दुमका : एसडीओ के नेतृत्व में अचानक राइस मिल की जाँच करने पहुंची टीम, मचा हड़कंप, मिल के संचालन पर रोक
दुमका : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर में मंगलवार को एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने एक राइस मिल की जाँच की।
उक्त राइस मिल के संचालक पर सरकारी नियमों को ताक में रखकर मिल का संचालन करने का आरोप है। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में जाँच के लिए पहुंची टीम में बिजली विभाग, खाद्य सुरक्षा, परिवहन विभाग, जीएसटी आदि से संबंधित अधिकारी के अलावा एसडीपीओ सदर, अंचलाधिकारी एवं मुफ्फसिल थाना की पुलिस शामिल थी।
एसडीओ के नेतृत्व में अचानक जाँच टीम के पहुँचने से हड़कंप मच गया। बता दे कि बाबूपुर को इंडस्ट्रीयल इलाका माना जाता है और यहाँ कई और राइस मिल है। टीम ने राइस मिल की बारीकी से जाँच की और कई जरुरी कागजातों को भी खंगाला।
टीम ने संचालक से मिल के संचालन से संबंधित सभी जरुरी कागजात की मांग की गयी है और तत्काल मिल के संचालन को बंद करने का आदेश दिया गया। एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि संयुक्त रूप से टीम ने कार्रवाई की है और कई कमियां पायी गयी है। मिल संचालक के पास कई कागजात नहीं मिले या फिर अधूरा कागजात मिला है। जीएसटी से जुड़े मामले की संबंधित अधिकारी जाँच कर रहे है। कहा कि मिल का संचालन बंद रहे, इसे लेकर तत्काल बिजली का रूम सील कर दिया गया है। मिल के संचालन से संबंधित सभी जरुरी कागजातों की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि जिन राइस मीलों द्वारा सरकारी नियमों एवं दिशानिर्देशों को दरकिनार कर मिल की संचालन करने की सूचना मिलेगी, संबंधित मिल पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त का सख्त निर्देश है कि राइस मीलों के संचालन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं बरती जाए।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 16 2024, 21:16