हाइवे में चलती ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों का त्रिपाल काटकर समान चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार
फ़तेहपुर जिले कर बकेवर थाना क्षेत्र के बाबा कुँवा के पास से हाइवे में चलती गाड़ियों से सामान लाइट करने वाले छः अंतर्जनपदीय लूटेरो को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। एक लुटेरा पुलिस को चखमा देकर भाग निकला।

पुरानी रंजिश में चार सगे भाइयों के साथ मारपीट
फतेहपुर जिले के पीरनपुर मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते चार सगे भाइयों के साथ पड़ोसी ने की मारपीट, दो सगे भाई गम्भीर रूप से घायल, दोनो जिला अस्पताल में है भर्ती, घायल की माने तो कल उसके भाई के साथ मारपीट की घटना को पड़ोसी अंजाम दिया था।

21 जुलाई को जनपद में होगी हिन्दू पंचायत, हिन्दू संगठन के नेता रहेंगे मैजुद
फ़तेहपुर जिले में हिन्दू पंचायत के लिए हिन्दू संगठन प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है। 21 जुलाई को कोटिया रोड सोसाइटी मलवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल सहित हिन्दू संगठन सम्लित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में राजू पोरवाल आएंगे जहां हिन्दू संग

ट्रांसफार्मर में लगी आग, दर्जनों मोहल्ले की लाइट हुई गुल
फ़तेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष पावर हॉउस के प्रेमनगर कस्बे में टावर के पास लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग,धू-धू क़र जलने लगा ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर फूँकने का नहीं पता चला कारण, ओवरलोड या फिर लो बोल्टेज, या अन्य टेक्निकल फाल्ट की वजह लगी आग