दुमका : होटल रिया रमन में तोड़फोड़ एवं मारपीट, एक गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई आरोपियों की हरकतें
दुमका : दुमका के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुमडीह के पास स्थित एक लाइन होटल में शुक्रवार को कुछ आदिवासियों युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। मामूली विवाद से गुस्साए युवकों ने लाठी-डंडे से लैस होकर होटल रिया रमन में जमकर तोड़फोड़ की और होटल संचालक के साथ मारपीट भी की।
इस दौरान होटल के स्टाफ के साथ भी मारपीट की गयी। युवकों ने होटल के बाहर एक चाय दुकान में भी तोड़फोड़ किया और कोल्ड ड्रिंक्स की कई बोतले सड़क पर फेंक दिया।
आदिवासी युवकों के उत्पात की सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना के विरोध में होटल संचालक एवं स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक दुमका - रामपुरहाट मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।
मौके पर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार दल बल के साथ पहुँचे और स्थानीय लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क पर आवागमन बहाल हो सका। इधर देर शाम को मामले में आरोपी निखिल मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
होटल संचालक संतोष मंडल ने मुफ्फसिल थाना में तीन नामजद एवं अन्य 25 लोगों के खिलाफ रंगदारी, तोड़फोड़ एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर विजय महतो ने बताया कि मामूली विवाद में होटल में तोड़फोड़ एवं होटल संचालक के साथ मारपीट की घटना हुई है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की अनुसन्धान कर रही है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 19 2024, 20:39