छपरा में ट्रिपल मर्डर : पिता और दो बेटी की सोये अवस्था में धारदार हथियार से काटकर हत्या, मामले में दो गिरफ्तार
डेस्क : बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां तिहरे हत्याकांड हत्या को अंजाम दिया गया है। तीनों हत्याएं सोये अवस्था में ही धारदार हथियार से काटकर की गई है। हालांकि इस घटना की चश्मदीद गवाह एक महिला बच गई है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
![]()
मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रुप में हुई है। उनमें से एक की उम्र 17 साल और दूसरे की उम्र 15 वर्ष है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया है, जब सभी लोग रात को घर की छत पर सो रहे थे। घायल महिला ने बताया कि जब सभी लोग सो रहे थे, तभी उन पर हमला हो गया। मेरी नींद टूट गई, इसलिए किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। हालांकि उस पर भी हमलावरों ने तेज धारधार हथियार से हमला किया है।
वहीं घायल महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक की पूछताथ में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।













पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है।
Jul 17 2024, 16:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.6k