sultanpur

Jul 20 2024, 14:51

*पेड़ लगाने से ज्यादा आवश्यक है उसका रख-रखाव -ओमप्रकाश पाण्डेय”बजरंगी”*
सुलतानपुर-समाचार स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर"एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत वृहद् वृक्षारोपण का शुभारम्भ महाविद्यालय के यशस्वी प्रबन्धक मा.ओमप्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” के नेतृत्व में पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ,अभियान में “एक पेड़ माँ के नाम”पर सभी ने लगाया। प्रबन्धक ओमप्रकाश पाण्डेय “ बजरंगी” ने कहा कि एक पेड़ सभी जन अपनी माँ के नाम ज़रूर लगाएँ,और उससे भी ज़्यादा आवश्यक है कि उसका रख-रखाव,हम सभी का कर्तव्य है कि प्राचीन पेड़ों को सुरक्षित रखें ये हमारी धरोहर है। जैसे पीपल,तुलसी,आंवला, बेल,नींबू, गूलर,नीम इत्यादि।वृक्ष हमारी धरती माता का शृंगार है आइये हम सब मिलकर वृक्ष लगाकर धरती माता का शृंगार करें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह “राणा” ने कहा कि पर्यावरण को को बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना और उसे वृहद् पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करते रहें,बहुत से ऐसे पेड़ पौधें हैं जिनमें औषधीय गुण पाए जाते उन्हें ज़रूर लगायें पीपल और तुलसी ऐसे हैं जिससे चौबीस घण्टे आक्सीजन मिलता रहता है।इस मौक़े पर मुख्य महाविद्यालय परिसर के प्रभारी प्रो.मो.शाहिद,प्रो.शक्ति सिंह,डॉ.अजय कुमार मिश्र,कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनय कुमार मिश्र,डॉ.शाहनवाज़ आलम,डॉ.दीपा सिंह तथा डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.वी.के.उपाध्याय,डॉ.मनोज उपाध्याय,डॉ.रवीन्द्र शुक्ला,डॉ.जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी,डॉ.नीरज श्रीवास्तव,डॉ.वेदप्रकाश मिश्र,डॉ.गणेश मिश्र,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/स्वयंसेविका,दीपेन्द्र सिंह,पूर्णिमा पाण्डेय,ख़ुशी अग्रहरि,श्वेतमणि,अंश पाण्डेय,ऋषभ सक्सेना,एवं कृषि संकाय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 20 2024, 14:11

*नगर पालिका का प्रयास,गोमती मित्र मंडल पर किया विश्वास*
प्रधानमंत्री के आवाहन "एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत शनिवार को पालिका प्रशासन द्वारा सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पर्यावरण पार्क के उत्तर तरफ सुविख्यात कथा वाचक दिनेशानंद महाराज द्वारा भूमि पूजन कराते हुए ५०० पौधों का रोपण कर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त स्थल को गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के प्रस्ताव पर न.पा.प. अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा महर्षि वाल्मीकि उपवन नाम दिया गया साथ ही गोमती मित्र मंडल के स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर भरोसा जताते हुए इस पूरे उपवन के देखरेख की जिम्मेदारी भी उनके द्वारा गोमती मित्र मंडल समिति को दी गई,कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल,अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज,सभी सभासद गण,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,आलोक तिवारी,राम क्विंचल मौर्या,राजेंद्र शर्मा,अजय वर्मा,मुन्ना सोनी,सुजीत कसौधन आदि मौजूद रहे,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने नगर पालिका अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा की गोमती मित्र इस उपवन की पूरी देखभाल करेंगे जिससे आने वाले समय में नगर क्षेत्र के लोग देखेंगे की कैसे इस उपवन को हरा भरा बनाया गया है,अंत में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सफल कार्यक्रम के लिये सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

sultanpur

Jul 20 2024, 14:11

*नगर पालिका का प्रयास,गोमती मित्र मंडल पर किया विश्वास*
प्रधानमंत्री के आवाहन "एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत शनिवार को पालिका प्रशासन द्वारा सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पर्यावरण पार्क के उत्तर तरफ सुविख्यात कथा वाचक दिनेशानंद महाराज द्वारा भूमि पूजन कराते हुए ५०० पौधों का रोपण कर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त स्थल को गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के प्रस्ताव पर न.पा.प. अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा महर्षि वाल्मीकि उपवन नाम दिया गया साथ ही गोमती मित्र मंडल के स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर भरोसा जताते हुए इस पूरे उपवन के देखरेख की जिम्मेदारी भी उनके द्वारा गोमती मित्र मंडल समिति को दी गई,कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल,अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज,सभी सभासद गण,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,आलोक तिवारी,राम क्विंचल मौर्या,राजेंद्र शर्मा,अजय वर्मा,मुन्ना सोनी,सुजीत कसौधन आदि मौजूद रहे,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने नगर पालिका अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा की गोमती मित्र इस उपवन की पूरी देखभाल करेंगे जिससे आने वाले समय में नगर क्षेत्र के लोग देखेंगे की कैसे इस उपवन को हरा भरा बनाया गया है,अंत में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सफल कार्यक्रम के लिये सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

sultanpur

Jul 20 2024, 14:11

*नगर पालिका का प्रयास,गोमती मित्र मंडल पर किया विश्वास*
प्रधानमंत्री के आवाहन "एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत शनिवार को पालिका प्रशासन द्वारा सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित पर्यावरण पार्क के उत्तर तरफ सुविख्यात कथा वाचक दिनेशानंद महाराज द्वारा भूमि पूजन कराते हुए ५०० पौधों का रोपण कर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपरोक्त स्थल को गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के प्रस्ताव पर न.पा.प. अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा महर्षि वाल्मीकि उपवन नाम दिया गया साथ ही गोमती मित्र मंडल के स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर भरोसा जताते हुए इस पूरे उपवन के देखरेख की जिम्मेदारी भी उनके द्वारा गोमती मित्र मंडल समिति को दी गई,कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल,अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज,सभी सभासद गण,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,आलोक तिवारी,राम क्विंचल मौर्या,राजेंद्र शर्मा,अजय वर्मा,मुन्ना सोनी,सुजीत कसौधन आदि मौजूद रहे,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने नगर पालिका अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा की गोमती मित्र इस उपवन की पूरी देखभाल करेंगे जिससे आने वाले समय में नगर क्षेत्र के लोग देखेंगे की कैसे इस उपवन को हरा भरा बनाया गया है,अंत में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सफल कार्यक्रम के लिये सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

sultanpur

Jul 20 2024, 13:27

*खंड सिंचाई विभाग में खड़ंजा कच्चा काम कराने में किया लंबा खेल*
सुल्तानपुर,खंड सिंचाई विभाग में खड़ंजा कच्चा काम कराने में किया गया लंबा खेल*

*सूत्र के हवाले से करीब 40 लाख का कार्य हुआ था मनरेगा से स्वीकृत*

*खंड सिंचाई विभाग के तेज तर्रार जेई आदर्श गुप्ता की देख रेख में हो रहा है कार्य,लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी व लगातार मनरेगा जॉब कार्ड में प्रतिदिन दर्जनों से अधिक जॉब कार्ड इस्तेमाल कर कार्य जारी दिखा कर भी अभी अधूरा है कार्य,वहीं जमीनी सच्चाई कुछ और है कर रही है बयाँ। वहीं 4 जुलाई को नही लगा था काम,फिर भी लगातार जारी है जॉब कार्ड में कार्य। मिट्टी जेसीबी से बालू नहर से निकाल कर किया जा रहा है काम। वहीं घटिया ईंट सामग्री का प्रयोग कर किया जा रहा है धन का बंदरबांटदेखा जाए लेबर लगा कर मात्र नहर के मेड को झाड़ पोंछ के बराबर कर दिए। लेकिन पहले से ही नहर की 15 फ़ीट मिट्टी का कार्य पहले हुआ था। जो हुए कार्य के आगे लेकिन मिट्टी पटाई का काम दिखाने के लिए जेसीबी से कर डाला। जो की मनरेगा मजदूरों को करना था ।*अधिकारी एई,जेई और ठेकेदार के बंदरबाट में मामला चल रहा है लंबे खेल में। वहीं जब इससे मामले में मौके के प्रधान राम अचल यादव से जानकारी लेनी चाही तो वो कुछ भी बोलने से मना कर दिए। बोले सिंचाई विभाग कर रहा कार्य वही जाने मेरा इससे कोई लेना देना नही। जबकि उसी गांव लाहौर पश्चिम में मनरेगा के अंतर्गत 300 जॉब कार्ड से ज्यादा मौजूद है। परंतु क्या कारण है कोसों दूर मजदूरों का जॉब कार्ड लगाया जा रहा है। जब मामले को लेकर जे ई आदर्श गुप्ता से जानकारी करना चाहा तो साहब का कहना है जो भी जानकारी चाहिए आकर विभाग में बैठ के बात किया जाए। जब इसी मामले को लेकर अधिशाषी अभियंता से संपर्क करना चाहा तो उनके स्टोनो योगेश शुक्ला ने फ़ोन कर कहा कि बस लगभग 2 घंटो में पूरी जानकारी दे दिया जाएगा। वहीं 2 बजे तक एक्सईएन बैठेंगे लेकिन पुनः जब जानकारी लेने के लिए फ़ोन किया गया तो किसी का फ़ोन नही उठा। इस तरह के कार्य के चलते आम जनता के पैसे को अधिकारी और ठेकेदार के मिलीभगत से लंबा खेल कर हजम किया जा रहा है। देखना ये होगा कि पूरे मामले में तेज तर्रार सीडीओ क्या इस मामले में करेंगे कोई ठोश कार्यवाही। या जारी रहेगा आम जनता के पैसे का बंदरबांट। लाहौर पश्चिम पूरे कुर्मियान स्तिथ नहर के बगल सिंचाई खंड कार्य का मामला।

sultanpur

Jul 20 2024, 12:49

*गोमती मित्र मंडल परिवार को मिली बड़ी जिम्मेदारी*
*पर्यावरण पार्क में नगर पालिका द्वारा लगाए गए 500 पौधे* 

*महर्षि वाल्मीकि के नाम से उपवन हुआ घोषित*

सुल्तानपुर: शहर के पर्यावरण पार्क में वन महोत्सव 2024 सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम नगर पालिका द्वारा रखा गया इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज वह सभासद की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में शहर के जानी-मानी संस्था गोमती मित्र मंडल परिवार के लोगों ने वृक्षारोपण किया गोमतीमित मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप मदन सिंह अपने परिवार के साथ मौजूद रहे वही मीडिया से बात करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एक पेड़ मां के नाम से लगाया जा रहा है आज वही हम लोग पर्यावरण पार्क में 500 से ज्यादा वृक्षारोपण किया साथ ही इस पेड़ की देखभाल करने के लिए गोमती मित्र मंडल परिवार को जिम्मेदारी दी गई कि आप लोग इन पेड़ों को हमेशा देखभाल करेंगे साथ ही इस उपवन का नाम महर्षि बाल्मीकि के नाम से रखा गया वहीं गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप मदन सिंह ने बताया कि यह जिम्मेदारी जो हमें नगर पालिका द्वारा दी गई है इसे हमारा गोमती मित्र मंडल बखूबी से निभाएगा और आने वाले समय में आप देखेंगे कैसे हमारा परिवार इसे हरा भरा बनाता है इस कार्यक्रम में नगर पालिका के सभासद वह गोमती मित्र मंडल परिवार के लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 20 2024, 09:42

*‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान- 2024 की तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक हुई*
सुलतानपुर,मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या/ जनपद,नोडल अधिकारी वृक्षारोपण अभियान 2024 श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता ,आईजी अयोध्या मंडल अयोध्या श्री प्रवीण कुमार,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिसअधीक्षक सोमन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ‘ महाभियान-2024 की तैयारियो के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में डीएफओ अमित सिंह द्वारा गड्ढ़ों की खोदाई सभी सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौध उठान, वृक्षारोपण स्थान का निर्धारण, जीओ टैगिंग आदि से सम्बन्धित समस्त तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा चिन्हित नर्सरियों से शतप्रतिशत पौधों का उठान कर लिया गया है। उन्होंने शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कराने हेतु स्थानों का चयन कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात रोपित पौधों/वृक्षारोपण स्थल की जीओ टैगिंग हरीतिमा मोबाइल एप्प (वर्जन 3.6) के माध्यम से कराने हेतु सभी को अवगत करा दिया गया है । आईजी प्रवीण कुमार द्वारा पुलिस विभाग द्वारा लगाए जा रहे पौधों को सभी थानों पर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त महोदय द्वारा सभी विभागों की लक्ष्य के अनुरूप पौधों के उठान तथा वृक्षारोपण की तैयारियों के बारे में विभागवार समीक्षा की गई।उन्होंने PWD विभाग को निर्देशित किया कि सभी सड़को के किनारे सजावटी पौधे जैसे कचनार,गुलमोहर, बाटलपॉम,आदि रोपित किए जाए । दो से तीन किलोमीटर तक एक ही किस्म के सजावटी पौधे लगाए जाए ।उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि नहरों के किनारे सिस्टम से पौधों को रोपित करें । मंडलायुक्त महोदय द्वारा ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग,उद्यान विभाग सहित अन्य सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपित किए जाने वाले पौधों की सुरक्षा व संरक्षा बहुत जरूरी है।सभी विभाग ट्री गार्ड की व्यवस्था जरूर करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संवर्धन, बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण बनायें रखने हेतु पौधरोपण करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जितना पौधरोपण करना आवश्यक है, उतना ही उनको संरक्षित करना भी जरूरी है। उन्होंने निर्देशित किया कि ट्रीगार्ड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण महाभियान-2024 को सफल बनाने हेतु सभी विभाग एकीकृत प्रयास करते हुए अभियान को सफल बनायें।इस अवसर पर सभी एडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 19 2024, 17:50

*सेल्फी विथ प्लांट के तहत कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा ग्यारह मौलश्री के पौधे श्री राजपति सिंह पी जी कॉलेज में रोपित किए गए*
सुल्तानपुर,सेल्फी विथ प्लांट के तहत कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा ग्यारह मौलश्री के पौधे श्री राजपति सिंह पी जी कॉलेज डीह ढग्गूपुर सुलतानपुर में रोपित किए गए। इस मौके पर उपस्थित कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जिस देश में, समाज में पेड़-पौधों को पूजने की प्रथा रही है, अब उसी देश में, उसी समाज में पेड़ कम हो रहे हैं। बदलते दौर के साथ लोगों का प्रकृति से रिश्ता टूटने लगा। शिक्षक ,पाठ्य पुस्तक लेखक एवं साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने बताया कि बढ़ती आबादी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है। नतीजतन जंगल ख़त्म हो रहे हैं। देश में वन क्षेत्रफल 19.2 फ़ीसद है, जो बहुत ही कम है। इससे पर्यावरण के सामने संकट खड़ा हो गया है। इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण ही हमारा लक्ष्य है । पर्यावरण संकट से उबरने के लिए एक नहीं,सौ नहीं कई करोड़ों पौध लगाने होंगे। प्रकृति का संरक्षण ही हमारी प्राणमयी ऊर्जा है। पौध रोपण में शामिल राम कुमार चौधरी, चीफ प्रॉक्टर मनोज कुमार सिंह, भोजराज सिंह, बीना सिंह, मीना मिश्रा, अनिल यादव, सौम्या सिंह, गुलसिता बनो, महिमा मिश्र, आदि लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 19 2024, 15:13

*आलाधिकारियों के आदेश के बावजूद न्याय के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित विवेक गुप्ता*
सुल्तानपुर

*शौचालय का टैंक बनवाने के लिए महीने भर भटक रहा पीड़ित विवेक गुप्ता।*

आपसी रंजिश में दूसरे तल पर रहने वाले पट्टीदार नहीं बनाने दे रहे शौचालय का टैंक। *नगर पालिका ने पीड़ित और पट्टीदार दोनों को शौचालय का टैंक बनवाने के लिए जारी की है नोटिस।*

टैंक बनवाते ही आमादा फौजदारी हो जाते हैं पट्टीदारी के लोग।

*विपक्षियों ने जबरन विवेक के शौचालय में ईंट पत्थर डालकर बंद कर दिया शौचालय।* शौचालय का टैंक न बनने से दोनों परिवारों का नाले में जा रहा मल।

*डीएम सहित तमाम आलाधिकारियों से विवेक गुप्ता लगा चुके हैं टैंक बनवाने की गोहार।*

डीएम के निर्देश पर राजस्व कर्मी और पुलिस दोनों ने मौका स्थल का किया मुआयना,पीड़ित विवेक के पक्ष में दी है रिपोर्ट।

*फिर भी अपनी जमीन पर टैंक बनवाने के लिए भटक रहा पीड़ित विवेक गुप्ता।

* नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज स्थित आरामशीन के बगल का मामला।

sultanpur

Jul 18 2024, 16:26

*विकास खण्ड-दूबेपुर के सभागार में उद्यान विभाग व कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम*
सुल्तानपुर,विकास खण्ड-दूबेपुर के सभागार में उद्यान विभाग व कृषि विभाग सुलतानपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में उद्यान विभाग में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों को निःशुल्क खरीफ प्याज बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 सदस्य विधान परिषद सुलतानपुर श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा श्री जगदीश, श्रीमती श्यामा देवी, श्री दलसिंगार वर्मा, श्री सन्तराम श्री जीत बहादुर सिंह, श्री रमाकान्त पाठक, श्री राम लखन, श्री केशरी प्रसाद सिंह, श्री ओम प्रकाश वर्मा आदि 50 कृषकों को निःशुल्क खरीफ प्याज बीज वितरित किया गया। जिला उद्यान अधिकारी श्री रणविजय सिंह द्वारा कृषकों को खरीफ प्याज की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक श्री रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी श्री सदानन्द चौधरी तथा श्री पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक, श्री दिनेश सिंह, सहायक उद्यान निरीक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।