देवघर- इनर व्हील क्लब के द्वारा मीडिया प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
देवघर:
दिनांक 18 जुलाई 2024 इनरव्हील क्लब,देवघर द्वारा आज झौसागढी, दुखी साह रोड स्थित संदीप पब्लिक स्कूल में "मीडिया प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह" का आयोजन, अध्यक्ष अर्चना भगत व सचिव कंचन मूर्ति शाह के नेतृत्व में किया गया ,जिनमें विभिन्न व अनेक मीडिया प्रतिनिधियों ने शिरकत की। मुख्य रूप से कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण से किया तथा सचिव ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि- वास्तव में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तथा समाज के जागरूक प्रहरी हैं । यह ही वे व्यक्ति हैं जो समाज में फैली विसंगतियों को लोगों के प्रकाश में लाने का काम करते हैं। देश, दुनिया ,समाज में जो घटनाएं घट रही है, आपके अपने शहर ,कस्बे में जो बीत रहा है ,जैसे कहीं सड़के टूटी हैं, कहीं बिजली का खंभा गिरा है, कहीं हादसे की आशंका है, कहीं कुछ घटित हुआ है, किसी विभाग में कोई लापरवाही हो रही है ,कहीं कुछ कार्यक्रम होने वाला है तो दिन-रात की परवाह न करते हुए उस स्थल पर पहुंचकर उसकी समीक्षा करते हैं और प्रकाशित करते हैं जिससे लोग से लेकर अधिकारी तक जाग पड़ते हैं तथा सुषुप्त पड़ा विभाग भी सचेत होकर उसे दूर करने में लग जाता है। वहीं दूसरी ओर अनेक सामाजिक संस्थाएं ,समाज के उत्थान के लिए काम कर रही हैं तो उनकी भी बातों को प्रमुखता से छापना, प्रकाशित करना और लोगों के बीच ध्यान में लाने का काम बखूबी करते हैं। जिससे कि समाज के अन्य लोगों के बीच भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा पहुंचती है। आईपीपी सारिका साह ने पिछले सत्र 2023 - 24 के सहयोग के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मीडिया कर्मियों ने भी इनरव्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि -इनर व्हील क्लब लगातार कई वर्षों से अच्छा काम कर रही है और उनका काम शहर में दिखाई देता है।, उन्हें उम्मीद है कि आगे भी इनर व्हील क्लब ,देवघर ,सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए काम को करती रहेगी। जिन में मुख्य रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य जागरूकता बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाना, अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ,समाज के आसक्त व्यक्तियों के लिए संसाधन जुटाना ,कुछ आश्रम को गोद लेना ,शहर का सौंदर्य करण ,वृक्षारोपण ,सर्वाइकल कैंसर जागरूकता प्रोग्राम, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, तंबाकू निषेध कार्यक्रम आदि आदि । उक्त अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण, एडिटर बेबी रोमा, सदस्य रेनू सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल ,मीडिया प्रतिनिधियो के अलावे संदीपनी पब्लिक स्कूल के कुछ शिक्षक गण उपस्थित थे।
Jul 19 2024, 08:25