Amethi

Jul 15 2024, 18:55

अपर जिलाधिकारी ने तहसील की तैयारियों का जायजा लिया

अमेठी। वर्तमान मानसून के समय जनपद में गोमती नदी में जल स्तर बढ़ने की संभावनाओ के दृष्टिगत गोमती नदी के किनारे स्थित ग्रामों का आज अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अर्पित गुप्ता के निर्देशन में उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, नायब तहसीलदार एवम तहसील स्टाफ तथा बाजार शुकुल के थाना प्रभारी के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया।

गोमती नदी के जल स्तर बढ़ने पर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के बारे मे अपर जिलाधिकारी ने तहसील की तैयारियों का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने नदी के निचले भाग मे निवास करने वाले परिवारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए तथा तहसील प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों जो कि शरणालय स्थल के रूप में चिन्हित है पर पहुँचाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त आम लोगों को आवश्यकता पड़ने पर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना का फोन नंबर 9454416132 एवम तहसीलदार का नंबर 9454416179 पर सम्पर्क की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आज गोमती का जल स्तर 80.71 मीटर है जो कि खतरे के स्तर से लगभग 05 मीटर नीचे है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा जल स्तर बढ़ने पर नदी में तैरने , नौकायन एवम मछली पकड़ने के लिए गहरे पानी मे नहीं जाने की सलाह जनसामान्य को दी है।

Amethi

Jul 15 2024, 18:53

सैनिक स्कूल अमेठी में मनाया गया 5वां वार्षिक उत्सव

अमेठी। सैनिक स्कूल अमेठी द्वारा आज 5वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सैनिक स्कूल अमेठी में अध्यनरत सैन्य छात्रों को देश की सशस्त्र सेनाओं और अन्य विशिष्ट सेवाओं में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सैनिक स्कूल के कैडेटों द्वारा किए गए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ शेखर नेहरा, प्रशासनिक अधिकारी तथा समस्त शैक्षिक एवं प्रशासनिक स्टाफ उपस्थित रहे।

Amethi

Jul 15 2024, 18:52

ताला स्थित केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में कक्षा संचालन का कार्य प्रारंभ,जिलाधिकारी ने शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को दी बधाई

अमेठी। ताला स्थित केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में आज से कक्षा संचालन का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया एवं उपस्थित शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताते चलें कि इससे पहले केंद्रीय विद्यालय का संचालन पिंडोरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में किया जा रहा था तब से लेकर अब तक विद्यालय का संचालन वही हो रहा था आज प्रथम दिवस केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन में कक्षा संचालन का कार्य प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के नए भवन में पहुंचकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में दीप प्रज्वलित किया एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण भी किया तदोपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, विद्यालय में आज ही बच्चों द्वारा करीब 200 पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य केडी मिश्र ने बताया कि विद्यालय में 406 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

Amethi

Jul 14 2024, 18:11

वृहद वृक्षारोपण अभियान को लेकर विभागों द्वारा पौधशालाओं से पौधों के उठान का कार्य शुरू

अमेठी। एक पेड़ मां के नाम" पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत आज मुसाफिरखाना रेंज अमेठी में महात्मा बलदेवदास इंटरमीडिएट कालेज नेवादा, मुसाफिरखाना के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधों की बारात निकालकर जन सामान्य को इस वर्षा काल में अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनका संरक्षण करने एवं पर्यावरण को बचाने की अपील की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी मुसाफिरखाना संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं को पौधों का वितरण किया गया तथा उनसे अपील की गई कि इस वर्षा काल में एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं तथा अपने अभिभावकों व अपने आसपास के लोगों को भी एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए जागरूक करें, पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी करें।

इस अवसर पर नारा अढ़नपुर के ग्राम प्रधान लवकेश कुमार सिंह, स्थानीय शिक्षकगण, जन सामान्य तथा वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। बताते चलें कि शासन के निदेर्शानुसार जनपद अमेठी में 20 जुलाई 2024 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके लिए जन सामान्य को इस वर्षा काल में अधिक से अधिक पौधों को लगाने तथा उनकी देखभाल करने के संबंध में जन जागरूकता हेतु आज छात्र-छात्राओं द्वारा पौधों की बारात निकाली गई। इस वषार्काल में जनपद अमेठी में कुल 4665507 पौधों को रोपित किए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें वन विभाग को 2190605 तथा अन्य विभागों क्रमश: पर्यावरण विभाग को 305000, ग्राम विकास विभाग को 1266000, राजस्व विभाग को 105000, पंचायती राज विभाग को 128000, उद्योग विभाग को 20000, नगर विकास विभाग को 17000, लोक निर्माण विभाग को 17701, सिंचाई/नलकूप विभाग को 32000, कृषि विभाग को 288867, रक्षा विभाग को 40000, पशुपालन विभाग को 9000, विद्युत विभाग को 6720, बेसिक शिक्षा विभाग को 27496, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 12194, उच्च शिक्षा विभाग को 19452, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 6372, श्रम विभाग को 2000, स्वास्थ्य विभाग को 14000, परिवहन विभाग को 900, उद्यान विभाग को 155000 तथा पुलिस विभाग को 7200 पौधों को रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार विभागों द्वारा पौधशालाओं से पौधों की उठान का कार्य शुरू कर दिया गया है। 20 जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान में मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ ही जन सामान्य की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

Amethi

Jul 14 2024, 15:13

एक पेड़ मां के नाम अभियान:परतोष पुलिस चौकी पर प्रभारी ने किया पौधारोपण, जनता से की पौधे लगाने की अपील



भेंटुआ अमेठी। सरकार की महत्वपूर्ण योजना "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पौधा रोपड़ करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 







एसपी अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में रविवार को जिले की सीमा पर नवनिर्मित परतोष पुलिस चौंकी पर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अपने स्टाफ के साथ कई फलदार व छायादार पौधों को लगाया।




इस अवसर पर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने कहा के पेड़ पौधे हमें फल छाया और ऑक्सीजन देते हैं। श्री सिंह ने आम जन मानस से इस अभियान के तहत हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करने की अपील की है। साथ ही कहा कि हर व्यक्ति अपने घरों के आसपास खाली जगहों पर पौधे को रोपित करें। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल अब्दुल अजीज, सुरेन्द्र यादव कांस्टेबल भोला मौर्य मौजूद रहे। 




चौकी परिसर में पौधा रोपण के बाद पौधों की सुरक्षा के लिए सीमेंट के खंभे लगाकर कटीले तार भी लगाए गए।

Amethi

Jul 14 2024, 11:44

अमेठी-करंट को चपेट में आने से संविदा लाइन मैन की मौत
अमेठी में करंट की चपेट में आने से  विद्युत कर्मचारी की जान चली गई  विद्युत उपकेंद्र पर कई वर्षों से तैनात संविदा कर्मचारी की लाइन फाल्ट की करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई । वहीं मौत के बाद युवक के परिजनों में  कोहराम मचा वहीं मौत के बाद  अधिकारी हार्ट अटैक से    कर्मचारी के मौत की बात कह रहे हैं वहीं परिजन और विद्युत कर्मचारी लापरवाही का आरोप लगाकर मौत होने की बात कह रहे हैं फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर जांच में जुटी है।

दरअसल  पूरा मामला है अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली का जहां  संग्रामपुर के भावलपुर कटरा गांव के रहने वाले संविदा कर्मचारी कुलदीप कुमार कई करीब 4 वर्षों से गौरीगंज उपकेंद्र पर तैनात थे शनिवार को देर शाम वे लाइन  ठीक कर रहे थे की इसी  दौरान वे करंट की चपेट में आ गए उसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया साथी कर्मचारी की मौत के बाद जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने अन्य साथी कर्मचारियों  के साथ जिला अस्पताल में शव कब्जे में लेकर पावर हाउस पहुंचे और वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वहीं पूरे मामले पर गौरीगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया की  विद्युत कर्मचारी की करंट चपेट में आने से मौत हुई है मौके पर पहुंचकर परिजनों शांत कराया गया है अभी कोई तहरीर  नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद जो भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई होगी वह की  जाएगी।

Amethi

Jul 13 2024, 19:19

*स्कूल तक पहुंचे वाली बिजली लाइन क्षतिग्रस्त, पिछले पांच दिनों से गर्मी से परेशान हैं बच्चे*

अमेठी- क्षेत्र के पनियार विद्युत उपकेंद्र से संचालित सरूवांवा गांव स्थित विद्या शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज को आने वाली एलटी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब पांच दिन से बिजली नहीं आ रही। इसके चलते स्कूल के छात्र छात्राओं को उमसभरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूल के प्रबंधक सुधीर द्विवेदी ने बताया कि करीब 5 दिन से विद्यालय को आने वाली विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जेई की लापरवाही के चलते पांच दिन गुजर जाने के बाद भी स्कूल की विद्युत लाइन को सही नहीं किया गया। इसकी शिकायत कई बार जेई अशोक पाल से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कॉलेज प्रबंधक सुधीर द्विवेदी ने कहा कि अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता से भी लिखित शिकायत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उमस भरी गर्मी में पंखे की हवा के बिना छात्र छात्राओं को कक्षा में बैठना दूभर हो रहा है। बिना पंखे के गर्मी में कक्षा कक्ष में बैठने विद्यार्थियों की तबीयत खराब होने का भय बना रहता है।

Amethi

Jul 13 2024, 10:06

यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रांजल तिवारी का स्मृति ईरानी पर तंज, बोले- कुछ दिन अमेठी घमंड और सनक की राजनीति में फंस गया था

अमेठी- यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव/प्रवक्ता प्रांजल तिवारी ने कहा कि हमारा अमेठी बहुत ही शांत प्रिय जनपद शुरू से ही रहा है। हम सभी को मौजूदा सांसद केएल शर्मा की ही तरह सांसद चाहिए। प्रांजल तिवारी ने कहा कि अमेठी के लोग मोहब्बत प्रिय लोग है यहाँ पर घमंड सनक का कोई स्थान नहीं है। हम सबके नेता राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम को लेकर अमेठी सांसद एक एक व्यक्ति के सुख दुख में हर क्षण हाजिर है। अमेठी जनमानस भी अपने सरल सांसद को बिना प्रोटोकॉल के हर जरूरत पर पाकर बेहद खुश है। सांसद के सरल अंदाज की चर्चा गांव गांव में है। अमेठी को ऐसे ही सांसद की दरकार थी।

प्रांजल तिवारी ने कहा अमेठी सांसद नामांकन के बाद से लगातार लोगों के सुख दुख में खड़े हैं। साथ ही अमेठी को हर स्तर पर मजबूत और विकसित करने में लगे हैं। बिगड़े विकास के ढांचे को फिर से सही पटरी पर लाने के लिए सांसद अमेठी क्षेत्र पंचायत स्तर तक की बैठकों में शामिल हो रहे। जिससे अमेठी के विकास को पुनः गति दिया जा सके। रुके हुए विकास कार्यों को सुचारू रूप से जल्द ही शुरू किया जा सके श्री शर्मा जी अगर बाहर की भी यात्रा पर है तो अमेठी के विकास प्रगति के संबध से ही न की व्यक्तिगत यात्रा।

प्रांजल तिवारी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरीके से कुछ दिन तक हमारा अमेठी घमंड सनक की राजनीति में फंस गया था अब पुनः फिर से पहले की तरह मोहब्बत की राजनीति की शुरुवात हुई है। आगे यह अनवरत जारी रहेगी,अमेठी सांसद का द्वार उनका कार्यालय अमेठी के जनमानस के लिए 24 घंटे खुला हुआ है जनता जनार्दन स्वयं जाकर मिलकर अपनी बात कह सकते है अपने अधिकार मांग सकते है और अमेठी के विकास पर चर्चा कर सकते है।

Amethi

Jul 12 2024, 16:20

महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमेठी। भारत सरकार द्वारा निर्गत संकल्प HEW- Hub for empowerment of women के अंतर्गत 100 दिवसीय गतिविधियों के आयोजन के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज कम्पोजिट विद्यालय धनी जलालपुर गौरीगंज में बालिकाओं को गायत्री देवी (सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, वन स्टाप सेंटर की कार्य प्रणाली एवं दी जाने वाली सुविधाओ को बताया गया।हिंसा से पीड़ित महिला 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकती है एवं बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया गया और बच्चों को पम्पलेट देकर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,102 स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में गायत्री देवी (सेन्टर मैनेजर) वन स्टॉप सेन्टर, विद्यालय की प्रधानाचार्या जान्वी गुप्ता , स्टॉफ व बालिकाएं मौजूद रहीं।

Amethi

Jul 12 2024, 15:03

काफी दिनों से खराब पड़ा नलकूप

अमेठी* किसान राजकीय नलकूप संख्या 173 के संबंधित अधिकारियों से परेशान ग्राम हसनपुर जोरई विकास खंड जगदीशपुर जनपद -अमेठी काफी दिनों से खराब पड़ा नलकूप लापरवाही के चलते ठीक नहीं हो पा रहा है ।

धान की रोपाई को लेकर किसानों को परेशानी हो रही है जे. ई. साहब किसानों को उल्टी सीधी बात बताकर गुमराह कर रहे हैं नलकूप ठीक नहीं करवा रहे हैं न ही सन्तोष जनक उत्तर दे रहे हैं। किसानों का कहना है हम धान की रोपाई करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से अपना लोन निकाल कर धार रोपाई के लिए व्यवस्था किया।

परंतु सिंचाई न होने के कारण पूर्व के भांति इस बार भी कर्ज में डूब जाएंगे इसके जिम्मेदार नलकूप संख्या 173 के संबंधित अधिकारी होंगे।