बिहार कैबिनेट की बैठक में एक ऐसे प्रस्ताव पर लगी मुहर, जिससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को होगा लाभ, जानिए...
डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के लिए एक अच्छी खबर है। पिछले एक महीने से पटना स्थित कार्यालय के आंवटन को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब पार्टी कार्यालय उनके पास ही रहने की पूरी संभावना बन गई है। या यू कहें कि पार्टी कार्यालय का आवंटन उन्हें मिल जायेगा।
दरअसल आज नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक में 27 महत्वपूर्ण एजेंडो पर मुहर लगी। जिसमें नीतीश कैबिनेट ने राजनीतिक दलों को कार्यालय आवंटन के लिए आवासीय भवन के रिन्यूअल नीति की बाध्यता खत्म कर दी है।
नीतीश सरकार ने नीति को संशोधित कर दिया है। इसका फायदा सीधे तौर पर पशुपति पारस को मिलेगा और उन्हें फिर से पार्टी कार्यालय का आवंटन मिल जाएगा।
बता दें कि कार्यालय का आवंटन रिन्यूअल नहीं कराने के कारण पिछले महीने पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के पटना प्रदेश कार्यालय का आवंटन सरकार ने रद्द कर दिया था। जिसके बाद पारस ने सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद पारस की पार्टी और नीतीश सरकार के बीच तनातनी बढ़ गई थी।
Jul 19 2024, 19:49