अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा सवार किसान की मौत,छीमी गांव रिश्तेदारी में जा रहा था किसान
फतेहपुर जिले में ई-रिक्शा में बैठकर छीमी जा रहा एक किसान सड़क हादसे का शिकार हो गया, जबकि अन्य दो लोग भी चोटिल हो गए। हादसा प्रयागराज-कानपुर मार्ग पर कटोघन मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
   हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सराय डडीरा गांव निवासी शिवबली सिंह यादव (48) गुरूवार को किसी काम से खागा आया था और यहां पर फिर देर शाम खागा से ई-रिक्शा में बैठकर छीमी गांव एक रिश्तेदारी में जा रहा था। रिक्शे में उसके अलावा रिक्शा चालक व एक अन्य व्यक्ति था। जैसे ही ई-रिक्शा कटोघन मोड़ के पास पहुंचा और फिर प्रयागराज-कानपुर लेन पर मुड़ने लगा। इसी दौरान प्रयागराज की ओर से आ रहे एक वाहन ने रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में शिवबली सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को मामूली चोट आई। सूचना पर एम्बुलेंस से शिवबली को सीएचसी हरदो लाया गया और यहां से नाजुक हालत में फतेहपुर सदर ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डाक्टर ने शिवबली को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह शिव बली के बड़े भाई सुभाष चंद्र यादव ने कोतवाली में हादसे की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिवबली अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी व दो बेटियां आकांक्षा व महक को छोड़कर गया है।

कोयला भट्ठी लगाने पर रिपोर्ट दर्ज
फतेहपुर जिले में वन विभाग खागा रेंज में तैनात वन रक्षक बचोली ने हथगाम थाने में बताया कि 17 जुलाई को वह वन दरोगा विमल सिंह के साथ गश्त पर थे अैर इस दौरान शाहपुर का मजरा चकसराय बादशाह शीतला माता मंदिर के पास एक कोयला भट्ठी लगी हुई है लेकिन संचालित नहीं है। जानकारी करने पर पता चला कि भट्ठी शाहपुर निवासी शब्बू ने लगाई है। शब्बू के खिलाफ थाने में अवैध कोयला भट्ठी स्थापित करने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

घर में घुसकर युवक को पीटा
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी लल्लू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 15 जुलाई की रात को उसका पुत्र संतराम छत पर टहल रहा था इस दौरान पड़ोसी श्रीराम ने बेटे को गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसका लड़का संतराम नीचे आया तो श्रीराम घर मे घुस आया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में 'मिशन शक्ति' अभियान और 'ऑपरेशन जागृति' का सफल आयोजन
फतेहपुर में वृक्षारोपण महाअभियान: खागा नगर पंचायत में हजारों पौधों का रोपण
फतेहपुर में वृक्षारोपण महाअभियान: खागा नगर पंचायत में हजारों पौधों का रोपण