sports news

Jul 15 2024, 16:13

रोहित शर्मा ने अपने फैंस को लेकर की ये खास ऐलान,जाने


हाल ही में लंदन में विंबलडन ग्रैंड स्लैम का सेमीफाइनल देखने पहुंचे रोहित यहां से सीधे अमेरिका आ गए.

रोहित के यहां पहुंचने की वजह अमेरिका में भविष्य के क्रिकेटर तैयार करने वाली अपनी एकेडमी की शुरुआत करना था.

पिछले साल भी रोहित ने अमेरिका में अपनी एकेडमी खोली थी और इसकी ही एक ब्रांच उन्होंने डैलस में शुरू की, जिसके लिए वो यहां पहुंचे थे. इसी सिलसिले में एक इवेंट हुआ, जिसमें कई फैंस (ज्यादातर भारतीय मूल वाले) मौजूद थे,

जिनके बीच रोहित ने एक खास बात कही. भारतीय कप्तान ने फैंस के सामने खुलकर कह दिया कि आने वाले कुछ वक्त तक वो सब उन्हें खेलते हुए देख पाएंगे.

रोहित का ऐसा कहना फैंस के लिए राहत की खबर इसलिए है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि, वो फिलहाल वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे लेकिन कब तक, इसको लेकर ही फैंस के बीच थोड़ा टेंशन है.

अब रोहित के इस ऐलान के बाद जिस तरह डैलस में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे, जिससे उन्हें उम्मीद जगी है कि बाकी दो फॉर्मेट में रोहित जल्दी उनसे विदा नहीं लेने वाले. हालांकि, इन फैंस को भारतीय कप्तान की वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि उन्हें श्रीलंका सीरीज से भी आराम दिया जाएगा, जिसके चलते वो सीधे सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही वापसी करेंगे.

sports news

Jul 15 2024, 11:10

जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान सीरीज में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके ना मिलने वाले संजू सैमसन ने एक शानदार पारी खेली. संजू सैमसन ने काफी आक्रमक अंदाज में रन बनाए बनाए और उन्होंने इस 110 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा. इस छक्के के साथ सैमसन ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की.

मैदान पर बाहर पहुंचाई गेंद

संजू सैमसन के बल्ले से इस मुकाबले में एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. उन्होंने टीम इंडिया की पारी के 12वें ओवर के दौरान एक लंबा छक्का जड़ा. ये ओवर जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैंडन मावुता कर रहे थे. ब्रैंडन मावुता के ओवर की तीसरी गेंद पर सामने की ओर एक सीधा छक्का जड़ा. उन्होंने गेंद को सीधा मैदान के बाहर भेजा, ये छक्का 110 मीटर का था, जो इस सीरीज का सबसे लंबा छक्का है. इससे पहले रियान पराग ने इसी पारी में 107 मीटर का छक्का लगाया था.

टी20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

संजू सैमसन के लिए ये छक्का काफी खास था. इस छक्के के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर के 300 छक्के भी पूरे किए. बता दें, वह टी20 क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने हैं. वह अपने टी20 करियर में अभी तक 302 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, संजू ने इस मैच में सिर्फ 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 45 गेंदों पर कुल 58 रन बनाए. इस दौरान संजू के बल्ले से 1 चौका और 4 छक्के देखने को मिले. ये उनके टी20I करियर का दूसरा अर्धशतक है.

टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाए 167 रन

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 167 पर रन बनाए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने छक्के के साथ पारी का आगाज किया. हालांकि वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 12 रन बनाक आउट हुए. कप्तान गिल भी 13 रन ही बना सके. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने 14 रनों की पारी खेली. रियान पराग ने भी 22 रनों का योगदान दिया और शिवम दुबे 12 गेंदों पर 26 रन बनाकर रन आउट हुए.

sports news

Jul 15 2024, 10:23

अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराया,आखिरी हाफ में मेसी हुए चोटिल, आंखों से निकले आंसू

कोफा अमेरिका के फाइनल (Copa America 2024 Final) में अर्जेंटीना ने आखिरकार अतिरिक्त समय में शानदार गोल करके कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया. इस मैच में मेसी (Lionel Messi) चोटिल भी हो गए थे लेकिन इसके बाद भी अर्जेंटीना की टीम खिताब जीतने में सफल रही अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब जीत लिया. है. 2021 में भी टीम अर्जेंटीना ने खिताब पर कब्जा जमाया था. बता दें कि मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब महान दिग्गज लियोनेल मेसी फूट फूट कर रोते हुए नजर आए. दरअसल, मैच के 66वें मिनट में मेसी रोते हुए मैदान से बाहर आए. इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह इमोशनल हो गया.

कोलंबिया के खिलाफ मैच के दौरान दूसरे हाफ में मेसी को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. उस समय दोनों टीमों का स्कोर -0-0 की बराबरी पर था. मैच के दौरान मेसी के दाहिने पैर के एंकल में चोट लग गई, दर्द और फाइनल मैच का जुड़ाव इतना था कि मेसी जब मैदान से बाहर जा रहे थे तो उनके आंखों में आंसू थे. फैन्स भी मेसी को इस तरह से देखकर काफी भावुक हो गए हैं.

मेसी चोट के कारण मैदान से बाहर गए , जिसके कारण उनके सबस्टिट्यूट के तौर पर निकोलस गोंजालेज को मैदान पर उतरना पड़ा था. वहीं, दूसरी ओर जब मेसी मैदान से बाहर गए और बेंच पर बैठकर मैच को देखकर रहे थे तो उनका चेहरा पूरी तरह से उतरा हुआ था. उनके आंखें से आंसू लगातार बह रहे हैं. मेसी ने अपने पैर पर आइस पैक लगाया हुआ था.

मैच का निर्धारित समय खत्म हुआ तो दोनों टीमों का स्कोर 0-0 की बराबरी पर था. दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया था. फुल टाइम के बाद अर्जेंटिना 0 और कोलंबिया 0 पर थी. जिसके कारण मैच को एक्स्ट्रा टाइम तक ले जाया गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने फैन्स को हैरान करके रख दिया. 

 अर्जेंटिना ने जीता कोपा अमेरिका का खिताब

अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में कोलंबिया को 1-0 से हराया. लियोनेल मेस्सी को चोट के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा, लेकिन सुपर-सब लुटारो मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में अपनी टीम को जीत दिलाई. संभावित पेनल्टी पर देर से VAR जांच ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को परेशान कर दिया, लेकिन रेफरी ने कहा कि फैसला लियोनेल मेस्सी की टीम के पक्ष में है. दरअसल, मैच के 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लुटारो मार्टिनेज ने गोल किया और अपनी बढ़त को बनाए रखा. आखिरकार मेसी की टीम ने अतिरिक्त समय में शानदार खेल दिखाकर 1-0 से मैच को जीत लिया. अर्जेंटीना ने 16वीं बार खिताब को अपने नाम करने में सफलता हासिल की

जीत मिलते ही उछल पड़े मेसी

वहीं, जब कोपा अमेरिका का खिताब अर्जेंटिना की टीम ने जीता तो बेंच पर बैठे मेसी खिलखिलाकर हंस पड़े. मेसी अपने दर्द को भूलकर जीत का जश्न मनाने लगे. मेसी के साथ-साथ उनके फैन्स भी इस जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए. मेसी की खुशी देखने लायक थी. 

sports news

Jul 15 2024, 09:45

भारत ने ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हराया,जीता सीरीज

भारत ने आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. भारत के लिए मुकेश कुमार ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में चार विकेट झटके हैं. इसके साथ ही भारत ने 4-1 से यह सीरीज अपने नाम की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे और मेजबान टीम को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 125 रनों पर ऑल-आउट हो गई. ज़िम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स ने 34 तो तादिवानाशे मारुमनी और फ़राज़ अकरम ने 27-27 रनों की पारी खेली.

संजू सैमसन का अर्द्धशतक

इससे पहले, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं और ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 58 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने अपनी पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना किया और उन्होंने एक चौके और चार छक्के लगाए. भारत की शुरुआत खराब रही थी और टीम ने 40 के स्कोर पर ही जायसवाल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद संजू और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. अंत में शिवम दुबे के कैमियो के दम पर भारतीय टीम 150 से अधिक का स्कोर करने में सफल रही.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें:

भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन: वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी

sports news

Jul 14 2024, 14:23

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच पद से दिया इस्तीफा,इन्हें मिलेगी अब ये जिम्मेदारी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. 

 दो बार के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस फैसले के साथ ही फ्रेंचाइजी के साथ अपना 7 साल का लंबा सफर भी खत्म कर दिया.  

इस बात का ऐलान फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किया है. 

 पोंटिंग को साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था.

गांगुली होंगे टीम के हेड कोच

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पिछले आईपीएल के बाद बदलाव के संकेत दिए हैं और यह मेगा नीलामी को ध्यान में रखते हुए शायद शुरुआत हो सकती है। पोंटिंग का अनुबंध समाप्त हो चुका है और हालांकि इसे नवीनीकृत किया जा सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मुख्य कोच के रूप में काम नहीं करेंगे, क्योंकि गांगुली ने खुद इसकी पुष्टि की है कि वो इस पद को संभालेंगे।

गांगुली ने कहा कि मुझे अगले साल के आईपीएल के लिए योजना बनानी है। मैं एक बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल टाइटल जीतना चाहता हूं। मेगा नीलामी अगले साल है और इसलिए मैंने अभी से योजना बनाना शुरू कर दिया है। मैं आपको एक खबर देना चाहता हूं कि रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच नहीं होंगे। ज्योफ्री बॉयकॉट सही थे, क्योंकि पोंटिंग पिछले 7 सालों में फ्रैंचाइजी को आगे नहीं ले जा पाए हैं। मुझे फ्रैंचाइजी से बात करनी होगी और उन्हें भारतीय कोचों पर विचार करने के लिए कहना होगा। मैं मुख्य कोच बनूंगा और देखते हैं मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं।

sports news

Jul 14 2024, 11:26

भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव

भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका का दौरान करना है. इस दौरे पर भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई और अगस्त में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में शेड्यूल का ऐलान किया था. इस दौरे की शुरुआत 26 जुलाई से होनी थी. लेकिन अचानक इस दौरे के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. बता दें, टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का पहला एसाइनमेंट होगा.

शेड्यूल में बदलाव

बीसीसीआई ने इस दौरे का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. अब इस दौरे की शुरुआत 26 जुलाई की जगह 27 जुलाई से होगी. बता दें कि टी20 सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले स्टेडियम और तीन एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.पुराने शेड्यूल अनुसार तीनों टी20 मुकाबलों की तारीख 26 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई रखी गई थी. अब ये मुकाबले 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे. वहीं, वनडे सीरीज के मैच अब 2 अगस्त, 4 अगस्त और 7 अगस्त को खेले जाएंगे.

कितने बजे से खेले जाएंगे मैच

बीसीसीआई की ओर से मैचों के समय में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. सीरीज के तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से ही खेले जाएंगे. वहीं, वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे. बता दें, इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पंड्या टी20 टीम के कप्तान होंगे वहीं केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी जाएगी.

sports news

Jul 14 2024, 10:28

Ind vs zim T20:- टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा,यशस्वी जायसवाल ने खेली मैच विनिंग पारी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और मुकाबले को अपने नाम किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है. उसे 3-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज के चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और एक फाइटिंग स्कोर को आसानी से चेज कर दिखाया.

जिम्बाब्वे को 152 रन पर रोका

स मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमल गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम इस शुरुआत को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सकी. जिसके चलते जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बनाए. खलील अहमद भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को 1-1 सफलता मिली.

यशस्वी जायसवाल ने खेली मैच विनिंग पारी

153 रनों के टारगेट के जवाब में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाज का प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए ही इस टारगेट को हासिल कर लिया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने काफी आक्रमक बल्लेबाजी की और शुभमन गिल ने उनका पूरा साथ दिया. जायसवाल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए. इस पारी में जायसवाल ने 13 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, कप्तान गिल ने 39 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा

टीम इंडिया के लिए इस दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. टीम को अपने पहले ही मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भारतीय टीम 102 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने कमाल की वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. अब सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. टीम की नजर इस मैच को जीतकर दौरे का अंत करने पर रहेगी.

sports news

Jul 14 2024, 10:00

इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान को हराकर जीता WCL 2024 का खिताब

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 का खिताब इंडिया चैंपियंस के नाम हो गया है. बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मैच को युवराज सिंह की अगुवाई में इंडिया चैंपियंस ने आसानी से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 156 रन बना सकी और जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट खोकर 5 गेंद पहले ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इंडिया चैंपियंस की जीत के हीरो अंबाती रायडू रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए महज 30 गेंदों में 50 रन बनाए. यूसुफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में अनुरीत सिंह ने 3 विकेट हासिल किए.

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने लक्ष्य की शुरुआत शानदार अंदाज में की. अंबाती रायडू ने पहले ही ओवर में चौका और छक्का लगाया और उथप्पा ने भी हाथ दिखाने की कोशिश की. हालांकि इसी कोशिश में वो अपना विकेट गंवा बैठे. उथप्पा ने 10 रन बनाकर. तीसरे ओवर में उथप्पा के बाद रैना भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. रैना और उथप्पा दोनों को आमिर यमीन ने आउट किया.

पाकिस्तान की इनिंग

WCL 2024 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए. बर्मिंघम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक जाने से रोका. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 41 रन शोएब मलिक ने बनाए. उनके अलावा कामरान अकमल, शोएब मकसूद को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. कामरान ने 24 और शोएब मकसूद ने 21 रन बनाए. आखिर में सोहेल तनवीर ने जरूर 9 गेंदों में 19 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इरफान पठान ने 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया. पवन नेगी ने 24 रन देकर एक शिकार किया. विनय कुमार को भी एक कामयाबी मिली. हरभजन सिंह फिट नहीं थे तो इसलिए उन्होंने एक ही ओवर फेंका.

sports news

Jul 13 2024, 17:26

शाहरुख की टीम में इस महिला क्रिकेटर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

WPL की तरह अब और भी कई देशों में महिला टी20 क्रिकेट लीग खेली जाती है. इसमें वेस्टइंडीज की विमंस कैरिबियन प्रीमियर लीग का नाम भी शामिल है.

 इस लीग में भी शाहरुख खान की एक टीम के जिसका नाम त्रिनबागो नाइट राइडर्स है.

 इस लीग में तीन टीमें खेलती हुई नजर आएंगे. इनमें से दो टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की टीमें ही हैं. भारत की महान महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इस लीद में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम में बतौर मेंटॉर काम करती हुईं नजर आएंगी. WCPL का ये सीजन 21 अगस्त से 29 अगस्त तक खेला जाएगा.

नई टीम के साथ जुड़ने पर कही ये बात

झूलन ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद वह कोचिंग में आ गईं, झूलन भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी बंगाल की महिला टीम की मेंटॉर रह चुकी हैं. वह विमंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की मेंटॉर और गेंदबाजी कोच भी हैं. 

नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़ने पर झूलन गोस्वामी ने कहा कि मेरे लिए इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना गर्व की बात है. नाइट राइडर्स ने भारत और दुनिया के कई हिस्सों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मैं इस टूर्नामेंट में उनका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हूं. मुझे मेंटॉर की भूमिका देने के लिए नाइट राइडर्स का धन्यवाद.

sports news

Jul 13 2024, 14:02

Ind vs zim का चौथा टी20 सीरीज मैच आज,कप्तान गिल टीम में कर सकते है एक बदलाव

 भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। 

तीसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में एक-दो नहीं बल्कि चार बदलाव किए थे। 

वहीं चौथे टी20 मैच से पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि इस मैच की प्लेइंग इलेवन में भी कप्तान गिल एक बदलाव कर सकते हैं।

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले हर्षित राणा को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है।

 आईपीएल 2024 में हर्षित ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। जिसके चलते उनको इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था।