भदोही में लगाएं जाएंगे 13,15373 पौधे
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ" जन अभियान- 2024 "एक पेड़ मां के नाम" के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी जनपदों में एक ही दिन 20 जुलाई को प्रदेश में 36.50 करोड़ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के सापेक्ष जनपद भदोही में जनपद प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी की उपस्थिति में 13,15373 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समीक्षा किया।
प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा काल 2024 में आयोजित "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" के अंतर्गत जनपद में 25 विभागों को आवंटित लक्ष्य 1315373 के सापेक्ष शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु 20 जुलाई को बृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग व सूचना के आदान हेतु जिलाधिकारी द्वारा 25 विभाग के विभागाध्यक्षों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व उन पर मॉनिटरिंग करने हेतु विभिन्न जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
डीएफओ ने बताया कि जनपद स्तर पर जनपद प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण,जिला पंचायत अध्यक्ष,नगर निकाय अध्यक्ष, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकासखंड भदोही के ग्राम पंचायत मल्लूपुर में मात्र "मातृ वन" "एक पेड़ मां के नाम" पर कुल 04 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 6400 पौधा रोपित किया जाएगा। जिसमें जामुन, अर्जुन, सेमल, आम ,बरगद ,पीपल, पाकड़, बरगद,आंवला, नीम, शीशम, कंजी आदि प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों की समीक्षा करते हुये विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने हेतु गढ्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।जिलाधिकारी ने बीड़ा को निर्देशित किया कि जौनपुर बॉर्डर तक बृहद स्तर पर पौधरोपण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने 20 जुलाई को जनपदवासियों ,स्वयंसेवी संस्थाओं, लायंस क्लब, नेहरू युवा केंद्र ,रेड क्रॉस सोसाइटी एनएसएस, एनसीसी व अन्य संस्थाओं/संगठनों से अपील किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक मिशन के रूप में लेकर सामाजिक व पर्यावरण को उत्कृष्ट बनाने के क्रम में सभी जनपदवासी भदोही को हरा भरा बनाने में कम से कम एक वृक्ष लगाकर अपना सहयोग करें। इसे एक सोशल मूवमेंट के रूप में देखें। वाराणसी भदोही मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। उपायुक्त मनरेगा की देखरेख में मोरवा नदी तट पर भी आधिकाधिक वृक्षारोपण लगाया जाए।उन्होने डीएफओ को निर्देशित करते हुये कहा कि कल शाम तक जिन विभागों द्वारा पौध उठान प्रगति का कार्य न पूर्ण किया जाये तो उनकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाये।
उन्होंने कहा कि जो विभाग इस कार्य में लापरवाही बरतेगा उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न कराया जाये। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण से पूर्व समस्त पौधशाला में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा नर्सरियों की संख्या,स्थल व उपलब्ध पौधों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण 2024 को लेकर समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुए इसे वृहद जन आंदोलन के रूप में किया जाए।
जनपद में ऐसा वातावरण सृजित किया जाए कि आम जनमानस भी स्वयंमेव से जुड़ जाए।जनपद भदोही में वृक्षारोपण 2024 के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वृक्षारोपण करने का आवंटित लक्ष्य दिया गया है, जिसके अंतर्गत वन विभाग नोडल विभाग के रूप में 300086, पर्यावरण 45000, ग्राम विकास विभाग 543290, पंचायती राज विभाग 59000, आवास विकास विभाग बीड़ा 5500,लोक निर्माण विभाग 7000, नगर विकास विभाग 17225, जल निगम 8000, रेशम विभाग 19000,कृषि विभाग 126590,पशुपालन विभाग 4000,सहकारिता विभाग 2760,उद्योग विभाग 9500, माध्यमिक शिक्षा विभाग 7232, बेसिक शिक्षा 6210,श्रम विभाग 1900,परिवहन 1800,उद्यान विभाग 66000,पुलिस विभाग 6300, स्वास्थ्य विभाग 5000,उच्च शिक्षा 10000, प्राविधिक शिक्षा 3000, परिवहन विभाग 1800, जल निगम 8000, ऊर्जा विभाग 3080, रेलवे विभाग 500, राजकीय पॉलिटेक्निक 2200, क्रीडा विभाग200, राजस्व विभाग 45000, सहित सत्र 2024 मे कल 13,15373 पौधरोपण किया जाएगा। वर्षा काल 2024 में कराए जाने वाले वृक्षारोपण के सुचारू संचालन हेतु क्रियान्वयन के विभिन्न बिंदुओं पर बल दिया ।बैठक में जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उपयुक्त मनरेगा राजाराम, डीपीआरओ, एआरटीओ राम सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह,समस्त अधिशासी अधिकारी एवं समस्त संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Jul 16 2024, 18:38