पौली में महिला मेट की बैठक हुई सम्पन्न

रमेश दूबे , संतकबीरनगर।
   उत्तर प्रदेश ग्रामीण योजना कार्मिक संघ (ट्रेड यूनियन) की एक बैठक पौली स्थित शिव मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें ब्लॉक की सभी महिला मेट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


गुरुवार को हुई इस बैठक में महिला मेट का आरोप है कि उन्हें काम पर ले जाने में संबंधित आना कानी करते हैं। जिससे वह मनरेगा में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा पा रही हैं। जबकि सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह में काम कर रही महिलाओं को ब्लॉक स्तर पर मेट के पद पर नियुक्ति दी गई। जिससे कि गांव में होने वाले मनरेगा के काम में उनकी भी उपस्थिति दर्ज हो सके।

मनरेगा में होने वाले काम को और बेहतर पारदर्शिता के साथ करवाया जा सके।  ब्लाक की 56 ग्राम पंचायतों में अधिकतर गांव में इनकी उपस्थिति अभी भी नहीं हो पा रही है। जिसके लिए इन लोगों ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर को लिखित तौर पर अपनी पीड़ा से अवगत कराया।  मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि लिखित तौर मांग की गई है कि महिला मेट को आईडी पासवर्ड दिया जाए। इनको प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र भी मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही महिला मेट की क्या अनिवार्यता है,इसको भी सरकार एव विभाग द्वारा स्पष्ट किया जाए। सरकार द्वारा जारी 20 श्रमिकों की बाध्यता समाप्त की जाए अथवा न्यूनतम की जाए। बैठक में सभी महिला मेटों का समर्थन पत्र भरवारा गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार,जिला अध्यक्ष शालिनी,पूनम पांडेय,प्रमिला देवी,राहुल कुमार,अंजलि,जानकी,अनीता, विद्यावती,गुड़िया,प्रेम,पुषपावती, दमवंती,गुड़िया समेत सभी महिला मेट मौजूद रहीं।
कुआनो नदी से हो रही कटान को रोकने में जुटा प्रशासन

रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के नाथनगर विकासखंड के अतरौलिया उर्फ मठिया गांव के समीप बह रही कुंआनो नदी आठ सौ मीटर की दूरी पर पांच स्थानों पर कटान कर रही है। ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार खेत के मेड किनारे खड़े कई पेड़ कटान के चलते नदी में समा गए है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता डेरा डालकर कटान रोकने के प्रयास में जुटे हुए है। कुआनो नदी किनारे बसे गांव के लिए यह नदी किसी वरदान से कम नही है। नदी किनारे पानी विहीन जगह पर खेती की फसल लहराती रहती है। लेकिन मानसून दस्तक देते ही इन्ही गांवों के लिए अविश्राप बन जाती है। मूसलाधार बारिश जैसे थमी वैसे ही कुंआनो नदी अपने विकराल रूप में आ गई। मंगलवार अपराह्न तक नदी आठ सौ मीटर की दूरी पर स्थित खेतो में तेजी से कटान करना शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र त्रिपाठी ट्राली से मिट्टी गिरवाकर बोरे में मिट्टी डालकर कटान रोकने के लिए कार्य शुरू करा दिये है। लेकिन देखने में यह लग रहा था कि स्थिति सुधर नहीं सकती है। कुआनो नदी जिस तेजी से बढ़ाव के साथ कटान कर रही है। इससे यह अनुमान लगाना गलत नहीं होगा। कि लाखों की लागत से बने अंत्येष्टि स्थल कही नदी में विलीन ना हो जाये। नदी और अंत्येष्टि की दूरी महज तीन मीटर के करीब रह गई है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कुआनो नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को नदी का जलस्तर तीन सेंटीमीटर बढ़ाव की ओर है। लेकिन नदी बांध से काफी दूर है। खतरे के स्तर से लगभग 86 सेंटी मीटर नीचे होकर बह रही है।

12 जुलाई को सीएचसी हैसर बाजार पर निशुल्क कैंसर की जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

रमेश दूबे , संतकबीरनगर।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी- सन्त कबीर नगर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , हैंसर बाजार, मलौली, सन्त कबीर नगर के प्रांगण में 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी द्वारा समाज के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में जांच प्रशिक्षण एवं इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा रोगियों को नि:शुल्क दवाई भी वितरित की जाएगी।

अतः आप सभी इस शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क परामर्श, जाँच एवं प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाएं।

इसमें उमेश कुमार सिंघानिया

सचिव हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर का विशेष सहयोग है।

उत्तर प्रदेशउद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री ने एसडीएम से की मुलाकात

रमेश दूबे ,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की प्रदेश मंत्री राम अजोर कसौधन ने एक प्रतिबिंब मंडल के साथ एसडीएम धनघटा से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान व्यापारियों के हित से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों को होने वाली समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सुरेंद्र अग्रहरि उमरिया बाजार प्रमोद कसौधन पंकज कसौधन धनघटा चौराहा विपिन जायसवाल शत्रुघ्न कशौधन शनिचरा बाजार भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री राजू राणा सहित दर्जनों व्यापारी रहे उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विधायक गणेश चौहान ने रखे विकास संबंधित प्रस्ताव*

रमेश दूबे

बस्ती- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अपने विधानसभा की समस्याओं को लेकर विधायक गणेश चौहान ने खूब चर्चा की। वाकया था बस्ती सर्किट हाउस में मंडल के जनप्रतिनिधियों का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात का। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधियों से बस्ती सर्किट हाउस में मुलाकात कर रहे थे।

संत कबीर नगर जनपद के 314 धनघटा से विधायक गणेश चौहान ने अपने विधानसभा के विकास से संबंधित तमाम मुद्दे रखें जिनमें उनकी प्रमुख मांगे नाथनगर,हैसर गांधी आश्रम का पुननिर्माण , 100 बेड का अस्पताल अशरफपुर, कुरी बाज़ार के पास, विगत कई वर्षों से निर्माणाधीन शिवबखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जनहित में चालू कराना,धनघटा को गोरखपुर से जोड़ने के लिए मुखलिसपुर से कटसहरा तक सड़क को 7 मी चौड़ीकरण,-कमरिया पुल का गर्भ गृह चौड़ा करना ,रामपुर बाहरकोनी में मलदहवा पलदहवा नाला को जल्द से जल्द चालू कराना,- राम जानकी मार्ग पर पर प्रकाश की व्यवस्था कराना।अन्य संवेदनशील जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

भारी बरसात के बीच नगर पंचायत हैसर का 28 वें सप्ताह में भी जारी रहा महा श्रमदान अभियान, हजारों पौधों का किया गया वृक्षारोपण

रमेश दूबे ,संतकबीरनगर । किसी ने क्या खूब कहा है हौसलों से बड़ी कोई दीवार नहीं होती,,, साहिल को किनारो की दरकार नहीं होती,,, मैंने आधियों से जोर देकर यह कहा दम है बुझा कर देख लो हमें जलने के लिए कोनो की दरकार नहीं होती । कुछ यही कहानी चरितार्थ हो रही है पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि के साथ ।

जहां भारी बरसात के कारण लोग घरों में दुबके पड़े हैं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि अपने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में 28 वें सप्ताह में भी जुटे रहे।  भारी बरसात के बावजूद 5:30 बजे नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 मलौली में अपनी टीम के साथ रेनकोट पहनकर नीलमणि पहुंच गए‌।

खुद कुदाल चला कर उन्होंने वृक्षारोपण के लिए गड्ढे बनाए।  चाहे जेठ की तपती धूप हो या माघ का शीतलहर नीलमणि कभी जनहित के कार्यों में संकोच नहीं करते। शुक्रवार को महा श्रमदान अभियान में नगर को स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण को भी अभियान के तहत शामिल कर लिया । अपने तो वृक्षारोपण कर ही  रहे हैं दूसरों को भी उत्साहित कर रहे हैं। ईओ नगर पंचायत हैसर उमेश कुमार की टीम भी उनके साथ सहयोग करती नजर आ रही है।
हाथरस की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण : विधायक गणेश चौहान

रमेश दूबे संत कबीर नगर ,संत कबीर नगर जनपद के धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान ने हाथरस की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विधायक गणेश चौहान ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण है। पीड़ित परिवार के प्रति उनकी तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की पूरी संवेदना है । साथ ही वह घायलों से मिलकर उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल चाल जाने। इसी के साथ विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार सभी हताहत घायल लोगों के साथ खड़ी है और कुशल चिकित्सक की टीम घायलों का इलाज कर रही है । जो असमय अपने परिवार को छोड़कर चले गए उनके साथ पूरी पार्टी प्रदेश सरकार केंद्र सरकार शोक संवेदना व्यक्त करती है। हर संभव मदद के लिए सरकार तत्पर है।

विधायक गणेश चौहान धनघटा विधानसभा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान पौली में हुई निन्दनीय घटना के पीड़ित परिवार से भी मिले । पीड़ित परिवार को उन्होंने ढांढस बंधाते हुए बताया कि आरोपी बचने नहीं पाएंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

इस मौके पर उनके साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह राठौड़ जी,उद्योग मंडल के प्रदेश मंत्री राम अजोर कसौधन, शक्ति केंद्र संयोजक रत्नेश पाण्डेय जी,पूर्व प्रधान अनिल जयसवाल जी, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश राय जी, जनार्दन यादव जी, विरेन्द्र चौहान जी, धर्मवीर जी उपस्थित रहे।

जयकेश त्रिपाठी बने संत कबीर नगर के नये सीडीओ

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर .  उत्तर प्रदेश शासन ने तत्कालीन प्रभाव से जयकेश त्रिपाठी को संत कबीर नगर में सी.डी.ओ.के पद पर तैनात किया ! जनपद जौनपुर से उनकी पदोन्नति के पश्चात उन्हें संत कबीर नगर का नया सी.डी. ओ.बनाया गया ।


वर्तमान सीडीओ संत कुमार को प्रदेश मुख्यालय से जोड़ने का समाचार प्राप्त हो रहा है ।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दूबे संत कबीर नगर । संत कबीर नगर जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 381/2024 धारा 363,366,376(3) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट संबंधित अभियुक्त धर्मबीर पुत्र रामपलट उम्र करीब 20 वर्ष निवासी भरवल पर्वता थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को धनघटा चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त 18.06.2024 को वादिनी की नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके संबंध में वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर 23.06.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 रविन्द्र यादव, का0 संतोष कुमार यादव, का0 निर्भय कुमार साह ।

अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा एसडीएम की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण

रमेश दुबे , संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा में गुरुवार को तहसील प्रशासन ने चकरोड की भूमि पर किए गए पक्के अवैध निर्माण को जेसीबी लगवा कर ध्वस्त करा दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध में हंगामा भी किया लेकिन एसडीएम की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने चकरोड की भूमि पर किए गए पक्के अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाते हुए अवरुद्ध चकमार्ग को खाली करा दिया।

जानकारी के लिए बता दें कि महुली थाना के बारीडीहा में गुरुवार को चकरोड की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की किसी ने तहसील प्रशासन को सूचना दिया। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार हरिराम यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची। तहसील प्रशासन के अनुसार जब मौके पर टीम ने नाप जोख किया तो दो व्यक्तियों का निर्माण अवैध पाया गया। राजस्व टीम ने जब गांव निवासी अष्टभुजा की नवनिर्मित दीवार को गिराने के लिए जेसीबी मंगाया तो ग्रामीण दूसरे अवैध निर्माण को भी हटाने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

स्थिति गंभीर होती देख राजस्व टीम ने इसकी सूचना एसडीएम धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव को दिया। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसडीएम ने जब अष्टभुजा की नवनिर्मित दीवार को गिराने का निर्देश दिया तो उनके परिजन बिना किसी तरह की नोटिस दिए दीवार गिराने का विरोध करने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने परिजनों को हिरासत में ले लिया। चकरोड की शुरूआती हिस्से में गांव निवासी कृष्ण मोहन द्वारा कराए जा रहे दूसरे अवैध निर्माण का जब एसडीएम ने जायजा लिया तो नायब तहसीलदार ने बताया कि दूसरे पक्ष को उक्त स्थान पर शौचालय निर्माण कराने से तीन दिन पहले ही रोका गया था उसके बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा।

जिस पर एसडीएम ने उक्त अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कराने के साथ ही कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने हल्का लेखपाल को दूरभाष पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिया। अतिक्रमण हटाने के संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम ने बताया कि चकरोड की भूमि पर मना करने के बाद भी अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिससे गांव का सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध हो रहा था। पैमाइस करा कर नियम संगत तरीके से अवैध निर्माण को हटवा दिया गया। इस दौरान लेखपाल सत्येंद्र यादव, सुनील कुमार गोंड, जंग बहादुर सिंह, गिरजेश यादव, विजय कुमार, हीरालाल सहित पुलिस प्रशासन के तमाम लोग भी मौजूद रहे।