दुमका : बास्कीचक में इंजीनियरिंग की छात्र की नदी में डूबने से मौत, गोताखोरों की ली गयी मदद, शव बरामद
दुमका :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्कीचक के पास मयूराक्षी नदी में एक इंजीनियरिंग के छात्र की नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी। बुधवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्र के शव को नदी से निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के मंझली चौक इलाके का रहनेवाला पीयूष अपने एक साथी अमर आनंद के संग दुमका में रहनेवाले एक दोस्त गौरव से मिलने पहुंचा था।
दरअसल ये अभी कोलकाता व हल्दिया में इंजीनियरिंग कर रहे हैं। सेमेस्टर के टेस्ट खत्म होने के बाद यहां से इनलोगों ने बास्कीचक घूमने की योजना बनायी थी।
मंगलवार की शाम के वक्त ये लोग बास्कीचक पहुंचे। इसी दौरान एक चट्टान के पास नहाने के क्रम में पीयूष का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में डूब गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान इन तीनों के अलावा कुछ और भी लोग थे, जो घटना के बाद निकल गये। बताया जा रहा है कि ये पूर्णिया में सिन्हा पब्लिक स्कूल में साथ में पढ़े थे, लिहाजा तीनों में दोस्ती थी। अब वे अलग-अलग जगह पर थे। पीयूष व अमर दुमका पहुंचा था।
घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची, लेकिन तबतक अंधेरा हो चुका था। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पीयूष के डूबने की बात बतायी जा रही है, वहां इनटेक वेल है, जहां अपेक्षाकृत ज्यादा गड्ढा है।
सूचना पाकर डॉ लुईस मरांडी भी घटनास्थल पहुंची।पूर्व मंत्री एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी जिले के मसलिया इलाके में थी। देर रात तक स्थानीय गोताखोरों के तमाम प्रयासों के बाद शव बरामद नहीं हुआ। फिर बुधवार की सुबह स्थानीय गोताखोर नदी में उतरे और शव को बरामद किया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 16 2024, 19:49