प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, दिए यह सख्त निर्देश
डेस्क : बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। कोई ऐसा दिन नहीं होगा जिस दिन आपराधिक वारदातें नहीं होती होगी। जिसे लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। वहीं बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर निर्मम हत्या किये जाने की घटना के बाद विपक्ष नीतीश सरकार पर और हमलावर हो गया है। तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वही बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने भी 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकाले जाने की घोषणा कर दी है।
![]()
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष के लगातार हमले और पुलिस की विफलता को देखते हुए अबन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने आज सीएम हाउस में हाई लेबल क्राइम मीटिंग बुलाई। डीजीपी, मुख्य सचिव सहित पुलिस मुख्यालय के कई बड़े अधिकारी मुख्यमंत्री आवास में आयोजित क्राइम मीटिंग में शामिल हुए।
वहीं इस दौरान एसएसपी, एसपी,आईजी, डीआईजी, कमिश्नर सहित बड़े अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। हाई लेबल क्राइम मीटिंग में तमाम आलाधिकारी शामिल हुए। बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किये।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों की बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सीएम नतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी हालत में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाईए।


















Jul 19 2024, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.8k