जीतन सहनी की हत्या को लेकर प्रदेश में सियासत जारी, अब राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर किया यह तीखा हमला
डेस्क : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की पिता की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष बिहार की एनडीए सरकार पर चौतरफा हमलावर है और प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह के विफल करार दिया है।
![]()
इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब रोहिणी आचार्य ने भी बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमला बोली हैं। रोहिणी ने कहा है कि बिहार में सरकार की डबल इंजन फेल हो चुकी है और अब उसे बदलने की जरूरत है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एनडीए की सरकार को अपराध और भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, “बिहार में नैतिक तौर पर टूटे निजाम का शासन है सरकार की हर शाख पर एक-एक नक्कारा लाचार बैठा है अवसरवादिता के पुरोधा आत्ममुग्ध श्री नीतीश कुमार जी व भाजपा की मिलीभगत वाली फेल डबल इंजन की सरकार की सरपरस्ती में बिहार बेपटरी हो चुका है, मूलभूत व्यवस्थाएं बदहाल हैं, अफसरशाही सरकार चलाने वालों व विधायिका पर हावी है, संरचनाओं को भ्रष्टाचार का दीमक चाट कर खोखला कर रहा है, कानून-व्यवस्था अपराधियों के रहम-ओ-करम (अनुकंपा) पर है”।
रोहिणी आगे लिखती हैं, “सतत व समग्र विकास के मानकों पर खुद को साबित करने में सरकार विफल है, प्रतियोगी परीक्षाओं की धांधली का हब बनाये जा चुके बिहार में युवाओं का भविष्य गर्त मं धकेलने को सत्ताधारी गठबंधन आमादा है, सत्ता में बैठे लोगों व सत्ताधारी जमात के भोंपूओं के बड़बोलेपन व झूठे-प्रचार से प्रदेश की जनता ऊब चुकी है, शासन व शासक की विश्वसनीयता, प्रदेश की जनता के प्रति इनकी प्रतिबद्धता पर बड़ा सवाल है और ऐसे में जन-जन की बस एक ही पुकार है, इस निक्कमी-नक्कारी सरकार से अब निजात पाने की दरकार है”।












पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है।
डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मुकेश सहनी के पैतृक घर दरभंगा जिले के विरौल थाना क्षेत्र के सुपौल में आज मंगलवार की सुबह उनके पिता जीतन सहनी घर के अंदर से ही क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई है।
Jul 17 2024, 14:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
65.0k