पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत शहबाज को मिली दो लाख की राशि
फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के भैसौली बड़ौदा यूपी बैंक के मैनेजर दीपू कुमार ने पीएम ज्योति बीमा योजना के तहत एक निराश्रित गरीब लाभार्थी शहबाज खान को गुरुवार दो लाख का चेक सौंपा है।
  जानकारी के अनुसार भैसौली गांव निवासी शहबाज खान के पिता की मृत्यु गंभीर बीमारी के चलते विगत चार वर्ष पूर्व हो गई थी। पिता की मौत के बाद माँ भी कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो गईं। आर्थिक तंगी के चलते इलाज न करवा पाने से बीमार मां की मौत भी दो माह पूर्व हो गई।
शहबाज व उसके भाई बहनों के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मां की मौत के बाद दो अविवाहित व नाबालिग बहनों व एक नाबालिग छोटे भाई के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी शहबाज के ऊपर आ गई। एक बहन कक्षा 9 दूसरी कक्षा 8 व भाई कक्षा पांच में गांव के ही सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। शहबाज अत्यंत गरीब परिवार से है। जिसके पास खेती योग्य बिस्वा भर जमीन भी नहीं है। मेहनत मजदूरी कर भाई बहनों का पालन पोषण करता है। बीमा राशि के रूप में बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा मुहैया कराई गई आर्थिक सहायता पाकर उसके गमो का बोझ कुछ हल्का हो गया। जिसने बैंक मैनेजर दीपू कुमार समेत वीएलई सलमान का साभार धन्यवाद ज्ञापित किया है।
  गौरतलब हो कि सलमान के पिता ने इस योजना के तहत अपना खाता बैंक में खुलवा 436 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से प्रीमियम क़िस्त अदा की थी। गरीबी व लाचारी से बेबस शहबाज ने सरकार से बहनों व भाई की निःशुल्क शिक्षा, व निराश्रित पेंशन, भत्ता सहायता राशि दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

जेवर हड़पकर बेटी की कर दी दूसरी शादी,दूल्हा परेशान, दुल्हन जेवर लेकर फरार
फतेहपुर जिले के औंग थान क्षेत्र के कचरलपुर गांव निवासी विवेक सिंह ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2022 को चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव निवासी आरती देवी के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने आरती को सोने का हार, चार सोने के कंगन, मंगलसूत्र, चेन, कान बिजली, अंगूठी आदि जेवर दिए थे, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है। बताया कि शादी के बाद नौ मई को आरती एक शादी में जाने की बात कहकर गई और सारे जेवरात भी ले गई और इसके बाद वह वापस नहीं आई। कई बार उसे बुलाने के लिए वह गया लेकिन उसने आने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि आरती के घरवालों ने उसके परिवार के दिए गए जेवरों को हड़प लिया है और आरती की दूसरी शादी कानपुर में कर दिया है। विवेक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सवार किसान की मौत,छीमी गांव रिश्तेदारी में जा रहा था किसान
फतेहपुर जिले में ई-रिक्शा में बैठकर छीमी जा रहा एक किसान सड़क हादसे का शिकार हो गया, जबकि अन्य दो लोग भी चोटिल हो गए। हादसा प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर कटोघन मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
   हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सराय डडीरा गांव निवासी शिवबली सिंह यादव (48) गुरूवार को किसी काम से खागा आया था और यहां पर फिर देर शाम खागा से ई-रिक्शा में बैठकर छीमी गांव एक रिश्तेदारी में जा रहा था। रिक्शे में उसके अलावा रिक्शा चालक व एक अन्य व्यक्ति था। जैसे ही ई-रिक्शा कटोघन मोड़ के पास पहुंचा और फिर प्रयागराज-कानपुर लेन पर मुड़ने लगा। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहे एक वाहन ने रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में शिवबली सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को मामूली चोट आई। सूचना पर एम्बुलेंस से शिवबली को सीएचसी हरदो लाया गया और यहां से नाजुक हालत में फतेहपुर सदर ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डाक्टर ने शिवबली को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह शिव बली के बड़े भाई सुभाष चंद्र यादव ने कोतवाली में हादसे की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिवबली अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी व दो बेटियां आकांक्षा व महक को छोड़कर गया है।

कोयला भट्ठी लगाने पर रिपोर्ट दर्ज
फतेहपुर जिले में वन विभाग खागा रेंज में तैनात वन रक्षक बचोली ने हथगाम थाने में बताया कि 17 जुलाई को वह वन दरोगा विमल सिंह के साथ गश्त पर थे अैर इस दौरान शाहपुर का मजरा चकसराय बादशाह शीतला माता मंदिर के पास एक कोयला भट्ठी लगी हुई है लेकिन संचालित नहीं है। जानकारी करने पर पता चला कि भट्ठी शाहपुर निवासी शब्बू ने लगाई है। शब्बू के खिलाफ थाने में अवैध कोयला भट्ठी स्थापित करने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

घर में घुसकर युवक को पीटा
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी लल्लू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 15 जुलाई की रात को उसका पुत्र संतराम छत पर टहल रहा था इस दौरान पड़ोसी श्रीराम ने बेटे को गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसका लड़का संतराम नीचे आया तो श्रीराम घर मे घुस आया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन