Muzaffarpur

Jul 14 2024, 19:19

मुजफ्फरपुर पहुंचे मंत्री जनक राम, बिहार के पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाए कई गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : बीजेपी नेता व बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अतिथि गृह में विभागीय बैठक की। उसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें बिहार के पूर्ववर्ती सरकारों पर कई गंभीर आरोप लगाए। 

उन्होंने कहा कि NDA की सरकार में विकास मित्रों को 3 हजार से आज 25 हजार मिल रहा है। यह सब NDA की देन है। 

इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर कहा कि जो अत्याचार कर रहा है उसके खिलाफ FIR हो रही है और कारवाई भी हो रही है। 

मंत्री जनक राम ने कहा कि जो अधिकारी और पदाधिकारी कार्रवाई करने में शिथिलता बरतेंगे उन पर कार्रवाई होगी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jul 14 2024, 19:16

बागमती नदी के जलस्तर में हुई कमी, पीपापुल से चार पहिया वाहनों का जल्द होगा आवागमन

मुजफ्फरपुर : नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार के कई नदियां उफान पर है। बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगो में बाढ़ का खतरा सताने लगा। वही अगर बात करे बिहार के मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर के बागमती नदी का जलस्तर शनिवार देर रात से कम हो रहा है। हालांकि नदी में पानी बढ़ने से खेतो और निचले इलाकों में पानी का दबाव बढ़ गया। 

आपको बता दें कि कटरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली पीपापुर जो की बागमती नदी के पर बना है। हालांकि नदी में पानी कम होते ही पीपापुल से तेजी से आवागमन शुरू हो गया। पीपापुल के सहारे मोटर साइकल और पैदल लोग आ जा रहे है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चार पहिया वाहनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि जब बागमती नदी में जलस्तर बढ़ता है तो जिले के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से टूट जाता है। लोग कम दूर की दूरी तय करने के लिए कई किलो मीटर घूम के जाते है, हालांकि अभी वैसी स्थिति नही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jul 13 2024, 09:50

बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

मुजफ्फरपुर : इन दिनो नेपाल ने लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से बिहार के नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, 

वही अगर बात करें मुजफ्फरपुर की तो जहा मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा हो रहा है वही अब बागमती नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगाता है. जलस्तर को बढ़ता देख लोग उच्चे स्थानों पर भी जाने को मजबूर हो जाते है.

 हालाकि अभी बाढ़ जैसी स्थिति तो नही है लेकिन जलस्तर के बढ़ने से कही न कही लोगो में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालाकि जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है, और लगातार बांध, तटबंधों और रिंग बांध का निरीक्षण कर रही है, साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है.

आपको बता दें की गायघाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कई गांव हर साल बाढ़ से प्रभावित हो जाते है. वही जैसे जैसे बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है वैसे वैसे लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है, वही गायघाट प्रखंड के केवटसा पंचायत के मिश्रौली, रामपट्टी में तटबंध का एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने निरीक्षण किया साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे, इस दौरान केवटसा पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे है. 

जिनसे बढ़ते जलस्तर को लेकर जानकारी ली गई और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए. साथ ही क्षतिग्रस्त तत्बंधो को मरमती करने भी निर्देश दिया गया.

उल्लेखनीय है कि बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 

जिला प्रशासन के द्वारा लगातार विभिन्न बांधों/तत्बंधो आदि का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि समय रहते प्रशासन सतर्क रहें और आवश्यक तैयारी पूरी की जा सके.

Muzaffarpur

Jul 09 2024, 21:56

पूर्व मंत्री वृषण पटेल की बढ़ी परेशानी, नाबलिग से रेप मामले में कोर्ट से जारी हुआ वारंट

मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री वृषण पटेल  नाबालिग से रेप मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर  स्पेशल पोक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक अधिवक्ता अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता ने कोर्ट में कंप्लेन किया था, जिसके बाद विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी  है। कंप्लेन केस की सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री वृषण पटेल न्यायालय में  6 जुलाई को कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुए। लिहाजा जमानतीय वारंट जारी करते हुए 31 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पूर्व मंत्री के खिलाफ धारा- 323, 341, 354B, 3070, 420, 376, 504 और POCSO की धारा- 4, 6 के तहत मुजफ्फरपुर POCSO कोर्ट में सुनवाई चल रही है। व

ही पूरे मामले को लेकर पीड़िता कि अधिवक्ता ऋचा स्मृति ने बताया कि नाबालिग से रेप मामले में  POCSO कोर्ट ने कंप्लेन केस में संज्ञान लेते हुए आरोपी पूर्व मंत्री वृषण पटेल को हाजिर होने का आदेश दिया गया था।  जब वे हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है।

मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। जिले के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने नवंबर 2023 में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में कंप्लेंट दायर किया था। जिसमें पूर्व मंत्री वृषण पटेल के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर पटना ले जाकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप है। कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई के दौरान अनुपस्थित  रहने पर वारंट जारी किया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jul 07 2024, 20:40

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 320 कार्टन शराब व कंटेनर को किया जप्त,चालक गिरफ्तार


बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की खेप लाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है..पुलिसिया करवाई के बाद भी तस्कर को थोड़ा भी भय नहीं है..मुजफ्फरपुर के सदातपुर दरभंगा मोड़ से मघ निषेध इकाई पटना का विशेष दल व कांटी पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर 320 कार्टन शराब व एक कंटेनर को जप्त किया है।

मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है।शराब की खेप दरभंगा लेकर जाना था. कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली की शराब से लदी कंटेनर हाईवे पर जा रही है.दरभंगा मोड़ के पास हरियाणा नंबर के कंटेनर की तलाशी ली गई।

इस दौरान 320 कार्टन शराब बरामद की गई. कंटेनर चालक दीपक सिंह उर्फ़ देवा ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप हरियाणा से चली और दरभंगा जीरो माइल के पास डिलेवरी देना था। चालक से जप्त मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच कर तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Muzaffarpur

Jul 05 2024, 17:50

अपराध की योजना बनाते पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मारीपुर के पास बाइक सवार दो बदमाश हथियार के साथ बड़ी वारदात की अंजाम देने की फिराक में है। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और मारीपुर इलाके से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है, वहीं बाइक भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है, वहीं दोनों से पूछताछ भी जारी है। 

दोनो गिरफ्तार अपराधी की पहचान कार्तिक कुमार और अमन गुप्ता के रूप में हुई है, जो जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jul 05 2024, 10:37

बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण डकैती, विरोध करने पर घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर हत्या

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। लूट डकैती हत्या की घटना से लोग दहशत में रहते हैं। जिले में भीषण डकैती का मामला सामने आया है। हथियार से लैस बेखौफ डकैतों ने घर में घुसकर 15 लाख की संपत्ति लूट लिया। वहीं डकैती का विरोध करने पर एक महिला की चाकू मारकर मौत का घाट उतार दिया। यह वारदात देर रात कटरा के सिंहवारी गांव की घटना है। हत्या और लूटपाट करने के बाद डकैतों ने दहशत फैलने के लिए हवाई फायरिंग किया।बम मारकर दहशत फैलाई।इस दौरान एक डकैत को गोली भी लग गई।घटना को अंजाम देने के बाद सभी डकैत हथियार लहराते फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक सिघवारी गांव स्थित शशि शर्मा के घर में देर रात दस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने शशि शर्मा के घर पर धावा बोल दिया।घटना के वक्त सभी सदस्य घर में सोए हुए थे।हथियार के बल पर घर से नगदी, कीमती जेवरात समेत अन्य संपत्ति लूट ली। महिलाओं के नाक कान से जेवर भी निकला लिया।इस दौरान पिंकी देवी के गले से मंगलसूत्र निकालने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो डकैतों ने चाकू निकालकर ताबर तोड़ वार कर दिया।जिससे महिला की तड़प तड़प पर मौके पर मौत हो गई।इस दौरान डकैतों ने घर के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट किया।

लगभग 15 लाख की संपत्ति लूटने के बाद डकैत हवाई फायरिंग की।फायरिंग के दौरान एक डकैत को गोली लग गई।गोली से घायल डकैत को उसे अपने साथ लेकर भाग निकले।घटना में गृह स्वामी को चोट लगी है।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया।डकैती की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।पुलिस ने मृतक महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

गृह स्वामी शशि कुमार शर्मा ने बताया की घर में सभी लोग सोए हुए थे।इसी दौरान देर रात डकैत घर के गेट तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए।हथियार से लैस डकैतो ने घर में प्रवेश करते ही मारपीट शुरू कर दिया।विरोध करने पर पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर दिया।नौ दस की संख्या में डकैत थे।सभी हथियार से लैस थे।एएसपी पूर्वी मुस्तफीक अहमद ने बताया की कुछ अपराधी लुटपाट की नियत से आए थे।मृतक पिंकी देवी स्वय सहायता समूह में काम करती है। घर में पैसा जमा था उसी पैसे की लूटपाट की नियत से अपराधी आए थे।विरोध करने पर पत्नी की हत्या कर दिया।दहशत फैलने के लिए भागने के दौरान बम भी फेका। फायरिंग के दौरान एक अपराधी को गोली लगी है।

मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jul 05 2024, 10:35

मुजफ्फरपुर में पशु व्यापारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला सहित सात को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना इलाके में पशु व्यापारी शिवजी राम हत्याकांड का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है। पुलिस ने महिला सहित सात आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से मृतक का बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 

डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि 16 मई को सकरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के गंडक नदी के समीप एक मृत व्यक्ति का सब बरामद हुआ था। प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा था। 19 मई को मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर सकरा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।

इस कांड में तकनीकी और मानवीय सूचना का सहारा लिया गया। घटना में पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से मृतक का मोबाइल और बाइक भी बरामद किया गया घटना का मुख्य कारण लूटपाट था। मृतक मवेशी खरीद बिक्री करते थे उनके पास हमेशा रुपया रहता था जिस दिन घटना हुई उनके पास ₹40000 था रुपए के लूटपाट में ही उसकी हत्या कर दी गई पुलिस ने सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Jul 04 2024, 20:41

मुजफ्फरपुर एसडीओ पूर्वी और सिविल सर्जन द्वारा सभी माँगों पर समुचित कार्रवाई के अश्वासन पर लोक चेतना दल का अनशन चौथे दिन समाप्त.

 गुरुवार को लोक चेतना दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी द्वारा किए जा रहे अनशन के सभी मांगों पर कार्रवाई तीव्र गति से किए जाने के आश्वासन पर अनशनकारी ने अपना अनशन समाप्त किया। 

 अनशन स्थल पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार एवं सिविल सर्जन ने आकर धनवंती देवी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। अनशन स्थल पर राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, संजीव कुमार झा ने कहा कि पदाधिकारी के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया

है। अनशन स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा, आनंद कुमार झा, राष्ट्रीय महासचिव शकिन्द्र कुमार यादव, नंद किशोर चौधरी, किरण देवी, मो० यूनुस, सीता देवी, किरण देवी, शीला देवी, जरीना खातून, सविला खातून, रीना देवी, बेबी देवी, माया देवी, मौजूद थे।

Muzaffarpur

Jul 03 2024, 10:23

मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का कारनामा, मजदूर के बाद अब सैलून मालिक को आया लाखों रुपये का बिजली बिल

मुजफ्फरपुर : जिले में बिजली उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा आए दिन झटके दिए जा रहें हैं। जहां एक तरफ उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में रोज आ रहे गड़बड़ी से परेशान हैं। वहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद बेहिसाब बिजली बिल के झटके खा रहें हैं। 

नया मामला मीनापुर प्रखंड के फरीदपुर निवासी विनय कुमार का है। विनय पेशे से नाई है। उनका अपना सैलून है जहां बिजली विभाग द्वारा सैलून संचालक विनय कुमार को 27 लाख 10 हजार 618 रुपए 36 पैसा का बिल भेजा गया है।

जिसपर विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दे दिया है। जहां अधिकारियों द्वारा इस मामले में सुधार का भरोसा दिया गया है।

बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक मजदूर को महज दो महीने के अंदर 30 लाख का बिजली बिल आ गया था। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी