राजधानी पटना के इस मार्ग पर दो दिन नहीं चलेंगे वाहन, तजिया जुलूस को लेकर य़ातायात पुलिस ने जारी किया निर्देश
डेस्क : राजधानी पटना अशोक राजपथ पर बुधवार और गुरुवार को आम वाहन नहीं चलेंगे। ताजिया जुलूस को लेकर यातायात पुलिस की ओर से यह निर्णय लिया गया है। दोनों दिन कारगिल चौक से पटना सिटी या उधर से गांधी मैदान की ओर परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस दौरान जेपी गंगा पथ और पुरानी बाइपास के रास्ते गांधी मैदान से पटना सिटी आया और जाया जा सकेगा। ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि एंबुलेंस, अग्निशमन सहित अनिवार्य सेवा वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी।
बुधवार को मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। इसमें व्यवधान उत्पन्न ना हो और जाम ना लगे, इसलिए मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। इस दौरान कारगिल चौक से अशोक राजपथ होते हुए गायघाट की ओर आम वाहनों का परिचालन नहीं होगा। जो वाहन चालक कारगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाना चाहते है वे कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एक्जिबिशन रोड- चिड़ैयाटाड़ पुल-पुरानी बाईपास से होकर अथवा रामगुलाम चौक, जेपी गोलम्बर, चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय मोड़ से जेपी गंगा पथ के रास्ते अपना सफर पूरा कर सकेंगे।
दक्षिण बारीपथ से भी नहीं जा सकेंगे अशोक राजपथ
पटना सिटी से अशोक राजपथ से वाहन गांधी मैदान नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को पटना सिटी चौक मोड़ से अगमकुआं उपरी पुल होते हुए पुरानी बाइपास या गायघाट पुल, बिस्कोमान गोलम्बर से पुरानी बाइपास होकर गांधी मैदान व पटना जंक्शन की ओर या गायघाट पुल के नीचे से जेपी गंगा पथ पर पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। इस दौरान दक्षिण बारीपथ (गोविन्द मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, रमणा रोड, गांधी चौराहा आदि) से अशोक राजपथ जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी।
Jul 18 2024, 09:36