देवघर अभी हाल के दिनों में एक भवन गिरने से अपने अभिभावक को खोया है उसे बच्चों को डिवाइन पब्लिक स्कूल शिक्षा प्रदान करने की इच्छा जताई है
देवघर: डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर को प्राप्त हुआ सीबीएसई से 10 + 2 तक के लिए मान्यता । आज दिनांक 17.07.2024 को डिवाईन पब्लिक स्कूल ,नन्दन पहाड़ रोड देवघर में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा बैगपाइपर बैंड से किया गया उसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गान तथा गणेश वंदना के साथ की गई । सम्मेलन के माध्यम से विद्यालय की सचिव ममता किरण ने जानकारी दी कि डिवाईन पब्लिक स्कूल को 10+2 तक के लिए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो गई है 10 + 2 तक की सीबीएसई सम्बद्धता पांच साल तक के लिए एक साथ प्राप्त होना भी विद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है , क्योंकि देवघर का यह पहला विद्यालय है जिसे एक साथ सीधे तौर पर 10+2 तक के लिए सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त हुई है । विद्यालय को सीबीएसई सम्बद्धता प्राप्त होने के साथ ही अब छात्र 10+2 तक की पढाई विद्यालय से ही पूरी कर सकेंगे । अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ममता किरण ने सभी छात्रों , शिक्षकों , कार्यरत कर्मचारियों व अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के सर्वागिण विकास व विद्यालय की प्रगति में अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की है । विधालय में पढाई के साथ साथ विभिन्न प्रकार के खेल, लडकियों के लिए फ्री ताइकानडो क्लास, डांस क्लास, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, ड्राइंग क्लास , तानसेन बैंड ,म्युजिक क्लास, सांइस लैब , फिजिक्स लैब , कैमिस्ट्री लैब, मैथ्स लैब कम्पोजिट लैब , स्पोर्ट्स, लिफ्ट आदि की भी सुविधा उपलब्ध है, साथ ही चार्टर एकाउंटेंट की भी परिक्षा होती है , पिछले वर्ष ऑलंपिक में चैंपियन रहा डिवाईन पब्लिक स्कूल साथ ही हमारे कुछ बच्चे नेशनल भी खेल कर आए हैं जो विद्यालय के लिए बहुत ही सम्मान की बात है।  ममता किरण ने घोषणा की कि कुछ दिनों पहले सीता होटल के समीप हुए भवन गिरने की घटना में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है उनकी निःशुल्क शिक्षा का दायित्व डिवाईन पब्लिक स्कूल लेना चाहता है । घटना से प्रभावित बच्चों के वर्तमान में जो भी अभिभावक हो यदि उनकी इच्छा हो तो वे बच्चों का नामांकन हमारे विद्यालय में करा सकते हैं । देवघर के कई विद्यालयों के डायरेक्टर / प्रधानाचार्य व प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य कई गणमान्य अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया । विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया था । कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों ने ममता किरण को इस उपलब्धि के लिए बधाईयाँ दीं तथा विद्यालय की उन्नति के लिए कामना की। इस मौके पर शहर के गण्यमान्य लोग विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम में उपस्थित थे
देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
देवघर: राजकीय श्रावणी, 2024 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.07.2024 को विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ बिजली व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र अन्तर्ग विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने मेला क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पूरे कांवरिया पथ में लाइट की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरिया पथ प्रकाश की व्यवस्था रहे और श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं हो। साथ ही बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए बैकअप प्लान तैयार रखने के अलावा चौबीसों घँटे बिजली विभाग के कन्ट्रोल रूम को एक्टिव रखने का निर्देश दिया, ताकि मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। आगे उन्होंने मेला से पूर्व सुरक्षित रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा रहे सभी कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मेला क्षेत्र के विद्युत शिविर में एक लाइनमैन व दो हेल्पर की टीम रोटेशन पर चौबीसों घंटे प्रतिनियुक्त करने के अलावा बाबा मंदिर के आसपास व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर संचालित शिविरों में पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में बिजली से गड़बड़ी संबंधित सूचना मिलते ही नजदीकी शिविर से टीम को रवाना किया जा सके और कम से कम समय में गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाए। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद करने से पहले इसकी सूचना प्रसारित करने के साथ वैकल्पिक प्लान को तैयार रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता विद्युत श्री नीरज कुमार, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर नगर आयुक्त के निर्देश पर आज बकायदार से टैक्स की वसूली की निर्देश दिए गए।
देवघर: नगर आयुक्त के निर्देश पर आज सहायक नगर आयुक्त ने आज राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी करसंग्रहकर्ता को आदेश दिया गया कि जितने भी बकायदार है उससे टैक्स की वसूली की जाए एवं सभी को सूचित कर दी जाए कि जो भी घर का अगर एक्सटेंशन करते है तो उसकी सूचना निगम को दे ताकि उसका सही टैक्स का आकलन करके टैक्स एसेसमेंट फॉर्म भर कर नई टैक्स को लागू की जा सके और नागरिक पेनल्टी से बच सके | बहुत से निगम से ट्रेड लाइसेंस का रेनुअल नहीं किया गया है उसकी स्थल जाँच कर करवाई करने का निर्देश दिया गया | बैठक में सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र किस्कू, बिजय कुमार हंसदा, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, PMU विनय कुमार, शौलत खान, SPS से टीम लीडर, टैक्स कलेक्टर आदि उपस्थित थे