मुहर्रम के जुलूस में आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
![]()
अमेठी। मुहर्रम के जुलूस में रविवार को आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस सात को गिरफ्तार करने के बाद अन्य की तलाश में भी लगी है। मुसाफिरखाना कस्बा में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था।
इसमें बड़ी संख्या में युवा थे और कोतवाली के सामने पहुंचने पर जुलूस में शामिल युवकों ने हिन्दुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है का नारा लगाया। आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे का वीडियो रविवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ। वीडियो की गहनता से जांच करने के बाद प्रकरण माहौल खराब करने वाला मिला तो उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि जुलूस में शामिल लोगों ने दूसरे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भड़काऊ नारे लगाए गए। पुलिस ने तहरीर पर कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। प्रसारित वीडियो में चेहरों की पहचान के आधार पर सात लड़कों को पकड़ा गया जबकि अन्य की पहचान और तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए सातों लड़के नाबालिग हैं। उन्हें किशोर न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।


अमेठी । कीचड़ युक्त रास्ते पर इंटरलॉकिंग निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को बक्शी पांडे का पुरवा मजरे भावलपुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव व उच्च अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले कई सालों से कीचड़ युक्त रास्ते पर खड़ंजा व इंटरलॉकिंग निर्माण कराए जाने की मांग समाधान दिवस से लेकर ग्रामप्रधान, सचिव व ब्लॉक के अधिकारियों से की जा रही थी। लेकिन अभी तक कीचड़ युक्त रास्ते से निदान नहीं मिल पाया है।









Jul 16 2024, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k