कुंभलगढ़ किले के पास के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल कौन-कौन से हैं आईए जानते हैं
कुंभलगढ़ किला राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपने इतिहास और आकर्षण की वजह से राजस्थान में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक हैं। वैसे तो कुंभलगढ़ किले में घूमने लायक कई जगह है लेकिन इस लेख में हम आपको कुंभलगढ़ किले के पास उदयपुर में घूमने की 10 अच्छी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

*बागोर की हवेली* बागोर की हवेली पिछोला झील के पास स्थित कुंभलगढ़ किले के पास के सबसे खास पर्यटन स्थलों में से एक है। इस हवेली का निर्माण 18 वीं शताब्दी में मेवाड़ के शाही दरबार में मुख्यमंत्री अमीर चंद बड़वा द्वारा किया गया था। इसके बाद यह हवेली वर्ष 1878 में बागोर के महाराणा शक्ति सिंह का निवास स्थान बन गई जिसकी वजह से इसका नाम बागोर की हवेली पड़ा। इस हवेली को संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया है जो मेवाड़ की संस्कृति को प्रस्तुत करता है, यहां के एंटीक संग्रह में राजपूतों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कई सामान जैसे कि आभूषण बक्से, हाथ के पंखे, तांबे के बर्तन शामिल हैं। इस विशाल संरचना में 100 से अधिक कमरे हैं और यह अपनी वास्तुकला की अनूठी शैली के साथ शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। अगर आप कुंभलगढ़ किले या उदयपुर की यात्रा करने जा रहे हैं तो इस पर्यटन स्थल को देखने के लिए जरुर जाएँ।

*सहेलियों की बाड़ी*


सहेलियों की बाड़ी का निर्माण संग्राम सिंह II द्वारा रानी और उनकी सहेलियों को उपहार के रूप में करवाया गया था। राजा ने स्वयं इस बगीचे को डिजाइन किया और इसे एक आरामदायक जगह बनाने का प्रयास किया, जहां रानी अपने 48 सहेलियों के साथ आराम कर सकती थी। यह गार्डन आज भी कई मायनों में अपने उद्देश्य को पूरा करता है और शहर की भीड़ भाड़ से बचने के लिए लोग इस स्थान पर आते हैं। यह कुंभलगढ़ किले के पास और उदयपुर में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

*मोती मगरी* मोती मगरी फतेह सागर झील की एक अनदेखी पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जिसका निर्माण महाराणा प्रताप और उनके प्रिय घोड़े चेतक की स्मृति में एक श्रद्धांजलि करवाया गया है। यहां जगह आपको कई आकर्षक दृश्यों को देखने के लिए लुकआउट प्वाइंट प्रदान करता है। अगर आप महाराणा प्रताप से जुड़ी घटनाओं की आश्चर्यजनक विरासत को जानना चाहते हैं तो मोती मगरी की यात्रा जरुर करें। मोती मगरी फतेह कुंभलगढ़ किले के पास के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां आपको एक बार जरुर जाना चाहिए।

*शिल्पग्राम*
शिल्पग्राम लगभग लगभग 70 एकड़ भूमि में फैला हुआ और अरावली पर्वतमाला की गोद में स्थित राजस्थान की पारंपरिक कला और शिल्प को बढ़ावा देने के लिए लिए स्थापित एक एक ग्रामीण कला और शिल्प परिसर है। यह स्थान कई कारीगरों को रोजगार देता है और कई सांस्कृतिक त्योहारों का एक केंद्र है, जो इस स्थान पर नियमित रूप से आयोजित किये जाते हैं। यहाँ का एक अन्य प्रमुख आकर्षण ओपन एयर एम्फीथिएटर है जो कई कला उत्सवों के लिए केंद्र का काम करता है। अगर आप ग्रामीण जीवन की सादगी का अनुभव करना चाहते हैं तो एक बार शिल्पग्राम को देखने के लिए जरुर जाएँ। अगर उदयपुर घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपको एक बार अगर आप कुंभलगढ़ किले को देखने के लिए आये हैं तो आपको उदयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल शिल्पग्राम की सैर जरुर करना चाहिए।

*कार संग्रहालय*
विंटेज कार संग्रहालय उदयपुर कुंभलगढ़ किले के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो मोटर और कार में दिलचस्पी करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है। इस म्यूजियम का उद्घाटन फरवरी साल 2000 में किया गया था, जिसके बाद यह बहुत की लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया। इस म्यूजियम में कई पुरानी कारों जैसे 1934 के रोल्स-रॉयस फैंटम जो बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपुसी में इस्तेमाल हुई थी और कई दुर्लभ रोल्स रॉयस मॉडल की कारों का घर है। यह स्थान आपको शहर की भीड़ से दूर लाकर एक शांतिपूर्ण वातावरण करवाता है।

*लेक पैलेस*


लेक पैलेस उदयपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है इसके साथ ही कुंभलगढ़ किले के पास घूमने के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यह एक प्रसिद्ध विवाह स्थल भी है जो उदयपुर शहर में वास्तुकला का एक चमत्कार है। लेक पैलेस लेक पिछोला झील के द्वीप पर स्थित है जिसका निर्माण महाराणा जगत सिंह द्वितीय द्वारा 1746 में करवाया गया था और 1960 के दशक में इसको एक लक्जरी होटल में बदल दिया गया। अब यह ताज लक्जरी रिसॉर्ट्स का एक हिस्सा है। इस शानदार होटल को कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाया गया है।

*जगदीश मंदिर*


जगदीश मंदिर उदयपुर के सिटी पैलेस परिसर में बना हुआ एक बहुत ही आकर्षक मंदिर है जो भगवान विष्णु के समर्पण में बनवाया गया है। इस मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जानते हैं। इस मंदिर में सुंदर नक्काशी, कई आकर्षक मूर्तियाँ और यहाँ का शांति भरा माहौल पर्यटकों और तीर्थयात्रियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। जो भी इंसान एक बार इस मंदिर में आता वो इसकी सुंदरता, वास्तुकला और भव्यता को देखकर हर कोई इसकी तरफ आकर्षित हो जाता है। कुंभलगढ़ किले के पास के अन्य पर्यटक स्थलों को भी देखना चाहते हैं तो इस मंदिर के दर्शन के लिए भी जरुर जाना चाहिए।

*फतेह सागर झील*
फतेह सागर झील उदयपुर शहर के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक बहुत ही आकर्षक झील है, जब भी आप कुंभलगढ़ किला घूमने के लिए आये हैं तो आपको इस झील को देखने के लिए भी अवश्य जाना चाहिए। यह झील उदयपुर की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है, जो अपनी सुंदरता से पर्यटकों को मोहित करती है। इस झील के पास का शांत वातावरण यात्रियों को एक अद्भुद शांति का एहसास करवाता है। फतेह सागर झील एक वर्ग किलोमीटर के में फैली हुई है जो तीन अलग अलग द्वीपों में विभाजित है, इसका सबसे बड़ा द्वीप नेहरु पार्क कहलाता है जिस पर एक रेस्टोरेंट और बच्चो के लिए एक छोटा चिड़ियाघर भी बना हुआ है, जो एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी काफी प्रसिद्ध है। इस झील के दूसरे द्वीप में एक सार्वजानिक पार्क है जिसमें वाटर-जेट फव्वारे लगे हुए हैं और तीसरे में उदयपुर सौर वेधशाला स्थित है। फतेह सागर झील शहर की खास झीलों में से एक होने की वजह से यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है। इस जगह पर लोग बोटिंग करना बेहद पसंद करते हैं।


*सिटी पैलेस*


सिटी पैलेस उदयपुर शहर में पिछोला लेक के किनारे स्थित एक शाही संरचना है जो उदयपुर शहर कुम्भगढ़ किले के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है, सिटी पैलेस का निर्माण 1559 में महाराणा उदय सिंह ने करवाया था। इस महल में महाराजा रहते थे और उनके उत्तराधिकारियों ने इस महल को और भी शानदार बना दिया और इसमें कई संरचनाएं जोड़ी। इस पैलेस में अब कमरे, आंगन, मंडप, गलियारे और छत्त शामिल है। इस जगह पर एक संग्राहलय भी स्थित है जो राजपुत कला और संस्कृति को प्रदर्शित करता है।

*पिछोला झील*
पिछोला लेक एक मानव निर्मित झील है जिसको वाले एक आदिवासी पिच्छू बंजारा ने करवाया था। महाराणा उदय सिंह पिछोला झील की सुंदरता से मुग्ध थे इसलिए उन्होंने इस झील के किनारे उदयपुर शहर का निर्माण करवाया था। पिछोला झील उदयपुर की सबसे बड़ी और पुरानी झीलों में से एक है। यह झील यहां आने वाले यात्रियों को अपनी सुंदरता और वातावरण से आकर्षित करती है। बड़ी पहाड़ों, इमारतों और स्नान घाटों से घिरा यह स्थान शांतिप्रिय लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है। उदयपुर के इस पर्यटन स्थल पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं। शाम के समय यह जगह सुनहरे रंग में डूबी हुई दिखाई देती है। यहां का खूबसूरत दृश्य पर्यटकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। पिछोला लेक परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ घूमने की एक बहुत अच्छी जगह है। अगर आप कुंभलगढ़ किले को देखने के लिए उदयपुर शहर आये हैं तो इस पर्यटन स्थल को देखने जरुर जाएँ।
कुंभलगढ़ किले के अंदर कई स्मारक स्थित हैं जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण स्मारकों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं

*गणेश मंदिर*

गणेश मंदिर को किले के अंदर बने सभी मंदिरों में सबसे प्राचीन माना जाता है, जिसको 12 फीट (3.7 मीटर) के मंच पर बनाया गया है। इस किले के पूर्वी किनारे पर 1458 CE के दौरान निर्मित नील कंठ महादेव मंदिर स्थित है।

*वेदी मंदिर*
राणा कुंभा द्वारा निर्मित वेदी मंदिर हनुमान पोल के पास स्थित है, जो पश्चिम की ओर है। वेदी मंदिर एक तीन-मंजिला अष्टकोणीय जैन मंदिर है जिसमें छत्तीस स्तंभ हैं, जो राजसी छत का समर्थन करते हैं। बाद में इस मंदिर को महाराणा फतेह सिंह द्वारा पुनर्निर्मित किया गया था।

*पार्श्वनाथ मंदिर*

पार्श्व नाथ मंदिर (1513 के दौरान निर्मित) पूर्व की तरफ जैन मंदिर है और कुंभलगढ़ किले में बावन जैन मंदिर और गोलरा जैन मंदिर प्रमुख जैन मंदिर हैं।

*बावन देवी मंदिर*

बावन देवी मंदिर का नाम एक ही परिसर में 52 मंदिरों से निकला है। इस मंदिर में  केवल एक प्रवेश द्वार है। बावन मंदिरों में से दो बड़े आकार के मंदिर हैं जो केंद्र में स्थित हैं। बाकी 50 मंदिर छोटे आकार के हैं।

*कुंभ महल*

गडा पोल के करीब स्थित कुंभ महल राजपूत वास्तुकला के बेहतरीन संरचनाओं में से एक है। यह एक दो मंजिला इमारत है जिसमें एक सुंदर नीला दरबार है।

*बादल महल*

राणा फतेह सिंह (1885-1930 ईस्वी) द्वारा निर्मित यह कुंभलगढ़ किले का उच्चतम बिंदु है। इस महल तक पहुंचने के लिए संकरी सीढ़ियों से छत पर चढ़ना पड़ता है। यह दो मंजिला इमारत है जिसमें पेस्टल रंगों को चित्रित किया गया है।
उदयपुर शहर के उत्तर-पश्चिम में 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कुंभलगढ़ किला, आईए जानते हैं इसके बारे में

कुंभलगढ़ किले के इतिहास में एक बहुत ही रोचक कहानी सामने आती है। जिसके अनुसार जब राणा कुंभा ने किले का निर्माण शुरू किया तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने इसके निर्माण का कार्य छोड़ देने का विचार किया। लेकिन एक दिन उन्हें एक पवित्र व्यक्ति से मिला जिसने उन्हें इस किले के निर्माण को न छोड़ने की सलाह दी और कहा कि एक दिन उसकी सारी समस्या दूर हो जाएगी। बशर्ते कोई भी पवित्र व्यक्ति स्वेच्छा से अपने जीवन का बलिदान कर दे।

यह सुनकर राजा निराश हो गया जिसके बाद उस पवित्र व्यक्ति ने अपना जीवन राजा को अर्पित कर दिया। उन व्यक्ति ने राजा से कुंभलगढ़ किले के प्रवेश द्वार का निर्माण करने के लिए कहा। उस व्यक्ति की सलाह के बाद राणा कुंभा ने वही किया जो उन्हें बताया गया था और वो इस राजसी किले के निर्माण में सफल रहे।

कुंभलगढ़ ने मेवाड़ और मारवाड़ के बीच अलग-अलग क्षेत्रों को चिह्नित किया और जब भी कोई हमला हुआ है तो इससे बचने के लिए इस जगह का इस्तेमाल किया गया था। राजकुमार उदय भी ने कुंभलगढ़ फोर्ट पर शासन किया और वे उदयपुर शहर के संस्थापक थे। यह किला अंबर के राजा मान सिंह, मारवाड़ के राजा उदय सिंह और गुजरात के मिर्जों के बीच अस्तित्व बना रहा। कुंभलगढ़ किले को उस स्थान के रूप में भी जाना जाता है जहां पर महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था और इस किले पर 1457 में गुजरात के अहमद शाह प्रथम ने हमला किया था। यहां के स्थनीय लोगों का मानना है कि किले में बाणमाता देवी मौजूद थी जो इस किले की रक्षा करती थी, जिनके मंदिर को अहमद शाह ने नष्ट कर दिया था। इसके बाद मोहम्मद खिलजी ने 1458-59 और 1467 में इस किले को हासिल करने के लिए कई प्रयास किये गए। लेकिन अकबर के सेनापति शंभाज खान ने 1576 में किले पर अधिकार हासिल कर लिया था। इसके बाद मराठों और भवनों के साथ मंदिरों पर भी कब्जा कर लिया गया था।

कुंभलगढ़ किला एक पहाड़ी पर स्थित है जो समुद्र तल से करीब 1100 मीटर ऊपर है। इस किले के गेट को राम गेट या राम पोल के नाम से भी जाना जाता है। इस किले में लगभग सात द्वार हैं और कुल 360 मंदिर हैं, जिनमें से 300 प्राचीन जैन और बाकी हिंदू मंदिर हैं। इस किले में भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर है जिसके अंदर एक विशाल शिवलिंग स्थापित है।

इस किले से थार रेगिस्तान में टिब्बा का एक सुंदर दृश्य भी देखा जा सकता। कुंभलगढ़ किले की दीवारें 36 किमी व्यास की हैं, जो इसे दुनिया की सबसे लंबी दीवारों में से एक बनाती है। इस किले की ललाट दीवारे काफी मोटी हैं जिनकी मोटाई 15 फीट है। इस किले के अंदर एक लाखोला टैंक मौजूद है जिसका निर्माण राणा लाखा ने 1382 और 1421 ईस्वी के बीच किया था।

कुंभलगढ़ किले की भव्य दीवार जो पूरे किले से गुजरती है, जो ‘द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार माना जाता है। इसलिए इसे ‘द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है। यह दीवार 36 किमी तक फैली हुई है और 15 मीटर चौड़ी है जो कि आठ घोड़ों के एक साथ चलने के लिए चलने पर्याप्त है।

यूं तो विश्व विरासत कुंभलगढ़ किसी पहचान का मोहताज नहीं है,क्षेत्र की इसी सुंदरता और ठंडक के चलते पर्यटक गर्मी के दौर में भी यहां खींचे चले आते
जनवरी के बाद क्षेत्र के पर्यटन में एकदम सुस्ती छा गई, जिसमें गत 15 मई के बाद फिर रौनक लौटती दिखाई दे रही है। वर्तमान में क्षेत्र की अधिकांश होटलें, नेशनल पार्क, दुर्ग, फिश प्वाइंट सहित अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं। होटल व्यवसाइयों का मानना है कि, जनवरी और फऱवरी तो फिर भी ठीक था, लेकिन मार्च और अप्रेल तो बिल्कुल खाली गए हैं। इस दौरान पर्यटन बाजार वीरान सा रहा। हालांकि जहां ब्याव-शादी का अयोजन था वहां फिर भी चहल-पहल बनी रही। लेकिन, शेष जगहों पर सूनापन ही दिखाई दिया। यूं तो विश्व विरासत कुंभलगढ़ किसी पहचान का मोहताज नहीं है। लेकिन, इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ ही कुंभलगढ़ क्षेत्र अरावली पर्वतमालाओं के बीच होने से इसका प्राकृतिक सौंदर्य भी लोगों को बरबस अपनी ओर खींचता है। क्षेत्र की इसी सुंदरता और ठंडक के चलते पर्यटक गर्मी के दौर में भी यहां खींचे चले आते हैं। वे यहां आने के बाद सिर्फ दुर्ग ही नहीं, बल्कि यहां के अन्य रमणीय स्थलों तक भी पहुंचते हैं। *यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल*

दुर्ग और दुर्ग परिसर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, दुनिया की दूसरी सबसे लंबी ऐतिहासिक दीवार के आलावा यहां परशुराम महादेव का प्राक्रतिक गुफ़ा मंदिर, बनास नदी का उद्गम स्थल वेरों का मठ, कुंभलगढ नेशनल पार्क, फिश प्वाइंट, वन विभाग की ओर से व्यू प्वाइंट पर लगाया गया स्पोट्र्स एडवेंचर जिप लाइन औरम्यूजियम आदि प्रमुख हैं। वैसे तो सालभर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन, गत जनवरी से अप्रेल तक क्षेत्र के पर्यटन में सुस्ती कुछ ज्यादा रही, लेकिन इस माह से क्षेत्र में पर्यटकों की चहल-पहल बढऩे से क्षेत्र की होटलें भी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है।

कम पैसों और कम समय में करे सिद्धार्थनगर की यात्रा

उत्तर प्रदेश के कुछ जिले पर्यटन के लिहाज से विश्व प्रसिद्ध हैं। यूपी में रहने वाले आगरा, वाराणसी, अयोध्या और मथुरा तो घूम ही लेते हैं लेकिन इस बार नेपाल सीमा पर बसे जिले सिद्धार्थ नगर की सैर कर सकते हैं। सिद्धार्थ नगर राजधानी लखनऊ से 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जिले का नाम महात्मा बुद्ध के बचपन के नाम सिद्धार्थ पर रखा गया है। सिद्धार्थ नगर का संबंध महात्मा बुद्ध से जुड़ा है। सिद्धार्थनगर में कई पर्यटन स्थल हैं, जो धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं।
सिद्धार्थनगर के सबसे सुंदर स्थलों में से एक शोहरतगढ़ पैलेस है। इतिहास पसंद लोग महल घूमने आ सकते हैं। यहां महल के राजा के साथ ही शाही परिवार से जुड़ी कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।

सिद्धार्थ नगर के जोगिया गांव में योगमाया मंदिर स्थित है। मान्यता है कि सोमवार और शुक्रवार को देवी योगमाया माता के दर्शन करने और प्रसाद चढ़ाने से क्या होती है। आसपास के लोग मुंडन संस्कार के लिए इस मंदिर में आते हैं और मंदिर परिसर में मौजूद पवित्र नदी में डुबकी लगाते हैं। महामाया मंदिर के नाम से भी यह जगह प्रसिद्ध है, जो कि गौतम बुद्ध की मां के नाम रखा गया था।

सिद्धार्थनगर में बुद्ध विहार नाम का सुंदर पार्क है। यह नौगढ़ में स्थित है। इस पार्क में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित हैं। बच्चों के लिए झूले, सुंदर फूलों वाले पौधे छुट्टी का मजा बढ़ा देंगे।

कोई जिला नदियों से सुसज्जित है, तो कोई पर्वतों तो कोई अपनी खूबसूरत वादियों के कारण. परंतु मानसून में पहाड़ी जिलों की यात्रा से करें परहेज

लगातार बारिश की वजह से उत्तराखंड के पहाड़ों के दरकने का सिलसिला शुरू हो गया है. जगह-जगह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाताल गंगा लंगसी सुरंग के पास पहाड़ी से भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिसका खौफनाक वीडियो भी वायरल हो रहा है. गनीमत की बात यह है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं है.

भूस्खलन के कारण केदारनाथ को जाने वाली सड़क का भी हाल कुछ ऐसा ही है, जहां पर पहाड़ियों खिसकने की वजह से सड़क में मलवा आने की वजह से यातायात बाधित हो जाता है. जिस वजह से कई लोग इसमें हादसे का शिकार भी हो जाते हैं, यदि आप भी केदारनाथ और बद्रीनाथ जा रहे हैं, तो आपको कड़ी सुरक्षा बरतनी चाहिए.
भूस्खलन के कारण केदारनाथ को जाने वाली सड़क का भी हाल कुछ ऐसा ही है, जहां पर पहाड़ियों खिसकने की वजह से सड़क में मलवा आने की वजह से यातायात बाधित हो जाता है. जिस वजह से कई लोग इसमें हादसे का शिकार भी हो जाते हैं, यदि आप भी केदारनाथ और बद्रीनाथ जा रहे हैं, तो आपको अपनी यात्रा पर फिर एक बार विचार करना चाहिए.

अगर आप भी हल्द्वानी से अल्मोड़ा की आ रहे हैं तो यहां पर भी लगातार लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. कुछ जगह तो ऐसे हैं जहां पर पत्थर और बोल्डर गिरने की वजह से कई बड़ी दुर्घटना हो चुकी हैं. इसके अलावा बीते दिनों भारी बारिश की वजह से यह रास्ता बंद करना पड़ा.


पिथौरागढ़ जिला भी सबसे ज्यादा सेंसिटिव माना जाता है, क्योंकि इस क्षेत्र में भी कई बार लैंडस्लाइड की घटनाएं देखी जा चुकी है. मानसून सीजन में यहां पर भी छोटे पत्थर से लेकर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने की वजह से सड़के बंद रहती हैं. अगर कोई भी पहाड़ी इलाकों में आता है, तो उन्हें सतर्कता बरतने की जरूरत है.
अगर आप इस समय कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ खूबसूरत स्थान के बारे में बताते हैं
देशभर में इस समय बारिश ने दस्तक दे दी है और प्रकृति के नजारे अब धीरे-धीरे खूबसूरत होते दिखाई दे रहे हैं। मानसून का समय एक ऐसा मौका होता है जब देश के अधिकतर हिस्से की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है। बारिश का मौसम आते ही लोग घरों से निकाल कर अपनी पसंदीदा जगह को एक्सप्लोर करने भी पहुंच जाते हैं। कोई अपनी फैमिली के साथ घूमने फिरने निकलता है तो कोई दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए जाता है। बारिश के मौसम में पहाड़, रेगिस्तान और समुद्र तट सभी बहुत प्यारे लगते हैं। मानसून का मौसम लगते हैं आप लोग भी कहीं ना कहीं घूमने जाने का प्लान जरूर कर रहे होंगे। तो चलिए आज हम आपको कुछ शानदार जगह के बारे में बताते हैं जहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ जमकर एंजॉय कर सकते हैं।


*महाबलेश्वर*

महाबलेश्वर महाराष्ट्र का एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जुलाई की रिमझिम बारिश में घूमने के लिए यह देश की सबसे अच्छी जगह में से एक है ।महाराष्ट्र के सतारा जिले में मौजूदिया जगह बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर आपको पहाड़ जंगल और झरनों की खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।यहां पर कुछ खूबसूरत स्थान है जहां का दीदार आपको जरूर करना चाहिए।



*उदयपुर*

उदयपुर राजस्थान का एक बहुत ही खूबसूरत शहर है जो अपने ऐतिहासिक स्थलों और खूबसूरत झीलों के लिए पहचाना जाता है।विश्व भर में इसे झीलों की नगरी के नाम से पहचान मिली हुई है। मानसून के समय कई सारे लोग यहां पर प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। आपके यहां फतेह है सागर झील, लेक पैलेस और पिछोला झील जरूर जाना चाहिए।




*पचमढ़ी*


बारिश के समय मध्य प्रदेश के पचमढ़ी हिल स्टेशन के सुंदरता देखने लायक होती है। मानसून के समय जब भी घूमने की बात आती है तो लोग पचमढ़ी का नाम लेते हैं। यह होशंगाबाद जिले में मौजूद एक सुंदर जगह है जो बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी मानी जाती है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है।यहां पर आप पांडव गुफा, बी फॉल, धूपगढ़, अप्सरा विहार, सनसेट पॉइंट जैसी शानदार जगह देख सकते हैं।












आंध्र प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक इमारत के लिए प्रसिद्ध एक राज्य है। चलिए आज हम आपके यहां के कश्मीर के बारे में बताते हैं

आंध्र प्रदेश भारत का एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है। यह कृष्ण और गोदावरी नदी के संगम तट पर मौजूद है और भारत का लोकप्रिय राज्य होने के साथ-साथ पर्यटन केंद भी माना जाता है। यह जगह अपने पवित्र मंदिरों, ऐतिहासिक इमारतें, समुद्र तट और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में पहचानी जाती है। हर महीने देश और विदेशी पर्यटक यहां पर घूमने के लिए पहुंचते हैं। आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, तिरुपति और चित्तूर के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन लांबासिंगी एक ऐसी जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। इस जगह को आंध्र प्रदेश का कश्मीर बोला जाता है चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं ।

आंध्र प्रदेश में यह जगह अल्लूरी सीतारामा राजू जिले में मौजूद है। यह समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है और बहुत ही खूबसूरत है। यह विशाखापट्टनम
से 101 किलोमीटर दूर है और राजधानी अमरावती से इसकी दूरी 342 किलोमीटर पड़ती है। इस जगह की खासियत की बात करें तो यह बहुत ही खूबसूरत गांव है जो अपने चाय और कॉफी के बागानों के लिए दक्षिण भारत में पहचाना जाता है। यहां पर हरे भरे घास के मैदान, जीव और वनस्पतियों को देखने का मौका आपको मिल सकता है। इस गांव को प्रवासी पक्षियों का घर बोला जाता है। इस जगह की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस आंध्र प्रदेश के कश्मीर के नाम से पहचाना जाता है।यह दक्षिण भारत का एक ऐसा स्थान है जहां पर सर्दियों में बर्फबारी होती है और भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान बिल्कुल सामान्य रहता है। मानसून में यहां के खूबसूरती चरम पर होती है। सैलानियों के लिए यह जगह बहुत खास है क्योंकि यहां पर प्राकृतिक सुंदरता और भव्य नजारे देखने का मौका मिलता है। हर महीने हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं। इस जगह को खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि एडवेंचर के लिए भी पहचाना जाता है। यहां पर ट्रैकिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा लिया जा सकता है।









अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है

लेह-लद्दाख हमेशा से ही घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह रही है। यहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां आने वाले पर्यटक स्थानीय विरासत और कला संस्कृति का आनंद लेते हैं। यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है। तो ऐसे में हम आपको लेह-लद्दाख की खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूम सकते हैं।

फुगताल मठ
फुगताला मठ को फुगताला गोम्पा के नाम से जाना जाता है। अगर आप लद्दाख जा रहे हैं तो इस जगह पर जाना न भूलें। यह अपने डिजाइन और खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह लेता है। आप यहां ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।

जांस्कर घाटी
जांस्कर घाटी लद्दाख का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां आप कैंपिंग और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं। यह 7000 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आप कई खूबसूरत जगहें देख सकते हैं। यहां से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर निमू गांव स्थित है। यह आकर्षण का केंद्र है, जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं।

पैंगोंग झील
पैंगोंग झील अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां आपको खूबसूरत पौधे, पक्षी और जानवरों की विभिन्न प्रजातियां मिलेंगी। यह 12 किलोमीटर लंबा है.

गुरुद्वारा पत्थर साहिब
इस स्थान के बारे में मान्यता है कि यहां गुरु नानकजी की मूर्ति है। यह स्थान बहुत ही शुभ माना जाता है। यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
अगर नहीं होना है परेशान तो मिर्जापुर के पर्यटन स्थलों पर घूमने से पहले जान ले यह नियम

अगर आप मिर्जापुर में स्थित प्रसिद्ध फॉल घूमने के लिए आ रहे हैं, तो प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन को जान लीजिए। गाइडलाइन न मानना आपको भारी पड़ सकता है. बता दें कि पर्यटन स्थलों पर बारिश में काफी भीड़ उमड़ती है। जहां फॉल में अचानक से पानी बढ़ने और नियमों को न मानने की वजह से पिछले वर्ष कई हादसे हुए थे। इस बार बारिश से पहले प्रशासन ने पर्यटन स्थल पर घूमने वालों के लिए गाइडलाइन जारी किया है।
गाइडलाइन का पालन न करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि बारिश से मिर्जापुर में विंढमफाल, टांडा फाल व खड़ंजा आदि फॉल है।
जहां बड़ी संख्या में  सैलानी पहुंचते हैं। अब सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। फॉल पर समय अवधि के दौरान ही पर्यटकों को अंदर रहने की अनुमति रहेगी। शराब पीकर या लेकर फॉल में जाने पर विधिक कार्रवाई होगी। फॉल के सुरक्षा के मद्देनजर जारी गाइडलाइन को न मानने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा का भी इस बार ध्यान रखा गया है। उनकी सुरक्षा के लिए गुंडा दमन दल और एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। जिन थाना अंतर्गत फॉल आता है। वहां पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ नजर रखेंगे, जो भी पर्यटक घूमने जा रहे है।वह नियमों का पालन करें।

मिर्जापुर जिले में 12 से ज्यादा फाल हैं।जहां लखनिया दरी, विंढमफाल, सिरसी फाल, सिद्धनाथ दरी, खड़ंजा फाल, कुशियरा फाल, बकरिया फाल व टांडा फाल में पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। यहां पर वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, गाजीपुर सहित अन्य जनपदों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है।