वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड : पुलिस का बड़ा दावा, इस वजह से घटना को दिया गया अंजाम
डेस्क : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया हैं। पुलिस का दावा है कि ब्याज पर लिए गए पैसों के लेनदेन में इस इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए चार संदिग्धों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है।
![]()
एसएसपी दरभंगा के कार्यलय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त में यह देखा गया कि सोमवार की रात 10.30- 11.00 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर प्रवेश किये और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गये।
इन लोगो को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबइल डिटेल, पूर्व की हिस्टी ,मृतक के साथ लेनदेन ,देर रात्रि में घर जाने के कारण आदि बिन्दुओ पर पूछताछ के साथ –साथ अन्य लोगों से भी इनके बारे मे जानकारी एकत्र की जा रही हैं।
अभी तक की जांच में ये पाया गया है कि इनमे दो लोगो ने मृतक से ब्याज पैसा उधार लिया था , इनमे से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन के सिक्युरिटी के रुप मे रखी हुई थी ,जिसे छुड़ाने के लिए ये लोग रात मे गये थे। इनमे दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले विवाद भी हुआ था। दोनों ने सबक सिखाने की धमकी भी दी थी।
बताते चले कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बीते मंगलवार की सुबह उनके घर (दरभंगा के सुपौल) से क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। उनकी हत्या बहुत की निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर की गई थी। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि लूटपाट और चोरी की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है और भी कई त थ्य सामने आने लगे हैं। मामले की जांच के लिए दरभंगा के तेज-तर्रार ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जो मामले की जांच कर रही हैं।











पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है।
डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मुकेश सहनी के पैतृक घर दरभंगा जिले के विरौल थाना क्षेत्र के सुपौल में आज मंगलवार की सुबह उनके पिता जीतन सहनी घर के अंदर से ही क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई है।
Jul 17 2024, 13:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
55.3k