दुमका : फिलिस्तीन झंडा लहराने का मामला, वायरल वीडियो के बाद एक्शन में पुलिस,
2 युवक गिरफ्तार, आदिवासी क्रांति सेना ने भी की कार्रवाई की मांग
दुमका : झारखण्ड के दुमका नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधानी के पास बीते बुधवार को मुहर्रम के अवसर पर निकली झांकी के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराने से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
मामले में दुधानी टावर चौक पर प्रतिनियुक्त एक मजिस्ट्रेट के बयान पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों मो सैफ अहमद उर्फ गुल्लु एवं
मो दानिश शेख को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इससे पूर्व देवघर जिले के दोनों आरोपी युवकों को गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की की अदालत में पेश किया गया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। स्ट्रीटबज न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो में एक युवक को डीजे के ऊपर चढ़कर फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा गया। उक्त वीडियो नगर थाना अंतर्गत दुधानी टावर चौक के आसपास का बताया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर कई प्रतिक्रिया आने लगी। गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 'एक्स' पर ट्वीट कर मामले में तीखी प्रतिक्रिया जतायी और मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने देवघर जिले के रहनेवाले दो युवकों को गिरफ्तार किया।
इधर, गुरुवार को मामले में आदिवासी क्रांति सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर थाना में एक आवेदन देकर मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
संगठन के मुकेश टुडू एवं निखिल वर्मा ने कहा कि मुहर्रम के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराना देशद्रोह का काम है और ऐसा कर आमलोगों के बीच भय का माहौल बनाने का कुत्सित प्रयास किया गया। कहा कि ऐसा करना उनलोगों के नापाक इरादों को दर्शाता है और यहाँ की विधि व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया। ऐसा कर हमारे देश की एकता, अखंडता और आंतरिक संप्रभुता को धूमिल करने का काम किया गया और इसमें शामिल लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाही। इधर मामले में डिफेन्स लॉयर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दोनों युवकों के जमानत के लिए प्रयास किया जा रहा है।
कहा कि गिरफ्तार युवकों के मुताबिक उनलोगों ने जान बूझकर यह गलती नहीं है बल्कि जानकारी के अभाव में उनलोगों से यह गलती हो गयी थी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 18 2024, 21:50