देवघर- इनर व्हील क्लब के द्वारा मीडिया प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
देवघर: दिनांक 18 जुलाई 2024 इनरव्हील क्लब,देवघर द्वारा आज झौसागढी, दुखी साह रोड स्थित संदीप पब्लिक स्कूल में "मीडिया प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह" का आयोजन, अध्यक्ष अर्चना भगत व सचिव कंचन मूर्ति शाह के नेतृत्व में किया गया ,जिनमें विभिन्न व अनेक मीडिया प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मुख्य रूप से कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण से किया तथा सचिव ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि- वास्तव में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तथा समाज के जागरूक प्रहरी हैं । यह ही वे व्यक्ति हैं जो समाज में फैली विसंगतियों को लोगों के प्रकाश में लाने का काम करते हैं। देश, दुनिया ,समाज में जो घटनाएं घट रही है, आपके अपने शहर ,कस्बे में जो बीत रहा है ,जैसे कहीं सड़के टूटी हैं, कहीं बिजली का खंभा गिरा है, कहीं हादसे की आशंका है, कहीं कुछ घटित हुआ है, किसी विभाग में कोई लापरवाही हो रही है ,कहीं कुछ कार्यक्रम होने वाला है तो दिन-रात की परवाह न करते हुए उस स्थल पर पहुंचकर उसकी समीक्षा करते हैं और प्रकाशित करते हैं जिससे लोग से लेकर अधिकारी तक जाग पड़ते हैं तथा सुषुप्त पड़ा विभाग भी सचेत होकर उसे दूर करने में लग जाता है। वहीं दूसरी ओर अनेक सामाजिक संस्थाएं ,समाज के उत्थान के लिए काम कर रही हैं तो उनकी भी बातों को प्रमुखता से छापना, प्रकाशित करना और लोगों के बीच ध्यान में लाने का काम बखूबी करते हैं। जिससे कि समाज के अन्य लोगों के बीच भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा पहुंचती है। आईपीपी सारिका साह ने पिछले सत्र 2023 - 24 के सहयोग के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया कर्मियों ने भी इनरव्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि -इनर व्हील क्लब लगातार कई वर्षों से अच्छा काम कर रही है और उनका काम शहर में दिखाई देता है।, उन्हें उम्मीद है कि आगे भी इनर व्हील क्लब ,देवघर ,सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए काम को करती रहेगी। जिन में मुख्य रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य जागरूकता बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाना, अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ,समाज के आसक्त व्यक्तियों के लिए संसाधन जुटाना ,कुछ आश्रम को गोद लेना ,शहर का सौंदर्य करण ,वृक्षारोपण ,सर्वाइकल कैंसर जागरूकता प्रोग्राम, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, तंबाकू निषेध कार्यक्रम आदि आदि । उक्त अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण, एडिटर बेबी रोमा, सदस्य रेनू सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल ,मीडिया प्रतिनिधियो के अलावे संदीपनी पब्लिक स्कूल के कुछ शिक्षक गण उपस्थित थे।
देवघर-उपायुक्त के निर्देशानुसार जनता दरबार का किया गया आयोजन....*
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक की अध्यक्षता में आज दिनांक 18.07.2024 को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
देवघर- राजकीय श्रावणी मेला को बनाया गया है धुम्रपान मुक्त क्षेत्रः- उपायुक्त विशाल सागर
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के द्वारा जानकारी दी गयी है कि राजकीय श्रावणी मेला को स्वच्छ व स्वस्थ्य मेला बनाने के उदेश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को धुम्रपान मुक्त मेला घोषित किया गया है। ज्ञात हो कि 22 जुलाई 2024 से श्रावणी मेला प्रारंम्भ हो रहा है। साथ हीं श्रावणी मेला क्षेत्र सार्वजनिक स्थल परिभाषा के दायरे में आता है। ऐसे में राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र को धुम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके अलावा श्रावणी मेला को गैर धूम्रपान क्षेत्र घोषित किए जाने एवं तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाए जाने हेतु व्यापक रूप से मेला क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ हीं श्रावणी मेला को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र/ तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किए जाने से श्रावणी मेला के मार्ग, श्रावणी मेला एवं संबंधित स्थल के आस-पास वाले क्षेत्र में श्रावणी मेला सम्पन्न होने तक तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। श्रावणी मेला मार्ग, मंदिर परिसर आदि सभी संबंधित प्रमुख स्थलों में गैर धूम्रपान क्षेत्र/तंबाकू मुक्त क्षेत्र के बोर्ड का व्यापक रूप से प्रदर्शन भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि भारत में प्रति वर्ष 13 लाख लोगों से अधिक की मौत होती है। झारखण्ड में 38.9 प्रतिशत वयस्क आबादी किसी ना किसी रूप में तम्बाकू का इस्तेमाल करते हैं, जो कि राष्ट्रीय औसत 28.6 प्रतिशत से काफी अधिक है एवं गंभीर चिन्ता का विषय है। आम जनमानस में व्यापक रूप से तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाए जाने एवं सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 (COTPA, 2003) के प्रभावकारी अनुपालन हेतु सरकार व जिला प्रशाषण कृत संकल्पित है। साथ हीं COTPA, 2003 की धारा-4 के अन्तर्गत मेला क्षेत्र में पूर्णरूप से धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है।
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की।
देवघर: के बाबा मंदिर में महामहिम राज्यपाल उड़ीसा के रघुवर दास बाबा का पूजा अर्चना करने के लिए बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना की साथ ही सभी मंदिर में भी पूजा अर्चना की। मौके पर उन्होंने पूछे जाने पर बताया कि श्रावण मास में बाबा बैजनाथ मंदिर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मैं मेला लगने से पहले ही हर साल यहां पूजा करने आता हूं और उन्होंने कहा कि मैं देश की सुख समृद्धि एवं जनता की खुशहाली के लिए बाबा भोलेनाथ से कामना करता हूं कि देश की जनता खुश रहे खुशहाल रहे बाबा बैद्यनाथ की पूजा श्रावण मास में लगने वाला मेला एक अनोखा सुखद अनुभूति प्रदान करता है यह मेल विश्व प्रसिद्ध है जहां लोग देश के साथ विदेश से भी यहां पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु आते हैं
देवघर- के श्री गोपाल कृष्ण मंदिर की 37वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाई गई
देवघर: श्री गोपाल कृष्ण मंदिर की तीन दिवसीय ३७वा वार्षिक महोत्सव हवन पूजन श्रूगार अखंड हरी नाम कीर्तन के साथ बहुत धूमधाम से मनाई गई बताते चलें कि श्री कृष्णा की बहुत बड़ी भक्त गीता देवी तुलसियान द्वारा स्थापित की गई है जो अपने 37 में वर्ष में बड़े ही धूमधाम के साथ आकर्षक विद्युत साज श्री कृष्ण की अद्भुत अलौकिक श्रृंगार वह भजनों की भक्ति में गोता लगाते श्री कृष्ण भक्ति या मंदिर गीता देवी डीएवी स्कूल परिसर में स्थित है इस पूजा को सफल बनाने में गोपाल कृष्ण मंदिर के झलक मिश्रा रवि गुप्ता शंभू बर्मा तपन जी कन्हैया खबाडे मितेंद्र झा रुद्रनाथ केसरी एवं श्याम कीर्तन मंडल के द्वारा भजनकीर्त की गई भजनों की भक्ति में झूमते नाचते लोग तत्पश्चात श्री कृष्ण की गोपाल कृष्ण की आरती की गई वह भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया मंदिर की संस्थापिका स्वर्गीय गीता देवी तुलस्यान संयोजक संतोष तुलस्यान सुधा देवी तुलस्यान ज्योतिषना तुलस्यान अभिषेक तुलसियान खुशी तुलस्यान आदि वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने में तन मन धन से लगे हुए हैं
देवघर रमादेवी बाजला महिला महाविद्यालय ने 63वां स्थापना दिवस मनाया।
देवघर: रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय  में 63वं  स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ बिमल प्रसाद सिंह( माननीय कुलपति, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय,दुमका) विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ जैनेन्द्र यादव (अधिष्ठाता छात्र कल्याण सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय), डाॅ राजीव कुमार (कुलानुशासक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय) एवं प्रदीप बाजला थे। वही स्थापना दिवस पर कुलपति सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के डॉ विमल प्रसाद सिंह ने अध्यक्षता भाषण दिये। वही रामादेवी बाजला कॉलेज  प्रभारी प्राचार्या सुचिता सिंह ने स्वागत भाषण दिया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें कॉलेज की लड़कियों ने अपना हुनर दिखाई इस मौके पर समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ सुचिता कुमारी शिक्षकगण डाॅ रेखा कुमारी गुप्ता ,डाॅ प्रकाश चन्द दास,ममता कुजूर, डाॅ किसलय सिन्हा, राम रुप मिस्रा डाॅ करूणा पंजियारा, डाॅ नृपांशु लता,  निमिषा रिचर्ड होरो डाॅ सीमा सिंह एवं  शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित काफी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थीं ।
देवघर अभी हाल के दिनों में एक भवन गिरने से अपने अभिभावक को खोया है उसे बच्चों को डिवाइन पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करने की इच्छा जताई है
देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर को प्राप्त हुआ सीबीएसई से 10 + 2 तक के लिए मान्यता । आज दिनांक 17.07.2024 को डिवाईन पब्लिक स्कूल ,नन्दन पहाड़ रोड देवघर में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा बैगपाइपर बैंड से किया गया उसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गान तथा गणेश वंदना के साथ की गई । सम्मेलन के माध्यम से विद्यालय की सचिव ममता किरण ने जानकारी दी कि डिवाईन पब्लिक स्कूल को 10+2 तक के लिए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो गई है 10 + 2 तक की सीबीएसई सम्बद्धता पांच साल तक के लिए एक साथ प्राप्त होना भी विद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है , क्योंकि देवघर का यह पहला विद्यालय है जिसे एक साथ सीधे तौर पर 10+2 तक के लिए सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त हुई है । विद्यालय को सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त होने के साथ ही अब छात्र 10+2 तक की पढाई विद्यालय से ही पूरी कर सकेंगे । अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ममता किरण ने सभी छात्रों , शिक्षकों , कार्यरत कर्मचारियों व अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के सर्वागिण विकास व विद्यालय की प्रगति में अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की है । विधालय में पढाई के साथ साथ विभिन्न प्रकार के खेल, लडकियों के लिए फ्री ताइकानडो क्लास, डांस क्लास, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, ड्राइंग क्लास , तानसेन बैंड ,म्युजिक क्लास, सांइस लैब , फिजिक्स लैब , कैमिस्ट्री लैब, मैथ्स लैब कम्पोजिट लैब , स्पोर्ट्स, लिफ्ट आदि की भी सुविधा उपलब्ध है, साथ ही चार्टर एकाउंटेंट की भी परिक्षा होती है , पिछले वर्ष ऑलंपिक में चैंपियन रहा डिवाईन पब्लिक स्कूल साथ ही हमारे कुछ बच्चे नेशनल भी खेल कर आए हैं जो विद्यालय के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।  ममता किरण ने घोषणा की कि कुछ दिनों पहले सीता होटल के समीप हुए भवन गिरने की घटना में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है उनकी निःशुल्क शिक्षा का दायित्व डिवाईन पब्लिक स्कूल लेना चाहता है । घटना से प्रभावित बच्चों के वर्तमान में जो भी अभिभावक हो यदि उनकी इच्छा हो तो वे बच्चों का नामांकन हमारे विद्यालय में करा सकते हैं । देवघर के कई विद्यालयों के डायरेक्टर / प्रधानाचार्य व प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य कई गणमान्य अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया । विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया था । कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों ने ममता किरण को इस उपलब्धि के लिए बधाईयाँ दीं तथा विद्यालय की उन्नति के लिए कामना की। इस मौके पर शहर के गण्यमान्य लोग विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में उपस्थित थे
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
देवघर: राजकीय श्रावणी, 2024 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.07.2024 को विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ बिजली व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र अन्तर्ग विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने मेला क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पूरे कांवरिया पथ में लाइट की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरिया पथ प्रकाश की व्यवस्था रहे और श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं हो। साथ ही बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए बैकअप प्लान तैयार रखने के अलावा चौबीसों घँटे बिजली विभाग के कन्ट्रोल रूम को एक्टिव रखने का निर्देश दिया, ताकि मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। आगे उन्होंने मेला से पूर्व सुरक्षित रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा रहे सभी कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मेला क्षेत्र के विद्युत शिविर में एक लाइनमैन व दो हेल्पर की टीम रोटेशन पर चौबीसों घंटे प्रतिनियुक्त करने के अलावा बाबा मंदिर के आसपास व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर संचालित शिविरों में पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में बिजली से गड़बड़ी संबंधित सूचना मिलते ही नजदीकी शिविर से टीम को रवाना किया जा सके और कम से कम समय में गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाए। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद करने से पहले इसकी सूचना प्रसारित करने के साथ वैकल्पिक प्लान को तैयार रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता विद्युत श्री नीरज कुमार, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर नगर आयुक्त के निर्देश पर आज बकायदार से टैक्स की वसूली की निर्देश दिए गए।
देवघर: नगर आयुक्त के निर्देश पर आज सहायक नगर आयुक्त ने आज राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी करसंग्रहकर्ता को आदेश दिया गया कि जितने भी बकायदार है उससे टैक्स की वसूली की जाए एवं सभी को सूचित कर दी जाए कि जो भी घर का अगर एक्सटेंशन करते है तो उसकी सूचना निगम को दे ताकि उसका सही टैक्स का आकलन करके टैक्स एसेसमेंट फॉर्म भर कर नई टैक्स को लागू की जा सके और नागरिक पेनल्टी से बच सके | बहुत से निगम से ट्रेड लाइसेंस का रेनुअल नहीं किया गया है उसकी स्थल जाँच कर करवाई करने का निर्देश दिया गया | बैठक में सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र किस्कू, बिजय कुमार हंसदा, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, PMU विनय कुमार, शौलत खान, SPS से टीम लीडर, टैक्स कलेक्टर आदि उपस्थित थे