*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रभारी बी एस ए को ज्ञापन*
*डिजिटलीकरण उपस्थिति वापस समेत विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निराकरण नही किया गया तो,23 जुलाई को बी एस ए कार्यालय के समक्ष भव्य धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम*
सुल्तानपुर 15 जुलाई 2024 को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को बी एस ए कार्यालय पर शिक्षको का जमावड़ा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत हजारों आक्रोशित शिक्षको ने ज्ञापन दिया डिजिटलीकरण उपस्थिति व्यवस्था लंबित विभिन्न समस्याओं का निराकरण नही किया तो 23 जुलाई को बी एस ए कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया।
ध्यातब्य है आक्रोशित शिक्षको ने डिजिटलीकरण उपस्थिति व्यवस्था एव लंबित समस्याओं के दृष्टिगत परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षको के संघर्ष में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षको की लंबित विभिन्न समस्याओं को बिना निस्तारण किये डिजिटलीकरण उपस्थिति व्यवस्था लागू करने से शिक्षको में व्याप्त असंतोष को लेकर चरणबद्व एव योजनबद्ध ढंग से शिक्षको की आवाज को बुलंद करने का निर्णय लिया है।
9 जुलाई को जिले के सभी बी आर सी पर समस्याओं और कठिनाईयों के दृष्टिगत मांगपत्र पढ़ कर सुनाया गया। 11 और 12 जुलाई को डिजीटल व्यवस्था वापस लिए के संघर्ष में शिक्षकों से सहमति और असहमति प्रारूप पर हस्ताक्षर अभियान चला कर हस्ताक्षर लिए गए।उसी क्रम में 15 जुलाई सोमवार को संघ जिलाअध्यक्ष दिलीप पाण्डेय और जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह के नेतृत्व में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर प्रभारी बी एस ए शिव शंकर मिश्रा को नारेबाजी करते हुए हजारों शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन।आंदोलन से सम्बंधित सूचना बी एस ए समेत कई उच्चाधिकारियों को भी दिया गया है।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षको की आधारभूत एव व्वहारिक समस्याओं यथा पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश,अर्ध आकस्मिक अवकाश ,प्रतिकर एव अध्ययन अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार का अवकाश,निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य उपलब्ध करने ,पदोन्नतियां शीघ्र करने जैसे मांगों के सम्बंध में शासन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एव जिला जिलाधिकारी के माध्यम से लंबित समस्याओं के निराकरण के पत्र ज्ञापन द्वारा संघ लगातार करता चला आ रहा है।इसी क्रम में 30 अक्टूबर 2023 एव 9 नवम्बर 2023 को शासन स्तर पर संघ से हुए वार्ता के उपरांत भी शिक्षको की सेवा शर्तों में अपेक्षित सुधार तथा समस्याओं का निराकरण शासन और विभाग द्वारा अद्दतन नही नही किया गया है। निजाम खान ने आगे बताया बल्कि शासन के शिक्षक विरोधी मानसिकता के अधिकारी शिक्षको के उत्पीड़न और शोषण का स्तर बढ़ाते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ प्र के पत्र दिनाँक 18 जून 2024 एवं 5 जुलाई 2024 के माध्यम से शिक्षकों को डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों की भौगोलिक स्थिति एव आवागमन हेतु दुर्गम मार्गो तथा यातायात के साधन के अभावो को नजरअंदाज करते हुए निर्गत किये गए उक्त पत्र में उल्लेखित निर्देशो पर शिक्षकों में असंतोष की भावना उत्पन्न हो गयी है। जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह ने मौजूद कार्यवाहक बी एस ए शिव शंकर मिश्र और शिक्षको को जोर दार आवाज में ज्ञापन का पढ़ कर सुनाया और कहा कि अव्यहारिक दमनकारी नीति ऑनलाइन उपस्थिति आदेश से शिक्षक असहज महसूस कर रहे है। 8 जुलाई से शिक्षक लगातार ऑनलाइन उपस्थिति की जगह ऑफलाइन हाजिरी उपस्थिति पंजिका पर दे रहे है इस प्रणाली के विरोध में बाह में काली पट्टी बांध कर स्कूलों में शिक्षण कार्य सम्पादित कर रहे। जिला संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय ने कहा कि आप लोग जानते है शिक्षको को यदि स्वयं अथवा भाई ,बहन,बेटी या बेटे का विवाह परिजनों की अस्वस्थता स्वजन के अंत्येष्टि करना हो तो इसके लिए भी शिक्षको के पास झूठे मेडिकल अवकाश के अलावा को सहारा नही है। जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि ज्ञापन में वर्णित समस्याओं की निराकरण किये जाने तक यदि यह आदेश वापस नही लिया गया तो निराश और आक्रोशित शिक्षक दिनाँक 23 जुलाई को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुये प्रबल विरोध ज्ञापित करने हेतु बाध्य होंगे।शिक्षको के विरोध प्रदर्शन से उतपन्न हालात का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन और प्रशासन का होगा। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव,अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव,आदर्श शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा और जिला महामंत्री प्रदीप यादव, जिलासंयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, समस्त ब्लॉक अध्यक्षो और मंत्रियों में राम बहादुर मिश्रा निज़ाम खान,करुण सिंह,विजय प्रताप यादव,अंजनी शर्मा,गोमती मिश्रा, रवींद्र प्रताप सिंह,अनिल यादव,अखिलेश उपाध्याय, केदारनाथ दूबे, अखिलेश सिंह,बृजेश मिश्र,शिव नारायण वर्मा,राज कुमार यादव,संतोष आर्य हेमंत यादव,बृजेश सिंह,सुनील सिंह,रीतेश सिंह,विनय पांडेय,धीरेन्द्र राव,अमर सिंह यादव,अजीत सिंह यादव राकेश शुक्ला फ़ैज़ उल्लाह राजमणि यादव राहुल तिवारी,रवि यादव ,अरुण शुक्ला,संतोष चौरसिया,डॉ प्रदीप मिश्रा, राज कुमार गुप्ता, राम आसरे, जमाल अहमद, सना उल्ला खां, मोहम्मद आरिफ, राजेश विश्वकर्मा, हरि श्याम मौर्य, विजय क्रांति यादव, संजय राणा, मोहम्मद इलियास महिला उपाध्यक्ष प्रतिमा सिंह संगीता तिवारी हेमा सिंह विकास शेत्रों के संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्री उनकी कमेटी ,टेट मोर्चा के शिवकुमार पाठक शिक्षा में योगेश तिवारी सुनील यदुवंश, तहसील प्रभारी विमलेश सरोज चंद्रशेखर पांडे अब्दुल मजीद युवा विंग के मंत्री राजकुमार चौधरी जयकुमार पूर्व एसआरजी राजकुमार तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।
Jul 18 2024, 16:26