Amethi

Jul 20 2024, 20:01

जनप्रतिनिधिगण, नोडल अधिकारी व जनपदीय अधिकारियों ने पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ

अमेठी। आज वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मा0 विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एमडी यूपीपीसीएल श्री पंकज कुमार, जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत मरौचा तेतारपुर में पौधारोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसामान्य से एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने तथा उसकी देखभाल करने की अपील किया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आम के पौधों का वितरण किया एवं छात्र-छात्राओं से अपील किया कि इसे अपने घर के आसपास लगाएं और इसकी नियमित देखभाल भी करें। बताते चले की वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जनपद अमेठी को शासन द्वारा 4617752 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष आज वन विभाग सहित 21 विभागों द्वारा प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 तक निर्धारित लक्ष्य 4617752 के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी रणवीर मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा रामप्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, जन सामान्य मौजूद रहे।

Amethi

Jul 20 2024, 20:00

जिलाधिकारी अमेठी के अनुमोदन के उपरान्त जनपद में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का स्थानीय क्षेत्र परिवर्तन आवंटन किया गया

अमेठी। शासन के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी अमेठी के अनुमोदन के उपरान्त जनपद में तैनात खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का स्थानीय क्षेत्र परिवर्तन आवंटन किया गया है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि रमाशंकर पटेल की वर्तमान तैनाती तहसील मुसाफिरखाना से तहसील गौरीगंज किया गया है इसके अतिरिक्त उन्हें तहसील अमेठी का अतिरिक्त प्रभार जावेद अख्तर सिद्दीकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के योगदान प्रस्तुत करने तक का दिया गया है। उन्होंने बताया कि किशन चौहान की नवीन तैनाती तहसील तिलोई तथा युगल किशोर की नवीन तैनाती तहसील मुसाफिरखाना में किया गया है एवम यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।

Amethi

Jul 20 2024, 11:16

*एक ही रात दो दुकान में हजारो का माल चोरी*



जगदीशपुर: बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दो दुकानो  का  शटर का ताला तोड़कर उसमे रखा हजारो का माल अज्ञात चोर चुरा कर भाग जाने में सफल रहे घटना की तहरीर भुक्तभोगियों ने पुलिस को दी है

थाना कमरौली के रोड नम्बर एक पर स्थित सोनी  ज्वेलर्स व आर के स्टूडियो की  दुकान में लगे शटर को बीती रात्रि अज्ञात चोरों तोड़कर अंदर गए जहाँ रखें हजारो का माल चुरा ले जाने में सफल रहे भुक्तभोगी अमित सोनी निवासी  यूपी सीडा कालोनी  ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोर लगभग दो लाख रुपए की कीमत का सोने चांदी का आभूषण व  हरि प्रसाद ने बताया कि चोर फ्रिन्टर, लैम नेट, कार्ड मशीन सहित तीस हजार रुपए का सामान चोरी हो गया घटना की तहरीर भुक्तभोगियों ने पुलिस को दी है इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है  जाच पड़ताल के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है

Amethi

Jul 19 2024, 20:50

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरसी केंद्र विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
   
अमेठी जगदीशपुर विधान पिछूती ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरसी केंद्र का जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर किया उद्घाटन विधायक द्वारा एकीकृत कूड़ा ठोस प्रबंधन के बगल क्षेत्रीय विधायक व खंड विकास अधिकारी ने किया वृक्षारोपण बाद प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत 25  ग्रामवासी को गैस चूल्हा व सिलेंडर किया वितरित नवजात बच्चों को कराया अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं का कराया गोद भराई राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा अच्छे विकास कार्य से संबंधित ग्राम पंचायत पिछूती के आंगनबाड़ी केंद्र को बच्चों को खेल से संबंधित साइकिल खिलौने आर्टिफिशियल वस्तुएं क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र के संचालक को सोपा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला प्रधान एकता मिश्रा रमेश मिश्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे!

Amethi

Jul 19 2024, 15:35

सम्पूर्ण समाधान दिवस" माह शनिवार के स्थान पर सोमवार को होगा आयोजित

अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया है कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन के शासनादेश द्वारा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत दिनांक 20.7.2024 (माह का तृतीय शनिवार) को एक ही दिवस में 36.50 करोड़ पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है। उक्त के दृष्टिगत माह जुलाई के तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाला "सम्पूर्ण समाधान दिवस" माह जुलाई, 2024 के तृतीय शनिवार दिनांक 20.7.2024 के स्थान पर दिनांक 22.7.2024 (सोमवार) को आयोजित किया जायेगा।

Amethi

Jul 18 2024, 21:21

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन जब्त

*थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी*

*चोरी का खुलासा, चोरी के 03 अदद चार पहिया वाहन व 01 अदद चार पहिया वाहन का कटा हुआ इन्जन व विभिन्न पुर्जे, गैस वेल्डिंग, गैस कटर, 01 जनरेटर व सामान चढ़ाने-उतारने के लोहे के 02 चैनल के साथ 04 नफर अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ।*

            
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान उ0नि0 दयाशंकर मिश्र थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक मय हमराह व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह आमघाट पुल के पास मौजूद थे कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरों का एक गिरोह चार पहिया वाहनों से जगदीशपुर की तरफ से अयोध्या की ओर जाने वाला है । मुखबिर की उक्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आजाद नगर कट के पास पहुंच कर वाहनों की चेकिंग की जाने लगी कि तभी कुछ चार पहिया वाहन आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त चार पहिया वाहन सवार गाड़ी मोड़ कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा चार पहिया वाहनों को घेर कर हिकमत अमली से अयोध्या मार्ग आजाद नगर के पास से पकड़ लिया गया । ड्राइविंग सीट पर बैठे स्कार्पियो सवार से पूछने पर अपना नाम रिंकू उर्फ ओम प्रकाश पुत्र रामनाथ यादव निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 34 वर्ष, उसके बगल में बैठा व्यक्ति धीरज लोना पुत्र टुनटुन निवासी मगरसन कला थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 19 वर्ष व बोलेरो चालक ने अपना नाम सिराज उर्फ सहनवाज पुत्र जुल्फिकार अहमद सिद्दिकी निवासी ग्राम अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष व बोलेरो पिकअप डाला चालक ने अपना नाम शिव कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी कछवां रोड पूरे गांव थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष बताया । बोलेरो पिकअप डाला को चेक किया गया तो उसके डाले से एक अन्य बोलेरो पिकअप मैक्सी डाला का कटा हुआ इंजन, लोहे की स्टेरिंग, 02 अदद सीट, 01 अदद डीजल की टंकी, 04 अदद स्टेपनी, 01 गैस वेल्डिंग टंकी, 01 अदद गैस कटर मय पाइप, 01 अदद जनरेटर व सामान चढ़ाने-उतारने के लोहे का 02 चैनल बरामद हुआ ।
                    *पूछताछ* में गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू उर्फ ओमप्रकाश ने बताया कि बरामद सभी वाहन व उसके पुर्जे चोरी के हैं जिन्हें मैं अपने साथियों धीरज लोना, सिराज उर्फ सहनवाज के साथ मिलकर आसपास के जनपदों से चोरी किया हूं । बरामद स्कार्पियो के बारे में बताया कि यह गाड़ी मेरी मां के नाम से है जिसमें मैं चोरी से दूसरी गाड़ी का इंजन लगाकर व नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा हूं । बोलेरो गाड़ी के विषय में पूछने पर बताया कि इस गाड़ी को *मैं अपने साथियों के साथ करीब ढाई माह पहले अयोध्या जनपद के इनायतनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बरइन सरैया मलेथू बुजुर्ग के पास से एक दुकान से व बोलेरो पिकअप डाला को करीब 15 दिन पूर्व कस्बा रानीगंज के पास दौलतपुर लोनहट के पास एक मकान के सामने से चोरी किया था एवं डाला पर लदे वाहनों के विभिन्न पुर्जे 01 बोलेरो पिकअप मैक्सी डाला के हैं जिसे हमलोगों ने मिलकर जनपद प्रयागराज के झूसी थाने के मलांवा बुजुर्ग गांव से करीब 20 दिन पूर्व रात में चोरी किया था । मैं अपने साथियों धीरज लोना व सिराज उर्फ सहनवाज के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों से गाड़ियां चोरी करता हूं व पकड़े जाने के डर से उनका नंबर प्लेट बदल देता हूं । चोरी की गाड़ियों को अपने साथी शिवकुमार को दे देता हूं जो गाड़ियों को सूनसान स्थान पर ले जाकर गैस कटर से काट कर अलग-अलग पार्ट कर राह चलते कबाड़ियों को बेच देता है ।* बरामद वाहनों के संबंध में संबंधित जनपदों में अभियोग पंजीकृत है ।
          अभियुक्तों को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –*
1. रिंकू उर्फ ओम प्रकाश पुत्र रामनाथ यादव निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहा जनपद जौनपुर उम्र करीब 34 वर्ष ।
2. धीरज लोना पुत्र टुनटुन निवासी मगरसन कला थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
3. सिराज उर्फ सहनवाज पुत्र जुल्फिकार अहमद सिद्दिकी निवासी ग्राम अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष ।
4. शिव कुमार सिंह पुत्र अमरनाथ पटेल निवासी कछवां रोड पूरे गांव थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष ।

*बरामदगी-*
1. 01 अदद बोलेरो (मु0अ0सं0 200/24 जनपद अयोध्या से संबंधित)
2. 01 स्कार्पियो
3. 01 बोलेरो पिकअप डाला (मु0अ0सं0 95/24 जनपद अमेठी से संबंधित)
4. मैक्सी डाला का कटा हुआ इंजन, लोहे की स्टेरिंग, 02 अदद सीट, 01 अदद डीजल की टंकी, 04 अदद स्टेपनी, 01 गैस वेल्डिंग टंकी, 01 अदद गैस कटर मय पाइप, 01 अदद जनरेटर व सामान चढ़ाने-उतारने के लोहे के 02 चैनल । (मु0अ0सं0 264/24 कमिश्नरेट प्रयागराज से संबंधित)
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -*
1. मु0अ0सं0 104/24 धारा 338,317(4),318(4), 336(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 दयाशंकर मिश्र थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0 हरि प्रकाश थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
4. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
5. हे0का0 रणजीत मौर्या थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
6. हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद अमेठी । 
7. हे0का0 बृजेश विश्वकर्मा सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
8. हे0का0 मतलूब अहमद स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
9. का0 सौरभ वर्मा थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
10. का0 मनोज यादव थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
11. का0 बृजेश सिंह सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
12. का0 शिवराम स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
13. का0 कपिल सिंह सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
*अपराधिक इतिहासः-*
अभियुक्त *रिंकू उर्फ ओमप्रकाश*
1. मु0अ0सं0 164/19 धारा 395,397,412 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 165/19 धारा 395,397,412 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 173/19 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 01/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 161/19 धारा 307 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
6. मु0अ0सं0 162/19 धारा 41,411 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
7. मु0अ0सं0 163/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ।
8. मु0अ0सं0 122/19 धारा 395,412 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
9. मु0अ0सं0 123/19 धारा 395,412 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
10. मु0अ0सं0 125/19 धारा 395,412 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ।
11. मु0अ0सं0 166/18 धारा 394,411 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।  
12. मु0अ0सं0 124/18 धारा 392,411 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
13. मु0अ0सं0 257/21 धारा 380,411,457 भादवि थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर ।
14. मु0अ0सं0 122/19 धारा 394,411,427 भादवि थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
15. मु0अ0सं0 26/18 धारा 379,411 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
16. मु0अ0सं0 271/18 धारा 323,336,396,420,467,468,471,504 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
17. मु0अ0सं0 293/18 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
18. मु0अ0सं0 295/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर ।
19. मु0अ0सं0 168/18 धारा 380 भादवि थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर ।
20. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
21. मु0अ0सं0 200/24 धारा 379,411 भादवि थाना थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या । (बोलेरो गाडी से संबंधित) ।
22. मु0अ0सं0 264/24 धारा 379,411 भादवि थाना झूसीं कमिश्नरेट प्रयागराज । (बोलेरो पिकअप मैक्सी से संबंधित) ।
*अभियुक्तः- धीरज लोना*
1. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 264/24 धारा 379,411 भादवि थाना झूसीं कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0 200/24 धारा 379,411 भादवि थाना थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या ।
*अभियुक्त सिराजः-*
1. मु0अ0सं0 176/24 धारा 411,467,468 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर ।
2. मु0अ0सं0 146/20 धारा 147,148,149,323,325,336,504,506 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।
3. मु0अ0सं0 148/20 धारा 380 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।
4. मु0अ0सं0 296/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर ।
5. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 264/24 धारा 379,411 भादवि थाना झूसीं कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. मु0अ0सं0 200/24 धारा 379,411 भादवि थाना थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या ।
*अभियुक्त शिवकुमार सिंहः-*
1. मु0अ0सं0 95/24 धारा 303(2),317(2) बीएनएस थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।

Amethi

Jul 18 2024, 20:21

ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी

*अमेठी।* जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) निशा अनंत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के अनुपालन में जनपद के सम्बन्धित विकास खण्डों में ग्राम पंचायतों के सदस्यों के आकस्मिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो  न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न होने पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।


इस क्रम में उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 22 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 23 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी 24 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 24 जुलाई 2024 को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक एवं मतदान 06 अगस्त 2024 को प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना 08 अगस्त 2024 को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न किया जायेगा।

उन्होंने बताया उल्लिखित समय सारिणी के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 13 विकास खण्डों क्रमशः सिंहपुर के ग्राम पंचायत खानापुर चपरा वार्ड 02 में महिला पिछड़ा वर्ग, पेड़रिया वार्ड 09 में पिछड़ा वर्ग, रस्तामऊ वार्ड 13 में अनारक्षित, कुकहारामपुर वार्ड 08 में महिला पिछड़ा वर्ग, रतवलिया मंझार वार्ड 11 में अनुसूचित जाति व खारा वार्ड 14 में अनारक्षित श्रेणी, वि0ख0-भादर के ग्राम पंचायत वासुदेवपुर वार्ड 09 में पिछड़ा वर्ग, त्रिसुण्डी वार्ड 15 व छीड़ा वार्ड 01 में अनारक्षित श्रेणी, वि0ख0-अमेठी के ग्राम पंचायत नरैनी वार्ड 04 एवं रायदेयपुर वार्ड 01 में अनराक्षित श्रेणी, वियसिया वार्ड 01 में महिला अनुसूचित जाति, भगनपुर वार्ड 03 में महिला श्रेणी, राजापुर कोहरा वार्ड 06, कटरामहरानी वार्ड 05 व डेहरा वार्ड 08 में अनारक्षित श्रेणी, वि0ख0-बाजार शुकुल के ग्राम पंचायत इक्काताजपुर वार्ड 06 में महिला श्रेणी व ब्योरेमऊ वार्ड 08 में अनुसूचित जाति श्रेणी, वि0ख0-जामों के ग्राम पंचायत भोंए वार्ड 11 एवं सिरखिरी वार्ड 02 में अनारक्षित श्रेणी, घोसियान वार्ड 03 में अनुसूचित जाति श्रेणी, घोसियान वार्ड 06 में महिला श्रेणी, बरेहटी वार्ड 05 एवं पूरे चितई वार्ड 06 में अनारक्षित श्रेणी, वि0ख0-शाहगढ़ के ग्राम पंचायत सेवई हेमगढ़ वार्ड 05 में अनुसूचित जाति श्रेणी, भनियापुर वार्ड 01 में अन्य पिछड़ा वर्ग, नोहरेपुर वार्ड 10 में अनुसूचित जाति, जलामा वार्ड 03 एवं कुशबैरा वार्ड 07 में अनराक्षित श्रेणी, वि0ख0-बहादुरपुर के ग्राम पंचायत निगोहा वार्ड 03 में अन्य पिछड़ा वर्ग व बघेल वार्ड 09 में अनुसूचित जाति, वि0ख0-गौरीगंज के ग्राम पंचायत बेनीपुर बलदेव वार्ड 03 में अन्य पिछड़ा वर्ग व बासूपुर वार्ड 01 में महिला श्रेणी, वि0ख0-तिलोई के ग्राम पंचायत अकबरपुरफर्शी वार्ड 09 में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अकबरपुरफर्शी वार्ड 12 में अनारक्षित श्रेणी, वि0ख0-जगदीशपुर के ग्राम पंचायत बाबूपुर सरैया वार्ड 03 में अनुसूचित जाति महिला श्रेणी, बढ़ौली वार्ड 04 में अनुसूचित जाति श्रेणी व मुबारकपुर वार्ड 11 में अन्य पिछड़ा वर्ग, वि0ख0-संग्रामपुर के ग्राम पंचायत शुकुलपुर वार्ड 07 में अनारक्षित श्रेणी, मिश्रौली वार्ड 07 में अनुसूचित जाति महिला श्रेणी, बनवीरपुर वार्ड 07 एवं कनू वार्ड 05 में अनराक्षित श्रेणी व तारापुर वार्ड 07 में अनुसूचित जाति एवं वि0ख0-भेंटुआ के ग्राम पंचायत सनहा वार्ड 02 में अनारक्षित श्रेणी तथा वि0ख0-मुसाफिरखाना के ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब वार्ड 07 में अनुसूचित जाति हेतु सार्वजनिक सूचना निर्गत के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जायेगा एवं उक्त उप निर्वाचन उ0प्र0 पंचायतराज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली-1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त उप निर्वाचन में ग्राम पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने, उनकी जॉच करने, उम्मीदवारी वापस लेने, प्रतीक आवंटन तथा मतगणना का कार्य व परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। इसके साथ ही उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Amethi

Jul 18 2024, 20:20

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत समय सारणी के अनुसार छात्रों के स्तर से संशोधन हेतु अंतिम तिथि 15 फरवरी को

अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में समयांतर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं अन्य कारणों से पिछड़ा वर्ग के दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति व अन्य कार्यों के संबंध में समय सारणी निर्गत की गई है जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत समय सारणी के अनुसार छात्रों के स्तर से संशोधन हेतु अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई थी।

एफिलिएटिंग एजेंसी यथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज द्वारा डी0एल0एड0 (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन( बीटीसी) पाठ्यक्रम एवं स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम की तिथि के उपरांत घोषित होने, पीएमएस से रिस्पांस प्राप्त न होने तथा बैंक खाते का आधार सीडेड न होने के कारण प्रदेश के (ट्रांजैक्शन फेल सहित) सामान्य वर्ग के 25479 छात्रों को छात्रवृत्ति /शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिल पाई, उक्त क्रम में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पिछड़ा वर्ग के छात्रों हेतु छात्रवृति शुल्क प्रतिपूर्ति (समूह 1, 2, 3 एवं 4 से संबंधित पाठ्यक्रम) योजना अंतर्गत छात्रों के स्तर से आवेदन सही करने, सत्यापन करने, लाक एवं छात्रों को छात्रवृत्ति /शुल्क प्रतिपूर्ति वितरण हेतु समय सारणी निर्गत की गई है।


उन्होंने बताया कि 15 से 24 जुलाई 2024 तक छात्रों के स्तर से आवेदन को सही करना, 16 से 30 जुलाई 2024 तक छात्रों द्वारा सही ऑनलाइन आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करना, 31 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र को ब्लॉक करना तथा 30 अगस्त 2024 तक धनराशि अंतरण निर्धारित किया गया है। उक्त के क्रम में उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 के पिछड़ा वर्ग के समस्त छात्र -छात्राएं एवं शिक्षण संस्थाएं उपरोकतानुसार दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में यदि कोई पात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्थान/छात्र की होगी। छात्र-छात्राओं द्वारा वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।

Amethi

Jul 18 2024, 20:18

क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी


*अमेठी।* जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) निशा अनंत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना के अनुपालन में जनपद के सम्बन्धित विकास खण्डों में क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के आकस्मिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो  न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न होने पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने हेतु 22 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच हेतु 23 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 24 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन हेतु 24 जुलाई 2024 को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक एवं मतदान 06 अगस्त 2024 को प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना 08 अगस्त 2024 को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न किया जायेगा।

उन्होंने बताया उल्लिखित समय सारिणी के अनुसार क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त 04 विकास खण्डों क्रमशः जामों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सूखी बाजगढ़ वार्ड 01 से 06 तक अनारक्षित श्रेणी, क्षेत्र क्रमांक 79 अंगरवा वार्ड 01 से 11 तक व शाहपुर रेसी वार्ड 01 से 07 तक व क्षेत्र क्रमांक 45 वर्रा वार्ड 01 से 13 तक अनुसूचित जाति श्रेणी, विकास खण्ड तिलोई के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 54 आशापुर रूरू वार्ड 01 से 09 तक एवं विकास खण्ड सिंहपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 30 गोयन वार्ड 01 से 11 तक व पेड़रिया वार्ड 06 से 11 तक महिला पिछड़ा वर्ग तथा विकास खण्ड बहादुरपुर के क्षेत्र क्रमांक 07 मुबारकपुर मुखेतिया वार्ड 01 से 12 तक अनारक्षित श्रेणी हेतु सार्वजनिक सूचना निर्गत के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जायेगा एवं उक्त उप निर्वाचन उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली-1994 के अनुसार सम्पन्न होगा।

उन्होंने बताया कि उपर्युक्त उप निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न होने व सभी मतों की गणना एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किये जाने के साथ ही उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Amethi

Jul 17 2024, 19:53

तालाबी जमीन पर अतिक्रमण नगर पालिका संलिप्त

जायस। अमेठी। जिले की नगर पालिका परिषद जायस के अन्तर्गत तालाबी जमीन पर अतिक्रमण चल रहा है। तालाब के भूखण्ड संख्या-8633 का क्षेत्रफल 0-493 नौ गजी दूरसंचार टावर के पीछे अबैध मकान निर्माण कर अतिक्रमण हो रहा है। अतिक्रमण करने वाले नूर मोहम्मद आदि लोग है। कई दिनो से अतिक्रमण चल रहा है। प्रशासन इस अतिक्रमण से बेखबर है। अतिक्रमण से नगर पालिका परिषद जायस के चेयरमैन और ईओ आदि अन्जान बने है।

अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि तालाब की जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी नही है। प्रशासन मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही तत्काल करेगा। ताकि तालाब की जमीन सुरक्षित रहे।

खबर है कि जिलाधिकारी निशा अनन्त और मुख्य बिकास अधिकारी सूरज पटेल से इलाके के लोगो ने कडी कार्यवाही की मांग किया। तालाबी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है।