डा.मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग (हाइवे) का किया गया निरीक्षण
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई यानी कल से शुरू हो रही है। कांवड़ यात्रा सकुशल व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन कमर कस चुका है।
कांवड़ यात्रा की दृष्टि से भदोही संवदेनशील जिलों में आता है, पूर्व में यहां बड़ा हादसा हो चुका है। पूरे सावन भर जनपद से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग का उत्तरी लेन कांवरियों के लिए आज शाम से ही सुरक्षित कर दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने हाइवे का निरीक्षण किया है, और सुरक्षा व यातयात व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रयागराज के संगम से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवरिये भदोही से गुजरी एनएच-19 के जरिये वाराणसी के काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक करते हैं, साथ ही भदोही के शिवालयों में भी बड़ी संख्या में शिवभक्त भगवान शंकर को जल चढ़ाते हैं।
पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने रविवार को हाइवे का जायजा लिया है। उन्होंने जंगीगंज के अलावा प्रयागराज की सीमा ऊंज में एनएच-19 का निरीक्षण किया। मातहतों संग रूट डाइवर्जन, कट पॉइंट्स व अन्य प्रमुख जगहों का अवलोकन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि जनपद भदोही कांवरियों के लिए संवेदनशील है, क्योंकि प्रयागराज व वाराणसी के मध्य जो जीटी रोड पड़ता है, वह भदोही से ही गुजरता है। इसलिए डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों यथा पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई व अन्य के साथ मीटिंग करके हाइवे का उत्तरी लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित कराया गया है।
हाइवे को दोनों लेन को जोड़ने वाले कटपॉइंट को सील किया गया है। एडिशनल एसपी को नोडल बनाया गया है। वो सीमावर्ती जिले वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर व प्रयागराज के नोडल से सम्पर्क में हैं। समन्वय स्थापित करके समय-समय पर वाहनों का तात्कालिक डाइवर्जन भी किया जाएगा। पूरे हाइवे को 2 जोन व 6 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 5 सीओ की तैनाती की गई है। सैकड़ों की संख्या शिफ्टवॉर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कट पॉइंट पर बैरिकेडिंग की गई है, वहां भी पुलिस की तैनाती रहेगी। पैदल, साइकिल, बाइक व चारपहिया सभी तरह के कांवरिये दुर्घटना के शिकार न होने पाएं, इसके लिए चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर राजमार्ग के तीनों थाने के नजदीक एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। कावड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले ढाबा, शिविर व गांवों के सम्बंधित ढाबा संचालक, शिविर संचालक व ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की गई है। शासन की एडवाइजरी से अवगत कराते हुए नियमों का पालन करने व कावड़ यात्रा के दौरान उचित सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई। भदोही जिले में प्रमुख रूप से तीन मंदिरों पर जलाभिषेक होता है, खासकर सोमवार के दिन यहां विशेष पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं से अभद्रता व चेन स्नेचिंग आदि रोकने हेतु एन्टी रोमियो स्कॉट की तैनाती रहेगी।
Jul 22 2024, 14:59