Ranchi

Jul 19 2024, 11:47

NEET पेपर लीक मामला : CBI ने रांची के रिम्स से एक और पटना के एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स को किया गिरफ्तार


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : NEET पेपर लीक मामले सीबीआई जांच पहुंची रांची। सीबाआइ ने गुरुवार को देर शाम रांची रिम्स से एक और पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामला अब पहुंचा प्रश्न पत्र सॉल्व करने वालों तक।

सीबीआई का पेपर लीक गिरोह की जांच सॉल्वर्स कनेक्शन तक पहुंच गई है और इस मामले में पटना एम्स के चार डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। बुधवार को सीबीआई ने पटना एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट को हिरासत में लिया था। इनमें से तीन को पहले हिरासत में लिया गया था। एक मेडिकल स्टूडेंट आज खुद सीबीआई के सवालों का जवाब देने पहुंचा है। 

पूछताछ के बाद सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया और सभी को रिमांड पर ले लिया है। सीबीआई जिन चारों डॉक्टरों को ले गई है, इनमें तीन डॉक्टर चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स हैं, जबकि 1 डॉक्टर करण जैन सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। सीबीआई ने इन तीनों डॉक्टरों का कमरा भी सील कर दिया है और इनका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। इन चारों छात्रों के ईमेल एकाउंट और सोशल मीडिया एकाउंट को भी खंगाला जा रही है।

नीट की जांच अब रिम्स तक पहुंची, एक छात्रा को किया गिरफ्तार

रिम्स के हॉस्टल नंबर-3 में छात्रा सुरभि कुमारी तक सीबीआई की जांच पहुंची। गुरुवार की सुबह से ही लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सुरभि कुमारी को हिरासत में लिये जाने की जानकारी रिम्स प्रबंधन के जरिये उसके अभिभावकों को दी गयी। गुरुवार को उसके अभिभावक सीधे सीबीआइ के कार्यालय पहुंचे थे। बता दें कि नीट यूजी-2024 पेपर लीक मामले में झारखंड के किसी मेडिकल कॉलेज से यह पहली गिरफ्तारी है।

नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया तक सीबीआई पहुंचने की कोशिश कर रही है। धीरे-धीरे यह तार जुटता नजर आ रहा है। सीबीआई मेडिकल के छात्र और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पटना एम्स से पहले जोधपुर एम्स के तीसरे वर्ष के छात्र हुकमा राम का नाम भी इस मामले में सामने आया है। हालांकि वह फिलहाल फरार है।

Ranchi

Jul 18 2024, 21:16

20 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह का झारखंड के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम*


रिपोर्टर जयंत कुमार रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को रांची पहुंचेंगे। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्य में चुनाव से पहले पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में जीत का मंत्र देंगे। झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाली इस बैठक में अमित शाह के आगमन को लेकर प्रशासन के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सुरक्षा में कहीं कोई चूक ना हो जाए इसलिए एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय और प्रभात तारा में खास इंतजाम किया गया है। रांची के प्रभात तारा मैदान में अमित शाह भाजपा कार्यकारिणी की बैठक राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ ब्लॉक और मंडल स्तर के के करीब 25 हजार से अधिक कार्यकरता को चुनाव के गुरु मंत्र सिखाएंगे।

Ranchi

Jul 17 2024, 17:47

रांची CID ने साइबर क्राइम और क्रिप्टोकरंसी के द्वारा 4 से 5 करोड रुपए की ठगी मामले को किया उजागर, दो लोगो की हुई गिरफ्तारी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : पैसे कमाने की होड़ में लोग आजकल गलत झांसे में पड़कर क्रिप्टो करेंसी की ओर लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसकी जानकारी देते हुए अनुसंधान विभाग के DIG अनुराग गुप्ता ने बताया कि आरोपी शशि शंकर उर्फ विक्की के द्वारा पीड़ितों को प्रारंभ में गोल्ड बॉन्ड के माध्यम से मौद्रिक लाभ पहुंचाया गया से आरोपी को उन पर विश्वास हो जाता था। इसी आरोपी के एक मित्र अमित जायसवाल द्वारा पीड़ितों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर अधिक पैसे कमाने की लालच दी जाती थी। लोग उनके प्रलोभन में आ जाते थे। 

दरअसल OROPAY नामक वेबसाइट के माध्यम से भ्रमित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से उनके निवेश की गई राशि का रिटर्न आश्वासन देने की बात कह कर झांसे में लिया जाता था। शुरुआती दौड़ में मुनाफा वापस किया गया जिससे निवेशकों का भरोसा इस पर बढ़ने लगा और निवेशक लोग अन्य लोगों को भी इस मुनाफे के स्कीम से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करने लगे। धीरे-धीरे यह सिलसिला बढ़ता गया और झारखंड के कई शहर के लोग इस झांसे में पड़ने लगे।

 इस पूरे मामले में भुक्तभोगी ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि विक्की और अमित जायसवाल शहर के कुछ स्थानों में बड़े-बड़े आयोजन होटल एवं अन्य स्थानों पर करते थे साथ ही वह zoom app के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग भी किया करते थे। दोनों आरोपी और उनके साथियों के द्वारा कमाए गए कमीशन के पैसे से लोगों को दुबई और रूस की यात्रा भी करवाई थी। इसी क्रम में अभियुक्तों द्वारा DGFI/OPAY नाम का टोकन लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से इन्वेस्टर को ट्रस्ट वॉलेट पर इन्वेस्ट करने को कहा गया और एक दिन अचानक से इन्वेस्टर ने खरीदे हुए टोकन को बेचना चाह तो उनको वैल्यू जीरो हो गया इसके बाद उन्हें मालूम चला कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। इस तरह आरोपियों के द्वारा झारखंड राज्य से करीब 4-5 करोड़ रुपए की ठगी हो चुकी है।

इस अपराध शैली से अगर आप बचाना चाहते हैं तो आप कुछ इन तरीकों को अपनाकर बच सकते हैं

1 किसी भी अनजान इंटरनेशनल वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आने पर पैसे का आदान-प्रदान करने से बचें।

2 SMS के माध्यम से कोई अनजान लिंक प्राप्त होने पर उसे पर क्लिक न करें। 

3 निवेश के नाम पर अनजान बैंक खातों/ Cryptocurrency wallet में पैसे निवेश करने से बचें।

4 Cryptocurrency के माध्यम से निवेश कर अत्यधिक रिटर्न का प्रलोभन, जोखिम भी हो सकता है पहले जानकारी प्राप्त कर ले। 

5 किसी भी फ्रॉड का शिकार होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज कराए।

Ranchi

Jul 17 2024, 17:45

झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई और ईडी को क्यों जारी किया नोटिस, जानिए पूरा मामला

डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के पलामू प्रमंडल में अवैध माइनिंग की जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डॉ. बीआर षाडंगी और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच ने दोनों केंद्रीय एजेंसियों से इस मामले में मंतव्य मांगा है। जनहित याचिका सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव की ओर से 2019 में दाखिल की गई थी, जिसमें पलामू प्रमंडल में अवैध माइनिंग की जांच करवाकर रोक लगाने की मांग की गई थी। पूर्व में हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए अवैध माइनिंग की जांच के लिए राज्य सरकार को आईजी लेवल के अफसर के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था। इसके बाद आईपीएस असीम विक्रांत मिंज की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर जांच कराई गई। इस एसआईटी में खनन पदाधिकारी तथा भूतत्व अधिकारी भी शामिल थे।

ये है पूरा मामला

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने हाईकोर्ट को जो रिपोर्ट सौंपी, उसमें पलामू प्रमंडल में पत्थर, कोयला और बालू की माइनिंग में अनियमितता की बात सामने आई थी। याचिकाकर्ता ने इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि अवैध माइनिंग की बात तो स्वीकारी गई परंतु ग्राउंड लेवल पर बड़े पैमाने पर हो रही गड़बड़ियों को नजरअंदाज कर दिया गया। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि पलामू के छतरपुर, हरिहरगंज, चैनपुर, सतबरवा और गढ़वा जिले के रंका, चिनिया, बिश्रामपुर लातेहार के महुआडांड़, बालूमाथ, हेरगंज आदि इलाकों में नियमों के विरुद्ध पत्थरों और बालू का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। सैकड़ों पत्थर क्रशर नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे हैं। कई पत्थर क्रशर स्कूल और हाईवे के नजदीक या ग्रामीण बसावट के बीच संचालित हो रहे हैं। इस पूरे अवैध नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

झारखंड हाईकोर्ट का CBI और ईडी को नोटिस

याचिकाकर्ता के वकील राजीव कुमार ने कोर्ट में कहा कि खनन माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए सरकार इस पर चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती। इसकी जांच सीबीआई और ईडी से कराई जानी चाहिए। झारखंड के साहिबगंज में ईडी ने सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से अवैध खनन की जांच की है और पलामू प्रमंडल में भी इसी पैटर्न पर जांच जरूरी है। कोर्ट ने इस मांग को मंजूर करते हुए ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है।

Ranchi

Jul 17 2024, 16:25

कांवरियों के लिए देवघर में 35 स्थायी-अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, कल से कर्मी करने लगेंगे काम, देखें पूरी लिस्ट


डेस्क : देवघर में श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 35 स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र बनाये जायेंगे. साथ ही मेला स्वास्थ्य शिविरों के सफल संचालन के लिए पारा मेडिकल कर्मियों को प्रभार भी दिया गया है.

18 जुलाई से शुरू ही काम करने लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि 17 तक मेला कार्यालय में योगदान करने के साथ ही शिविर के लिए आवंटित सामग्री, दवा आदि के साथ 18 जुलाई से अपने आवंटित मेला स्वास्थ्य शिविरों को संचालित करेंगे. साथ ही कहा गया है कि सभी शिविर प्रभारी शिविर में प्रतिदिन इलाज करने वाले कांवरियों का प्रतिवेदन श्रावणी मेला कार्यालय को उपलब्ध करायें.

इन जगहों पर लगाये जायेंगे स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य शिविर

दुम्मा

सोमनाथ भवन

नवाडीह

बांक

आध्यात्मिक भवन

सरासनी

खिजूरिया

हिंदी विद्यापीठ

बरमसिया

बीएड कॉलेज

जलसार

नेहरू पार्क

शिवगंगा

क्यू कॉम्प्लेक्स

बाबा मंदिर

सुविधा केंद्र

पुराना सदर अस्पताल

कोठिया बस स्टैंड

कुमैठा स्टेडियम

बाधमारा बस स्टैंड

नंदन पहाड़

हथगगढ़ बस स्टैंड

सदर अस्पताल देवघर

देवघर रेलवे स्टेशन

प्राइवेट बस स्टैंड

बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन

जसीडीह रेलवे स्टेशन

एपीएचसी तपोवन

एपीएचसी खड़गडीहा

स्वाथ्य केंद्र त्रिकुट पहाड़

स्वास्थ्य उपकेंद्र घोरमारा

मारवाड़ी कांवर संघ

प्राइवेट बस स्टैंड रिखिया

स्वास्थ्य केंद्र चौपा मोड़

दर्दमारा बस स्टैंड

Ranchi

Jul 17 2024, 16:23

*रांची में आज मुहर्रम की धूम, भव्य ताजिये व निशान के साथ निकलेगा जुलूस

*

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : इस्लामिक कैलेंडर के माह-ए-मोहर्रम की दसवीं तारीख बमुताबिक बुधवार को शहर में मोहर्रम अखाड़ों के जुलूसों की धूम रही। मुस्लिम बहुल इलाकों में चल रहे अखाड़ों और इमामबाड़ों में नेयाज-फातेहा करने को दिन भर अकीदतमंदों की भीड़ लगी रही। लोगों ने आज दसवीं को भी रोजा रखा। अखाड़ों में शहर की दिग्गज हस्तियों की पगड़ी पोशी हुई। फिर जुलूस निकले और कर्बला पहुंच कर ताजिया-निशान ठंडे किए गए। 

परंपरागत हथियारों से अखाड़ा में शामिल युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया। या अली और या हुसैन के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा। मोहर्रम पर्व के दौरान मुस्लिम समाज का एक पंथ शिया समुदाय इस पर्व को 10 दिनों तक चलने वाले मातम के त्योहार के रूप में मनाता है। वहीं, दूसरा पंथ सुन्नी समुदाय इस पर्व पर अधिक से अधिक इबादत और नेक कार्य करने पर जोर देता रहा है।

मोहर्रम पर्व को लेकर रांची में प्रशासन की ओर से सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्त की गई है।

Ranchi

Jul 17 2024, 14:53

दिल्ली से लौटे सीएम हेमंत सोरेन, कहा–प्रधानमंत्री का करते हैं सम्मान, नीति आयोग की बैठक में उठाएंगे ये मुद्दा


डेस्क : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि एचइसी का मुद्दा वह नीति आयोग की बैठक में उठाएंगे. 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में केंद्र पर बकाया समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. लंबित मुद्दों का हल निकालने की मांग करेंगे.

हेमंत सोरेन ने कहा है कि इसी बैठक में वह खस्ताहाल हो चुके एचइसी का मामला भी उठाएंगे. बैठक में भूमि, संपत्ति, बिजली, पेयजल व स्वास्थ्य योजनाओं में राज्य सरकार की हिस्सेदारी पर भी चर्चा होगी. हेमंत सोरेन ने दिल्ली दौरे के क्रम में भी कहा था कि राज्य के बकाये व अन्य मुद्दों को वह नीति आयोग की बैठक में उठायेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी चार दिन की दिल्ली यात्रा के बाद कहा कि संघीय ढांचे में प्रधानमंत्री से मुलाकात जरूरी है. हेमंत सोरेन मंगलवार को पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली से रांची लौट आए. रांची एयरपोर्ट पर हेमंत सोरेन ने पीएम से मुलाकात के मुद्दे पर कहा कि संघीय ढांचे में ऐसी मुलाकात जरूरी है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता यह भी कहा कि प्रधानमंत्री देश की सरकार चला रहे हैं. हम राज्य की सरकार चला रहे हैं. हम उनका सम्मान करें, वे राज्यों को सम्मान दें, ऐसा होते रहना चाहिए.

Ranchi

Jul 17 2024, 09:17

NEET पेपर लीक मामले में CBI पटना और रांची से एक-एक लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 12 लोगों को सीबीआई ने किया है गिरफ्तार

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन जारी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना और हजारीबाग से इस मामले में क्रमश पंकज कुमार सिंह और राजू सिंह को गिरफ्तार किया है। पंकज पेशे से एक सिविल इंजीनियर है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार जब लोहे के ट्रंक में हजारीबाग से पेपर भेजे जा रहे थे, तब कथित तौर पर उसने ही पेपर लीक किया था। पंकज पर नीट पेपर चोरी करने का आरोप है तो वही राजू इसे आगे बढ़ाया था।

पंकज कुमार उर्फ आदित्य जमशेदपुर एनआइटी के 2017 बैच का सिविल इंजीनियर है। आरोप है कि पंकज कुमार झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से कथित तौर पर प्रश्नपत्र चुराया था। सीबीआइ के अनुसार राजू सिंह ने पंकज कुमार को प्रश्नपत्र चुराने और गिरोह के अन्य सदस्यों को देने में मदद की थी। इन दो गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामलों में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की कुल संख्या अब 12 हो गयी है।

बता दे कि रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में सोमवार 15 जुलाई को सीबीआई में छापा मारा था। जिसके बाद राजू को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही राज गेस्ट हाउस को सील भी कर दिया गया है।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने अभी तक छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसमें बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज शेष प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं।

Ranchi

Jul 16 2024, 19:54

दिल्ली प्रवास से राँची लौटे मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन, जाने क्या कहा अपने दिल्ली दौरे को लेकर


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : दो दिनों की दिल्ली यात्रा के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज राँची लौटे। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपत्‍नीक दिल्‍ली प्रवास पर थे। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी से शिष्‍टाचार मुलाकात की। वहीं राष्‍ट्रपत‍ि भवन से न्‍योता मिलने पर उन्‍होंने पत्‍नी कल्‍पना संग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। एक दिन पहले हेमंत सोरेन पत्‍नी के संग वाराणसी पहुंचे थे जहां उन्‍होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और सैलानी की तरह वहां गलियों में भ्रमण किया था।

आज रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगो मेरी यात्रा को देखा ही होगा कि मैं कहां गया था और क्या किया दिल्ली यात्रा के क्रम में, प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। 

वही प्रधानमंत्री से मुलाकात और बातचीत को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये संघीय ढांचा की व्यवस्था है वो देश को चला रहे हैं और मैं राज्य को। हम उनका सम्मान करें, वो राज्यों का सम्मान करें ...

Ranchi

Jul 16 2024, 19:51

भाजपा के केंद्रीय नेताओं का झारखंड दौरे को लेकर झामुमो ने कहीं बड़ी बात

 झारखंड आते है रिचार्ज होने हमलोग डिस्चार्ज कर के भेजेंगे

झारखंड विधानसभा का चुनाव अगले 3-4 महीनों में होने वाला है। ऐसे में भाजपा कोई चूक ना हो इसके लिए लगातार बड़े नेताओं का दौरा झारखंड में हो रहा है पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान रांची में संकल्प रैली को संबोधित किया तो वही आज हेमंत विश्व शरमा का भी झारखंड आगमन हुआ। 20 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी रांची आगमन होना है। इन सारे नेताओं को का रांची आगमन को लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तीखी आलोचना की। 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची आए थे इसे लेकर उन्होंने कहा कि देश के केंद्रीय कृषि मंत्री देश और किसानों की चिंता छोड़ कर झारखण्ड में दौरा कर रहे है , यहां वह " एमएसपी " खोज रहे है ।

वही 20 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर कहा कि हमें पता चला है अमित शाह अपने नेता और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे .... उनलोगों को बता दु, कि झारखण्ड में अब टिप्स और तिगड़म काम नहीं आएगा। झारखंड की जनता ने मन बना लिया है, बीजेपी को राज्य की सत्ता से दूर रखने का। देश के दूसरे राज्यो की तरह झारखण्ड में भी बीजेपी के लिए जनता ने दरवाजे बंद कर दिया है ।

सुप्रियो ने यह भी कहा कि राज्य में केंद्रीय नेताओ के आने के कारण प्रोटोकॉल पर राज्य सरकार का बहुत खर्च हो रहा है, और यह बार बार हो रहा है, राज्य को प्रोटोकॉल के तरह उन्हें सुबिधा देनी पड़ रही है ।