान समस्त प्रकार के शासकीय और अशासकीय कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।प्रधान संगठन ने आशा जताई है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और शीघ्र समाधान किया जाएगा ताकि ग्राम स्तर पर विकास कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलते रहें।
Jul 22 2024, 16:41