*प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने की पौधरोपण अभियान की शुरुआत, भदोही में लगाएं जाएंगे 14 लाख पौधे लोगों से संरक्षण की अपील की*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम का आयोजन भदोही विकासखंड क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने पीपल का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक औराई दीनानाथ भास्कर एवं विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी सहित जिले के अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया । वृक्षारोपण के बाद एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गयाभदोही विकासखंड क्षेत्र के मल्लापुर गांव में शनिवार को वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 36 करोड़ पौधों पर दिया जा रहा है । जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भदोही जनपद में 14 लाख पौधारोपण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जैसे इंसान अपने बुढ़ापे के शहर के लिए अपने बच्चों का लालन-पालन करते हैं ठीक उसी प्रकार मानव को पौध लगाकर उसकी देखभाल करना चाहिए। जिससे भविष्य में पर्यावरण संतुलन में सहयोग प्रदान हो और एक अच्छा शुद्ध वातावरण मिले। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों से एक-एक पौधे लगाकर उसकी अच्छे से देखभाल करने का आवाहन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, डीएफओ नीरज आर्य सहित जिले के अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Jul 21 2024, 17:03