जेवर हड़पकर बेटी की कर दी दूसरी शादी,दूल्हा परेशान, दुल्हन जेवर लेकर फरार
फतेहपुर जिले के
औंग थान क्षेत्र के कचरलपुर गांव निवासी विवेक सिंह ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2022 को चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव निवासी आरती देवी के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने आरती को सोने का हार, चार सोने के कंगन, मंगलसूत्र, चेन, कान बिजली, अंगूठी आदि जेवर दिए थे, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है। बताया कि शादी के बाद नौ मई को आरती एक शादी में जाने की बात कहकर गई और सारे जेवरात भी ले गई और इसके बाद वह वापस नहीं आई। कई बार उसे बुलाने के लिए वह गया लेकिन उसने आने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि आरती के घरवालों ने उसके परिवार के दिए गए जेवरों को हड़प लिया है और आरती की दूसरी शादी कानपुर में कर दिया है। विवेक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jul 20 2024, 18:35