देवघर अभी हाल के दिनों में एक भवन गिरने से अपने अभिभावक को खोया है उसे बच्चों को डिवाइन पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करने की इच्छा जताई है
देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर को प्राप्त हुआ सीबीएसई से 10 + 2 तक के लिए मान्यता । आज दिनांक 17.07.2024 को डिवाईन पब्लिक स्कूल ,नन्दन पहाड़ रोड देवघर में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा बैगपाइपर बैंड से किया गया उसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गान तथा गणेश वंदना के साथ की गई । सम्मेलन के माध्यम से विद्यालय की सचिव ममता किरण ने जानकारी दी कि डिवाईन पब्लिक स्कूल को 10+2 तक के लिए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो गई है 10 + 2 तक की सीबीएसई सम्बद्धता पांच साल तक के लिए एक साथ प्राप्त होना भी विद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है , क्योंकि देवघर का यह पहला विद्यालय है जिसे एक साथ सीधे तौर पर 10+2 तक के लिए सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त हुई है । विद्यालय को सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त होने के साथ ही अब छात्र 10+2 तक की पढाई विद्यालय से ही पूरी कर सकेंगे । अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ममता किरण ने सभी छात्रों , शिक्षकों , कार्यरत कर्मचारियों व अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के सर्वागिण विकास व विद्यालय की प्रगति में अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की है । विधालय में पढाई के साथ साथ विभिन्न प्रकार के खेल, लडकियों के लिए फ्री ताइकानडो क्लास, डांस क्लास, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, ड्राइंग क्लास , तानसेन बैंड ,म्युजिक क्लास, सांइस लैब , फिजिक्स लैब , कैमिस्ट्री लैब, मैथ्स लैब कम्पोजिट लैब , स्पोर्ट्स, लिफ्ट आदि की भी सुविधा उपलब्ध है, साथ ही चार्टर एकाउंटेंट की भी परिक्षा होती है , पिछले वर्ष ऑलंपिक में चैंपियन रहा डिवाईन पब्लिक स्कूल साथ ही हमारे कुछ बच्चे नेशनल भी खेल कर आए हैं जो विद्यालय के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। ममता किरण ने घोषणा की कि कुछ दिनों पहले सीता होटल के समीप हुए भवन गिरने की घटना में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है उनकी निःशुल्क शिक्षा का दायित्व डिवाईन पब्लिक स्कूल लेना चाहता
है । घटना से प्रभावित बच्चों के वर्तमान में जो भी अभिभावक हो यदि उनकी इच्छा हो तो वे बच्चों का नामांकन हमारे विद्यालय में करा सकते हैं । देवघर के कई विद्यालयों के डायरेक्टर / प्रधानाचार्य व प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य कई गणमान्य अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया । विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया था । कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों ने ममता किरण को इस उपलब्धि के लिए बधाईयाँ दीं तथा विद्यालय की उन्नति के लिए कामना की। इस मौके पर शहर के गण्यमान्य लोग विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में उपस्थित थे
Jul 17 2024, 18:28