bablusah00004

Jul 17 2024, 07:39

देवघर-राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
देवघर: राजकीय श्रावणी, 2024 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.07.2024 को विद्युत आपूर्ति व सुदृढ़ बिजली व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र अन्तर्ग विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए शेष बचे कार्यों ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने मेला क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए पूरे कांवरिया पथ में लाइट की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरिया पथ प्रकाश की व्यवस्था रहे और श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं हो। साथ ही बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए बैकअप प्लान तैयार रखने के अलावा चौबीसों घँटे बिजली विभाग के कन्ट्रोल रूम को एक्टिव रखने का निर्देश दिया, ताकि मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। आगे उन्होंने मेला से पूर्व सुरक्षित रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा रहे सभी कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही मेला क्षेत्र के विद्युत शिविर में एक लाइनमैन व दो हेल्पर की टीम रोटेशन पर चौबीसों घंटे प्रतिनियुक्त करने के अलावा बाबा मंदिर के आसपास व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर संचालित शिविरों में पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि कांवरिया पथ व मेला क्षेत्र में बिजली से गड़बड़ी संबंधित सूचना मिलते ही नजदीकी शिविर से टीम को रवाना किया जा सके और कम से कम समय में गड़बड़ी को ठीक कर लिया जाए। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद करने से पहले इसकी सूचना प्रसारित करने के साथ वैकल्पिक प्लान को तैयार रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता विद्युत श्री नीरज कुमार, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

bablusah00004

Jul 16 2024, 21:21

देवघर नगर आयुक्त के निर्देश पर आज बकायदार से टैक्स की वसूली की निर्देश दिए गए।
देवघर: नगर आयुक्त के निर्देश पर आज सहायक नगर आयुक्त ने आज राजस्व शाखा की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी करसंग्रहकर्ता को आदेश दिया गया कि जितने भी बकायदार है उससे टैक्स की वसूली की जाए एवं सभी को सूचित कर दी जाए कि जो भी घर का अगर एक्सटेंशन करते है तो उसकी सूचना निगम को दे ताकि उसका सही टैक्स का आकलन करके टैक्स एसेसमेंट फॉर्म भर कर नई टैक्स को लागू की जा सके और नागरिक पेनल्टी से बच सके | बहुत से निगम से ट्रेड लाइसेंस का रेनुअल नहीं किया गया है उसकी स्थल जाँच कर करवाई करने का निर्देश दिया गया | बैठक में सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र किस्कू, बिजय कुमार हंसदा, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, PMU विनय कुमार, शौलत खान, SPS से टीम लीडर, टैक्स कलेक्टर आदि उपस्थित थे