दुमका : उड़ीसा के राज्यपाल ने बासुकीनाथ धाम में की पूजा अर्चना,
कहा - जगन्नाथ मंदिर में रत्नगर्भा खजाना खोलकर केंद्र की मोदी सरकार ने वायदा पूरा किया
दुमका : उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने गुरुवार को दुमका के विश्व प्रसिद्ध बासुकीनाथधाम में विधिवत पूजा अर्चना की। राज्यपाल ने फौजदारी बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण कर झारखंड, उड़ीसा सहित पूरे देशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की।
उन्होंने भोलेनाथ से कामना किया कि आने वाले सावन माह में जो भी भक्त यहां आते हैं उनकी सारी मनोकामना पूरी हो। साथ ही उन्होंने कहा कि उड़ीसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में जो रतनगर्भा खजाना खोल गया वह जनता की बहुत पुरानी मांग थी जिसे केंद्र और राज्य सरकार ने पूरा करने का काम किया।
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार की सुबह ट्रेन से देवघर पहुंचे। जहां उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद में सड़क मार्ग से बासुकीनाथ धाम आए। यहां उन्होंने मंदिर में भगवान शिव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। रघुवर दास ने शिवलिंग पर गंगाजल दूध , दही , मधु , इत्र , फूल - बेलपत्र , प्रसाद अर्पित की । इस दौरान मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।
मौके पर जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ दुमका और आसपास के जिलों के कई भाजपा नेता भी मौजूद थे।
बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सावन मास शुरू होने वाला है इसलिए मैं पहले ही देवघर के बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने आया। यहां मैंने भोलेनाथ से यह प्रार्थना की है कि जो भी भक्त सावन माह में यहां पूजा अर्चना करने आते हैं उनकी सारी मनोकामना पूरी हो। राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का के खजाना को खोलने की मांग जनता वर्षों से कर रही थी। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से यह वादा किया था कि अगर उड़ीसा में भाजपा की सरकार बनती है तो मन्दिर के खजाने की पाई - पाई का हिसाब हम जनता को देंगे। सरकार बनने के एक माह में ही खजाना खोल गया। यह एक बहुत ही बड़ा कदम है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 19 2024, 20:36